क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत डीएम ने रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत रेफ़रल अस्पताल, शकुराबाद का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा आज अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत रेफ़रल अस्पताल, शकुराबाद का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी के निरीक्षण में दो चिकित्सक डॉ० सैयद अफजल मुहम्मद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद एवं डॉ० संजीव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शकुराबाद अनुपस्थित पाए गए, दोनों चिकित्सकों का वेतन कटौती करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि प्रधान लिपिक अंजनी कुमार अनुपस्थित है,जिनका स्थानांतरण माह 30 जून, 2023 को कर दिया गया है तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा भी 31 जुलाई, 2023 में विरमित कर दिया गया है तथा संबंधित प्रधान लिपिक द्वारा अभी तक नव पदस्थापन स्थल पर योगदान नहीं किया गया है।
उक्त लिपिक को अविलंब निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। तीन अन्य लिपिक जो वहां पदस्थापित थे वो भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। उनका सभी का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण में शौचालय में साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पायी गई। अविलंब सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि बायोमेडिकल वेस्ट सामग्रियों का प्रबंधन कर उसे नियमानुसार डिस्पोज करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित सुरक्षा प्रहरी का वेतन विगत पांच माह से नहीं दिया गया है, जिला प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देश दिया गया कि अविलंब वेतन भुगतान किया जाए तथा उक्त अवधि में वेतन भुगतान नहीं होने के कारण संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 09 2023, 20:36