/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *एसपी ने परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण* Farrukhabad1
*एसपी ने परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली l इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए l

परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा l एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया l एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

*पूर्व सैनिक के पुत्र ने अपने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी*

फर्रूखाबाद l पूर्व सैनिक के पुत्र ने घर में रखी डबल बैरल बंदूक से स्वयं अपने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है l घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल एव सबूत जुटाने शुरू कर दिए है l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में शुक्रवार कि सुबह पूर्व सैनिक के पुत्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर लेने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है l मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुट गई है l पूर्व सैनिक राकेश दुबे कुछ दिन पूर्व सेना से रिटायर होने के बाद दिल्ली पुलिस में जॉइनिंग कर ली है l पूर्व सैनिक के बेटे सौरभ ने सुबह दोनाली लाइसेंसी बंदूक से गोली मार आत्महत्या कर ली है l मृतक की सैनिक स्कूल में नौकरी लग गई थी l सिर्फ जॉइनिंग होनी थी l

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस घटना की बजह का लगा सुराग रही है l घटना को लेकर परिवार के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं l फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुच कर बैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं l आत्महत्या में प्रयुक्त बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है l

पूर्व सैनिक राकेश दुबे का 24 वर्षीय पुत्र सौरभ रात में मां कृष्णा देवी के कमरे में सोया हुआ था, सुबह करीब सौरभ 4 बजे सौरभ पिता की डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक लेकर छत के जीने पर गया और जीने में ही चेहरे की ओर बंदूक की नाल रखकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मां कृष्णा देवी जीने पर गई तो खून से लथपथ बेटे को देखकर बेहोश होकर गिर पडी l

सूचना मिलने पर सीओ सिटी एवं कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई lपिता रिटायरमेंट के बाद दिल्ली में नौकरी करते हैं बड़ा भाई आलोक सिखलाई रेजीमेंट फतेहगढ़ में मेजर पद पर कार्यरत है। मां कृष्णा देवी एक प्रायमरी स्कूल में शिक्षक हैं बहन सोनी की शादी हो चुकी है।

परिजनों ने पुलिस को शव का पंचनामा भरने से यह इंकार कर दिया है कि पिता राकेश दुबे के आने पर ही ही पंचनामा की कार्यवाही करने की बात कही है l

*मानसिक स्वास्थ्य शिविर का भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ*

फर्रुखाबाद । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीएचसी कमालगंज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही शिविर में 260 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनको उचित सलाह और दवा भी दी गई

विधायक ने कहा कि मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए क्योंकि इलाज कराने से ही मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।

विधायक ने कहा कि समस्त जन मानस को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेने की अपील की lसाथ ही बताया जब तक हमारा मन मस्तिष्क स्वस्थ नहीं होगा तब तक हम स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं कर सकते है | अत: प्रत्येक मनुष्य की जिम्मेदारी बन जाती है की वह मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो साथ ही अपने घर परिवार , आस पड़ोस में सबको इसके प्रति जागरूक करे |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने शिविर में आये जनमानस और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बताया कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में बदलाव आना , नशे का आदी हो जाना, बेहोशी आना, सिर में भारीपन, किसी काम में मन न लगना आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं । इस तरह के लक्षण प्रतीत होने पर मनोचिकित्सक को दिखाएं l डॉ दलवीर ने बताया कि मोबाइल का अधिक प्रयोग लोगों को मानसिक रोगी बना रहा l इसके अति प्रयोग से बचें, अपनी नियमित दिनचर्या में सुधार लाएं समय पर भोजन करें, उचित नींद लें और व्यायाम करें ।

मनोवैज्ञानिक नर्स अखिलेश कुमार ने कहा कि मानसिक रोग, कई तरह की मानसिक समस्याओं के कारण हो सकते हैं। इसकी वजह से इंसान की मनोदशा, व्यवहार और सोच पर नकारात्मक असर पड़ता है। डिप्रेशन, चिंता, स्ट्रेस और स्किजोफ्रेनिया जैसी समस्याएं मानसिक बीमारी कहलाती हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को इलाज के साथ-साथ अपनों के सहयोग की भी जरूरत होती है।

मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा टेली मानस प्रोग्राम के तहत हेल्पलाइन द्वारा 1800 914 416 या 14416 यह टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है l इस नम्बर के द्वारा कभी भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं l इस सेवा को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित और अधिकृत काउंसलर की नियुक्ति की गई है |

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय यादव ने कहा कि आज अधिकतर लोग काम कि अधिकता के कारण अपने लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं इसलिए लोग तनाव ग्रस्त होते का रहे हैं इससे बचने के लिए हमें अपने लिए भी समय निकालना पड़ेगा lकमालगंज की रहने वाली 40 वर्षीय बबिता ने बताया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र को काफी समय से नींद नहीं आ रही है और रात में उठ कर बैठ जाता है, इस वजह से किसी भी काम में मन नहीं लगता है, हर वक्त चिडचिडापन व घबराहट रहती है |

आज इस शिविर में पुत्र की काउंसलिंग की गयी और साथ ही व्यायाम करने, मोबाईल पर ज्यादा समय व्यतीत ना करने की सलाह और संतुलित भोजन की बारे में जानकारी दी गई l इस दौरान उप अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर , जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला, डॉ अमित मिश्रा जिला समन्वयक आयुष्मान योजना , पवन प्रताप फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफिसर व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधन टीम मौजूद रही ।

थाने में 100 पीड़ितों को वितरित की गई बाढ़ राहत सामग्री

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। तहसील के गांव फकरपुर के ग्रामीणों को एक हफ्ता पूर्व बाढ़ राहत सामग्री का वितरण 210 लोगों को किया गया था जिसकी शिकायत व पूर्व प्रधान राम रहीश यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव से की थी आज तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने प्रधान व पूर्व प्रधान को बुलवाकर दोनों से संयुक्त नाम लेकर सूची को बनवाया विवाद की आशंका को देखते हुए बाढ़ राहत सामग्री थाना परिसर में ही वितरित करने का निर्णय लिया गया l

सहयोग के लिए प्रधान पूर्व प्रधान से कुछ धनराशि जमा करवा कर बार एसोसिएशन के माध्यम से सभी ग्रामीणों को जलपान कराया गया 3 बजे के बाद तहसीलदार कर्मवीर सिंह थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल की मौजूदगी में थाना परिसर में 100 बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री का वितरण किया गया इसके बाद प्रधान पूर्व प्रधान समर्थकों में कहासुनी हुई कृपाल नाम के बुजुर्ग का अंगूठा लगवा लिया गया राशन कोई दूसरा ले गया वह बेचारा हाथ मलते ही रह गए।

इसके बाद तहसीलदार ने प्रधान पति शिव दत्त तिवारी व पूर्व प्रधान राम रईस यादव को माल्यार्पण कर दोनों के हाथ मिलवा कर भाईचारा कायम रखने की सलाह देते हुए तहसीलदार ने कहा कि जब परिवार में विघटन होता है तीसरा उसका लाभ उठाता है आप दोनों लोग सहमत हो हम किसी पात्र को छूटने नहीं देंगे इस मौके पर , राजस्व निरीक्षक जयवीर सिंह यादव लेखपाल आदिल खान लेखपाल वरुण यादव प्रधान पति शिवदत्त तिवारी पूर्व प्रधान राम रहीस यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने की कैशलेस की मांग

फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा है जिसमें कहा है कि विभिन्न विभागों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड बनवाए जाने की मांग की है l इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया है l

महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार जिला महामंत्री अरविंद सिंह ने जिला अधिकारी को बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं विभागाध्यक्ष की उदासीनता के चलते मुख्यमंत्री की राज्य कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड से वंचित है l

उन्होंने कार्यरत समस्त कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने के लिए जनपद के समस्त राजकीय विभागाध्यक्ष को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देशित करने की मांग की है l

डीएम ने शिक्षा में सुधार को लेकर स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर कई परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया l उन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से उनके विषय के बारे में भी पूछताछ की और पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली l इस दौरान जिला अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय महरूपुर सहजू, प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज, कमपोजिट विद्यालय याकूतगंज का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

*राजेपुर चिकित्सा प्रभारी ने आई फ्लू से निपटने को बनाई आठ टीमे*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l राजेपुर में आई फ्लू का कहर चल रहा है। इसको लेकर राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने बताया है आई फ्लू से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में टीमें भेजी जा रही हैं।

कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है तथा उन्हें उचित दवा वितरित की जा रही है। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के अंतर्गत जितने भी गांव आते हैं ज्यादातर गांव बाढ़ प्रभावित है। लगभग 81 गांव आते हैं जिसमें से सात गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है।

आशा बहूओं, सी एच ओ और मेडिकल टीम सहित आठ टीमों का गठन किया गया है और दो गाड़ियां भी लगाई गई हैं।जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर कैंप लगाकर दवाई वितरण का काम करती हैं।दो गाड़ियों को भी लगाया गया है।गंभीर बीमार होने पर तुरंत राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाता है।कैंप में सभी दवाइयां उपलब्ध रहती है।राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी लगभग सभी दवाइयां पूर्ण है।

राजेपुर चिकित्सा प्रभारी ने बताया है कि हमारे द्वारा 1 सप्ताह पहले ही दवाइयों को मंगवा लिया जाता है।

*22 लाख लक्षित लाभार्थियों को 10 अगस्त से खिलायी जायेगी फाइलेरिया रोधी दवा 25 मीडिया कर्मियों ने फाइलेरिया रोधी दवा खाई*

फर्रुखाबाद lजनपद में 10 अगस्त से चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम एमडीए अभियान के उद्देश्य को प्राप्त करने में मीडिया सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फाॅर एडवोकेसी एंड रिसर्च सीफार संस्था के सहयोग से गुरुवार को नगर के एक स्थानीय होटल में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजित की गयी। इस दौरान 25 मीडिया बंधुओं ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया अभियान को सफल बनाने की शपथ ली l

इस मौके पर सम्बोधित करते हुए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के नोडल व अपर चिकित्सा अधिकारी डॉo यूसी वर्मा ने कहा कि “फाइलेरिया रोग के समूल उन्मूलन के लिए सभी लाभार्थियों को फाइलेरिया से बचाव की दवाएं खिलाना सुनिश्चित किया जाये।

साथ ही मीडिया सहयोगियों से कहा कि फाइलेरिया रोग की गंभीरता को मीडिया के माध्यम से जन-समुदाय में अधिक से अधिक प्रचारित किया जाए ताकि लोग इस गंभीर बीमारी के बारे में सही और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरसी माथुर ने उपस्थित मीडिया सहयोगियों को बताया की जनपद में इस समय 1013 फाइलेरिया रोगी हैं जिसमें से 482 हाइड्रोसील से ग्रसित है और शेष 531 लिम्फोडिमा के रोगी हैं l हाइड्रोसील से ग्रसित 154 लोगों का सफल आपरेशन किया जा चुका है l डॉ माथुर ने बताया कि इस सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम मे जनपद में लगभग 22.03 लाख लक्षित लाभार्थियों को 1829 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सहित 329 पर्यवेक्षकों के माध्यम से बूथ एवं घर-घर जाकर इन दवाओ का सेवन सुनिश्चित कराया जाएगा। दवाओं का वितरण बिलकुल भी नहीं किया जायेगा । इन दवाओं का सेवन खाली पेट नहीं करना है । 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ये दवाये नहीं खिलाई जाएगी।

जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं । हालांकि इन दवाओ का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है परंतु, किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं तो यह इस बात का प्रतीक हैं कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं, जोकि इन दवाओ के सेवन के उपरांत इन परजीवियों के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं । सामान्यतः ये लक्षण स्वतः समाप्त हो जाते है परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैनात है और उन्हे तुरंत उपचार के लिए तुरंत बुलाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से घर घर दवा खिलाई जायेगी इसके अलावा डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, सीएचसी कायमगंज, राजेपुर, कमालगंज,मोहम्दाबाद, बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज, दद्दू सिंह मेडिकल कॉलेज और फतेहगढ़ मलेरिया कार्यालय में बूथ बनाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी l

विश्व स्वास्थ्य संगठन से जोनल समन्वयक डॉ नित्यानंद ठाकुर ने प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि फाइलेरिया विश्व में दीर्घकालिक दिव्यांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है । हाथीपांव के नाम से प्रचलित यह बीमारी हो जाने पर इसका सम्पूर्ण इलाज नहीं हो पाता है। रोग से प्रभावित अंग के साफ सफाई और व्यायाम से इसे सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है । ऐसे में अगर एमडीए अभियान के दौरान पांच साल तक लगातार साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया जाए तो इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है । इस बार एमडीए के दौरान दवा खिलाने के बाद अंगुली पर निशान भी बनाया जाएगा ताकि सभी तक दवा का सेवन सुनश्चित किया जाए ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सर्वेश यादव ने कहा कि आगामी 7 अगस्त से जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा जो की तीन चरणों में चलेगा l दूसरा चरण 11 सितंबर से और अंतिम चरण 9 अक्टूबर से चलेगा इस दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को और गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए जाएंगे l 7 अगस्त से चलने वाले अभियान के दौरान 1066 सत्र लगाकर शून्य से पांच वर्ष तक के 11760 बच्चों और 2724 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा l

कार्यक्रम का संचालन मलेरिया निरीक्षक नरजीत कटियार ने किया । इस अवसर परअपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी, स्थानीय मीडिया सहयोगी, डीपीएम कंचन बाला, फाइलेरिया निरीक्षक दीपांशु, अनिमेष, योगेश, मलेरिया निरीक्षक अशोक यादव सहित जनपद के चिकित्सा एवं पीसीआई से अखंड प्रताप सिंह यूएनडीपी से मानव शर्मा, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित व सीफार संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

*पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मऊदरवाजा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा 31 जुलाई 2023 को ग्राम गुतासी में हुई हत्या की घटना में वांछित अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र सतीश चंद्र, निवासी ग्राम गुतासी थाना मऊदरवाजा को गुरुवार मुखबिर की सूचना पर सीपी इंटरनेशनल कॉलेज मोड़ को ग्राम गुतासी के पास से समय करीब 10:13 बजे गिरफ्तार किया है l

पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक नाजायज तमंचा 2 कारतूस 2,खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं l थाना पुलिस द्वारा व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया की मुझे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसको लेकर मेरा उससे झगड़ा हुआ करता था वह किसी न किसी बहाने से घर से बाहर चली जाती थी और मना करने पर नहीं मानती थी मेरा उस पर संदेह रहता था।

उसका और लोगों के साथ अवैध संबंध था 31 जुलाई 2023 को मेरी पत्नी रात 2:00 बजे घर में लैट्रिन होने के बावजूद भी अकेले लैट्रिन करने के बहाने जंगल में गई थी मुझे लगा कि वह किसी से बात कर रही है और मैंने उसके पीछे से पीठ पर गोली मार दी गोली लगते ही वह वहीं गिर गई मैंने दूसरी गोली उसकी खोपड़ी में मारी और उसे मरा समझकर मैं वहां से भाग गया और अपने चाचा सीमेंद्र के खेत में उसके पास मेंड के किनारे पड़ी लकड़ियों में तमंचा वह कारतूस छुपा कर चुपचाप घर जाकर लेट गया l सुबह करीब 5:00 बजे मैंने अपनी पत्नी को ढूंढने का नाटक किया और शोर मचा दिया कि मेरी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी है l

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह, दीपक कुमार, ललित कुमार ,एसओजी अमित गंगवार प्रभारी ,प्रवीण कुमार, पुष्पेंद्र विक्रम सिंह ,सर्विस लांस जगदीश भाटी ,संदीप ,अजय सिंह, अन्य सभी पुलिस बल मौजूद रहा l

*ओवरलोड ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया, बड़ा हादसा टला*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र में एक ट्रक पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर कस्बा अमृतपुर पुराने बिजली घर के नजदीक एक ट्रक रात्रि में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराया।

जिससे ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क के किनारे ही कुछ मकान बने हुए हैं। यदि पेड़ न होता तो ट्रक सड़क के किनारे बने मकानों में जा सकता था। पेड़ ने एक बड़ा हादसा होने से बचाया।

ट्रक की जोरदार टक्कर से सड़क के किनारे खड़े बिजली के 2 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। जेई होरीलाल वर्मा ने बताया कि रात्रि लगभग 1:30 से करनपुर दत्त व ट्यूबवेल फीडर बाधित है।घटना के संबंध में जेई से बात हुई है उन्होंने बताया है कि यदि वह खंभों की मरम्मत करवा देते हैं तो विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। और जल्द ही बिजली व्यवस्था पुनः स्थापित हो जाएगी।चालक परवेज आलम ने बताया कि वह अपने साथी निजाम के साथ हरिद्वार से लखनऊ जा रहा था अचानक नीद की झपकी आने से ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया l