/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *मोहर्रम के ताजिए कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य मार्गों से होकर गुजरे* Farrukhabad1
*मोहर्रम के ताजिए कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य मार्गों से होकर गुजरे*

फर्रूखाबाद-जनपद के समस्त थानों में मोहर्रम त्यौहार और जुलूस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन कराया गया। शनिवार को जनपद भर के थाना क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने निर्धारित मार्गो से मोहर्रम के ताजिए निकालें। इस दौरान ताजियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान और दारोगा जुलूस निकलने वाले रास्ते पर चौकसी एवं निगाहें लगाए रहे। जिससे कि किसी भी तरीके का कोई भी विवाद या अप्रिय घटना ना हो।

सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस का कहना है कि निर्धारित समय पर ही ताजिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शिरकत करके निकाले। उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ शांतिपूर्वक ताजिए मार्गों से निकले।

*दोहरे हत्याकांड में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज व सिपाही निलंबित*

फर्रुखाबाद- बीते दिनों दबंगों की धुआंधार फायरिंग में घायल पिता की मौत के बाद बेटे ने भी दम तोड़ दिया है। एसपी ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज व सिपाही को लाइन हाजिर के बाद निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सरह चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह व सिपाही जयवेंद्र सिंह चौहान को लाइन हाजिर के बाद देर रात निलंबित कर दिया है।

23 जुलाई को कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सरह में विरोधियों ने जान से मार डालने की नियत से जानलेवा फायरिंग की थी। पिटाई व गोली लगने से वृद्ध ब्रजनंदन शुक्ला व उनका युवा पुत्र चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से निजी डॉ हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने चंदन को तो भर्ती करने के बाद इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन बृजनंदन की हालत गंभीर होने पर उसे कहीं और ले जाने की सलाह दी। परिजन ब्रजनंदन को डॉ केएम दिवेदी के अस्पताल से कहीं और ले जाते पर ब्रजनंदन की उसी दिन मौत हो गई।

घायल चंदन को इलाज के लिए कानपुर ले गए थे जहां बीते दिन चंदन की भी मौत हो गई। घटना से गुस्साए पीड़ित लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी थी।

*फर्स्ट रेफरल यूनिट राजेपुर में पहली बार हुआ ऑपरेशन से प्रसव*

फर्रुखाबाद lफर्स्ट रेफरल यूनिट राजेपुर में गुरुवार को पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। राजेपुर ब्लॉक के ग्राम रामप्रसाद नगला निवासी गोपाल की पत्नी सुषमा को प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकर्ता ने गुरुवार को सुबह करीब सात बजे भर्ती कराया।

चिकित्सकीय जांच करने पर पता चला कि गर्भस्थ शिशु के पेट में गंदा पानी चला गया है। इसके साथ ही उसकी पोजीशन भी तिरछी है। बिना ऑपरेशन के प्रसव कराने पर जच्चा-बच्चा की जान को खतरा हो सकता था। चिकित्सकों ने सिजेरियन करने का फैसला किया।

घर वालों की सहमति के बाद लगभग 11 बजे ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन सफल रहा सुषमा को बेटी पैदा हुई। उसका वजन करीब 2.700 ग्राम है। अब मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं l ऑपरेशन टीम में सर्जन डॉ सोनू सिंह, डॉ इमरान, एनेस्थिस्ट डॉ अमित वर्मा और अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया- फर्स्ट रेफरल यूनिट राजेपुर में पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन हुआ। उन्होंने बताया- जिले में आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही 27 पीएचसी, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय (महिला) के अलावा उपकेंद्र स्तर पर भी प्रसव कराए जाते हैं l

कभी किसी गर्भवती को ऑपरेशन की आवश्यकता होती है उसे लोहिया अस्पताल में भेज दिया जाता है। कई बार इसमें काफी जोखिम होता है । इसी को देखते हुए जिले में सीएचसी कायमगंज, राजेपुर, कमालगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय (महिला) में फर्स्ट रेफरल यूनिट स्थापित की गयीं l हालांकि राममनोहर लोहिया अस्पताल में पहले से ही सामान्य और ऑपरेशन से प्रसव कराये जाते हैं।

सीएमओ ने बताया कि अब सभी एफ आर यू पर सर्जन और एनेस्थीयन की नियुक्ति कर दी गई है l जिस गर्भवती को ऑपरेशन की जरूरत होगी, उसका ऑपरेशन अब वहीं कराया जा सकेगा।

सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मो आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि सीएचसी पर अब ऑपरेशन की सुविधा हो गई है, अब यहां से किसी को दूसरे अस्पताल में जानें की जरुरत नहीं पड़ेगी l

जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला ने बताया कि जिले में सबसे अधिक प्रसव लगभग 350 सीएचसी कायमगंज पर, सीएचसी राजेपुर में करीब 150, सीएचसी कमालगंज में करीब 150 और डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में लगभग 300 प्रसव हर माह हो जाते हैं l अभी कुछ ही दिन पहले सीएचसी कमालगंज पर भी ऑपरेशन से पहली बार प्रसव कराया गया था l

*जनपद के 176920 किसानों के खातों में पहुंची 14 वीं किस्त*

फर्रूखाबाद l प्रधानमंत्री द्वारा गुरुवार को उर्वरक विक्री केन्द्रों का किसान समृद्धि केन्द्रों के रूप में राष्ट्र को समपर्ण व पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत चौदहवी किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का प्रसारण जनपद के 32 किसान समृद्धि केन्द्रो पर किया गया।

जनपद में 13 वीं किस्त तक 470.31 करोड़ रू० कृषकों को डी०बी०टी० के माध्यम से दिया गया। चौदहवी किस्त के रूप में 35.40 करोड़ का हस्तारण डी०बी०टी० के. माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष व अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं पी०एम०कुसुम, फार्म मैकेनाईजेशन फार्म मशीनरी बैंक, एग्रीजंक्शन, आत्मा, खाद्यय सुरक्षा योजना व उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्वार योजना के बारे में भी जानकारी दी गयी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कुल 176920 यूनिक लाभार्थियों को 14 वी किस्त के रूप में डी०बी०टी० के माध्यम से किसानों के खाते हस्तारण किया गया।

*घर के आसपास गंदगी एवं जलभराव न होने दें, शौचालय का प्रयोग करें, फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा जरूर खाएं*

 

फर्रुखाबाद lजिले में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है।  प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर सी माथुर(डीएमओ), उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया, जिला समुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह ने ब्लॉक नवाबगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम कनासी का बृहस्पतिवार को भ्रमण कर दस्तक अभियान की हकीकत को जाना और लोगों को आगामी 10 अगस्त से शुरू हो रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन अभियान के बारे में जानकारी दी l

साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनासी का निरीक्षण भी किया l इस दौरान उन्होंने लोगों से संचारी रोगों के बारे में जानकारी ली साथ ही जाना कि आशा कार्यकर्ता घरों में जाकर संचारी रोगों के बारे में जानकारी देने के साथ इनसे बचाव की जानकारी दे रहीं हैं कि नहीं l

डीएमओ ने लोगों से अपील की है कि घर के आसपास गंदगी एवं जलभराव न होने दें, शौचालय का प्रयोग करें और शुद्ध पानी पिएं। इससे संचारी रोगों से बचाव होगा। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाले रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया व जापानी बुखार से बचाव के लिए नियमित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग, नालियों में एंटी लार्वा के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि इन रोगों से बचने के लिए जलभराव वाले स्थान को मिट्टी से भर देंl

डीएमओ ने कहा कि आगामी 10 अगस्त से शुरू हो रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत घर- घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी l यह दवा आपको फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रखेगी l

फाइलेरिया का कहीं कोई इलाज नहीं है l इसलिए इस दवा का सेवन सभी लोग जरूर करें l

सहायक जिला मलेरिया अधिकारी नरजीत कटियार ने बताया कि इस वर्ष 2023 में एक जनवरी से 20 जुलाई तक  41472 लोगों की रक्त पट्टिका बनाई गई ,जिसमें से 11 लोग  मलेरिया से ग्रसित निकले l वर्ष 2022 में  63536 लोगों की रक्त पट्टिका बनाई गई थीं, जिसमें 94 मरीज मलेरिया से ग्रसित निकले थे। वहीं वर्ष 2021 में  28115 लोगों की रक्त पट्टिका बनाई गई थीं जिसमें 155 मरीज मलेरिया से ग्रसित निकले थे। वर्ष 2020 में 54 मरीज चिन्हित किए गए थे।

डॉ दीपक कटारिया  ने बताया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  गांवों में घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों और फाइलेरिया अभियान के प्रति जागरूक कर रहीं है | साथ ही गांवों में घरों के आसपास जलभराव न होने देने, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने और अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखने के संदेश दे रहीं हैं |

उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ नागरिक और ग्रामीणों की भी भागीदारी जरूरी है |  मच्छरों के काटने से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी फैलती हैं | ऐसे में जरूरी है कि उन्हें पनपने ही न दिया जाए |

इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनासी की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अर्चना कुमारी, आशा राधादेवी सहित गांव के लोग मौजूद रहे l

*पैर फिसलने से किशोर की गंगा में डूबने से मौत, 3 घंटे बाद निकाल पाए गोताखोर*

फर्रूखाबाद l खेत पर खाना देने पिता को जा रहा गोविंद पुत्र कल्लू निवासी कुम्हरौर उम्र 16वर्ष बाढ़ के पानी में अचानक पैर फिसलने से गंगा के पानी में डूबने से मौत हो गई है l घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोर और परिजन मौके पर पहुंच गए गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत करके 3 घंटे बाद उसके सब को बाहर निकाल पाए l

किशोर का सब देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था l घटना की सूचना मिलते ही तहसील अमृतपुर के उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तहसीलदार कर्मवीर सिंह लेखपाल और थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी की l

*चलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, आग लगने से मचा हड़कंप*


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद l फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर ग्राम गूजरपुर परमापुर के पास इको गाड़ी में अचानक आग लग गई। ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता आग की लपटों ने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया l ड्राइवर ने जैसे-तैसे गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।

आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी l पुलिस को सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ तत्काल उपनिरीक्षक नरसिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते हैं कि सुनील पुत्र छुटकुन्नू निवासी दोषपुर नागर ने कुछ महीने पहले ही इको गाड़ी किस्तों पर खरीदी थी। वह अपनी ईको गाड़ी संख्या यूपी 27 बी ई 9588 की किस्त देने फर्रुखाबाद जा रहा था।

ग्राम गुर्जरपुर के निकट गाड़ी के बोनट से धुंआ उठने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाता गाड़ी में तेजी से आग लग गई। और देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू धू कर जल गई।

*राजेपुर के दरोगा को एसपी ने किया पुलिस लाइन स्थानांतरित, अमृतपुर चौकी में नहीं है इंचार्ज*


अमृतपुर /फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना अमृतपुर कस्बा के चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा का ऑडियो रिश्वत लेने का वायरल हुआ था जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें लाइन हाजिर 17 जुलाई 2023 को कर दिया था तब से अब तक कोई चौकी इंचार्ज नियुक्त नहीं किया गया। हल्का क्षेत्र की जनता चौकी इंचार्ज ना होने के कारण बहुत परेशान नजर आ रही है।

क्षेत्र की जनता द्वारा बताया गया कि चौकी इंचार्ज न होने के कारण मुझे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l ग्रामीण क्षेत्रों के कई एक काम लंबित पड़े हुए हैं l इस संबंध में जब थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल से बात की तो उन्होंने बताया मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह मेरे स्थर की बात नहीं है। क्योंकि चौकी इंचार्ज पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त किया जाएंगा।

पुलिस अधीक्षक ने राजेपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरित कर दिया है l

मूंगफली की रखवाली कर रहे व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

फर्रुखाबाद l जनपद के थाना मेरापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिछौली के रहने वाले राकेश पुत्र सोनपाल उम्र 48 वर्ष जिसने बटाई पर एक खेत किया था जिसमें मूंगफली की फसल बोई थी उसकी रखवाली के लिए घर से रात 9:00 बजे गया। बीती रात किसी ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी राकेश के ऊपर तीन जगह हमला किया गया गर्दन ,चेहरा ,और कंधे, पर राकेश की शादी हो चुकी है उसके एक पुत्र संजीव लगभग उम्र 25 वर्ष दूसरी बेटी लगभग 23 वर्ष तथा मृतक राकेश तीन भाई थ राजेश ,दूसरा राकेश मृतक, तीसरा विनोद, सुबह जब राकेश के पुत्र की पत्नी पुष्पा हर रोज चाय देने जाती थी l

बुधवार को सुबह 7:00 बजे जब वह चाय लेकर पहुंची तो देखा कि किसी ने उसके ससुर की हत्या कर दी है इसकी सूचना उसके घर वालों ने प्रधान को दी गई l इसके बाद सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई थी l पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली l फॉरेंसिक टीम ने वहां पहुंच कर घटनास्थल के नमूने लिए हैं l हत्या करने वाले को नामजद किया है l इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह थाना मेरापुर पुलिस बल मौजूद रहा।

*पुलिस ने 5 वारंटी किए गिरफ्तार*

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जहानगंज पुलिस द्वारा 05 वारंटी अवधेश पुत्र गंगा राम निवासी न्यौधापुर थाना जहानगंज, हाकिम सिह पुत्र रामेश्वर सिंह नि0- ग्राम कन्तला थाना जहानगंज, विपिन कुमार पुत्र देवशरन चतुर्वेदी नि ग्राम कझाना थाना जहानगंज, मुईद पुत्र अमजद निवासी सर्फाबाद थाना जहानगंज, राजकिशोर पुत्र ज्ञान सिह कटियार निवासी कस्बा व थाना जहानगंज को गिरफ्तार कर लिया है l