केन्द्रीय सहायता में कटौती से बिहार को हुआ है बड़ा नुकसान : विजेन्द्र प्रसाद यादव
डेस्क : बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार द्वारा सहायता राशि में कटौती किये जाने से प्रदेश को भारी नुकसान होने की बात की है।
बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्रीय सहायता में कटौती से बिहार को 92 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। मंत्री ने कहा कि एनडीए से अलग होने का बड़ा कारण भी यही है। जहां बिहार की हकमारी होती हो, वहां क्यों रहना? हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य का हित है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री यादव के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।
मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि कहा कि 13वें वित्त आयोग में बिहार की हिस्सेदारी की तुलना में 14 और 15 वें वित्त आयोग में हिस्सेदारी में जो कमी की गई है उसके अनुसार बिहार को लगभग 61200 करोड़ रुपए की क्षति हुई है। इसके अलावा केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के केंद्रों में कमी के कारण सूबे को 31 हजार करोड़ रुपए की क्षति हुई है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में राज्य की वार्षिक स्कीम में केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के केंद्र का हिस्सा जहां 29 फीसदी था, वह वर्ष 2022-23 में घटकर मात्र 21 फीसदी रह गया है। मंत्री ने दावा किया कि बिहार ने जो कुछ हासिल किया है वह बेहतर वित्तीय प्रबंधन के कारण हुआ है।
Jul 26 2023, 15:05