/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *भाकियू ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना, 24 को जाएंगे लखनऊ* Farrukhabad1
*भाकियू ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना, 24 को जाएंगे लखनऊ*

फर्रूखाबाद- भारतीय किसान यूनियन (भानु) के द्वारा भृष्टाचार के खिलाफ तथा किसानो की विभिन्न मांगों व पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्रों व ज्ञापन की समीक्षा को लेकर धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट में किया जा रहा है। जिसमें धरना की अध्यक्षता संत त्यागी शिवराज दास त्यागी कर रहे है। धरने का नेतृत्व बबलू सोमवंशी ब्लाक अध्यक्ष वढपुर कर रहे है।

इसी के साथ जिला प्रशासन की मानसिकता को देखते हुये अन्य पदाधिकारी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर 24 जुलाई 2023 को सुबह 11:00 बजे पदयात्रा शुरु करेंगे जो जनपद के हर गांव जाकर किसानो को एकत्रित कर लखनऊ मुख्यमंत्री आवास तक जायेगीं। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य के लिए एंबुलेंस व पानी टैंक आदि की व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

*पशुओं का चारा लेने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत*

फर्रुखाबाद- थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम महमदपुर गढ़िया निवासी युवक हरिवंश पुत्र अमरपाल अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेतों पर गया था। बाढ़ के पानी में अचानक उसका पैर फिसलने के कारण वह तालाब में चला गया। पानी अधिक होने के कारण ताला में डूब गया।

सूचना 112 पुलिस को दी गई। गोताखोरों की मदद से काफी समय बाद मृतक के सब को बाहर निकल गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिवाकर सरोज ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*सफाई कर्मी से मारपीट करने वालो के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज*

फर्रुखाबाद- अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर हुसेनपुर निवासी हरपाल बाल्मिक पुत्र मूलचंद बाल्मीकि सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। वह शराब पीकर सब को गाली गलौज करता है। ग्रामीण उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करवा चुके हैं। 20 जुलाई को सफाई कर्मी ने शराब पीकर ग्रामीणों को मोहल्ले में जाकर गाली गलौज किया। गाली गलौज करने से गांव के शेर मोहम्मद निजामुद्दीन आसिर मोहम्मद ने सफाई कर्मी की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसकी रिपोर्ट सफाई कर्मी की पत्नी आरती ने पुलिस में की है।

पत्नी में थाने में नामजद तहरीर दी है।जिसमें कहा गया है कि मेरा पति शराब पीने का आदी है। निजामुद्दीन आसिर मोहम्मद जाकिर मोहम्मद पति को शराब पिलाने के बहाने घर से बुला ले गए थे। गांव के रति पाल चौहान के घर के पास पीपल के पेड़ के नीचे पति की लाठी-डंडों से पिटाई की एवं जाति सूचक गालियां देकर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने घायल सफाई कर्मी का मेडिकल परीक्षण कराकर एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

*डीएम एसपी और एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा*

फर्रुखाबाद l शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपजिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार कायमगंज, क्षेत्राधिकारी पुलिस कायमगंज,थानाध्यक्ष, शमसाबाद के साथ गंगानदी के कटान से प्रभावित क्षेत्र समैचीपुर चितार, तहसील कायमगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गंगानदी के पानी में बृद्धि हुई हैं, पानी आबादी में आ गया हैं, और गावं में कटान हो रहा है। निरीक्षण कि दौरान देखा गया कि ग्रामीण ग्राम से शमसाबाद/ढाईघाट मार्ग पर शिफ्ट हो गये है। उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों की सुविधा हेतु 06 नाव एवं गौताखोर लगाये गये है एवं किट भी उपलब्ध करा दी गयी है।

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण कराने एवं मोबाइल टोयलेट की व्यवस्था कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी कायमगंज को दिए। मौके पर उपस्थित जन समूह को बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचने तथा भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता संर्वद्धन किया गया ।

ग्रामीणों ने गावं को कटान से बचाने और बांध बनवाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की।

*पुलिस ने अनुपम के साथी चुनमुन को किया गिरफ्तार, पुलिस के पकड़ने पर चलाई गोली*

फर्रुखाबाद। पुलिस ने अनुपम दुबे के साथी चुनमुन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। थाना मऊदरवाजा के दरोगा सचिन सिंह चौधरी एवं बीबीगंज चौकी इंचार्ज किरन पाल नागर पुलिस कर्मियों के साथ रात टॉर्च की रोशनी में आउटस्कर्ट्स चेकिंग कर रहे थे।

तभी बाइक सवार पुलिस को देख कर तेजी से भागा l इस दौरान बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा गोली चलाई।

पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए भयभीत पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर बाइक सवार का पीछा किया। पुलिस ने हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट नट नगला जाने वाले मार्ग पर पीछा करके बाइक सवार को बल प्रयोग करके पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना निवासी ने अपना नाम अकरम फारुकी उर्फ चुनमुन पुत्र गुलाम मोहम्मद फारुकी बताया।

तलाशी में चुनमुन के पास 315 बोर का तमंचा एवं मोबाइल फोन बरामद हुआ।

दर्ज रिपोर्ट के बाद पकड़े जाने पर चुनमुन ने पुलिस पार्टी को धमकाया कि वह अनुपम का खास व्यक्ति है उसने पुलिस को पकड़ने का खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी। पुलिस ने चुनमुन की बाइक को सीज कर दिया। हत्या के मामले में फ़िरोज़ाबाद की जेल में बंद है।अब पुलिस उनके फरार भाई डब्बन को सरगर्मी से तलाश कर रही है पुलिस ने डब्बन पर दबाव बनाने के लिए उसके कई साथियों को हिरासत में लिया है।

*बाढ़ से प्रभावित है अमृतपुर तहसील के दर्जनों गांव, कैसे होगा वृक्षारोपण*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 जुलाई2023 को प्रदेश के सभी जिलों में वृक्ष लगाने की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी गई मंत्रियों ने जिलाधिकारी को लक्ष्य दे कर वृक्ष लगाने का फरमान जारी किया है l

जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी विभागों को वृक्ष लगाने के लिए निर्देशित किया जिसके तहत कल 22 जुलाई को वृक्षारोपण किया जाएगा खंड विकास अधिकारी , राजेपुर कौशल कुमार गुप्ता ने आज पिथनापुर स्कूल फॉर्म में वृक्षारोपण कराने की भूमिका स्थलीय निरीक्षण किया लगभग 2 वर्ष पूर्व वृक्षारोपण किया गया था जिसमें अभी भी हजारों वृक्ष मौजूद हैं ।

खंड विकास अधिकारी ने खंबे लगाकर बैरिकेडिंग करवा कर, वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए जब उनसे लक्ष्य के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे विकासखंड में 70% ग्राम पंचायतें बाढ़ से गिरी हुई है इसलिए लक्ष्य पूर्ण हो ना अभी असंभव है जैसे ही बाढ़ निकलेगी तो उसका लक्ष्य पूरा कर दिया जाएगा इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत कुबेरपुर कु डरा में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एडीओ पंचायत अजीत पाठक सचिव मनीष कुमार प्रधान छोटेलाल आशा आंगनबाड़ी रोजगार सेवक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

*गंगा के रौद्र रूप से गांव के लोग भयभीत,फसलें जलमग्न हुई*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। गंगा का रौद्र रूप देख कर गांव के लोगों में भय देखने को मिल रहा है जहां जनपद की तीनों तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं जिसमे सर्वाधिक नुकसान अमृतपुर तहसील में देखने को मिल रहा है तहसील क्षेत्र की 70 प्रतिशत भूमि जलमग्न है, बरुआ चित्रकूट अंबारपुर के ग्रामीण फर्रुखाबाद बदायूं रोड पर रहने को मजबूर हो रहे हैं l

 अमरपुर निवासी राकेश ने प्रतीक्षालय में कब्जा जमा रखा है उनकी पुत्रवधू कोमल को प्रसव पीड़ा हुई तो एंबुलेंस से राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसने पुत्र को जन्म दिया। कोमल का परिवार 2 दिन से बच्चे को लेकर उमस भरी गर्मी में प्रतीक्षालय में पन्नी तानकर रहने को मजबूर है। राजेपुर ब्लॉक मुख्यालय के पार्क में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है।राजेपुर डिप पर तेज बहाव के कारण दोपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रतिदिन गंगा में पानी छोड़े जाने से बाढ़ पीड़ितों के दिलों की धड़कने तेज हो रही है। राजनेता इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं l तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव के संपर्क मार्ग कटने से लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा हैं। किसानों की फसलें जलमग्न हो गई।

 पुलिस के जवान बाढ़ बचाव के लिए तैनात कर दिए गए। एसडीएम गजराज सिंह तहसीलदार कर्मवीर लगातार बाढ़ का भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों को साहस बनाए रखने के लिए कह रहे है। बाढ़ पीड़ितों व पशुओं को खाने पीने के लिए प्रशासन ने कोई भी व्यवस्था नहीं की है ना ही कोई राजनेता उनका हालचाल जानने के लिए आ रहे हैं ,जिससे बाढ़ पीड़ितों में भारी आक्रोश पनप रहा है।

*डीएन पी जी कॉलेज में किया छात्र-छात्राओं को जागरूक,दोपहिया वाहनों के 38 तथा चार पहिया के 4 चालान किए*

फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आज फतेहगढ़ के डी एन पी जी कॉलेज में एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी द्वारा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज गर्ग तथा डॉ आशुतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। एआरटीओ वी एन चौधरी द्वारा छात्रों को बताया गया कि उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति स्वयं जागरूक होकर अपने परिवार तथा समाज को भी जागरूक करना है ताकि अपने जनपद, प्रदेश तथा देश को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्ति दिलाई जा सके। छात्रों को बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।

चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए, नशा तथा नींद की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा वाहन को निर्धारित गति में ही चलाना चाहिए। सड़क पर भीषण दुर्घटनाएं अक्सर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण होती हैं अतः सड़क पर वाहन को रॉन्ग साइड ना चलाएं चाहे आपको अपने गंतव्य पर जाने के लिए थोड़ा अधिक चलना पड़े ,यदि जीवन सुरक्षित रहेगा तभी शिक्षा भी आपके काम आ सकती है ।

अतः अपना एवं अपने सभी का जीवन सुरक्षित बनाएं। डॉ मनोज गर्ग ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम शिक्षा के अभिन्न अंग हैं। वर्तमान समय में अन्य विषयों के साथ साथ छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है । सभी को अनुशासन में रहकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए ।

डॉ मनोज गर्ग ने छात्रों को विद्यालय आते तथा जाते समय सड़क पर अनुशासन बरतने के निर्देश दिए। सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई गई। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा चेकिंग अभियान चलाते हुए 38 दोपहिया सवारों को हेलमेट लगाकर वाहन न चलाने के अभियोग में चालान किया गया तथा 4 कार चालकों के चालान बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन संचालन के अभियोग में किए गए।

*मुनिराज की हत्या काजल हो खुलासा, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जैन एकता मंच ने डीएम को सौंपा*

फर्रुखाबाद l जैन एकता मंच के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों जैनियों में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री अल्पसंख्यक आयोग कर्नाटक के राज्यपाल और मुख्यमंत्री एवं डीजीपी पुलिस को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

जिसमें कहा है कि मुनि श्री 108 काम कुमार नंदी मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्द खुलासा किया जाए साथ ही हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाए बिहार की चातुर्मास में जैन संतों की एवं प्रत्येक परिस्थितियों में जैन धर्मावलंबियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए जैन धर्म विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने वाली अनूप मंडल व अन्य समर्थक पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है l

*अग्निवीर भर्ती शुरू, फर्रुखाबाद के युवकों की हुई नाप जोख,12 जनपदों के अग्नि वीरों की होगी भर्ती*

फर्रुखाबाद l अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया गुरुवार से स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में शुरू हो गई है , पहले दिन फर्रुखाबाद जिले के युवकों की नाप जोख के साथ ही दौड़ का अभ्यास भी कराया गया l इस दौरान सफल होने वाले युवकों का पंजीकरण किया गया l

स्टेडियम पर अभ्यास के दौरान नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का जायजा लिया l उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से 29 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती चलेगी l 12 जनपदों के अग्निवीर लाभार्थी भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे l गुरुवार को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर अग्निवीर भर्ती के निदेशक/करनल प्रवअमित द्वारा बताया गया कि जनपद में 20 जुलाई, 2023 से 29 अगस्त 2023 तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चलेगी।

जनपद में अग्निवीर की दूसरी भर्ती शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती में प्रतिदिन लगभग 1200 फुटफाल होने की सम्भावना है। अग्निवीर भर्ती में बरेली, पीलीभीत, बदायू, संभल, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रूखाबाद सहित 12 जनपदों से अभ्यर्थी भर्ती देखने आयेंगे। असेम्बल एरिया बरगदिया घाट में बनाया है जहां जलभराव होने के कारण भर्ती प्रक्रिया स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से की जाएगी।