*प्रभारी मंत्री ने की जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण एवं जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में आज विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मंत्री ने विभागवार एक-एक करके महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किये।
पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने अभी तक हुयी कार्यवाहियों की जानकारी देते हुये कहा कि महिला संबंधी अभियोगों पर जो भी एफआईआर दर्ज की गयी है उनकी जांच करते हुये ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही की गयी है तथा पाक्सो एक्ट में भी निरन्तर कार्यवाहियों अमल में लायी जा रही हैं।
गैंगस्टर के अन्तर्गत 46 मुकदमें दर्ज किये गये हैं जिसमें सम्पत्ति भी जब्त की गयी है। मिशन शक्ति के तहत भी टीम एक्टिव रहती है तथा टीम द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है। मंत्री ने कहा कि जो भी मुकदमें पंजीकृत हुये हैं उन्हें प्राथमिकता पर लेते हुये कार्यवाही की जायें।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये मंत्री ने निर्देश दिये कि रोस्टर के अनुसार ही लाईट की कटौती की जाये, अनावश्यक रूप से कटौती न की जाये। जले एवं खराब ट्रांस्फार्मर को बदला जाये तथा जहां पर ज्यादा क्षमता वाले ट्रांस्फार्मरों की आवश्यकता है वहां क्षमता के अनुसार ही ट्रांस्फार्मर लगाये जायें।
प्राथमिक विद्यालयों में कनेक्शन प्राथमिकता के आधार कराये जायें। उन्होंने कहा कि जो भी 512 मजरे है उनकी लिस्ट विधानसभावार बनाते हुये जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये। जहां-जहां तारों को बदलने व अन्य कार्य कराये जा रहे हैं वहां के स्थान को लिस्ट में जरूर अंकित करें।
सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान बाढ़ राहत से संबंधित कार्यों की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि जो भी कार्य चल रहे है उन पर जल्द ही कार्य पूर्ण किये जायें। जल जीवन मिशन फेस-2 एवं फेस-3 में चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जो भी पाईप लाईन बिछायी जाये, वहां की सड़कों को पुनः पहले वाली स्थिति में लायें ताकि किसी भी आमजन को परेशानी न हो तथा जो भी पाईप लगाये जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। जल जीवन मिशन के तहत लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने अभी तक स्वीकृत हुये सड़कों के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी सड़कों को गढ्डामुक्त किया जाये तथा लेपन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी सड़क बनायी जाये, उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सों की उपलब्धता, टीकाकरण की स्थिति, एम्बुलेंस सेवा, गोल्डेन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना आदि की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि पात्र लाभार्थियों के ज्यादा से ज्यादा कार्ड जारी किये जाये तथा जिनके नाम लिस्ट में नही थे, उनके आधार कार्ड लेते हुये लिस्ट शासन स्तर पर उपलब्ध करायी जाये, जिससे पात्रों को इस योजना का लाभ मिल सके।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी से चार पंचायत भवन अपूर्ण होने की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किये जायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। अमृत सरोवर की स्थिति की जानकारी लेते हुये कहा कि सरोवरों में वृक्षारोपण भी किया जाये तथा जो भी कार्य किये जा रहे है उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
मंत्री ने कहा कि सभी नगर निकायों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा जो भी अपशिष्ट पदार्थ हैं उनका निस्तारण सही से कराया जाये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गौआश्रय स्थलों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये जिन गौशालाओं में कार्य चल रहा है उनको शीघ्र पूर्ण करते हुये हैण्डओवर करें ताकि जो पशु सड़कों पर घूम रहे हैं उन्हें गौशालाओं में संरक्षित किया जाये। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी से राशन वितरण एवं आधार सीडिंग की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत अभी तक आवंटित आवासों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि पात्रों को किश्त समय से दी जाये ताकि समय से उनका आवास पूर्ण हो सके। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांगों को भी आवास की सुविधा मुहैय्या करायी जाये। इसके साथ ही मंत्री ने उद्योग विभाग, गन्ना विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग आदि विभागों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के दौरान विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक सिधौली मनीष रावत एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये और अपनी विचारों को मंत्री से साझा किया।
इस अवसर पर माननीय नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रद्धा सागर गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 28 2023, 23:59