/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *भैंस को बचाने के चक्कर में डूब गया घर का चिराग, गोताखोरों की मशक्कत भी नहीं आई काम* Farrukhabad1
*भैंस को बचाने के चक्कर में डूब गया घर का चिराग, गोताखोरों की मशक्कत भी नहीं आई काम*

अमृतपुर / फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया के मजरा सिकंदरपुर निवासी जगतपाल शाक्य का 25 वर्षीय बेटा कमलेश जो भैस चराने के लिए गया था। कोलासोता निवासी छत्रपाल बाबा के खेत में भैंस चरा रहा था साथ में छोटे-छोटे बच्चे भी थे। कटान होने से भैंस रामगंगा में चली गई। भैंस को बचाने के उद्देश्य से वहां भी कपड़े उतार कर रामगंगा में कूद गया। गहरा पानी तेज बहाव के चलते वह डूब गया।

बच्चों द्वारा सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों द्वारा सूचना अमृतपुर एसडीएम गजराज सिंह थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक कमलेश राजपूत नरसिंह यादव को लेकर तहसीलदार कर्मबीर सिंह मौके पर पहुंचे।गोताखोरों व पीएसी के जवानों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों व पीएसी के जवानों ने कई घंटे तक गहन खोज की डूबे हुए यूवक का कोई पता नहीं चल सका। गोताखोर अल्लादीन की टीम तेज बहाव के कारण राम गंगा में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।

मां मुन्नी देवी ने रोते हुए बताया कि मेरे घर में कल पौत्र का नामकरण था। सभी रिश्तेदारों को खाना खिलाने के बाद बहन ज्ञान देवी से बेटा कमलेश बोला कि आज नहीं कल हम तुम्हें भेज देंगे। मृतक पांच भाइयों दो बहनों में सबसे छोटा था। मां पुत्र को याद कर बार-बार बेसुध हो रही थी। बीमार पिता किसी से कुछ कहने तक की हिम्मत नहीं जुटा रहे थे राम गंगा के किनारे देखने वालों की सैकड़ों में भीड़ जमा हो गई मां मुन्नी देवी बहन ज्ञान देवी गुरु देवी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था वही टीम खोजने में लगी थी ।

इस मौके पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल तहसीलदार कर्मवीर सिंह उपनिरीक्षक नरसिंह यादव कमलेश राजपूत राजस्व निरीक्षक अजय शुक्ला लेखपाल कुलदीप तिवारी गोताखोरों की टीम के साथ खोज में जुटी रही समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिल सका। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने बताया शव को कल भी खोजा जाएगा।

*आरोग्य मेला के निरीक्षण में डीएम को सब ठीक मिला*

फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दिन रविवार को समस्त पी0एच0सी0 पर आयोजिन होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनाबाद में बताया गया कि अभी तक ओ0पी0डी0 में 21 मरीज देखे गये है। निरीक्षण के दौरान डाक्टर एवं स्टाफ उपस्थित मिला।

*बीएमएस छात्र ने टंकी से छलांग लगा की आत्महत्या, सुसाइड नोट में काउंसलिंग को लेकर था डिप्रेशन में*

फर्रुखाबाद ।मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बघार में बीएएमएस के अध्ययनरत प्रथम वर्ष के छात्र ने पानी की टंकी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है । आनन फानन में वार्डन व अन्य साथी छात्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद छात्र को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था ।

बीएमएस के छात्र ने कॉलेज ग्रुप में डाले सुसाइड नोट में उल्लेख किया है कि काउंसलिंग के चलते डिप्रेशन में था ।अस्पताल में बड़ी संख्या में छात्रों का जमावड़ा लगा रहा । सीओ सिटी समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गया था ।गोरखपुर जिले के रहने वाले छात्र ऋषभ पांडे बघार स्थित मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहा था । ऋषभ पांडे ने आत्महत्या करने से पूर्व कॉलेज के ग्रुप में अंग्रेजी में सुसाइड नोट डाला था ।सुसाइड नोट में काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर डिप्रेशन के चलते जान देने की बात का उल्लेख किया है ।सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है ।छात्र का पोस्टमार्टम के बाद सब को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।

*अंतर राज्य शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 448 पेटी अवैध शराब बरामद*

फर्रूखाबाद- अंतर्राज्यीय शराब तस्करी करने वाले गैंग के 2 सदस्यों को 448 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 1 ट्रक (शराब व ट्रक की अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये), 40 जूट के बोरे, 12 धान की भूसी के बोरे, 4800 रूपये, फर्जी बिल व (02 अदद कीपैड मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज पुलिस एवं थाना कम्पिल पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त सतीश पुत्र प्रताप निवासी उवैसीपुर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा सुरेन्द्र पुत्र महासिंह निवासी ग्राम पुरखास थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा को शराब तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि शराब की तस्करी पंजाब राज्य से बिहार ले जा रहे थे।इनके पास से एक ट्रक, 448 पेटियां अवैध शराब,40 जूट के बोरों के बन्डल,12 धान की भूसी के भरे बोरे,4800 रूपये व फर्जी बिल,2 कीपैड फोन बरामद किया गया है।

*भाकियू ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना, 24 को जाएंगे लखनऊ*

फर्रूखाबाद- भारतीय किसान यूनियन (भानु) के द्वारा भृष्टाचार के खिलाफ तथा किसानो की विभिन्न मांगों व पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्रों व ज्ञापन की समीक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट में किया जा रहा है। जिसमें धरना की अध्यक्षता संत त्यागी शिवराज दास त्यागी कर रहे है। धरने का नेतृत्व बबलू सोमवंशी ब्लाक अध्यक्ष वढपुर कर रहे है।

इसी के साथ जिला प्रशासन की मानसिकता को देखते हुये अन्य पदाधिकारी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर 24 जुलाई 2023 को सुबह 11:00 बजे पदयात्रा शुरु करेंगे जो जनपद के हर गांव जाकर किसानो को एकत्रित कर लखनऊ मुख्यमंत्री आवास तक जायेगीं। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य के लिए एंबुलेंस व पानी टैंक आदि की व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

*पशुओं का चारा लेने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत*

फर्रुखाबाद- थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम महमदपुर गढ़िया निवासी युवक हरिवंश पुत्र अमरपाल अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेतों पर गया था। बाढ़ के पानी में अचानक उसका पैर फिसलने के कारण वह तालाब में चला गया। पानी अधिक होने के कारण ताला में डूब गया।

सूचना 112 पुलिस को दी गई। गोताखोरों की मदद से काफी समय बाद मृतक के सब को बाहर निकल गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिवाकर सरोज ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*सफाई कर्मी से मारपीट करने वालो के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज*

फर्रुखाबाद- अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर हुसेनपुर निवासी हरपाल बाल्मिक पुत्र मूलचंद बाल्मीकि सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। वह शराब पीकर सब को गाली गलौज करता है। ग्रामीण उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करवा चुके हैं। 20 जुलाई को सफाई कर्मी ने शराब पीकर ग्रामीणों को मोहल्ले में जाकर गाली गलौज किया। गाली गलौज करने से गांव के शेर मोहम्मद निजामुद्दीन आसिर मोहम्मद ने सफाई कर्मी की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसकी रिपोर्ट सफाई कर्मी की पत्नी आरती ने पुलिस में की है।

पत्नी में थाने में नामजद तहरीर दी है।जिसमें कहा गया है कि मेरा पति शराब पीने का आदी है। निजामुद्दीन आसिर मोहम्मद जाकिर मोहम्मद पति को शराब पिलाने के बहाने घर से बुला ले गए थे। गांव के रति पाल चौहान के घर के पास पीपल के पेड़ के नीचे पति की लाठी-डंडों से पिटाई की एवं जाति सूचक गालियां देकर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने घायल सफाई कर्मी का मेडिकल परीक्षण कराकर एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

*डीएम एसपी और एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा*

फर्रुखाबाद l शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपजिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार कायमगंज, क्षेत्राधिकारी पुलिस कायमगंज,थानाध्यक्ष, शमसाबाद के साथ गंगानदी के कटान से प्रभावित क्षेत्र समैचीपुर चितार, तहसील कायमगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गंगानदी के पानी में बृद्धि हुई हैं, पानी आबादी में आ गया हैं, और गावं में कटान हो रहा है। निरीक्षण कि दौरान देखा गया कि ग्रामीण ग्राम से शमसाबाद/ढाईघाट मार्ग पर शिफ्ट हो गये है। उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों की सुविधा हेतु 06 नाव एवं गौताखोर लगाये गये है एवं किट भी उपलब्ध करा दी गयी है।

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण कराने एवं मोबाइल टोयलेट की व्यवस्था कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी कायमगंज को दिए। मौके पर उपस्थित जन समूह को बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचने तथा भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता संर्वद्धन किया गया ।

ग्रामीणों ने गावं को कटान से बचाने और बांध बनवाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की।

*पुलिस ने अनुपम के साथी चुनमुन को किया गिरफ्तार, पुलिस के पकड़ने पर चलाई गोली*

फर्रुखाबाद। पुलिस ने अनुपम दुबे के साथी चुनमुन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। थाना मऊदरवाजा के दरोगा सचिन सिंह चौधरी एवं बीबीगंज चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर पुलिस कर्मियों के साथ रात टॉर्च की रोशनी में आउटस्कर्ट्स चेकिंग कर रहे थे।

तभी बाइक सवार पुलिस को देख कर तेजी से भागा l इस दौरान बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा गोली चलाई।

पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए भयभीत पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर बाइक सवार का पीछा किया। पुलिस ने हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट नट नगला जाने वाले मार्ग पर पीछा करके बाइक सवार को बल प्रयोग करके पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना निवासी ने अपना नाम अकरम फारुकी उर्फ चुनमुन पुत्र गुलाम मोहम्मद फारुकी बताया।

तलाशी में चुनमुन के पास 315 बोर का तमंचा एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ।

दर्ज रिपोर्ट के बाद पकड़े जाने पर चुनमुन ने पुलिस पार्टी को धमकाया कि वह अनुपम का खास व्यक्ति है उसने पुलिस को पकड़ने का खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी। पुलिस ने चुनमुन की बाइक को सीज कर दिया। हत्या के मामले में फ़िरोज़ाबाद की जेल में बंद है।अब पुलिस उनके फरार भाई डब्बन को सरगर्मी से तलाश कर रही है पुलिस ने डब्बन पर दबाव बनाने के लिए उसके कई साथियों को हिरासत में लिया है।

*बाढ़ से प्रभावित है अमृतपुर तहसील के दर्जनों गांव, कैसे होगा वृक्षारोपण*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 जुलाई2023 को प्रदेश के सभी जिलों में वृक्ष लगाने की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी गई मंत्रियों ने जिलाधिकारी को लक्ष्य दे कर वृक्ष लगाने का फरमान जारी किया है l

जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी विभागों को वृक्ष लगाने के लिए निर्देशित किया जिसके तहत कल 22 जुलाई को वृक्षारोपण किया जाएगा खंड विकास अधिकारी , राजेपुर कौशल कुमार गुप्ता ने आज पिथनापुर स्कूल फॉर्म में वृक्षारोपण कराने की भूमिका स्थलीय निरीक्षण किया लगभग 2 वर्ष पूर्व वृक्षारोपण किया गया था जिसमें अभी भी हजारों वृक्ष मौजूद हैं ।

खंड विकास अधिकारी ने खंबे लगाकर बैरिकेडिंग करवा कर, वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए जब उनसे लक्ष्य के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे विकासखंड में 70% ग्राम पंचायतें बाढ़ से गिरी हुई है इसलिए लक्ष्य पूर्ण हो ना अभी असंभव है जैसे ही बाढ़ निकलेगी तो उसका लक्ष्य पूरा कर दिया जाएगा इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत कुबेरपुर कु डरा में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एडीओ पंचायत अजीत पाठक सचिव मनीष कुमार प्रधान छोटेलाल आशा आंगनबाड़ी रोजगार सेवक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।