कुइलाबेडा के एक शक ने आपने पत्नी को मारने की नियत से सुवर्ण नदी में नहाने के दौरान डुबाने लगा
सरायकेला : आज प्राचीन कालीन जयदा मंदिर में श्रावण माह में दूर दराज प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु भक्तो पूजा अर्चना करने पहुंच जाते हे ।ओर लोगो सुवर्ण रेखा नदी स्नान करके लोटा में जल लेकर भक्तो द्वारा जलाविशेष करते हे।इसी बीच एक परिवार के लोग पति पत्नी नदी में स्नान करने के दौरान आपने बीबी को मारने की नियत से नदी घाट पर कुइलाबेड़ा की रहने वाले एक पुरुष ने अपने पत्नी को पानी में डुबोकर मारने की कशिश किया ।श्रद्धालु द्वारा हल्ला सुनकर मंदिर के जयदा शिव मंदिर के बरूण नागा को बुलाया गया। नागा बाबा ने उस पुरुष से महिलाए को पानी से सुरक्षा निकला गया ।जिसका विडियो बायरल हुआ । मंदिर के महंत ने पानिं से निकला कर जान बचाई गए ।बताए जाता महिलाए सरायकेला जिला के धातकीडीह रहने वाले है।ओर पुरुष कुईलाडुगरी के रहने वाले है। दोनो पति पत्नी बताए जा रहा हे।महिलाए ने आरोप लगाया की मुझे डाहिन कह के मारने लगा श्रद्धालु का लगा भीड़ ।
Jul 28 2023, 16:52