हज़ारीबाग: जिले में मुहर्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन का अपील, जुलूस के दौरान बरतें विशेष एहतियात
![]()
ताजिया निकालने के क्रम में बोकारो में घटी घटना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में
हज़ारीबाग: मुहर्रम त्योहार के अवसर पर बड़े पैमाने पर जुलूस निकालने की परंपरा है साथ ही ताजिया का प्रस्तुतिकरण जुलूस के साथ किया जाता है।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है कि बोकारो जिले में मुहर्रम की तैयारी/जुलूस के दौरान विधुत के तार के चपेट में आने के कारण कई लोग की दुःखद मृत्यु हो गई है एवं कई घायल हुए है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हजारीबाग जिले में भी मुहर्रम के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बारे पैमाने पर जुलूस निकाली जा रही है।
बोकारो की घटना को देखते हुए उपायुक्त ने एहतियात के सभी कदम उठाने तथा निम्नलिखित सावधानियां आवयश्क रूप से बरतने के निर्देश दिए है।
मुहर्रम का जुलुस तय मार्ग से ही निकाला जाए,रुट का बदलाव ना हो।
जुलूस के रूट में पड़ने वाले विधुत तार का आकलन कर लें तथा आश्वस्त हो लें कि ताजिया तार के सम्पर्क में न आये।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अस्वस्त कर लें कि विद्युत विभाग द्वारा उस रूट में बिजली आपूर्ति बंद की गई है।
क्षेत्राधिकार में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना अविलंब वरीय अधिकारी/ कंट्रोल रूम को दें।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सौहार्द का माहौल बनाए रखेंगे।
ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में जुलूस के मद्देनजर हर प्रकार की सावधानी अपनाई जाय। जानकारी का प्रसारण, जानकारी का संग्रह, स्थानीय लोगों/ विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु सभी महत्वपूर्ण कदम उठाया जाय।
प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी उचित माध्यम से सुरक्षा सावधानियों/ उनकी आवयश्कता को सभी अखाड़ा में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
विद्युत विभाग जुलूस निकलने के समय बिजली की आपूर्ति बंद करना सुनिश्चित करें।
किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी निम्नलिखित नम्बरों पर दें:
कंट्रोल रूम नंबर - 06546-264159
पुलिस प्रशासन-8002529349
अपर समाहर्ता - 9431109827














Jul 29 2023, 17:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k