सराईकेला: चौका पुलिस ने अबैध बालू लदा दो हाइवा किया जब्त
सरायकेला : टाटा-रांची हाईवे मुख्य राजमार्ग एनएच 33 पर चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के पास सोमवार की देर रात सरायकेला : टाटा-रांची हाईवे मुख्य राजमार्ग एनएच 33 पर चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के पास सोमवार की देर रात पुलिस ने बालू लदे दो हाईवा को जब्त किया है. रात के करीब दो बजे चौका पुलिस की टीम ने किया दोनों हाईवा को जब्त किया है।
पुलिस का वाहन आता देखकर दोनों हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. इस संबंध में चौका थाना की पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू ले जाते दो हाईवा को पुलिस ने जब्त किया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।
वाहन नंबर के साथ की गई छेड़छाड़
थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदे जब्त हाईवा के नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई है. जब्त दोनों हाईवा में नंबर प्लेट जेएच 01डीएच 5821 लगाया गया है। एक हाईवा में नंबर प्लेट के एक अक्षर को मिटाने का प्रयास किया गया है । उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से बालू लाेड़ किया गया है। वह भी ओवर लोड़ है। अवैध बालू परिवहन करने के साथ वाहन नंबर के साथ छेड़छाड़ करने और ओवर लोड माल रहने का भी मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ति दल को सजगता के साथ निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस वाहन के मालिक और बालू कहां से लाया जा रहा था इसका पता लगाने के लिए अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है।
देर रात चलते है बालू लदे वाहन
बताया जा रहा है कि बालू का गौरखधंधा थमा नहीं है। देर रात बालू की तस्करी जारी रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विरोेध करने पर कहा जाता है कि हाईवा वाले चालान लेकर बालू का परिवहन करते हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बालू ले जाने वाले हाईवा चालकों को रात के वक्त चालान कहां से मिलता है ।जब वैद्य रूप से चालान रहता है तो दिन में क्यों बालू का परिवहन नहीं किया जाता है।
पुलिस का वाहन आता देखकर दोनों हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. इस संबंध में चौका थाना की पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू ले जाते दो हाईवा को पुलिस ने जब्त किया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है।
वाहन नंबर के साथ की गई छेड़छाड़
थाना प्रभारी ने बताया कि बालू लदे जब्त हाईवा के नंबर के साथ छेड़छाड़ की गई है. जब्त दोनों हाईवा में नंबर प्लेट जेएच 01डीएच 5821 लगाया गया है। एक हाईवा में नंबर प्लेट के एक अक्षर को मिटाने का प्रयास किया गया है । उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से बालू लाेड़ किया गया है।
वह भी ओवर लोड़ है। अवैध बालू परिवहन करने के साथ वाहन नंबर के साथ छेड़छाड़ करने और ओवर लोड माल रहने का भी मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस गश्ति दल को सजगता के साथ निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस वाहन के मालिक और बालू कहां से लाया जा रहा था इसका पता लगाने के लिए अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है।
देर रात चलते है बालू लदे वाहन
बताया जा रहा है कि बालू का गौरखधंधा थमा नहीं है। देर रात बालू की तस्करी जारी रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विरोेध करने पर कहा जाता है कि हाईवा वाले चालान लेकर बालू का परिवहन करते हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बालू ले जाने वाले हाईवा चालकों को रात के वक्त चालान कहां से मिलता है ।जब वैद्य रूप से चालान रहता है तो दिन में क्यों बालू का परिवहन नहीं किया जाता है।
Jul 25 2023, 17:08