/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz पी.पी.एम किड्स स्कूल जहानाबाद में श्रावणी महोत्सव का हुआ आयोजन Jehanabad
पी.पी.एम किड्स स्कूल जहानाबाद में श्रावणी महोत्सव का हुआ आयोजन

जहानानाद : पी.पी.एम किड्स स्कूल, सर गणेश दत्त नगर में श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन लोजपा (रा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) डॉ इंदु कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर किड्स स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही उनके माताएं और शिक्षिकाओं के बीच मेहंदी समारोह सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

श्रावणी महोत्सव को संबोधित करते हुए डॉ कश्यप ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रेम एवं पुरानी संस्कृतियो का बढ़ावा मिलता है और साथ-साथ बच्चों को पढ़ाई एवं कार्यक्रमों के प्रति उत्साह वर्धन होता है। 

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं माताएं बहने एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: जदयू जिला कार्यालय में सदर प्रखंड अध्यक्ष एवम् नगर अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक आयोजित

जहानाबाद: आज जदयू जिला कार्यालय में सदर प्रखंड अध्यक्ष एवम् नगर अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिसमे नगर परिषद क्षेत्र में महादलित टोला में 15 अगस्त को झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

एवम् 15 अगस्त से 31 अगस्त तक हर पंचायत में ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्यमंत्री जी ने बिहार के विकास में जो कार्य किए है जो जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे,और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। हर पंचायत में पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का पंचायत कमिटी का गठन किया जाएगा।

 इस बैठक में विधान सभा प्रभारी रविन्द्र पटेल,संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह,श्यामदेव चंद्रवंशी,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,वरिष्ट नेता केशरी कुमार सिंह,कार्यालय प्रभारी गुलाम मुर्तजा अंसारी, प्रखंड प्रभारी संजीव कुमार सिंह, मुरारी यादव,प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,नगर अध्यक्ष चंदन कुमार,विमल चौधरी सहित सभी पंचायत अध्यक्ष,सभी वार्ड अध्यक्ष उपस्थित थे।

          

जहानाबाद से बरुण कुमार

शहीद गोपाल शर्मा के पिताजी एवं परिवार को अंग वस्त्र एवं तिरंगा देकर किया गया सम्मानित

जहानाबाद: आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव के तहत देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज जहानाबाद जिला के किनारी मंडल अंतर्गत ग्राम कल्पा में शहीद हुए गोपाल शर्मा के घर जाकर उनके पिताजी एवं परिवार को लोगों से मुलाकात करके पिताजी को अंग वस्त्र एवं तिरंगा देकर सम्मानित किया गया। एवं शहीद गोपाल शर्मा के घर के आंगन से अमृत कलश में उनके आंगन का मिट्टी लिया गया एवं साथ में पंच प्रण प्रतिज्ञा लिया गया। जिला महामंत्री सह विधानसभा प्रभारी धीरज कुमार द्वारा उनके परिजनों एवं उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया की आपके पुत्र ने देश की सुरक्षा हेतु शहादत दी है।  

उनकी शहादत को सम्मान देते हुए। प्रधानमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है कि शहीदों की मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भेजा जाएगा एवं वहां अमृत वाटिका लगाने हेतु इस वीर शहीद के आंगन की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। इस कार्यक्रम को किनारी मंडल के मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। 

 जिसमें जिला से जिला के महामंत्री सह विधानसभा प्रभारी धीरज कुमार जिला कार्यक्रम प्रभारी अनिल ठाकुर जिला मंत्री ब्रजेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार एवं किनारी मंडल महामंत्री धीरज कुमार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

आठ लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है।

विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने आठ लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के वीरुपुर, वलीपुर,चीरयाताड़ एवं आरिफचक में मीटर जाँच अभियान चलाया गया।

जहाँ बिजली चोरी करते हुए पांच लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे शिव कुमार शर्मा पर 30293 सुरेंद्र सिंह पर 34214  अनिल प्रसाद पर 4750 गुडु कुमार पर 7768 अखिलेश कुमार पर 7768 तेतरी देवी पर

19433 कृष्णा सिंह पर 10128 एवं मणि देवी पर 22711 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

घोसी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के प्रांगण में नव गठित यूथ एवं इको क्लब के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

जहानाबाद जिले के घोषी प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के प्रांगण में नव गठित यूथ एवं इको क्लब के छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। छात्राओं द्वारा पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल जीवन हरियाली,जल संरक्षण, प्रदूषण के कारण एवं बचाव आदि के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करने का सफल प्रयास किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कहा की बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु विद्यालय में यूथ एवं इको क्लब का गठन किया गया है। जिसमे दस छात्र तथा दस छात्राएं होती है। इस क्लब का एक ग्रुप लीडर होता है

जो विद्यालय परिसर में पर्यावरण जागरूकता से संबंधित गतिविधियां संचालन अपने ग्रुप के नामित शिक्षक के मार्गदर्शन में करता है।

इस क्लब के संयोजक प्रधानाध्यक होते हैं। इस मौके पर   बचन देव कुमार, Vlog कुमार, शक्तिकुमार राय,पवन कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, ओमप्रकाश कुमार, ज्योति, सुगंधा,अंजली कुमारी,बबिता कुमारी,शिखा सुमन सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थें।

जहानाबाद से बरुण कुमार

सेसम्बा पंचायत में स्वच्छता अभियान का खुला पोल।

जहानाबाद के रतनी प्रखंड क्षेत्र के सेसम्बा पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार योजना का पोल खोल दिया है।

जी हां चौंकिए नहीं बिहार सरकार तथा भारत सरकार ने गांव को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पंचायतों में लाखों रुपए खर्च कर रही है।पर यह क्या , लोहिया स्वच्छ अभियान का ठेला गड्ढा में पड़ा हुआ किसी का वाट जोहता नजर आ रहा है। जिस ठेला से स्वच्छता कर्मी द्वारा घर घर से कुड़ा उठाने की जिम्मेदारी स॑भाला था,उस ठेला को गड्ढा में खड़ा करके लोगो का मुंह चिढ़ाने के लिए छोड़ दिया गया है।

यहां यह बताते चले कि सरकार द्वारा पंचायतों को साफ सफाई हेतु बार्ड स्तर पर सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति किया गया था।सुखा और गीला कचड़ा उठाने हेतु ठेला की ब्यवस्था किया गया था

पर॑तु यहां तो कचड़ा उठाव ठेला गड्ढा में मस्ती करते दिख रहा है।

इस सम्बंध में जब ग्रामीण से जानकारी लिया गया तो,कुछ लोगों ने बताया कि कचड़ा उठाव ठेला गड्ढा में अपना कब्र खोज रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बलिदान दिवस पर याद किये गए शहीद जगतपति कुमार

जहानाबाद1942 की अगस्त क्रांति के दौरान आज ही के दिन अंग्रेजों की गोली से पटना में बिहार विधानसभा के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में अपने छह साथियों के साथ शहीद हुए जगतपति कुमार को उनके गृह जिले औरंगाबाद में विभिन्न संगठनों द्बारा श्रद्धापूर्वक याद किया गया और कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रें स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जगतपति अमर रहे के नारे लगाए गए। इस अवसर पर नागरिकों ने जिला मुख्यालय में स्थापित उनकी दो प्रतिमाओं और उनके पैतृक गांव खरांटी में स्थापित स्मारक पर माल्यार्पण तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ग़ौरतलब है

कि आजादी की लड़ाई में औरंगाबाद जिले से अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले जगतपति कुमार एकमात्र अमर सेनानी थे। लेकिन इनके बलिदान दिवस पर राज्य सरकार या जिला प्रशासन की ओर से उनके गृह जिले में कोई भी राजकीय कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने का मलाल जिलेवासियों को है। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रें स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि बिहार के वीर सपूत जगतपति कुमार ने हमारे तिरंगे के सम्मान के लिये अपने प्राणों की आहूति दी। उनकी शहादत को याद करना हम सभी का कर्तव्य है।

शहीद जगतपति की जीवनी तथा उनकी वीरता एवं शौर्य को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में उनकी राष्ट्रप्रेम की भावना को एक बार पुन: जगाने की जरूरत है। श्री किशोर ने कहा कि शहीद जगतपति का जन्म औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के अंतर्गत खराटी गांव के एक जमींदार परिवार में हुआ। वह 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय मात्र 19 वर्ष के थे। 11 अगस्त 1942 को पटना में युवकों की एक टोली ने सचिवालय के भवन पर तिरंगा झंडा फहराने की कोशिश की। उस वक्त जगतपति कुमार पटना में रहकर बीएन कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। वह भी इस जुलूस में शामिल थे।

जैसे ही देशभक्तों की यह टोली पटना सचिवालय के पास तिरंगा फहराने के लिए पहुंची, पटना के डिप्टी पुलिस कमिश्नर के आदेश पर फायरिग कर दी गई। इस फायरिग में जगतपति कुमार सहित कुल 7 युवकों ने अपनी शहादत दी।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय ने कहा कि शहीद जगतपति कुमार ने देश के लिए अपना खून बहाया है।

हर भारतीय उनका कर्जदार है। देश के लिए प्राण न्योछावर करने से बढ़ कर कुछ नहीं है। इस दौरान जीकेसी के पदाधिकारियों अजय कुमार श्रीवास्तव, श्रीराम अम्बट, राजू रंजन सिन्हा, राजेश कुमार, सूर्यकान्त, अभय सिन्हा, सुनील सिन्हा, सुनील कुमार, उदय कृष्ण, संजय कुमार, रामानुज पाण्डेय, अखौरी अमित, अमित कुमार, आशीष सिन्हा, मधुसूदन प्रसाद सिन्हा, मधुसूदन श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिन्हा, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, मनीष श्रीवास्तव, रितिक श्रीवास्तव, शिवम सिन्हा, दीपक बलजोरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद के सैदाबाद गांव में अंबेडकर परिचर्चा का हुआ आयोजन

जहानाबाद : राष्ट्रीय जनता दल ने काको प्रखंड के सैदाबाद गांव स्थित दलित टोला में रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर पर पंचायत स्तरीय परिचर्चा का आयेजन किया। कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर सहित कई लोगों ने सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि दलितों, शोषितों को मुख्यधारा में जुड़ने का मौका मिलें। 

उन्होंने कहा कि संविधान में दिए गए समता, स्वतंत्रता, भाईचारा एवं न्याय के अधिकार को भाजपा एवं आरएसएस के लोग खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। पुनः देश में मनुस्मृति लागू कर वर्ण एवं जाती भेद की व्यवस्था को पुनस्र्थापित करने के लिए साजिश रचा जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अबंडेकर जी के विचारों से बहुजनों, गरीबों, शोषितों को अवगत कराने की बात कही। कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान में दिए गए अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संकल्प लेने के साथ ही लालू यादव एवं तेजस्वी यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पासवान ने की। 

इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. शशिरंजन, कौलेश्वर पासवान, धर्मपाल यादव, रामबाबू पासवान, उमेश कुमार यादवेन्दु, बैकुण्ठ यादव, अवधेश यादव, अनिल कुमार, कालो दास, सनोज दास, मो. जिशाना अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

अधिवक्ता अवधेश कुमार बने जहानाबाद राजद विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

जहानाबाद : अधिवक्ता अवधेश कुमार को जहानाबाद राजद विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। 

विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजनीती प्रसाद ने उन्हें जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए बताया की अधिवक्ता अवधेश बाबू को जिलाध्यक्ष रूप में मनोनीत करने से संगठन को मजबूती मिलेगी। 

बताते चलें की अधिवक्ता अवधेश कुमार लगातार छठी बार राजद विधि प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष जहानाबाद बनाए गए है। 

गौरतलब है कि राजद प्रदेश कार्यालय पटना में विधि प्रकोष्ठ के बैठक का आयोजन किया गया था , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजनीति प्रसाद ने बिहार के सभी जिला विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों का मनोनयन किया गया, जिसमें विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष, सदस्य एवं तमाम पदाधिकारीगण की मौजूदगी थी। 

अधिवक्ता अवधेश कुमार को राजद विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के खबर मिलते हीं जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। 

बधाई देने वालों में अधिवक्ता रजनीश कुमार, अनिल शर्मा, बिंदु भूषण प्रसाद, शारदानंद प्रसाद, अखिलेश्वर सिंह,रितेश सिन्हा, विमलेश कुमार, मो अफाक आलम, विनोद सिंह, बुंदेल सिंह यादव, राजीव पाण्डेय, रामबचन प्रसाद, कमलेश प्रसाद, सुनील कुमार, पवन सिन्हा संजीव सिन्हा, जैसे तमाम अधिवक्ताओं ने बधाई के साथ-साथ शुभकामनाएं दिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

सेना के जवान स्वतंत्रता सेनानी शहीद के घर की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा अमृत वन का निर्माण : अनिल ठाकुर

जहानाबाद : आज दिनांक 11 अगस्त को काको दक्षिणी मंडल मे बढ़ओना पंचायत के भसेरि गांव में भूतपूर्व सैनिक वीरेंद्र शर्मा के घर के आंगन से कलश में मिट्टी लिया गया एवं तेज बीघा गांव से भूतपूर्व नेवी सैनिक संजय शर्मा जी के आंगन से मिट्टी कलश में लिया गया एवं दोनों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री अनिल ठाकुर जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत राय दक्षिणी मंडल काको अध्यक्ष अखिलेश कुमार लोक सभा विस्तारक दुर्गेश चौबे कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि घर से कलश में मिट्टी लेकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वन का निर्माण किया जाएगा। जिससे हर लोगों के रग-रग में सेना का वीरता का प्रेरणा बन सके। 

जिला उपाध्यक्ष कृषिकांत राय ने कहा कि आजादी के 75 में वर्ष में हम सभी लोग देश के इस अभियान में घर-घर तिरंगा 13 से 15 अगस्त अपने अपने घर में तिरंगा झंडा लगाकर उत्सव मनाए एवं कार्यक्रम को सफल करें। हम सभी भारतीय एक राष्ट्र में समाहित हो।

इस कार्यक्रम में दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार युवा मोर्चा महामंत्री राहुल कुमार किसान मोर्चा रात राजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष अनिल कुमार पंचायत प्रमुख दिनेश शर्मा सुबोध को कुमार एवं ग्रामीण युवाओं में ज्यादा जोश खरगोश नजर आया और सभी युवाओं ने कहा कि हम राष्ट्र के लिए समर्पित हैं। 

हम सभी लोग अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाएंगे आजादी के 75वां वर्ष हम लोग उत्साह के साथ मनाएंगे।

जहानाबाद से बरुण कुमार