बड़ी खबर : एससीईआरटी के निदेशक समेत सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन बंद, निरीक्षण में गड़बड़ी पाने पर अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने किया कार्रवाई
डेस्क : अपने कड़े मिजाज के लिए जाने जानेवाले ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने है। तब से शिक्षा विभाग में लगातार सुधार करने के लिए कार्रवाई कर रहे है। इसे लेकर उनकी एकबार शिक्षा मंत्री से भी ठन चुकी है।
केके पाठक लगातार शिक्षण संस्थानों का खुद निरीक्षण कर रहे है और गड़बड़ी पाने पर कार्रवाई कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक समेत सभी पदाधिकारिय़ों और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। परिषद के निदेशक समेत सभी करीब 75 पदाधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन बंद कर दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 22 जुलाई के अपने निरीक्षण में वहां की स्थिति पर असंतोष जताते हुए उक्त कार्रवाई की है। एससीईआरटी के निदेशक आईएएस अधिकारी सज्जन आर हैं।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव ने एससीईआरटी परिसर के सभी भवनों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि आवासीय प्रशिक्षण की क्षमता बढ़ाने को जो निर्देश दिया गया था, उसमें प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसके बाद उन्होंने तत्काल सभी का वेतन बंद करने का निर्देश दिया। इसी आलोक में वेतन बंद करने का आदेश एससीईआरटी द्वारा जारी किया गया। श्री पाठक ने 31 अगस्त तक उक्त निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है।
पहले भी हो चुका है ऐसा
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी श्री पाठक ने एससीईआरटी के दस कर्मियों के वेतन बंद करने का आदेश दिया था। पूर्व में एससीईआरटी के निरीक्षण में उन्होंने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के कार्यपालक अभियंता को परिषद के छात्रावास, अकादमिक भवन, पुराना प्रशासनिक भवन आदि निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने के लिए मानव बल बढ़ाने का आदेश दिया था। अब-तक उन्होंने विभाग के कर्मियों समेत कॉलेजों-स्कूलों के कई शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन विभिन्न कारणों से बंद किया है।
Jul 24 2023, 12:57