/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *राजेपुर चिकित्सा प्रभारी ने आई फ्लू से निपटने को बनाई आठ टीमे* Farrukhabad1
*राजेपुर चिकित्सा प्रभारी ने आई फ्लू से निपटने को बनाई आठ टीमे*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l राजेपुर में आई फ्लू का कहर चल रहा है। इसको लेकर राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने बताया है आई फ्लू से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में टीमें भेजी जा रही हैं।

कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है तथा उन्हें उचित दवा वितरित की जा रही है। राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के अंतर्गत जितने भी गांव आते हैं ज्यादातर गांव बाढ़ प्रभावित है। लगभग 81 गांव आते हैं जिसमें से सात गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है।

आशा बहूओं, सी एच ओ और मेडिकल टीम सहित आठ टीमों का गठन किया गया है और दो गाड़ियां भी लगाई गई हैं।जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर कैंप लगाकर दवाई वितरण का काम करती हैं।दो गाड़ियों को भी लगाया गया है।गंभीर बीमार होने पर तुरंत राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाता है।कैंप में सभी दवाइयां उपलब्ध रहती है।राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी लगभग सभी दवाइयां पूर्ण है।

राजेपुर चिकित्सा प्रभारी ने बताया है कि हमारे द्वारा 1 सप्ताह पहले ही दवाइयों को मंगवा लिया जाता है।

*22 लाख लक्षित लाभार्थियों को 10 अगस्त से खिलायी जायेगी फाइलेरिया रोधी दवा 25 मीडिया कर्मियों ने फाइलेरिया रोधी दवा खाई*

फर्रुखाबाद lजनपद में 10 अगस्त से चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम एमडीए अभियान के उद्देश्य को प्राप्त करने में मीडिया सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फाॅर एडवोकेसी एंड रिसर्च सीफार संस्था के सहयोग से गुरुवार को नगर के एक स्थानीय होटल में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजित की गयी। इस दौरान 25 मीडिया बंधुओं ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया अभियान को सफल बनाने की शपथ ली l

इस मौके पर सम्बोधित करते हुए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के नोडल व अपर चिकित्सा अधिकारी डॉo यूसी वर्मा ने कहा कि “फाइलेरिया रोग के समूल उन्मूलन के लिए सभी लाभार्थियों को फाइलेरिया से बचाव की दवाएं खिलाना सुनिश्चित किया जाये।

साथ ही मीडिया सहयोगियों से कहा कि फाइलेरिया रोग की गंभीरता को मीडिया के माध्यम से जन-समुदाय में अधिक से अधिक प्रचारित किया जाए ताकि लोग इस गंभीर बीमारी के बारे में सही और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरसी माथुर ने उपस्थित मीडिया सहयोगियों को बताया की जनपद में इस समय 1013 फाइलेरिया रोगी हैं जिसमें से 482 हाइड्रोसील से ग्रसित है और शेष 531 लिम्फोडिमा के रोगी हैं l हाइड्रोसील से ग्रसित 154 लोगों का सफल आपरेशन किया जा चुका है l डॉ माथुर ने बताया कि इस सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम मे जनपद में लगभग 22.03 लाख लक्षित लाभार्थियों को 1829 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सहित 329 पर्यवेक्षकों के माध्यम से बूथ एवं घर-घर जाकर इन दवाओ का सेवन सुनिश्चित कराया जाएगा। दवाओं का वितरण बिलकुल भी नहीं किया जायेगा । इन दवाओं का सेवन खाली पेट नहीं करना है । 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ये दवाये नहीं खिलाई जाएगी।

जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं । हालांकि इन दवाओ का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है परंतु, किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं तो यह इस बात का प्रतीक हैं कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं, जोकि इन दवाओ के सेवन के उपरांत इन परजीवियों के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं । सामान्यतः ये लक्षण स्वतः समाप्त हो जाते है परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैनात है और उन्हे तुरंत उपचार के लिए तुरंत बुलाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से घर घर दवा खिलाई जायेगी इसके अलावा डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय, सीएचसी कायमगंज, राजेपुर, कमालगंज,मोहम्दाबाद, बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज, दद्दू सिंह मेडिकल कॉलेज और फतेहगढ़ मलेरिया कार्यालय में बूथ बनाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी l

विश्व स्वास्थ्य संगठन से जोनल समन्वयक डॉ नित्यानंद ठाकुर ने प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि फाइलेरिया विश्व में दीर्घकालिक दिव्यांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है । हाथीपांव के नाम से प्रचलित यह बीमारी हो जाने पर इसका सम्पूर्ण इलाज नहीं हो पाता है। रोग से प्रभावित अंग के साफ सफाई और व्यायाम से इसे सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है । ऐसे में अगर एमडीए अभियान के दौरान पांच साल तक लगातार साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया जाए तो इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है । इस बार एमडीए के दौरान दवा खिलाने के बाद अंगुली पर निशान भी बनाया जाएगा ताकि सभी तक दवा का सेवन सुनश्चित किया जाए ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सर्वेश यादव ने कहा कि आगामी 7 अगस्त से जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा जो की तीन चरणों में चलेगा l दूसरा चरण 11 सितंबर से और अंतिम चरण 9 अक्टूबर से चलेगा इस दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को और गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए जाएंगे l 7 अगस्त से चलने वाले अभियान के दौरान 1066 सत्र लगाकर शून्य से पांच वर्ष तक के 11760 बच्चों और 2724 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा l

कार्यक्रम का संचालन मलेरिया निरीक्षक नरजीत कटियार ने किया । इस अवसर परअपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी, स्थानीय मीडिया सहयोगी, डीपीएम कंचन बाला, फाइलेरिया निरीक्षक दीपांशु, अनिमेष, योगेश, मलेरिया निरीक्षक अशोक यादव सहित जनपद के चिकित्सा एवं पीसीआई से अखंड प्रताप सिंह यूएनडीपी से मानव शर्मा, यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित व सीफार संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

*पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मऊदरवाजा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा 31 जुलाई 2023 को ग्राम गुतासी में हुई हत्या की घटना में वांछित अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र सतीश चंद्र, निवासी ग्राम गुतासी थाना मऊदरवाजा को गुरुवार मुखबिर की सूचना पर सीपी इंटरनेशनल कॉलेज मोड़ को ग्राम गुतासी के पास से समय करीब 10:13 बजे गिरफ्तार किया है l

पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक नाजायज तमंचा 2 कारतूस 2,खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं l थाना पुलिस द्वारा व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया की मुझे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसको लेकर मेरा उससे झगड़ा हुआ करता था वह किसी न किसी बहाने से घर से बाहर चली जाती थी और मना करने पर नहीं मानती थी मेरा उस पर संदेह रहता था।

उसका और लोगों के साथ अवैध संबंध था 31 जुलाई 2023 को मेरी पत्नी रात 2:00 बजे घर में लैट्रिन होने के बावजूद भी अकेले लैट्रिन करने के बहाने जंगल में गई थी मुझे लगा कि वह किसी से बात कर रही है और मैंने उसके पीछे से पीठ पर गोली मार दी गोली लगते ही वह वहीं गिर गई मैंने दूसरी गोली उसकी खोपड़ी में मारी और उसे मरा समझकर मैं वहां से भाग गया और अपने चाचा सीमेंद्र के खेत में उसके पास मेंड के किनारे पड़ी लकड़ियों में तमंचा वह कारतूस छुपा कर चुपचाप घर जाकर लेट गया l सुबह करीब 5:00 बजे मैंने अपनी पत्नी को ढूंढने का नाटक किया और शोर मचा दिया कि मेरी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी है l

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह, दीपक कुमार, ललित कुमार ,एसओजी अमित गंगवार प्रभारी ,प्रवीण कुमार, पुष्पेंद्र विक्रम सिंह ,सर्विस लांस जगदीश भाटी ,संदीप ,अजय सिंह, अन्य सभी पुलिस बल मौजूद रहा l

*ओवरलोड ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया, बड़ा हादसा टला*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र में एक ट्रक पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर कस्बा अमृतपुर पुराने बिजली घर के नजदीक एक ट्रक रात्रि में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराया।

जिससे ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क के किनारे ही कुछ मकान बने हुए हैं। यदि पेड़ न होता तो ट्रक सड़क के किनारे बने मकानों में जा सकता था। पेड़ ने एक बड़ा हादसा होने से बचाया।

ट्रक की जोरदार टक्कर से सड़क के किनारे खड़े बिजली के 2 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। जेई होरीलाल वर्मा ने बताया कि रात्रि लगभग 1:30 से करनपुर दत्त व ट्यूबवेल फीडर बाधित है।घटना के संबंध में जेई से बात हुई है उन्होंने बताया है कि यदि वह खंभों की मरम्मत करवा देते हैं तो विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। और जल्द ही बिजली व्यवस्था पुनः स्थापित हो जाएगी।चालक परवेज आलम ने बताया कि वह अपने साथी निजाम के साथ हरिद्वार से लखनऊ जा रहा था अचानक नीद की झपकी आने से ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया l

*खेलकूदों से जवानों की फिटनेस सही रहती, जोन के सभी प्रतिभागियों ने किया अच्छा प्रदर्शन एसपी*

फर्रुखाबाद l ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में कानपुर जोन की 27 वीं तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिताएं वर्ष 2023 का बुधवार को समापन हुआ l इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि खेलों के प्रति भावना होनी चाहिए l

उन्होंने कहा कि पुलिस में खेलकूद प्रतियोगिताएं इसलिए आयोजित की जाती हैं जवान की फिटनेस सही रह सके l जिससे वह खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें उन्होंने कहा कि कानपुर जोन के सभी जनपदों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम पर अच्छा प्रदर्शन किया है प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l

*मणिपुर की घटना को लेकर कठेरिया समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*

फरुर्खाबाद। मणिपुर में हो रही माननीय बर्बरता को रोकने के लिए कठेरिया समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित 3 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा।

डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि मणिपुर भारत का अभिन्न राज्य है जहां कुछ दिनों से अमानवीय हिसक घटनाएं हो रही हैं। राज सरकार घटनाओं को रोकने में विफल साबित हुई है समाज के लोगों ने मणिपुर के हालात सामान्य नहीं है ह्ण केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करके जिम्मेदार सरकार राजनेताओं एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर समिति के रमेश चंद कठेरिया हवलदार सिंह लालाराम महेंद्र सिंह रामनिवास अजय दिलीप कुलदीप सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*सरकार अब किसानों की मक्का एवं बाजरा फसल भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी*

फर्रूखाबाद l जनपद के समस्त किसानो के लिए खुशखबरी है कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मक्का एवं बाजरा की खरीद करने का निर्णय लिया है।

डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के उद्देश्य से शासन द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। जनपद में मक्का एवं बाजरा की खरीद 01 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही है।

सरकारी मक्का एवं बाजरा क्रय केन्द्रों पर वही किसान अपनी उपज को बेच सकेगा जिसका पंजीकरण खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर होगा। पंजीकरण के लिए किसान जनसेवा केन्द्र / साइबर कैफे अथवा अपने निजी कम्प्यूटर से विभागीय बेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये किसान जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय अथवा ब्लॉक स्तर पर विपणन निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

*राजकीय संकेत विद्यालय से छात्र लापता, पिता ने पुलिस को दी तहरीर*

फर्रुखाबाद l राजकीय संकेत विद्यालय फतेहगढ़ की बड़ी लापरवाही सामने आई है l मूक बधिर स्कूल से बालक लापता हो गया है, जबकि 3 दिन पूर्व ही जनपद कासगंज के ग्राम भरतपुर निवासी आमेंद्र ने अपने 9 वर्षीय पुत्र समर को स्कूल में दाखिला कराया था l

भूत वाली फतेहगढ़ कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के जेएनवी रोड राजकीय संकेत से मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 9 वर्षीय समर स्कूल से अचानक कहीं गायब हो गया है l स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी है lआनन फानन में समर के पिता आमेन्द्र व भाई सहित अन्य परिजन पहुंच गए हैं l परिजनों ने देर शाम तक काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला lपरिजनों ने जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी है l

*नगर मजिस्ट्रेट ने बसपा नेता के होटल व के एम हाउस को गिराने के दिए आदेश*

फर्रुखाबाद। शहर के ठंडी सड़क स्थित बसपा नेता के गुरुशरण होटल व केएम हाउस के सिटी मजिस्ट्रेट ने ध्वस्तीकरण के आदेश किए हैं। एक सप्ताह में भवन खुद न गिराने पर नगर पालिका से ध्वस्तीकरण कराया जाएगा।

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ.अनुपम दुबे फिरोजाबाद जेल में बंद हैं। उनके व भाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत बसपा नेता व उनके भाइयों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। बसपा नेता के ठंडी सड़क स्थित होटल गुरुशरणम की जांच कराई तो वह तालाब व पजावा की जमीन में पाया गया। पास में ही गौरव अरोड़ा का केएम हाउस होटल भी सरकारी भूमि में मिला। जांच के बाद तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों होटलों के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था।

इसके खिलाफ दोनों भवन स्वामियों की ओर से जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर सुनवाई की अपील की गई थी। तीसरी बार भी हुई सुनवाई के बाद सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने दोनों होटलों के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में भवन स्वामियों को खुद ही निर्माण गिराने की मोहलत दी गई है। इसके बाद नगर पालिका की जेसीबी से भवन गिराया जाएगा। इस पर आने वाला खर्च भी भवन स्वामियों से वसूला जाएगा

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी ,मौत*

अमृतपुर फरुर्खाबाद ह्ण थाना क्षेत्र के गांव निगार में ओमपाल के बाग में नीम पर बिजली की केबिल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है ।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों में चीत्कार मच गई, अमित उर्फ करू पुत्र अरविंद ने ओमपाल के बाग में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मा गीता ने बताया है कि यह लगभग 3:00 बजे खेत में धान भरने के लिए गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉ नरसिंह यादव व दीवान सनोज ने ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को पेड़ से उतारवाया।मृतक पांच भाई और दो बहने हैं।मृतक पांचों भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था । मृतक की शादी भी नहीं हुई थी। मृतक की बहन शिवानी, स्वाति की भी अभी शादी नहीं हुई थी।मृतक के भाई सुमित, रजत, मोनू, रितिक का भी रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक की माता ने बताया है कि वह ओमपाल का खेत बटाई पर किए हुए था।जिसमें वर्तमान में धान की फसल खड़ी हुई है।वह लगभग 3:00 बजे उसी फसल में पानी लगाने गया था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों में चीत्कार मची हुई है। उसकी मां ने बताया है कि परिवार में कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था। पता नहीं फिर क्यों फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल भी मौके पर पहुंचे। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।