/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *पुड़िया बना- बना कर गांजा बेचने वाली महिला गिरफ्तार* Farrukhabad1
*पुड़िया बना- बना कर गांजा बेचने वाली महिला गिरफ्तार*

फर्रूखाबाद l महिला उपनिरीक्षक ड्यूटी पर तैनाती थीं तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक महिला दुकान में पुड़िया बनाकर गांजा बेच रही है l

पुलिस को देख कर हड़बड़ा गई और गांजे को छुपाने के प्रयास में लग गई तभी पुलिस ने उसे गांजे के छैला सहित गिरफ्तार कर लिया है l गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने 420 ग्राम गांजा बरामद किया है l

उप निरीक्षक नीतू यादव व नूतन आर्या म0का0 मेघा गश्त व शांति व्यवस्था व चैकिंग मे थे l डियूटी के दौरान गांजा भाग वाली गली कस्बा कायमगंज में थे कि मुखविर ने सूचना दी कि एक महिला अपनी दुकान पर गांजा रखा है उसी गाजा में से पुडिया बना बना कर बेच रही है।

जल्दी की जाये तो पकड़ी जा सकती है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस वालो ने मुखबिर के इशारा करके बताया कि जो दाहिनी तरफ तीन मंजीला घर बना है, इसी के नीचे वाले भाग में दुकान मे एक महिला बैठी है यही बगल मे स्टील के एक बड़े डब्बे में एक थैले में गांजा रखा है और गांजे की पुडिया बना बनाकर बेच रही है l

पुलिस को देख कर सपना पत्नी हरिओम नि0 मो० गंगादरवाजा कस्वा व थाना कायमगंज उम्र 29 वर्ष है, हाथ मे जो थैला है इसमे गाजा है। आप लोगो को देखकर डर की वजह से स्टील के डब्बे मे छुपाकर रखना चाह रही थी कि आप लोग आ गये। महिला ने कहा कि मुझे हाथ मे लिये गाजा के थैला सहित पकड़ ही लिया है l जब महिला से अधिकार पत्र व लाईसेन्स दिखाने की कहा तो नहीं दिखा सकी l

महिला की दुकान मो0 गंगादरवाजा कस्बा व थाना कायमगंज पर ही हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद गाजा नमूना को अलग अलग कपड़े में सीलकर रखा गया l

बरामद स्टील के डब्बे में रखकर पुलिस ने कब्ज में ले लिया l अभियुक्ता की गिरफ्तारी की सूचना मौके पर ही अभियुक्ता सपना की लडकी अल्पना को दी गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पूर्णतः पालन किया व कराया गया।

*बेटे का शव न मिलने पर परिजनों ने डीएम-एसपी आवास के बाहर काटा हंगामा, पुलिस से हुई नोकझोक*

फर्रुखाबाद । दोहरे हत्याकांड में पिता के बाद पुत्र की मौत होने के बाद शव परिवार को न मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने डीएम, एसपी आवास पहुचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया । यही नहीं उत्तेजित परिजनों का पुलिस से कई बार नोकझोंक भी हुईं,पुलिस ने उसके शव को परिजनों के सुपुर्द करके एंबुलेंस के जरिए खटिया गांव भेजा गया जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया गया।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरह में हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बीते दिन मिलकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की गुहार लगा चुके हैं ।पीड़ित परिवार के मुख्यमंत्री दरबार में पहुचने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था । गांव सरह में 23 जुलाई को दबंगों ने चौकी के निकट बृजनंदन शुक्ला और उसके बेटे चंदन शुक्ला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कर घायल कर दिया था।घटना के दिन ही बृजनन्दन शुक्ला की मौत हो गयी थी,

पिता की मौत के 5 दिन बाद बेटे चंदन ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए चंदन का शव न दिए जाने का पुलिस पर परिजनों ने आरोप लगाया lमृतक चंदन के भाई त्रिपुरारी का कहना है कि वह अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेने के लिए दो दिन से भटक रहा हूं lउसके भाई का शव नहीं मिला तो मृतक के परिजनों ने डीएम और एसपी आवास के बाहर हंगामा किया ।

इस दौरान परिजनो ने भी पुलिस को खरी खोटी सुनाई ।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मृतक के पुत्र त्रिपुरारी शुक्ला को भरोसा दिया है कि आरोपियों पर कठोर कार्यवाही होगी lमृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने व 10 दिन में शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने का अश्वाशन भी दिया है । मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि पुलिस पूरे परिवार और रिश्तेदारों पर दबाब बना रही है lपीड़ित ने कहा कि पुलिस के खौफ की वजह से मेरे साथ कोई आने को तैयार नहीं है ।

*त्रैमासिक गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन की लाभार्थी रेशमा बनी रोल मॉडल*

फर्रुखाबाद - नवीन गर्भनिरोधक साधनों में महिलाओं की पहली पसंद बना त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा जहां बच्चों के जन्म में अंतर रखने में बेहद कारगर व सुरक्षित है वहीं गर्भाशय, अंडाशय व स्तन के कैंसर से भी रक्षा करता है।

त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाने वाली रेशमा को अंतरा इतना भाया कि दूसरी बेटी के जन्म के 10 माह बाद फिर से 25 जुलाई 2023 को पहला इंजेक्शन डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में लगवा लिया है l

नगला गिहार की रहने वाली 25 वर्षीय रेशमा बताती हैं कि मेरी पहली बेटी इस समय लगभग चार वर्ष की है l जब इसका जन्म हुआ था तो मैं दूसरे बच्चे के जन्म के बीच अंतर रखना चाहती थी मैने आशा दीदी रंजीता से सुन रखा था की जल्दी जल्दी बच्चे होने में मां और बच्चे दोनों को खतरा हो सकता है l ऐसे में समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए तो मैने आशा दीदी से बात की तो उन्होनें सभी साधनों के बारे में बताया उसमें से मुझे अंतरा इंजेक्शन पसंद आया मेरी बेटी जब पांच माह की हुई तो मैंने इंजेक्शन लगवाना शुरु कर दिया मैंने लगभग 7 बार इंजेक्शन लगवाए मुझे कोई परेशानी नहीं हुई फायदा यह हुआ कि हर माह होने वाले मासिक धर्म से मुझे छुटकारा मिल गया था l इसके बाद मैने दूसरे बच्चे के बारे में सोचना शुरु किया और अंतरा लगवाना बंद किया l मेरे लगभग 10 माह पहले एक और बेटी हुई और उसके बाद मैंने फिर अंतरा लगवा लिया l मुझे अंतरा पर विश्वास है मैं सभी से कहना चाहूंगी जिसको अपने बच्चे के जन्म के बीच में अंतर रखना है उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प अंतरा इंजेक्शन है l

नगला गिहार की आशा रंजीता कहती हैं कि मेरे क्षेत्र में लगभग 20 महिलाएं अंतरा लगवा रही हैं l रेशमा की तरह ही नगला गिहार की सुषमा,अजीता, नीलम, प्रियंका और अन्य महिलाओं ने भी अंतरा इंजेक्शन को अपना लिया है और लगातार तीन माह के अन्तराल पर लगवा रही हैं l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन के साधनों में अब लोगों का झुकाव परिवार नियोजन के साधनों के प्रति बढ़ रहा है l जिला परिवार नियोजन परामर्शदाता विनोद कुमार बताते हैं कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल से 20 जून तक 2148 ,वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनवरी तक 10435 महिलाओं ने इसको अंतरा अपनाया है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 21-22 में 4387 महिलाओं ने, वही वित्तीय वर्ष 20-21 में जनवरी तक 2285 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को अपनाया l

वहीं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा चल रहा है जिसमें 28 जुलाई तक 1029 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को पसंद किया है l

अंतरा है बेहद कारगर व सुरक्षित

सीएचसी कायमगंज में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मधु अग्रवाल ने बताया कि अंतरा प्रत्येक तीन महीने पर इंजेक्शन द्वारा दिया जाता है, जो महिलाएं गर्भनिरोधक गोली नहीं खा सकतीं वह इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इस इंजेक्शन से महिला को किसी प्रकार का नुकसान या दर्द का अनुभव नहीं होगा और इसकी खास बात यह है कि बच्चा होने के बाद अगर महिला दोबारा जल्दी गर्भवती नहीं होना चाहती तो प्रसव के डेढ़ महीने बाद यह इंजेक्शन लगवा सकती हैं।

*नालियों से संक्रमित बीमारियां न फैले, ग्रामीणों ने की सफाई*

फर्रुखाबाद - विकासखंड राजेपुर के गांव कुइया में बजबजाती नालियों से संक्रमित बीमारियों के फैलने के भय से ग्रामीण खुद नाली साफ करने को मजबूर है। गांव कुइया निवासी किशन बहादुर रामनिवास गंगाराम सुधीर श्याम पाल सत्यपाल का कहना है कि जब से हमारे गांव में नाले का निर्माण हुआ है तब से आज तक सफाई कर्मचारी द्वारा नाली नहीं साफ की गई। इसके लिए हम ग्रामीणों ने कई बार लिखित मौखिक शिकायत ब्लॉक मुख्यालय पर की ग्रामीणों ने सफाई कर्मी संजू निवासी गांधीनगर से जब गांव में सफाई के लिए कहा तो उसका कहना है जहां चाहो वहां शिकायत करो जाकर मैं सफाई नहीं करता हूं जबकि ए डी ओ अजीत पाठक ने कई बार सफाई कर्मियों को सख्त चेतावनी दी कि कोई भी सफाई कर्मी अपनी ग्राम सभा में लेबर द्वारा सफाई नहीं करवाएगा और जिस गांव में गंदगी पाई गई या सफाई कर्मी नहीं जाता तो उसके विरुद्ध विभागीय सख्त कार्रवाई की जाएगी

इसके बाद भी कई सफाई कर्मी बेलगाम है जो वेतन तो हर माह समय से निकाल लेते पर सफाई के नाम पर नियुक्त गांव में जाना पसंद नहीं करते हैं,जब इस संबंध में एडीओ पंचायत अजीत पाठक से संपर्क किया गया तो बताया गया कि जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

*सात वर्षीय बच्चे की डूब का मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल*

फर्रुखाबाद - गंगा और रामगंगा का लगातार जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ ने अब तक 12 लोगों की जान ले ली है। तहसील उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा लगातार लोगों को बाढ़ के पानी से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उसके बावजूद भी बाढ़ के पानी में डूबने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है।

जनपद की तहसील अमृतपुर क्षेत्र के गांव दहेलिया में एक 7 वर्षीय बालक की बाढ़ के पानी से भरे तालाब मे डूबकर मौत हो गई। गोताखोरों व ग्रामीणों द्वारा 2 घंटे तक खोजबीन करने के बाद शव को बरामद किया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक गांव दहलिया निवासी राम सिंह का 7 वर्षीय पुत्र दिलीप अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते वह घर के पास बने तालाब के पानी में डूब गया। घर के बाहर बना तालाब में गंगा के बाढ़ का पानी से पूरा भरा हुआ है। सैलाब से भरे तालाब के पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस प्रशासन गोताखोरों को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों व गोताखोरों ने 2 घंटे तक बड़ी खोजबीन करने के बाद शव को बाहर निकाला।तहसीलदार कर्मवीर सिंह व एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए थे, मृतक तीन भाई दो बहनों में से सबसे छोटा था।

*कावड़ यात्रा के बहाने वाहनों को रोककर वसूली करने का आरोप*

फर्रूखाबाद- कांवड यात्रा को लेकर चार पहिया माल वाहक बड़े वाहन सड़क किनारे रोंक दिये गये। जिसकी सूचना मिलते ही भाकियू नेता मौके पर पंहुच गए।उन्होंने हंगामा काटकर चौकी पुलिस कर्मियों पर वसूली के लिए वाहनों को रोंकनें का आरोप लगाया है।

सावन को लेकर कांवड यात्रा निकल रही है। जिनको मार्ग में कोई समस्या ना हो, इसके लिए सेंट्रल जेल चौराहे व पांचाल घाट चौकी के निकट बड़े वाहनों को रोक दिया जाता है। शनिवार को भी यही हुआ। मूंगफली व मक्का बिक्री करने किसान अल्लागंज बाजार जा रहे थे। उनके ट्रेक्टरों को पांचाल घाट चौकी पुलिस ने रोककर सड़क किनारे खड़ा करा लिया। जिसकी सूचना भाकियू नेताओं को मिली तो टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अरविन्द शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, कमलेश शाक्य आदि पांचाल घाट चौकी पर पंहुच कर हंगामा काटते रहे।

इस दौरान यूनियन के प्रभाकांत मिश्रा नें आरोप लगाया कि चौकी पुलिस अवैध वसूली के लिए किसानों को परेशान करती है। सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र भी मौके पर पहुंच गए, उनके समझाने पर भाकियू नेता शांत हुए और वाहनों को रवाना किया गया। नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र ने बताया कि यदि किसानों से अवैध बसूली हो रही है तो इसकी जाँच कराकर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोके गए वाहनों को सकुशल रवाना करवाने के बाद कोई समस्या नही हुई है।

*नीमसार से फर्रुखाबाद वाया हरदोई को रेल मंत्री ने दी मंजूरी, सर्वे शुरू करने का निर्देश*

फर्रूखाबाद- रेलवे की ओर से फर्रूखाबाद के लोगों को सौगात मिली है। रेल मंत्री ने नीमसार से फर्रूखाबाद वाया हरदोई का ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सर्वे प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि 112 किलोमीटर के ब्रॉडगेज लाइन बिछाने में लगभग छप्पन लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है फिर भी चेयरमैन को सर्वे कराने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि नीमसार एक धार्मिक स्थल है और सनातन धर्म के लोगों की इससे आस्था जुडी हुई है। उन्होंने कहा काफी लंबे समय से हरदोई फर्रुखाबाद को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों से करती चली आ रही है। रेल मंत्री ने जनता की भावना को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि नीमसार और हरदोई से फर्रुखाबाद को जोड़ने से व्यापारिक दृष्टि से काफी लाभ पहुंचेगा और रोजगार के अवसर भी बेरोजगारों को मिल सकेंगे।

*नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग से सांसद प्रतिनिधि और ब्लॉक प्रमुख के पति बाल बाल बचे, गाड़ी क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस*

फर्रुखाबाद- शुक्रवार की रात ब्लॉक प्रमुख के पति एवं सांसद प्रतिनिधि के ऊपर नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि इस हमले में दोनों बाल बाल बच गए। लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम ने बताया कि घटना की तहरीर पुलिस को अभी तक नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव मुबारकपुर के पास भाजपा नेताओं के ऊपर देर रात नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, इससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। ब्लॉक प्रमुख के पति राजवीर राजपूत और भाजपा नेता सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत कार से घर जा रहे थे। गांव मुबारकपुर के सामने दो बाइक पर आए पांच नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेताओं के ऊपर कई राउंड फायरिंग की।

नकाबपोश बदमाशों द्वारा अचानक की गई फायरिंग में कार चला रहे ब्लॉक प्रमुख पति राजवीर राजपूत व सांसद प्रतिनिधि राम किशोर राजपूत बाल बाल बच गए। फायरिंग की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी ने मौके से 315 बोर के चार खाली खोखे बरामद किए हैं। हमले में ब्लॉक प्रमुख पति की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

*मोहर्रम के ताजिए कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य मार्गों से होकर गुजरे*

फर्रूखाबाद-जनपद के समस्त थानों में मोहर्रम त्यौहार और जुलूस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन कराया गया। शनिवार को जनपद भर के थाना क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने निर्धारित मार्गो से मोहर्रम के ताजिए निकालें। इस दौरान ताजियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान और दारोगा जुलूस निकलने वाले रास्ते पर चौकसी एवं निगाहें लगाए रहे। जिससे कि किसी भी तरीके का कोई भी विवाद या अप्रिय घटना ना हो।

सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस का कहना है कि निर्धारित समय पर ही ताजिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शिरकत करके निकाले। उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ शांतिपूर्वक ताजिए मार्गों से निकले।

*दोहरे हत्याकांड में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज व सिपाही निलंबित*

फर्रुखाबाद- बीते दिनों दबंगों की धुआंधार फायरिंग में घायल पिता की मौत के बाद बेटे ने भी दम तोड़ दिया है। एसपी ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज व सिपाही को लाइन हाजिर के बाद निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सरह चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह व सिपाही जयवेंद्र सिंह चौहान को लाइन हाजिर के बाद देर रात निलंबित कर दिया है।

23 जुलाई को कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सरह में विरोधियों ने जान से मार डालने की नियत से जानलेवा फायरिंग की थी। पिटाई व गोली लगने से वृद्ध ब्रजनंदन शुक्ला व उनका युवा पुत्र चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से निजी डॉ हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने चंदन को तो भर्ती करने के बाद इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन बृजनंदन की हालत गंभीर होने पर उसे कहीं और ले जाने की सलाह दी। परिजन ब्रजनंदन को डॉ केएम दिवेदी के अस्पताल से कहीं और ले जाते पर ब्रजनंदन की उसी दिन मौत हो गई।

घायल चंदन को इलाज के लिए कानपुर ले गए थे जहां बीते दिन चंदन की भी मौत हो गई। घटना से गुस्साए पीड़ित लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी थी।