/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *अग्निवीर भर्ती शुरू, फर्रुखाबाद के युवकों की हुई नाप जोख,12 जनपदों के अग्नि वीरों की होगी भर्ती* Farrukhabad1
*अग्निवीर भर्ती शुरू, फर्रुखाबाद के युवकों की हुई नाप जोख,12 जनपदों के अग्नि वीरों की होगी भर्ती*

फर्रुखाबाद l अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया गुरुवार से स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में शुरू हो गई है , पहले दिन फर्रुखाबाद जिले के युवकों की नाप जोख के साथ ही दौड़ का अभ्यास भी कराया गया l इस दौरान सफल होने वाले युवकों का पंजीकरण किया गया l

स्टेडियम पर अभ्यास के दौरान नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का जायजा लिया l उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से 29 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती चलेगी l 12 जनपदों के अग्निवीर लाभार्थी भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे l गुरुवार को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर अग्निवीर भर्ती के निदेशक/करनल प्रवअमित द्वारा बताया गया कि जनपद में 20 जुलाई, 2023 से 29 अगस्त 2023 तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चलेगी।

जनपद में अग्निवीर की दूसरी भर्ती शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती में प्रतिदिन लगभग 1200 फुटफाल होने की सम्भावना है। अग्निवीर भर्ती में बरेली, पीलीभीत, बदायू, संभल, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रूखाबाद सहित 12 जनपदों से अभ्यर्थी भर्ती देखने आयेंगे। असेम्बल एरिया बरगदिया घाट में बनाया है जहां जलभराव होने के कारण भर्ती प्रक्रिया स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से की जाएगी।

*बेसिक स्कूलों के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ*

फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में बेसिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के विविध कार्यक्रमों के साथ ही दैनिक कार्यक्रम भी घोषित किए गए l

जिसके तहत परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौन एवं संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नूरपुर में सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा शपथ अपने स्टाफ के साथ ली यह सड़क सुरक्षा की शपथ जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा के द्वारा दिलाई गई l

गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौन में सहायक अध्यापक जदुवीर संस्कृति अनुदेशक दिव्या दीक्षित और संविलियन विद्यालय नूरपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक गोविंद चौरसिया,सहायक अध्यापक श्रीमती प्रतिभा सक्सेना आदि उपस्थित रहे l इस दौरान जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा द्वारा सभी बच्चों को यातायात के नियम एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई कि सभी बच्चे अपने अपने घरों में मोहल्ले एवं गांव में निवास करने वाले तथा वाहन चलाने वाले सभी दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों से प्रत्येक दशा में हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें, चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधकर ही वाहन चलाने के लिए निवेदन करेंगे और सभी को अवगत कराना है कि वे ओवर स्पीड में गाड़ी ना चलाएं अत्यधिक स्पीड में गाड़ी चलाने से खतरा रहता है l

दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है विद्यालय में दोनों विद्यालयों में लगभग 400 बच्चों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा सभी ने इस सड़क सुरक्षा अभियान को जन जन तक पहुंचाते हुए जन आंदोलन का रूप देकर लोगों के जीवन की सार्थकता बताते हुए उनको वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने के लिए आश्वासन दिया l

*सड़क सुरक्षा को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली, किया जागरूक*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत थाना राजेपुर पुलिस व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सड़क पर चलने वाले राहगीरों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया गया l

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाडा के तहत प्रभारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर द्वारा सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद में छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

*लाइनमैन की पोल से गिरने से मौत*


फर्रुखाबाद। गांव की बिजली खराब होने पर उसे ठीक करने के लिए गांव के पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था तभी अचानक सप्लाई आ गई और करंट लगने पर वह नीचे आकर गिरने से लाइनमैन सोनू राठौर की मौत हो गई l

परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुढनामऊ निवासी स्वर्गीय देवीदयाल का 35 वर्षीय पुत्र है और भोलेपुर ग्रामीण सब स्टेशन के धंसुआ फीडर पर लाइनमैन पद पर तैनात है ,बताते हैं कि शाम को गांव के पोल पर लाइन ठीक कर रहा था। उसी समय बिजली आ आने पर उसे करंट लगा और वह नीचे आ गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गया l

घायल लाइनमैन को परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज सैफई ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई l परिवार के लोग शव लेकर घर आ गए हैं, मृतक के भाई राजीव ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कोतवाली पुलिस को पत्र दिया है।

*खेत में पानी के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के गोली मार दी, गोली लगते ही मौके से फरार, मौत*

फर्रूखाबाद l मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई शराब ठेकेदार की तमंचे से गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी,गोली लगने के बाद परिवार सहित गांव से फरार हो गया है l

पुलिस अधीक्षक विकास पांडे कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा l

थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव रूनी में गुरुवार को मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को तमंचे से गोली मारने से उसकी मौत हो गई l शराब ठेकेदार शैलेन्द्र के ट्यूबवेल का पानी उनके छोटे भाई राजू के खेत में चला गया था l

पानी खेत में जाने पर छोटे भाई राजू ने बड़े भाई से दो दिन पहले विवाद हो गया था जिसे गांव के लोगों ने समाप्त करा दिया था l शराब ठेकेदार शैलेन्द्र चौहान अपने परिवार के साथ फतेहगढ़ के गीतपुरम कालोनी में रह रहे थे

गुरुवार को वह जब गांव पहुंचे तो मकान के बाहर देशी शराब ठेके पर खड़े हुए थे l उसी समय छोटे भाई विजेंद्र उर्फ राजू ने उनके तमंचे से गोली मार दी l गोली लगने के बाद आरोपी भाई मकान में ताला लगा कर परिवार सहित मौके से फरार हो गया है l

परिजन शैलेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुचे तो डॉक्टर विकास पटेल ने मृत घोषित कर दिया l

घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि छोटे भाई ने ही बड़े भाई को गोली मारकर फरार हो गया है l घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है l उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी l क्योंकि मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है l

*बाढ़ में फंसे ग्रामीण सांसद विधायक को रहे कोस, टिफिन भोज के बाद नहीं ली सुध*

अमृतपुर l फर्रुखाबादl तहसीलदार अपनी टीम के साथ गांव चित्रकूट डिप पर बह रहा पानी का निरीक्षण किया ग्राम प्रधान से रस्सी मंगाकर रोड की एक साइड पर बांध दिया, जिससे निकलने वाले राहगीरों को पानी का अनुमान लगाया जा सके और सुरक्षित अपने मार्ग को तय कर सकें।

बाढ़ से ग्रामीण परेशान,सांसद व विधायक बैठे मौन विधानसभा अमृतपुर इस वक्त गंगा के पानी से जलमग्न है जहां प्रशासन बाढ़ से परेशान ग्रामीणों की हर संभव मदद करने को तैयार है तो वही फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील शाक्य चुप्पी साधे हुए हैं। गांव बरुआ के ग्रामीणों ने बताया कि सांसद व विधायक इस वक्त बिलकुल भी

लोगों की सुध नहीं ले रहे हैं इससे सिद्ध होता है कि यह लोग आगे चुनाव की रणनीति नहीं बना रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सांसद व विधायक कुछ दिन पूर्व तहसील प्रांगण में आकर टिफिन भोज करके रवाना हो गए और लोगों की बिल्कुल शुद्ध नहीं ली ।

जबकि अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव करनपुर घाट,माखन नगला, आशा की मड़ैया, उदयपुर, कंचनपुर, सबलपुर, रामपुर, जोगराजपुर, बमियारी, लायकपुर, सैदापुर, नगला दुर्ग, कछुआ गाढ़ा, तीसराम की मड़ैया, बंगला, भाऊपुर चौरासी, सुंदरपुर, हरसिंहपुर कायस्थ व ऊगरपुर में गंगा की बाढ़ का पानी भर गया है। गांव में नीचे बने घरों में पानी पहुंच गया है। और लोगों के बैठने तक की जगह सुरक्षित नहीं बची हुई है जहां ग्रामीण भर पानी में तख्त डालकर उसके ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि अपना दुखड़ा किसके सामने रोए जाकर प्रशासन तो हर तरीके की मदद करने के लिए तैयार है लेकिन सांसद व विधायक बिल्कुल मौन बैठे हुए हैं।

*छात्राओं को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी*

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाडा के तहत प्रभारी यातायात द्वारा सिटी पब्लिक स्कूल नेकपुर में छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

*किसान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन ने डीएम के सामने रखी शिकायतें*


फर्रूखाबाद l बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ l इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया जिलाधिकारी ने शिकायतों का जल्द निस्तारण किए जाने की बात कही है।

, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, आलू एवं शाकमोंजी विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, अध्यक्ष / वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, जाजपुर बंजारा, मोहम्मदाबाद, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अधिशाषी "सिंचाई, जिला परियोजना समन्वयक, यू०पी०दारप, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम (ग्रामीण), अधिशाषी अभियन्ता विधुत (ग्रामीण), उप सम्भागीय वनाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, मण्डी सचिव, कमालगंज, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला गन्ना अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक आफ इण्डिया, जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड), जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियों, जिला पंचायतराज अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र जाजपुर बंजारा के वैज्ञानिकगण एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

रामवहादुर राजपूत व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा जनपद में वारिस एवं बाढ के कारण हो रही पशुओं में बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण की माँग की, जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को पशुओं में टीकाकरण करवाने के लिए विकास खण्डवार समय सारणी बनाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिये गये।भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम जसपुर विकास खण्ड l

राजेपुर में कृषकों की जमीन पर वन विभाग द्वारा कब्जा कर बृक्षारोपण किया जा रहा है। इसे

रुकवाकर जमीन किसानों को वापस दी जाय। योगेन्द्र सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम नेकपुर चौरासी वार्ड नं0-13 ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की बार्ड में परियोजना अधिकारी डूंडा द्वारा कोई जाँच नहीं करायी गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता से मिलकर परियोजना अधिकारी डूंडा द्वारा जाँच कराये जाने के निर्देश दिये गये।भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों द्वारा गंगा में आयी बाढ से कृषकों की फसलें नष्ट होने का व कराकर मुआवजा दिलाये जाने की माँग की,इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि इसका आँकलन राजस्व विभाग व कृषि विभाग के द्वारा जल्द सर्वे कराया जायेगा।

मण्डी समितियो में कृषकों की फसलों पर नगद भुगतान कराने के नाम पर दो प्रतिशत lटी०डी०एस० एवं 01 कुन्तल फसल की तौल पर 2 से 3 किग्रा0 कटौती कर ली जाती है इसे lरूकवाये जाने की माँग की गयी। जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट lद्वारा जॉच कराये जाने के निर्देश दिये गये ।राम बहादुर राजपूत द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम दलेलगंज मिलिकिया, विकास खण्ड शमशाबाद में विधुत केविल कटी हुई एवं उसे बदलवाने की माँग की गयी तथा अलेपुरपीत धोलेश्वर में हाई टेंशन विजली के तार जमीन में झूल रहे है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। तार खिचवाये जाने की माँग की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण कायमगंज से जाँच कर तत्काल सही कराये जाने के निर्देश दिये गये।

डीबीटी कार्यक्रम का सांसद ने किया शुभारंभ, कलेक्ट्रेट में हुआ लाइव प्रसारण का आयोजन


फर्रुखाबाद l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में डीबीटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया l डीवीटी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ द्वारा किया गया l जिसमें जनपद के कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मुकेश राजपूत ने की l

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री मोनिका यादव माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रूपेश गुप्ता, संजय कुमार सिंह जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक , जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, टीम एस आर जी,समस्त ए आर पी आदि उपस्थित रहे l

कार्यक्रम में स्काउट गाइड की टीम एवं व्यायाम शिक्षक टीम का बैठक एवं अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में विशेष सहयोग रहा l स्काउट गाइड टीम से जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाह की स्काउट टीम से स्काउट मास्टर स्काउट मास्टर वैभव प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, अर्पण शाक्य, प्रदीप यादव गाइड कैप्टन गाइड कैप्टन टीम से श्रीमती पुष्पा सिंह श्रीमती हिमलेश शाक्य ,नीरजा कश्यप और भारती मिश्रा ने कार्यक्रम में सहयोग किया l वहीं दूसरी तरफ जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार की टीम से व्यायाम शिक्षक अतुल कटियार मनीष यादव, आलोक यादव और अरुण कुमार यादव ने अनुशासन व्यवस्था में सहयोग किया l

अतिथियों का स्वागत करने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर के छात्रों और प्राथमिक विद्यालय मसेनी की छात्राओं ने अपने अपने टीम इंचार्ज के साथ सहयोग किया l पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर की टीम इंचार्ज प्रधानाध्यापक महेश सिंह, अनुदेशक विमल कुमार और प्राथमिक विद्यालय मसेनी की टीम इंचार्ज सुरभि सिंह एवं श्रीमती मीनाक्षी द्विवेदी द्वारा सजाए गए बैंड की ध्वनियों के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया l

*गंगा का जलस्तर बढ़ने से,गांव हुए जलमग्न, खतरे के ऊपर पहुंचा पानी*


फर्रुखाबाद l गंगा व रामगंगा में लगातार जलस्तर बढ़ने से चारों तरफ बाढ़ का असर दिखाई दे रहा है फसलें जलमग्न हो गई हैं गांव में पानी घुस गया है लोगों को आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है l बाढ़ (सैलाब) से दोनों नदियाँ लबालब हैं| दोनों नदियों के तटवर्ती गांवों में पानी दाखिल होना शुरू हो गया है|

जिससे निचले इलाके के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है| गंगा का जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान को पार कर गया है l गंगा का जल स्तर 5 सेंटीमीटर बढ़ गया| जिससे गंगा नें खतरे के निशान को छू लिया है| बीते दिन गंगा का जल स्तर 137.05 मीटर दर्ज किया गया था | जो बुधवार को बढ़कर 137.10 जोकि खतरे के लाल निशान से ऊपर पंहुच गया है l रामगंगा का जल स्तर बीते मंगलवार को 135.85 मीटर दर्ज किया गया| बुधवार को रामगंगा 135.85 पर स्थिर हो गया है l