/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png StreetBuzz हनीमून पर दार्जिंलिंग जा रहे थे दंपती, AC बॉगी से अचानक गायब हो गई दुल्हन Kishanganj
हनीमून पर दार्जिंलिंग जा रहे थे दंपती, AC बॉगी से अचानक गायब हो गई दुल्हन

किशनगंज : रेलवे स्टेशन से एक नवविवाहिता लापता हो गई। वह अपने पति के साथ हनीमून पर दार्जिलिंग जा रही थी। 

गुरुवार शाम दंपती मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12524) में बैठे थे। दोनों एसी कोच संख्या बी 4 के 43 और 45 नंबर सीट पर बैठे थे। किशनगंज में ट्रेन रुकी। ट्रेन के रुकने के बाद पत्नी ट्रेन के ही शौचालय में गई। 

ट्रेन खुलने के बाद जब वह बर्थ पर नहीं आई। तो पति ने ट्रेन की पूरी बोगी में पत्नी को ढूंढा लेकिन, किसी बोगी में उसका पता नहीं चल सका। 

काफी खोजबीन करने के बाद जब पत्नी नहीं मिली तो पति ने रेलवे से न्याय की गुहार लगाई। 

पत्नी के अचानक इस तरह ट्रेन से गायब होने से पति प्रिंस कुमार काफी परेशान है। इसके बाद किशनगंज राजकीय रेल थाने में पत्नी काजल कुमारी के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद वो मुजफ्फरपुर लौट आया। 

ट्रेन से विवाहिता के अचानक गायब होने के बाद जीआपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला लेकिन इसमें भी महिला नहीं दिखी। 

हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रहे थे

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के निवासी प्रिंस कुमार बिजली विभाग का स्टाफ है। प्रिंस कुमार की विगत फरवरी महीने में ही मधुबनी जिले के जयनगर निवासी काजल से शादी हुई थी। शादी के बाद हनीमून के लिए वह दार्जलिंग जाने वाले थे लेकिन पारिवारिक कारणों से दोनों नहीं जा सके। 

शादी के छह माह के बाद वह अपनी पत्नी काजल के साथ में 28 जुलाई को मुजफ्फरपुर स्टेशन से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन पकड़ी थी। अचानक किशनगंज के पास पत्नी गायब हो गई।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, दी गई कई जानकारी

किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा रविवार को रचना भवन, किशनगंज में महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया|

जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन फरजाना बेगम तथा रचना कुमारी के द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला संबंधी कानून, महिला एवं संविधान, परिवार लॉ, दीवानी एवं फौजदारी लॉ, श्रम अधिनियम, पी०एन०डी०टी० अधिनियम आदि तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दीये जाने वाले मुफ्त विधिक सेवा के संबंध में बताया गया| 

जागरूकता कार्यक्रम में जीविका दीदी, आँगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता तथा गृहणियों ने भाग लिया| जागरूकता शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित महिलाओं की विविध समस्याओं पर विधिक सलाह लियाl 

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विधिक रुप से शिक्षित किया जाना था जिसमें रिसोर्स पर्सन फरजाना बेगम, अधिवक्ता तथा रिसोर्स पर्सन रचना कुमारी, अधिवक्ता ने अहम भूमिका निभाई l  

जागरूकता शिविर में सभी महिलाओं को महिला संबंधित कानूनों पर बुकलेट प्रदान किया गया। शिविर में मौजूद महिलाओं को नालसा एप के माध्यम से प्राप्त की जाने वाली विधिक सेवा के संबंध में भी बताया गया, उन्हें यह बताया गया कि नालसा ऐप में पंजीकरण करके भी मुफ्त विधिक सेवा प्राप्त किया जा सकता है जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसको एंड्राइड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है l बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 की भी सूचना दी गई l

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ|

किशनगंज से शबनम खान

भारत-नेपाल सीमा से घुसपैठ करते चीनी नागरिक धराया, जासूसी के संदेह में पानी टंकी बॉर्डर पर एसएसबी ने किया गिरफ्तार

 किशनगंज : भारत-नेपाल का पानी टंकी सीमा से एसएसबी के 41वीं बटालियन के जवानों ने  अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पास से भारतीय मुद्रा 6330 और नेपाली मुद्रा 46860 रुपये भी जब्त किए गए हैं। पकड़े गए चीनी नागरिक का नाम पेंग योंगजिन (39) है। वह चीन के शांहेई, विहाई फेंग का रहने वाला बताया गया है। 

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नियमित जांच के दौरान एक चीनी नागरिक को रोककर पूछताछ की और उसे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा गया। इसके बाद उक्त चीनी नागरिक पेंग योंगजिन ने नेपाली पासपोर्ट और नागरिकता पहचान पत्र दिखाया। जिसके सहारे वह भारत में प्रवेश करता, लेकिन एसएसबी जवानों ने उस पासपोर्ट की जांच की तो वह फर्जी निकला जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया । एसएसबी की पूछताछ में पहले उसने खुद को नेपाल का नागरिक बताया है। लेकिन एसएसबी को शक है कि उसने धोखे से नेपाली पासपोर्ट उमेश योनजन के नाम से बनाया है। 

एसएसबी सूत्रों के मुताबिक वह नेपाली भाषा बोलने में सक्षम नहीं था। जिसके कारण एसएसबी को शक हुआ और उसके सामान की जांच की तो उसके पास से चीन मुल्क की कई सामान , एक फोटो और एक आईडी प्रूव भी बरामद हुआ। जिस पर उसका नाम पेंग योगजिन लिखा हुआ था। जिससे उसके चीनी नागरिक होने का प्रमाण था। लेकिन उसने इस संदर्भ में उसने एसएसबी को बताया कि यह उसका कैसीनो पहचान पत्र है, जिसका उपयोग वह काठमांडू नेपाल में कैसीनो में काम करने के लिए करता था। 

बाद में पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह एक चीनी नागरिक है और नेपाली अधिकारी को 3 लाख 50 हजार नेपाली रुपये की रिश्वत देकर धोखाधड़ी से नेपाली पासपोर्ट बनाया है। इसके बाद एसएसबी अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद उक्त चीनी नागरिक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार को खोरीबाड़ी पुलिस ने दिनांक 19.07.2023 यू / एस - 468/471 आईपीसी की धारा आर / डब्ल्यू सेक्शन 14 ए फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद 14 दिन की रिमांड की अर्जी पर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

किशनगंज से शबनम खान

मुहर्रम के चल रहे महीने के मौके पर शिया समुदाय के लोगो द्वारा निकाला गया मातम जुलूस

किशनगंज : इस्लामिक कैलेंडर के मुहर्रम का महीना 1445 हिजरी शुरू हो चुका है। इस्लाम में इस महीने को पवित्र माना जाता है. हालांकि इस महीने में खुशियां नहीं बल्कि गम मनाया जाता है। उसी क्रम में आज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में शिया समुदाय के लोगो द्वारा मातम जुलुश निकाला गया। 

बता दें कि इस महीने की 10वीं तारीख यानी रोज-ए-आशुरा काफी खास है। क्रूर शासक यजीद के खिलाफ कर्बला की जंग में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हसन व हुसैन की शहादत की याद में इस दिन मातम मनाया जाता है। मुस्लिम लोग ताजिया निकालकर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हैं। 

वही आज से पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है। अगले दस दिनों तक शिया समुदाय के द्वारा कई आयोजन किए जाएंगे। शिया धर्म गुरु सरवर इमाम कुम्मी ने बताया की मरकज़ी ड्यूरी इमामबाड़ा कुतुबगंज हाट से जुलूस निकल कर कदीमी अब्बास मेनसन चूड़ी पट्टी तक जाएगी। जहां से आज पवित्र मिट्टी लेकर अज़ाखाने में रखी जायेगी।

किशनगंज से शबनम खान

मोटर वाहन संशोधन अधिनियम और मोटर वाहन संशोधन नियम, 2022 पर संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन

किशनगंज: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के अनुपालन में सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के पैनल अधिवक्तागण को मोटर वाहन संशोधन अधिनियम और मोटर वाहन संशोधन नियम, 2022 पर संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

उक्त कार्यक्रम में सभी पैनल अधिवक्तागण को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव श्री मनीष कुमार के द्वारा संबंधित अधिनियम पर जानकारी दी गई |

 सचिव महोदय द्वारा बताया गया की इस नियम का लक्ष्य विवेचना को सरल बनाना है | मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के मामलों का निश्तारण 6-12 महीनों के भीतर करने के लक्ष्य के विषय में चर्चा की गई | 

इस दौरान उन्होंने निर्णय राजेश त्यागी बनाम जयवीर सिंह एवं गोहर मोहम्मद बनाम उतर प्रदेश राज्य परिवहन निगम एवं अन्य पर विस्तृत चर्चा की और उक्त दोनों निर्णयों में माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन हेतु पैनल अधिवक्तागण को जागरुक किया और इस दिशा में दावेदार (क्लेमेंट )/पीड़ित का मार्गदर्शन करने हेतु अनुरोध किया जिससे वादों का शीघ्र निश्तारण संभव हो सके |

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया|

जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन श्रीमती फरजाना बेगम तथा श्रीमती रचना कुमारी के द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला संबंधी कानून, महिला एवं संविधान, परिवार लॉ, दीवानी एवं फौजदारी लॉ, श्रम अधिनियम, पी०एन०डी०टी० आदि तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दीये जाने वाले मुफ्त विधिक सेवा के संबंध में बताया गया| 

जागरूकता कार्यक्रम में जीविका दीदी, आँगनबाड़ी सेविका तथा अन्य महिलाओं ने भाग लिया | इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुरगंज प्रखंड के पारा विधिक स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ|

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

तीसरा राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने किशनगंज के खिलाड़ी रवाना

औरंगाबाद : प्रदेश के गोपालगंज जिले में आयोजित तीसरा राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में किशनगंज के 18 खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी खिलाड़ी आज शुक्रवार को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोपालगंज के लिए रवाना हुए। 

कोच अनवारूल हक के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी रवाना हुए। अच्छे प्रदर्शन करने वाले

खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए इस चैंपियनशिप में रवाना किया गया है।

चैंपियनशिप गोपालगंज के अम्बेडकर भवन में 15 और 16 जुलाई तक खेला जाएगा। जिसमें बिहार के हर जिले से खिलाड़ी भाग लेंगे। 

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के अध्यक्ष मो. कलीमुद्दीन, कोषाध्यक्ष मो. तस्लीम, संयुक्त सचिव मो. अंजर आलम, उपाध्यक्ष धनशयम कुमार, मो. नसीम अख्तर और दयानन्द कुमार ने तमामखिलाड़ियों को रवाना करते हुए पदक जितने की शुभकामनाएं दी। साथ ही किशनगंज के खिलाडियो के बारे में कहा आप अपना बेस्ट दे और किशनगंज का नाम भी ताइक्वांडो क्षेत्र में राष्ट्रीय, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाएं।

टीम में शामिल खिलाड़ी

बालक वर्ग : अभय कुमार, मो. रिजवान, विक्की तिवारी विकरम, कुनाल भाटी, हरदीप शर्मा, अयुष राज ,कृष , कारण, फरहद आलम, अयान अंसारी, आनन्द प्रकाश, यक्षित। 

बालिका वर्ग : भारती कुमारी, श्वेता कुमारी, कशिश, पायल कुमारी।

कोच सह सचिव: अनवारूल हक।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

सदर अस्पताल परिसर, किशनगंज में महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा सदर अस्पताल परिसर, किशनगंज में महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

विधिक जागरूकता शिविर में श्री मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने महिला से संबंधित कई कानूनों पर चर्चा किए साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने मुफ्त विधिक सेवा के संबंध में भी महिलाओं को जानकारी दिए |

    

जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन श्रीमती फरजाना बेगम तथा श्रीमती रचना कुमारी ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून, महिला एवं संविधान, परिवार लॉ, दीवानी एवं फौजदारी लॉ, श्रम अधिनियम, पी०एन०डी०टी० एक्ट आदि पर जानकारी दिए।

उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डॉ अनवर हुसैन , डॉ मंजर आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रकीब आलम आदि ने ने भी महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया।

जागरूकता कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, आँगनबाड़ी सेविका तथा ए०एन०एम० छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।

ज्ञात हो की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा दिनांक 12.07.2023 से दिनांक 31.07.2023 के बीच किशनगंज जिला में महिलाओं को जागरुक करने हेतु 03 विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

इसी कड़ी में दूसरा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक – 14.07.2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में किया जाएगा एवं तीसरा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 30.07.2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे रचना भवन, किशनगंज में किया जाएगा।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नशामुक्ति को लेकर जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन, दी गई कई अहम जानकारी

किशनगंज : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा रविवार को बहादुरगंज प्रखंड के निशंद्रा पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया| 

इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता श्री राज कुमार साह तथा पारा विधिक स्वयं सेवक श्री सलमान खुर्शीद के द्वारा आम लोगों को नालसा की नशा उन्मूलन योजना 2015, मध्यस्था से निपटाए जाने वाले मामले, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने की विधि, राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ अन्य कानूनी जानकारियां दी गई | 

किशनगंज जिला में दिनांक 4 जुलाई से 6 जुलाई तक आने वाले मोबाइल लोक अदालत के संदर्भ में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई | पैनल अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि दिनांक 4 जुलाई 2023 को कोचाधामन प्रखंड कार्यालय परिसर में, दिनांक 5 जुलाई 2023 को बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में एवं दिनांक 6 जुलाई 2023 को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय वादों/ मामलों का निपटारा आपसी समझौता से किया जाएगा l 

जागरूकता शिविर को सफल बनाने में निशंद्रा पंचायत भवन के मुखिया नासिर आलम, उप मुखिया अबसार, समिति मुनाजिर अंसारी तथा सदस्य गुलशेड, मोजीब एवं ग्रामीणों की अहम भूमिका रही | 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

उत्तर दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से आज एक अभ्यास मैच में रायगंज 3 विकेट से विजयी

मुजफ्फरपुर: उत्तर दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से आज एक अभ्यास मैच उत्तर दिनाजपुर डिस्टिक क्रिकेट केम्प बनाम टारगेट क्रिकेट एकेडमी किशनगंज के बीच टर्फ विकेट पर रायगंज स्टेडियम में 40/40 ओवरों का खेला गया टारगेट क्रिकेट एकेडमी किशनगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन बनाए जिसमें पंचम कुमार ने 34 इनाम जमील ने 31 अहान प्रथम ने 17 एवं सॉरीया कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया।

वही उत्तर दिनाजपुर डिस्टिक क्रिकेट केम्प की ओर से गेंदबाजी करते हुए मानव मजूमदार ने चार विकेट समृद्धा ने 3 विकेट जैनेंद्र ने दो विकेट एवं आदित्य ने 1 विकेट हासिल किया 123 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट कैंप 25.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें सुजीत दास ने 34 जैनेंद्र ने 24 एवं जॉय साह ने 21 रनों का योगदान दिया।

वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी किशनगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए इनाम जमील ने दो विकेट सौर्य कुमार ने 2 विकेट प्रियांशु कुमार ने दो विकेट एवं रोहन जोगी ने एक विकेट हासिल किया 4 विकेट लेने वाले मानव मजूमदार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 मैन ऑफ द मैच मानव मजूमदार को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के मैच के अंपायर थे रिदम सरकार एवं सजल हालदार। मौके पर रायगंज क्रिकेट एसोसिएशन के कोच संजीव दत्ता किशनगंज के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह मौजूद थे।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट