/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *खेलकूदों से जवानों की फिटनेस सही रहती, जोन के सभी प्रतिभागियों ने किया अच्छा प्रदर्शन एसपी* Farrukhabad1
*खेलकूदों से जवानों की फिटनेस सही रहती, जोन के सभी प्रतिभागियों ने किया अच्छा प्रदर्शन एसपी*

फर्रुखाबाद l ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में कानपुर जोन की 27 वीं तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिताएं वर्ष 2023 का बुधवार को समापन हुआ l इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि खेलों के प्रति भावना होनी चाहिए l

उन्होंने कहा कि पुलिस में खेलकूद प्रतियोगिताएं इसलिए आयोजित की जाती हैं जवान की फिटनेस सही रह सके l जिससे वह खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें उन्होंने कहा कि कानपुर जोन के सभी जनपदों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम पर अच्छा प्रदर्शन किया है प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l

*मणिपुर की घटना को लेकर कठेरिया समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*

फरुर्खाबाद। मणिपुर में हो रही माननीय बर्बरता को रोकने के लिए कठेरिया समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित 3 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा।

डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि मणिपुर भारत का अभिन्न राज्य है जहां कुछ दिनों से अमानवीय हिसक घटनाएं हो रही हैं। राज सरकार घटनाओं को रोकने में विफल साबित हुई है समाज के लोगों ने मणिपुर के हालात सामान्य नहीं है ह्ण केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करके जिम्मेदार सरकार राजनेताओं एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर समिति के रमेश चंद कठेरिया हवलदार सिंह लालाराम महेंद्र सिंह रामनिवास अजय दिलीप कुलदीप सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*सरकार अब किसानों की मक्का एवं बाजरा फसल भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी*

फर्रूखाबाद l जनपद के समस्त किसानो के लिए खुशखबरी है कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मक्का एवं बाजरा की खरीद करने का निर्णय लिया है।

डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के उद्देश्य से शासन द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। जनपद में मक्का एवं बाजरा की खरीद 01 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही है।

सरकारी मक्का एवं बाजरा क्रय केन्द्रों पर वही किसान अपनी उपज को बेच सकेगा जिसका पंजीकरण खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर होगा। पंजीकरण के लिए किसान जनसेवा केन्द्र / साइबर कैफे अथवा अपने निजी कम्प्यूटर से विभागीय बेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये किसान जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय अथवा ब्लॉक स्तर पर विपणन निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

*राजकीय संकेत विद्यालय से छात्र लापता, पिता ने पुलिस को दी तहरीर*

फर्रुखाबाद l राजकीय संकेत विद्यालय फतेहगढ़ की बड़ी लापरवाही सामने आई है l मूक बधिर स्कूल से बालक लापता हो गया है, जबकि 3 दिन पूर्व ही जनपद कासगंज के ग्राम भरतपुर निवासी आमेंद्र ने अपने 9 वर्षीय पुत्र समर को स्कूल में दाखिला कराया था l

भूत वाली फतेहगढ़ कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के जेएनवी रोड राजकीय संकेत से मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 9 वर्षीय समर स्कूल से अचानक कहीं गायब हो गया है l स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी है lआनन फानन में समर के पिता आमेन्द्र व भाई सहित अन्य परिजन पहुंच गए हैं l परिजनों ने देर शाम तक काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला lपरिजनों ने जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी है l

*नगर मजिस्ट्रेट ने बसपा नेता के होटल व के एम हाउस को गिराने के दिए आदेश*

फर्रुखाबाद। शहर के ठंडी सड़क स्थित बसपा नेता के गुरुशरण होटल व केएम हाउस के सिटी मजिस्ट्रेट ने ध्वस्तीकरण के आदेश किए हैं। एक सप्ताह में भवन खुद न गिराने पर नगर पालिका से ध्वस्तीकरण कराया जाएगा।

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ.अनुपम दुबे फिरोजाबाद जेल में बंद हैं। उनके व भाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत बसपा नेता व उनके भाइयों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। बसपा नेता के ठंडी सड़क स्थित होटल गुरुशरणम की जांच कराई तो वह तालाब व पजावा की जमीन में पाया गया। पास में ही गौरव अरोड़ा का केएम हाउस होटल भी सरकारी भूमि में मिला। जांच के बाद तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों होटलों के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था।

इसके खिलाफ दोनों भवन स्वामियों की ओर से जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर सुनवाई की अपील की गई थी। तीसरी बार भी हुई सुनवाई के बाद सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने दोनों होटलों के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में भवन स्वामियों को खुद ही निर्माण गिराने की मोहलत दी गई है। इसके बाद नगर पालिका की जेसीबी से भवन गिराया जाएगा। इस पर आने वाला खर्च भी भवन स्वामियों से वसूला जाएगा

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी ,मौत*

अमृतपुर फरुर्खाबाद ह्ण थाना क्षेत्र के गांव निगार में ओमपाल के बाग में नीम पर बिजली की केबिल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है ।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों में चीत्कार मच गई, अमित उर्फ करू पुत्र अरविंद ने ओमपाल के बाग में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मा गीता ने बताया है कि यह लगभग 3:00 बजे खेत में धान भरने के लिए गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉ नरसिंह यादव व दीवान सनोज ने ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को पेड़ से उतारवाया।मृतक पांच भाई और दो बहने हैं।मृतक पांचों भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था । मृतक की शादी भी नहीं हुई थी। मृतक की बहन शिवानी, स्वाति की भी अभी शादी नहीं हुई थी।मृतक के भाई सुमित, रजत, मोनू, रितिक का भी रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक की माता ने बताया है कि वह ओमपाल का खेत बटाई पर किए हुए था।जिसमें वर्तमान में धान की फसल खड़ी हुई है।वह लगभग 3:00 बजे उसी फसल में पानी लगाने गया था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों में चीत्कार मची हुई है। उसकी मां ने बताया है कि परिवार में कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था। पता नहीं फिर क्यों फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल भी मौके पर पहुंचे। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*पांचाल घाट से राजेपुर तक जाम में फंसे रहे सैकड़ों कांवरियां, वाहनों का कई किलोमीटर तक लगी रही लंबी कतारें*

अमृतपुर/फरूर्खाबाद। सावन का महीना चल रहा है और इस समय कावड़ियों द्वारा पांचाल घाट से गंगाजल भरकर शिवालयों के लिए ले जाया जा रहा है। मंगलवार को जनपद के इटावा बरेली हाईवे मार्ग पर पांचाल घाट से राजेपुर थाना क्षेत्र में कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। जिसमें कई भारी वाहन फंसे रहे।इसमें कई यात्री गण व कावड़िया कई घंटे तक फंसे रहे। घंटों तक लगे भीषण जाम से जनमानस में त्राहि-त्राहि मच गई। हो रही भीषण गर्मी में यात्रीगण भी फंसे रहे।सावन के सोमवार की पूर्णमासी पर लोगों ने भी गंगा में स्नान किया।

जिसके चलते घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। कई कांवड़ियों ने बताया है कि वह पांचालघाट से जल लेकर गोला गोकरननाथ में भोले बाबा के लिए पैदल जा रहे थे। वह भी भीषण जाम में फंसे हुए हैं। उन्हें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।जिसमें शासन-प्रशासन को आदेश दिए गए थे कावड़ियों को सावन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।इसके लिए शासन प्रशासन को हर प्रयास करना चाहिए। लेकिन शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा दीं गई।पुलिस प्रशासन मौके पर खड़ा होकर तमाशा देखता रहा।

जाम को खुलवाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए।कई कांवड़ियों ने बताया है कि इस समय भीषण जाम में खड़े होने के कारण वाटरनेट न होने के कारण गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन जाम को खुलवाने हेतु कोई इंतजाम नहीं कर रहा है।पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्णमासी को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक क रूट डायवर्जन का कोई पालन नहीं हुआ।इसके कारण घंटों भीषण जाम लगा रहा। इसमें कई यात्रीगण व कावड़ियां फंसे रहे।

*अभिभावक अध्यापक संघ की बैठक संपन्न ,लगाई गई प्रदर्शनी*

फर्रूखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, फतेहगढ़ में अभिभावक - अध्यापक संघ की सत्र 2023-24 की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। अभिभावक lअध्यापक संघ के अध्यक्ष पद पर मनोज प्रकाश, उपाध्यक्ष- दीपिका राजपूत (प्रधानाचार्या) कोषाध्यक्ष-श्रीमती सविता सक्सेना मंत्री श्रीमती सर्वेश शाक्य का चयन सर्वसम्मति से किया गया। उपमंत्री संघमित्रा भास्कर (प्रवक्ता) का चयन किया गया l पिछले सत्र - २०२२ - २ 3 वित्तीय वर्ष का आय-व्यय का सम्पूर्ण विवरण प्रभारी

सर्वेश शाक्य द्वारा प्रस्तुत किया गया।

आगामी सत्र 2023,24 में होने वाले कार्योंजिस विद्यालय गेट, पुस्तकालय का सुन्दरीकरण, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर बाह्य-परीक्षा पर व्यय आदि का प्रस्ताव रखा गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा निष्प्रयोज वस्तुओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। संगोष्ठी में अभिभावक सदस्य राजवीर सिंह, गृह सजावट प्रभात कुमार, पूजा तिवारी, उद्या, कंचन तथा शिक्षिका सदस्य शिल्पी (प्रवक्ता ) विरमा पास, आदेश गंगवार, शैलजा मौर्य आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |

*बीपीएमयू कर्मियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग*

फर्रुखाबाद l जनपद में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डीपीएमयू के दर्जनों कर्मियों ने आजमगढ़ की घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि सनत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाए l

इस मौके पर इस मौके पर रोहित सिंह आशुतोष पारुल सिंह ज्योति सिंह मोहित विनय मिश्रा साधना अंकित अरविंद सहित कर्मी मौजूद रहे l

*पड़ोसी जनपदों के राजनेताओं के दबाव में फर्रुखाबाद का विकास छीना*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा है l

डीएम को दिए जापान ने कहा है कि ज्ञापन में कहा है कि जनपद में जो भी विकास कार्य होने के लिए शासन से आता है तो पड़ोसी जनपदों के राजनेताओं के दबाव में आकर फर्रुखाबाद का विकास छीन लिया जाता है जैसे हाईवे छीन लिया गया है l उन्होंने कहा कि जनपद में आलू से संबंधित चिप्स जैसी फैक्ट्रियां लगाएं ताकि किसानों को आलू का वाजिब मूल्य मिल सके l

उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे की तरह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी वंचित रहेगा तो फर्रुखाबाद में विकास का काफी नुकसान होगा इसका खामियाजा 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा l इस मौके पर राजेश कुमार दीक्षित आशीष कुमार मौजूद रहे l