हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जिला जज डॉ. राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 200 बच्चो के साथ निकाला गया पदयात्रा
जहानाबाद : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता हेतु जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी न्यायाधीश हाथो में तिरंगा झंडा लेकर स्थानीय जहानाबाद व्यवहार न्यायलय परिसर से सड़क मार्ग से कारगिल चौक होते हुए अंवेडकर चौक तक पदयात्रा रैली निकाला गया। यह यात्रा पुन: व्यवहार न्यायालय लौटी, जहां उसका समापन हुआ।
इस अवसर पर जिले के तमाम न्यायधीश जिनमे जिला जज,प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मोतीश कुमार सिंह,अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनंदिता सिंह, द्वितीय जावेद अहमद खान, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रश्मि, तृतीय राजेश कुमार वर्मा, अष्टम कौशल किशोर, विशेष उत्पाद न्यायाधीश राकेश कुमार एवं पुष्पम कुमार झा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राजेश पांडे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अमरजीत कुमार, चतुर्थ कुलदीप, मुंसिफ,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग कुमारी डिंपी, वैभव कुमार, आलोक कुमार, अनीश कुमार के साथ-साथ न्यायिक कर्मचारी व पारा विधिक स्वयंसेवक शामिल थे।
तिरंगा यात्रा के क्रम में जिला जज ने कहा कि आजादी की वर्षगांठ पर पूरे देश में घर-घर तिरंगा फहराया जा रहा है। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक सभी भारतीय नागरिकों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराना है, जिसे सफल बनाने के लिए आप सभी से निवेदन है कि अपने गांव-मुहल्लों में हर व्यक्ति तिरंगा फहराए एवं दूसरों को प्रेरित करें, तिरंगा हमारी आन, बान व शान है।
हर घर तिरंगा को लेकर डी ए भी पब्लिक स्कूल, पीपीएम स्कूल, रामकृष्ण परमहंस स्कूल, द बिंग फाउंडेशन स्कूल के दो सौ से अधिक बच्चों पदयात्रा में तिरंगा झंडे के साथ शामिल हुए।इस अवसर पर शिक्षाविद डॉक्टर सुनील, वरिष्ठ पत्रकार एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य संतोष श्रीवास्तव, दंत चिकित्सक रोहित राज, अक्षय कुमार, द विंग फाउंडेशन के प्रधानाध्यापक संतोष शर्मा ने हर घर तिरंगा को लेकर अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया है । छात्रों एवं अभिभावक को घरों में तिरंगा फहरा अमृत महोत्सव मनाने की अपील की गई है । पद यात्रा में शामिल छात्र-छात्राएं भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।
इस पदयात्रा में अधिवक्ता बिंदु भूषण प्रसाद, रितेश सिन्हा, राजीव पांडे,संजय कुमार, मनोज कुमार दास , संतोष सिन्हा सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 14 2023, 19:05