/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *राजकीय संकेत विद्यालय से छात्र लापता, पिता ने पुलिस को दी तहरीर* Farrukhabad1
*राजकीय संकेत विद्यालय से छात्र लापता, पिता ने पुलिस को दी तहरीर*

फर्रुखाबाद l राजकीय संकेत विद्यालय फतेहगढ़ की बड़ी लापरवाही सामने आई है l मूक बधिर स्कूल से बालक लापता हो गया है, जबकि 3 दिन पूर्व ही जनपद कासगंज के ग्राम भरतपुर निवासी आमेंद्र ने अपने 9 वर्षीय पुत्र समर को स्कूल में दाखिला कराया था l

भूत वाली फतेहगढ़ कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के जेएनवी रोड राजकीय संकेत से मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 9 वर्षीय समर स्कूल से अचानक कहीं गायब हो गया है l स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी है lआनन फानन में समर के पिता आमेन्द्र व भाई सहित अन्य परिजन पहुंच गए हैं l परिजनों ने देर शाम तक काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला lपरिजनों ने जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी है l

*नगर मजिस्ट्रेट ने बसपा नेता के होटल व के एम हाउस को गिराने के दिए आदेश*

फर्रुखाबाद। शहर के ठंडी सड़क स्थित बसपा नेता के गुरुशरण होटल व केएम हाउस के सिटी मजिस्ट्रेट ने ध्वस्तीकरण के आदेश किए हैं। एक सप्ताह में भवन खुद न गिराने पर नगर पालिका से ध्वस्तीकरण कराया जाएगा।

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ.अनुपम दुबे फिरोजाबाद जेल में बंद हैं। उनके व भाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत बसपा नेता व उनके भाइयों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। बसपा नेता के ठंडी सड़क स्थित होटल गुरुशरणम की जांच कराई तो वह तालाब व पजावा की जमीन में पाया गया। पास में ही गौरव अरोड़ा का केएम हाउस होटल भी सरकारी भूमि में मिला। जांच के बाद तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों होटलों के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था।

इसके खिलाफ दोनों भवन स्वामियों की ओर से जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर सुनवाई की अपील की गई थी। तीसरी बार भी हुई सुनवाई के बाद सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने दोनों होटलों के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में भवन स्वामियों को खुद ही निर्माण गिराने की मोहलत दी गई है। इसके बाद नगर पालिका की जेसीबी से भवन गिराया जाएगा। इस पर आने वाला खर्च भी भवन स्वामियों से वसूला जाएगा

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी ,मौत*

अमृतपुर फरुर्खाबाद ह्ण थाना क्षेत्र के गांव निगार में ओमपाल के बाग में नीम पर बिजली की केबिल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है ।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों में चीत्कार मच गई, अमित उर्फ करू पुत्र अरविंद ने ओमपाल के बाग में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मा गीता ने बताया है कि यह लगभग 3:00 बजे खेत में धान भरने के लिए गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉ नरसिंह यादव व दीवान सनोज ने ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को पेड़ से उतारवाया।मृतक पांच भाई और दो बहने हैं।मृतक पांचों भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था । मृतक की शादी भी नहीं हुई थी। मृतक की बहन शिवानी, स्वाति की भी अभी शादी नहीं हुई थी।मृतक के भाई सुमित, रजत, मोनू, रितिक का भी रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक की माता ने बताया है कि वह ओमपाल का खेत बटाई पर किए हुए था।जिसमें वर्तमान में धान की फसल खड़ी हुई है।वह लगभग 3:00 बजे उसी फसल में पानी लगाने गया था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों में चीत्कार मची हुई है। उसकी मां ने बताया है कि परिवार में कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था। पता नहीं फिर क्यों फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल भी मौके पर पहुंचे। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*पांचाल घाट से राजेपुर तक जाम में फंसे रहे सैकड़ों कांवरियां, वाहनों का कई किलोमीटर तक लगी रही लंबी कतारें*

अमृतपुर/फरूर्खाबाद। सावन का महीना चल रहा है और इस समय कावड़ियों द्वारा पांचाल घाट से गंगाजल भरकर शिवालयों के लिए ले जाया जा रहा है। मंगलवार को जनपद के इटावा बरेली हाईवे मार्ग पर पांचाल घाट से राजेपुर थाना क्षेत्र में कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। जिसमें कई भारी वाहन फंसे रहे।इसमें कई यात्री गण व कावड़िया कई घंटे तक फंसे रहे। घंटों तक लगे भीषण जाम से जनमानस में त्राहि-त्राहि मच गई। हो रही भीषण गर्मी में यात्रीगण भी फंसे रहे।सावन के सोमवार की पूर्णमासी पर लोगों ने भी गंगा में स्नान किया।

जिसके चलते घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। कई कांवड़ियों ने बताया है कि वह पांचालघाट से जल लेकर गोला गोकरननाथ में भोले बाबा के लिए पैदल जा रहे थे। वह भी भीषण जाम में फंसे हुए हैं। उन्हें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।जिसमें शासन-प्रशासन को आदेश दिए गए थे कावड़ियों को सावन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।इसके लिए शासन प्रशासन को हर प्रयास करना चाहिए। लेकिन शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा दीं गई।पुलिस प्रशासन मौके पर खड़ा होकर तमाशा देखता रहा।

जाम को खुलवाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए।कई कांवड़ियों ने बताया है कि इस समय भीषण जाम में खड़े होने के कारण वाटरनेट न होने के कारण गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन जाम को खुलवाने हेतु कोई इंतजाम नहीं कर रहा है।पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्णमासी को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक क रूट डायवर्जन का कोई पालन नहीं हुआ।इसके कारण घंटों भीषण जाम लगा रहा। इसमें कई यात्रीगण व कावड़ियां फंसे रहे।

*अभिभावक अध्यापक संघ की बैठक संपन्न ,लगाई गई प्रदर्शनी*

फर्रूखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, फतेहगढ़ में अभिभावक - अध्यापक संघ की सत्र 2023-24 की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। अभिभावक lअध्यापक संघ के अध्यक्ष पद पर मनोज प्रकाश, उपाध्यक्ष- दीपिका राजपूत (प्रधानाचार्या) कोषाध्यक्ष-श्रीमती सविता सक्सेना मंत्री श्रीमती सर्वेश शाक्य का चयन सर्वसम्मति से किया गया। उपमंत्री संघमित्रा भास्कर (प्रवक्ता) का चयन किया गया l पिछले सत्र - २०२२ - २ 3 वित्तीय वर्ष का आय-व्यय का सम्पूर्ण विवरण प्रभारी

सर्वेश शाक्य द्वारा प्रस्तुत किया गया।

आगामी सत्र 2023,24 में होने वाले कार्योंजिस विद्यालय गेट, पुस्तकालय का सुन्दरीकरण, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर बाह्य-परीक्षा पर व्यय आदि का प्रस्ताव रखा गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा निष्प्रयोज वस्तुओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। संगोष्ठी में अभिभावक सदस्य राजवीर सिंह, गृह सजावट प्रभात कुमार, पूजा तिवारी, उद्या, कंचन तथा शिक्षिका सदस्य शिल्पी (प्रवक्ता ) विरमा पास, आदेश गंगवार, शैलजा मौर्य आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |

*बीपीएमयू कर्मियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग*

फर्रुखाबाद l जनपद में समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डीपीएमयू के दर्जनों कर्मियों ने आजमगढ़ की घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि सनत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाए l

इस मौके पर इस मौके पर रोहित सिंह आशुतोष पारुल सिंह ज्योति सिंह मोहित विनय मिश्रा साधना अंकित अरविंद सहित कर्मी मौजूद रहे l

*पड़ोसी जनपदों के राजनेताओं के दबाव में फर्रुखाबाद का विकास छीना*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा है l

डीएम को दिए जापान ने कहा है कि ज्ञापन में कहा है कि जनपद में जो भी विकास कार्य होने के लिए शासन से आता है तो पड़ोसी जनपदों के राजनेताओं के दबाव में आकर फर्रुखाबाद का विकास छीन लिया जाता है जैसे हाईवे छीन लिया गया है l उन्होंने कहा कि जनपद में आलू से संबंधित चिप्स जैसी फैक्ट्रियां लगाएं ताकि किसानों को आलू का वाजिब मूल्य मिल सके l

उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे की तरह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी वंचित रहेगा तो फर्रुखाबाद में विकास का काफी नुकसान होगा इसका खामियाजा 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा l इस मौके पर राजेश कुमार दीक्षित आशीष कुमार मौजूद रहे l

*रेस्क्यू ऑपरेशन: चित्रकूट डिप सील करने के बाद मिली सफलता, बरामद हुआ भांजे का शव*

अमृतपुर /फर्रुखाबाद । चित्रकूट डिप की तरफ जाने वाले रास्ते को तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने सील करवा दिया । साथ ही थाना पुलिस से निगरानी कराने के 21 घंटे बाद चित्रकूट डिप पर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में भांजे के सब को बरामद करने में सफलता हासिल की है । एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह के कुशल निर्देशन मे तहसीलदार अमृतपुर के नेतृत्व मे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 21 घण्टे बाद चित्रकूट डिप के पास तालाब से भांजे राजकुमार को भी बरामद करने के बाद आनन-फानन मे 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया गया जहा पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । शव मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया । देर शाम मामा भांजे चित्रकूट डिप पर तेज धार मे गंगा के तेज बहाव में डूब गए थे गोताखोरों ने मामा को देर शाम गंगा से निकाल लिया था लेकिन भांजे का सब मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब गंगा से बरामद करने में सफलता मिल सकी । जबकि आईजी जोन कानपुर प्रशांत कुमार ने सख्त लहजे मे कहा था कि चित्रकूट डिप की तरफ रास्ते को बंद कर दिया जाए लेकिन थानाध्यक्ष राजेपुर की लापरवाही के कारण आए दिन डिप पर हादसे पर हादसे हो रहे है इसके बाद भी राजेपुर पुलिस इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया ।

तहसीलदार अमृतपुर ने बताया कि राजेपुर से चित्रकूट डिप की तरफ जाने वाले रास्ते को देर शाम शील कर दिया गया है । थानाध्यक्ष राजेपुर को निर्देश दिए गए कि अग्रिम आदेश तक रास्ता शील रखा जाए और डिप पर पिकेट वाले तीव्र आंखो से पल पल पर निगाह लगाए रखे थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव तुसौर निवासी राजकुमार 11 वर्ष सोमवार को अपने मामा पंकज की बाइक पर बैठ कर फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर चित्रकूट पर बाढ़ का पानी तेज बहाव से बह रहा था जिसमें मामा पंकज की बाइक धार में बह गई साथ ही भांजा राजकुमार धार में बहकर तालाब में चला गया, मामा पंकज ने भांजे को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी जिससे मामा भांजे दोनों डूब गए बाढ़ राहत दल गोताखोरों ने मामा पंकज का तो सब कुछ देर बाद खोज लिया था जबकि भांजा राजकुमार का शब नहीं मिल सका था l मामा पंकज जनपद उन्नाव के अडगआपुर गांव निवासी है 30 जुलाई को वह अपनी बहन के घर तुसौर आया था ।

31 जुलाई को वह अपने भांजे राजकुमार को लेकर फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था उसी समय राजेपुर के चित्रकूट स्थिति डिप पर उसकी बाइक तालाब में बह गई । साथ ही भांजा भी बह गया भांजे को बचाने के उद्देश्य मामा पंकज पानी में कूद गया जिससे दोनों की मौत हो गई सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर सिंह बाढ़ राहत दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तलाश शुरू कर दी ढाई घंटे बाद मामा पंकज का शव बरामद हो गया जबकि भांजे का शव नहीं मिल सका मंगलवार को पुनः तहसीलदार अमृतपुर ने गोताखोरों ने ग्रामीणों के सहयोग से तलाश शुरु की और भांजे राजकुमार का शव बरामद कर लिया ।हैरत की बात है ।

उस समय वहां पर राजेपुर पुलिस का कोई भी सिपाही मौके पर उपस्थित नहीं था जिससे जनता में रोष है ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए थे फिर भी पुलिस लापरवाही करने से बाज नहीं आ रही है तहसीलदार ने पंचनामा भरने के लिए थाना पुलिस को सूचना दी थाना पुलिस ने आकर मृतक को चिकित्सालय ले गए डॉक्टर ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम किया बच्चे का सब मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मां बार-बार कह रही थी मुझे नहीं मालूम था कि हमें भाई बेटा से अब दोबारा मुलाकात नहीं होगी यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही थी ।

*जादूगर गोगा ने जादू से सिखाएं सड़क सुरक्षा के नियम, विशिष्ट कार्य करने वाले किए गए सम्मानित*

फर्रूखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन पी डी महिला डिग्री कॉलेज के सभागार में किया गया । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत होने वाले इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, एआरटीओ प्रशासन वृजेंद्र चौधरी, रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी आलोक बिहारी लाल शुक्ला, एनआईसी के दीपक कुमार तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा पखवाड़ा मे सड़क सुरक्षा के किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध जादूगर गोगा ने जादू के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं समस्त अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के नियम एवं उनका महत्व बताया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सड़क सुरक्षा के द्वारा ही हम अनजान शत्रु से सड़क पर अपनी रक्षा कर सकते हैं। सड़क सुरक्षा के सभी कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करने पर जोर देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा को जीवन शैली में लाने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आह्वान करते हुए कहा कि अब आगामी माहों में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आनी चाहिए यही इस कार्यक्रम की सफलता का मानक है।

जिलाधिकारी द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जनपद में वर्ष 2023 के 6 माह में 208 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई जिनमें 115 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 155 व्यक्ति घायल हुए । यह हमारे जनपद के लिए बहुत बड़ी जनहानि है अतः हमें इसमें कमी लानी है ताकि अतिशीघ्र जनपद फर्रुखाबाद को शून्य दुर्घटना वाला जनपद बनाया सके ।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात पुलिस के यातायात प्रभारी रजनेश कुमार, मुख्य आरक्षी अजीत कुमार , आरक्षी गजेंद्र सिंह , लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सिविल अशोक कुमार सिंह एवं नरेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग के राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार मिश्रा, जिला स्काउट मास्टर फर्रुखाबाद के सुधीर कुमार कुशवाहा, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी प्रमुख गिरजा शंकर एवं साहसी बालिका संस्था कायमगंज से सुश्री शिल्की मिश्रा को सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा सभी 250 प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा भविष्य में यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया।

*पीड़ित किसान की कहानी, उनकी जुबानी, नहीं निकलने दे रहे रास्ता*

फर्रुखाबाद l जनपद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मौजा मुड़गांव के नगला भवानी सिंह के निवासी रविंद्र कुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि उनके खेत के दोनों तरफ से चकरोड है उनके पड़ोसी खेत वाले मेघनाथ पुत्र श्री राम, सुरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा, बेचेलाल पुत्र गंगा सहाय चकरोड नहीं निकलने दे रहे हैं । जबकि दो बार चकरोड़ की पैमाइश हो चुकी है चकरोड के लिए जो खंभे भी गाड़े गए थे वह उन लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिए जिससे अब रविंद्र अपने खेत में फसल नहीं कर पा रहे हैं l

फसल कर भी दे तो ट्रैक्टर उनके खेत में नहीं पहुंच पा रहे हैं l क्योंकि चकरोड इन लोगों ने जोत लिया है इस प्रकार उनकी फसल बर्बाद हो जाती है यहां तक की उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जो समरसेबल ट्यूबवेल लगाया था उसका पानी निकलने का रास्ता न हो ने से कई महीनों से खड़ा हुआ है l उससे किसी की भराई न हो पाने की वजह से आमद नहीं हो पा रही है उसका बिल कहां से भर पायेंगे क्योंकि जो नाली थी उस भी तोड़ दिया है उससे भी उनको काफी परेशानी हो रही है खेत में धान की फसल करने के लिए धान की पौध तैयार खड़ी है लेकिन उनके खेत में ट्रैक्टर जाने का रास्ता न होने के कारण उन की पौध वैसी ही खड़ी है l

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए हमारे खेत से जो चकरोड निकला है उसे ठीक कराए जाने की गुहार लगाई है l