/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *सेंटर पर नहीं आते डॉक्टर मरीज को अपनी मर्जी से दे रहे हैं दवा ग्रामीणों की शिकायत पर भी नहीं हो रहा असर* Farrukhabad1
*सेंटर पर नहीं आते डॉक्टर मरीज को अपनी मर्जी से दे रहे हैं दवा ग्रामीणों की शिकायत पर भी नहीं हो रहा असर*

अमृतपुर। फर्रुखाबाद। कस्बा अमृतपुर में बने हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में दवा लेने जा रहे मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ता है। डॉक्टर द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है। यहां पर मरीजों को दवाई नहीं दी जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया है कि यहां पर डॉक्टर नहीं आते हैं।डॉक्टर न आने के कारण ग्रामीण दवा लेने के लिए जाते हैं लेकिन मायूस होकर लौट आते हैं। उच्च अधिकारी मामले को जानते हुए भी अनभिज्ञ बने हुए हैं।कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। जिसके कारण डॉक्टर द्वारा अपने मन से कार्य किया जा रहा है।

यहां पर चारों तरफ बाढ़ का कहर है। बाढ़ के कारण तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं।ग्रामीण जब हेल्थ वैलनेस सेंटर में दवाई लेने आते हैं तो आप मायूस होकर लौट जाते हैं। कई ग्रामीणों ने बताया है कि डॉक्टर अपनी मनमानी कर रहे हैं।जब डॉक्टर की इच्छा होती है तभी वह यहां आकर बैठते हैं।जब इच्छा होती है उसी दिन छुट्टी मार देते हैं।

ग्रामीण इंतजार में घंटों राह देखते हैं लेकिन अंत में निराश होकर लौट जाते हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्रामीण बताते हैं कि जब वह दवाई लेने हेल्थ बैलेंस सेंटर पर जाते है डॉक्टर द्वारा उनसे कह दिया जाता है कि उनके पास दवाई नहीं है।

कई ग्रामीण दवाई न मिलने की वजह लौट आते हैं। क़स्बा अमृतपुर के ग्रामीणों ने बताया है कि डॉक्टर केवल हफ्ते में एक-दो दिन आते हैं। कोई कोई हफ्ता ऐसा भी हो जाता है कि डॉक्टर बिल्कुल हेल्थ बैलेंस सेंटर पर नहीं आते हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव के चारों तरफ सैलाब भरा है। जिससे गंभीर बीमारियां फैल रही है। ग्रामीण जब दवाई लेने के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आते है तब डॉक्टर के न होने के कारण बिना दवाई लिए ही मायूस होकर लौट जाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया है कि डॉक्टर नियमावली से नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि डॉक्टर द्वारा लोगों की मौत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लोगों को उनकी मर्ज के अनुसार दवाई नहीं दी जा रही है। डॉक्टर द्वारा अपनी मर्जी से दवाई दी जा रही है। इस मामले को लेकर जब राजेपुर चिकित्सा प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*गंगा में डूबे 9 और आर्थिक सहायता 7 लोगों को*

अमृतपुर/फर्रुखाबाद। तहसील क्षेत्र में गंगा की प्रलय कारी बाढ़ में 9 लोगों की जान चली गई और 7 लोगों को आर्थिक सहायता दिए जाने की जानकारी मिली है।

बताते हैं कि अनुसार 16 जुलाई 2023 को रामपुर जोगराजपुर में ससुराल आए सूरज शर्मा पुत्र , चंद्रपाल शर्मा निवासी उखरा थाना नवाबगंज की सोतानाला में डूबने से मौत हो गई थी। लवी पुत्री सुभाष चंद्र निवासी , आतर 21 जुलाई हरि, बकशसिंह पुत्र अमर सिंह निवासी महमदपुर गढ़िया 22 जुलाई अर्पित कुमार पुत्र नरेंद्र निवासी मिश्रण पुरवा सरह 22 जुलाई कमलेश पुत्र जगतपाल निवासी सिकंदरपुर थाना अमृतपुर 23 जुलाई विमल पुत्र रमेश निवासी भरखा थाना राजेपुर 24 जुलाई पंकज पुत्र महेंद्र निवासी आलापुर थाना अमृतपुर अजय पुत्र सर्वेश निवासी अमृतपुर रागिनी पुत्री सर्वेश बाल्मीकि निवासी कुम्हरौर, थाना अमृतपुर 24 जुलाई 2023 को डूबने से मौत हो गई थी एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह ने बताया कि लवि व रागिनी के परिजनों ने, पोस्टमार्टम नहीं कराया इसलिए इन मृतकों का परिवार आर्थिक लाभ लेने से वंचित रहेंगे।

*245 को डीएम ने दी सामग्री*

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित ग्राम जोगराजपुर तहसील अमृ​तपुर पहुॅचकर 245 बाढ़ प्रभावितों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी अमृतपुर, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।

*गंगा के तेज बहाव ने ले ली तीन युवाओं की जान, घरों में मचा कोहराम*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। गंगा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में तीन युवाओं की डूब कर मौत हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है l

थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव भरखा निवासी विमल पुत्र रामनरेश का 25 वर्षीय पुत्र की गंगा में डूबकर मृत्यु हो गई। पिता राम नरेश द्वारा बताया गया कि पुत्र खेत पर जा रहा था तभी रास्ते में अचानक गड्ढे में जा गिरा। उसके सब को निकाल कर सीएचसी केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलापुर निवासी 20 वर्षीय पंकज पुत्र महेद्र राजपूत कस्बे के जनसेबा केंद्र पर पैसे निकालनें आया था |

उसी दौरान वह अपने दोस्त बारिश पुत्र जहांगीर व 25 वर्षीय अजय पुत्र सर्वेश सैनी के साथ फर्रुखाबाद जानें की योजना बनाकर निकला तो रास्ते में थाना राजेपुर के चित्रकूट डीप पर बाढ़ के भीषण सैलाब में पंकज और अजय बाढ़ के पानी में नहानें के लिए उसमे गए तो जबकि स्थानीय लोगो नें नहानें से इंकार कर दिया और गहराई अधिक बताई इस पर दोनों लड़कों की ग्रामीणों से कहा-सुनी भी हुई लेकिन उन लड़कों ने एक नहीं मानी और नहाने लगे।नहाते,नहाते वह गहरे पानी में जा पहुंचे और डूब गए। जिसकी जानकारी राजेपुर थाना पुलिस को दी गई तहसीलदार कर्मवीर मौके पर पंहुचे| पांचाल घाट से गोताखोर बुलाये गये| जिनकी मदद से उनके शवों को बाहर निकाला गया| दोनों शवों को सीएचसी लाया गया | मृतक पंकज की पत्नी मायावती, माँ नन्ही देवी व मृतक अजय की माँ माधुरी व पत्नी विशेष का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है जबकि अजय फूलों का कारोबार करता था और पंकज किसान था|

*किसान यूनियन काली पट्टी बांधकर गांव गांव करेगी पदयात्रा*

फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने किसानों की समस्याएं हल न होने के विरोध में जिले के गांव गांव में जाकर किसानों को एकजुट कर दिल्ली के लिए रवाना होगे जहां मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा ।

यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोमवंशी ने कहा कि गांव गांव संपर्क के दौरान यूनियन के पदाधिकारी हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे l उन्होंने कहा कि प्रशासन सुधारो अभियान के तहत प्रशासन व भ्रष्टाचार के विरोध में काली पट्टी बांधगे ।

उन्होंने कहा कि देश को गौरवान्वित करने वाला तिरंगा के भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की पदयात्रा प्रारंभ पदयात्रा थाना क्षेत्र जहानगंज के ग्राम झसी,माझी, नगला चाहर, ग्राम पंचायत कोरी खेड़ा, कोठी, पतोंजा होते हुए जहानगंज पहुंचेगी।

*राम गंगा में डूबे युवक का बाढ़ राहत टीम ने 24 घंटे में किया शव बरामद*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। राम गंगा में डूबे युवक का बाढ़ राहत टीम के सदस्यों ने 24 घंटे के अंदर सब बरामद कर लिया है lथाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया मजरा सिकंदरपुर निवासी जगतपाल का 25 वर्षीय पुत्र कमलेश भैंस चराने के लिए रामगंगा के समीप गया था ।

अचानक वह रामगंगा में डूब गया था गोताखोरो व 12 पीएसी टीम फतेहपुर बाढ़ राहत दल ने दूसरे दिन 2:00 बजे घटनास्थल से 7 किलोमीटर दूर महोलिया गांव के निकट सबको बरामद कर लिया है । परिजनों को सूचना दी गई और परिजन मौके पर पहुंचे । सब को देखकर जोर-जोर से रोने चीखने लगे ।

बाढ़ राहत दल प्रभारी कमलेश चंद्र शुक्ला, श्याम बिहारी गोविंद प्रजापति विपुल सिंह सागर आदर्श गिरिराज स्वतंत्र की टीम ने कड़ी मशक्कत कर सब को खोज निकाला सूचना मिलते ही, थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल हलका इंचार्ज कमलेश राजपूत अन्य पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

*आप पार्टी ने मणिपुर घटना को लेकर चौक में दिया धरना, मणिपुर सरकार बर्खास्त किए जाने की मांग*

फर्रुखाबाद । शहर के मुख्य चौराहे "चौक फर्रुखाबाद" पर मणिपुर महिलाओं की नग्न परेड, सामूहिक दुष्कर्म बर्बर अत्याचार वाली , मानवता को शर्मसार करने वाली अमानवीय घटनाओं तथा मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है.मणिपुर करीब 2 महीने से जल रहा है। लगातार हिंसा के कारण मणिपुर एवं मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है ।इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है ,दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनके साथ गैंगरेप किया गया महिलाओं के साथ घटी।

इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है लेकिन केंद्र सरकार मौन है l प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है, इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है l आम आदमी पार्टी प्रदेश इकाई ने मणिपुर राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों पर विरोध प्रदर्शन कर मांग कर रही हैं कि मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और

पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए।

राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाए। महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए l इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नदीम शाह ,जिला कोषाध्यक्ष आलम जेब खान उर्फ साहब भाई, उपाध्यक्ष जगतपाल शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी सलमान खान, जिला सचिव जितेंद्र दीक्षित, जिला सचिव रामकिशन कश्यप ,सोनू कुशवाह , अमरदीप शाक्य जिला सचिव, गौतम कश्यप , रामप्रकाश बाथम , महासचिव राज गौरव पांडे, प्यारे बार्शी, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय कुमार पाल ,माइनॉरिटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नाजिम हुसैन, विक्रम सिंह विधानसभा अध्यक्ष, नाहर सिंह यादव उर्फ बाबा जी, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फैजान खान, सोनू शुक्ला, संजीव सिंह ,हनी सिंह ,शिवम सिंह, दीपक पाल, मोहित सिंह विधानसभा महासचिव पंकज सिंह पाल मोहित शाक्य,नजर अहमद ,संजू खान ,अब्दुल अहद एडवोकेट साबिर मंसूरी जिला सचिव, शाहनूर ,अब्दुल मलिक, मोहम्मद अंजू ,निहाल मंसूरी ,मोहम्मद आफताब मोहम्मद अफरोज नगर अध्यक्ष नवाबगंज बड़ी संख्या में पार्टी वॉलिंटियर्स मौजूद रहे ।लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने मणिपुर सरकार बर्खास्त करो, तानाशाही मुर्दाबाद, बलात्कारियों को फांसी दो, जैसे गगनचुंबी नारों के साथ बीच चौराहे पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

आप पार्टी ने मणिपुर घटना को लेकर चौक में दिया धरना, मणिपुर सरकार बर्खास्त किए जाने की मांग

फर्रुखाबाद l शहर के मुख्य चौराहे "चौक फर्रुखाबाद" पर मणिपुर महिलाओं की नग्न परेड, सामूहिक दुष्कर्म बर्बर अत्याचार वाली , मानवता को शर्मसार करने वाली अमानवीय घटनाओं तथा मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है.मणिपुर करीब 2 महीने से जल रहा है लगातार हिंसा के कारण मणिपुर एवं मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है ,दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनके साथ गैंगरेप किया गया महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है लेकिन केंद्र सरकार मौन है l प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है, इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है l आम आदमी पार्टी प्रदेश इकाई ने मणिपुर राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों पर विरोध प्रदर्शन कर मांग कर रही हैं कि मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और

पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए l राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाए l महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए l इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नदीम शाह ,जिला कोषाध्यक्ष आलम जेब खान उर्फ साहब भाई, उपाध्यक्ष जगतपाल शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी सलमान खान, जिला सचिव जितेंद्र दीक्षित, जिला सचिव रामकिशन कश्यप ,सोनू कुशवाह , अमरदीप शाक्य जिला सचिव, गौतम कश्यप , रामप्रकाश बाथम , महासचिव राज गौरव पांडे, प्यारे बार्शी, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय कुमार पाल ,माइनॉरिटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नाजिम हुसैन, विक्रम सिंह विधानसभा अध्यक्ष, नाहर सिंह यादव उर्फ बाबा जी, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फैजान खान, सोनू शुक्ला, संजीव सिंह ,हनी सिंह ,शिवम सिंह, दीपक पाल, मोहित सिंह विधानसभा महासचिव पंकज सिंह पाल मोहित शाक्य,नजर अहमद ,संजू खान ,अब्दुल अहद एडवोकेट साबिर मंसूरी जिला सचिव, शाहनूर ,अब्दुल मलिक, मोहम्मद अंजू ,निहाल मंसूरी ,मोहम्मद आफताब मोहम्मद अफरोज नगर अध्यक्ष नवाबगंज बड़ी संख्या में पार्टी वॉलिंटियर्स मौजूद रहे l लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने मणिपुर सरकार बर्खास्त करो, तानाशाही मुर्दाबाद, बलात्कारियों को फांसी दो, जैसे गगनचुंबी नारों के साथ बीच चौराहे पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

*चाचा के सौतेले व्यवहार से की हत्या, एएसपी ने किया खुलासा*

फर्रुखाबाद। अपराधियों के विरुद्ध चलाया अभियान के तहत कमालगंज टीम ने पुष्पेंद्र राजपूत स्वर्गीय शिवचरण ग्राम मीठापुर थाना कमालगंज को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया ,उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक सरिया मक्का की खेत से पुलिस ने बरामद किया है ।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त पुष्पेंद्र राजपूत ने चाचा के सौतेले व्यवहार के चलते उनकी हत्या की है । पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया कि चाचा धर्मेंद्र शराब पीकर आए दिन पूरे परिवार के साथ मारपीट और गाली गलौज किया करते थे यही नहीं अपने हिस्से की जमीन बेचकर शराब पी ली और हमारे पिता की जमीन पर अपना मालिकाना हक जताकर कब्जा किए हुए थे ।

*भैंस को बचाने के चक्कर में डूब गया घर का चिराग, गोताखोरों की मशक्कत भी नहीं आई काम*

अमृतपुर / फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया के मजरा सिकंदरपुर निवासी जगतपाल शाक्य का 25 वर्षीय बेटा कमलेश जो भैस चराने के लिए गया था। कोलासोता निवासी छत्रपाल बाबा के खेत में भैंस चरा रहा था साथ में छोटे-छोटे बच्चे भी थे। कटान होने से भैंस रामगंगा में चली गई। भैंस को बचाने के उद्देश्य से वहां भी कपड़े उतार कर रामगंगा में कूद गया। गहरा पानी तेज बहाव के चलते वह डूब गया।

बच्चों द्वारा सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों द्वारा सूचना अमृतपुर एसडीएम गजराज सिंह थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक कमलेश राजपूत नरसिंह यादव को लेकर तहसीलदार कर्मबीर सिंह मौके पर पहुंचे।गोताखोरों व पीएसी के जवानों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों व पीएसी के जवानों ने कई घंटे तक गहन खोज की डूबे हुए यूवक का कोई पता नहीं चल सका। गोताखोर अल्लादीन की टीम तेज बहाव के कारण राम गंगा में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।

मां मुन्नी देवी ने रोते हुए बताया कि मेरे घर में कल पौत्र का नामकरण था। सभी रिश्तेदारों को खाना खिलाने के बाद बहन ज्ञान देवी से बेटा कमलेश बोला कि आज नहीं कल हम तुम्हें भेज देंगे। मृतक पांच भाइयों दो बहनों में सबसे छोटा था। मां पुत्र को याद कर बार-बार बेसुध हो रही थी। बीमार पिता किसी से कुछ कहने तक की हिम्मत नहीं जुटा रहे थे राम गंगा के किनारे देखने वालों की सैकड़ों में भीड़ जमा हो गई मां मुन्नी देवी बहन ज्ञान देवी गुरु देवी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था वही टीम खोजने में लगी थी ।

इस मौके पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल तहसीलदार कर्मवीर सिंह उपनिरीक्षक नरसिंह यादव कमलेश राजपूत राजस्व निरीक्षक अजय शुक्ला लेखपाल कुलदीप तिवारी गोताखोरों की टीम के साथ खोज में जुटी रही समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिल सका। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने बताया शव को कल भी खोजा जाएगा।