सरायकेला :प्यार का परवान ऐसा चढ़ा दोस्तों के साथ मिलकर करवा दिया पति का हत्या अब चढ़े पुलिस के हत्थे
सरायकेला : सरायकेला थाना के ऊपर दुगनी में सहदेव महतो का सब पुलिस को लावारिस हालत में झपड़ागुड़ा में पड़ा हुआ मिला था। शुरुआत से ही पुलिस को पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा था जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि इसे पारंपरिक तरीके से जांच की गई तो पूरा मामला धीरे-धीरे साफ होने लगा जहां मृतक सहदेव महतो की पत्नी पूरे कांड की सूत्रधार बनती हुई देखी गई जिसके बाद मृतक की विधवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया एवं पूछताछ जारी हो गई।
कड़ाई से पूछने के बाद पत्नी टूटी और पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी जहां उसने बताया कि उसका और उसके पति का आपस में व्यवहार ठीक नहीं था कई दिनों तक बातें नहीं होती थी वही अपने विवाह के बावजूद वह अपने प्रेमी वीर बांस के रहने वाले जय सेन कुंभकार के साथ चल रहा था प्रेम लीला का प्रमाण ऐसा चढ़ा किसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और 21 जून को दो अन्य लोग अशोक लायक तथा मेघनाथ नाथ के साथ मिलकर अपने पति सहदेव की हत्या कर डाली फिलहाल सुलेखा और उसका आशिक जय सेन कुंभकार पुलिस के हिरासत में है और पुलिस ने न्यायिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है एवं अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Aug 07 2023, 11:53