शिक्षा जीवन और दुनिया बदलने का सबसे बड़ा हथियार : जिला एवं सत्र न्यायाधीश
जहानाबाद : डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद में वार्षिक सत्र 2023-24 के लिए इन्वेस्टिचर सेरमनी (अलंकरण समारोह) का आयोजन सोमवार को विद्यालय सभागार में किया गया।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद, विशिष्ट अतिथि राजेश पांडेय, अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद एवं प्राचार्य के० के० पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह में माननीय अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
समारोह मे सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि डॉ० राजेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद ने कहा कि विद्यार्थियों का उद्देश्य उच्च शिक्षा, उच्च पद प्राप्त करने के साथ बेहतर इंसान एवं सजग नागरिक बनना होना चाहिये। अपने शिक्षकों तथा परिवार को हमेशा महत्व दें।
जिला न्यायाधीश द्वारा सभी छात्र- छात्राओं और शिक्षकों को उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिये प्रेरित किया गया। शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप अपने जीवन के साथ साथ दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए उन्हें प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि राकेश पांडेय, अवर सत्र एवं जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद ने कहा कि विद्यालय में दी गयी जिम्मेदारियाँ छात्र- छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के साथ उन्हें सफल औऱ सुयोग्य नागरिक बनने में मदद करती हैं। सभी छात्रों को भी अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए, तभी वे अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं।
अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य के० के० पांडेय ने कहा कि पर्यावरण और मानव का अस्तित्व एक साथ जुड़ा है। सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए। वहीं विद्यालय में छात्रों को दी गयी जिम्मेदारियाँ उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास के साथ अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, दायित्व बोध आदि अन्य कई गुणों का विकास में सहायक होती हैं। डीएवी विद्यालय छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये इस तरह के गुणवत्ता पूर्ण कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन करते रहता है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत परंपरागत तरीके से बुके, शाल एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पौधा प्रदान किया गया।
नवनियुक्त हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, वाइस- कैप्टन तथा विभिन्न क्लबों के सेक्रेटरी को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा बैच तथा टोपी से अलंकृत किया गया एवं शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वागत गान एवं शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई।
स्टूडेंट्स काउंसिल में हेड बॉय वत्स राज तिवारी, हेड गर्ल ताहिरा फिरदौस को चुना गया। सांईस क्लब के सेक्रेटरी आशीष कुमार, लिटररी क्लब के हर्षित कुमार, श्रेया कुमारी, ईको क्लब के आदित्य कुमार, लीगल लिटरेसी क्लब के मुकुंद भारद्वाज नियुक्त किये गये। चारों हॉउस में भी कैप्टन एवं वॉइस कैप्टन को चुना गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, विंग्स फाउंडेशन के निदेशक संतोष शर्मा एवं आभाष रंजन भी उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक बी० के०पाठक तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक चितरंजन कुमार एवं शिक्षिका प्रभानिधि ने किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 07 2023, 20:08