/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *कोटेदार का चयन होते ही समर्थकों में खुशी की लहर* Farrukhabad1
*कोटेदार का चयन होते ही समर्थकों में खुशी की लहर*


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद । विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत राजपुर हुसैनपुर में पूर्व कोटेदार सोनपाल कुशवाहा ने स्वास्थ्य ठीक न रहने के कारण त्यागपत्र दे दिया था प्रशासन द्वारा सैनिक व उसके परिजनों को कोटा चयन का आरक्षण निर्धारित किया गया था।

जिस पर एक बार बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई थी फिर सचिव प्रदीप दीक्षित का निलंबन होने के कारण अभी तक बैठक नहीं हो सकी थी आज ग्राम पंचायत भवन में कोटेदार चयन के लिए बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान मुलायम सिंह द्वारा की गई। जिसमें सहायक विकास अधिकारी अजीत पाठक सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सुनील कुमार सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विकास चंद सचिव नौशाद अहमद ने प्रतिभाग किया ।

बैठक मैं आरक्षण पढ़कर सुनाया गया जिसमें सीमा सड़क सुरक्षा में ड्यूटी के दौरान हंस राम त्रिवेदी शहीद हो गए थे उसी आरक्षण पर विचार विमर्श करने के बाद शहीद के पुत्र रमाकांत त्रिवेदी के नाम कोटेदार का चयन किया गया कोटेदार के चयन होने से समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई एक दूसरे ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।

*तेज रफ्तार बस का स्टेरिंग फेल, पेड़ से टकराने पर एक दर्जन यात्री घायल ,9 यात्रियों की हालत गंभीर*


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद l तेज रफ्तार रोडवेज बस का स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई l बस के टकराते ही उसमें सवार यात्री जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगे लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और बस के अंदर से घायल यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को तत्काल सूचना दी l

जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं l गंभीर रूप से घायल 9 यात्रियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l डीएम एसपी और सीएमओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा l घायल यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है l

मंगलवार की सुबह बदायूं मार्ग पर थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव कुतलूपुर के निकट रोडवेज बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया और बस एक पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे उसमें सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया l आधा दर्जन से अधिक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l

स्थानीय लोगों व थाना पुलिस ने घायलों को बस से निकाला और घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया l सीएचसी राजेपुर से गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है l घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम एसपी व सीएमओ ने घायलों की चालक परिचालक से भी जानकारी ली l एआरएम आर सी यादव ने जिला अस्पताल पहुंच कर जांच की l

सोमवार रात साढ़े आठ बजे आनंद विहार से बदायूं डिपो की बस निकाली और जलालाबाद जा रही थी l तभी बदायूं मार्ग पर थाना राजेपुर क्षेत्र के कुतलूपुर के पास सुबह बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई l रोडवेज बस चालक विकास सिंह का कहना है कि सामने से आ रहे ट्रक को बस से बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई थी l

बस ड्राइवर ने कहा कि बस की स्टेरिंग फेल हो जाने के चलते पेड़ से टकराई है l बस में दो रोडवेज चालक चल रहे थे l बदायूं से दूसरे चालक ने बस की स्टेरिंग संभाली थी l यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है l

डीएम एसपी ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करने के बाद मीडिया को घटना की जानकारी दी है l

ड्राइवर की झपकी ने सवारियों की जान जोखिम में डाली

फर्रुखाबाद बदायूं हाईवे के निकट गांव कुतलूपुर के सामने बदायूं से आ रही बदायूं डिपो की बस जिसका पंजीयन नंबरU P 78HT 5951 चालक विकास पुत्र राजवीर निवासी गांव बिल्सी देवरी जनपद बदायूं परिचालक मनोज मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा निवासी बिल्सी देवरी जनपद बदायूं से सवारी भरकर हरदोई जा रहे थे सुबह समय करीब 4:00 बजे फर्रुखाबाद बदायूं हाईवे के निकट गांव कुतलूपुर के सामने रोड के किनारे खड़े गूलर के पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के ग्रामीण आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस राजेपुर को दी।

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौका पर पहुंचे तथा अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ घायलों को सरकारी एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भर्ती करवाया घायलों में सत्यवीर पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 38 वर्ष गांव बिल्सी बेहटा जनपद बदायूं रामविलास पुत्र छोटेलाल उम्र 42 वर्ष बिसौली थाना पचदेवरा जनपद हरदोई प्रेमा पत्नी रामविलास उम्र 40 वर्ष जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर शेखर शर्मा पुत्र बड़े लाल उम्र 15 वर्ष पुष्पा पत्नी सर्वेश उम्र 32 वर्ष निवासी बिल्सी द्वारा बदायूं नितिन पुत्र सर्वेश निवासी जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने घर भेज दिया है l

*पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, सांसद और डीएम ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी*


फर्रूखाबाद l सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा प्रदेश स्तर पर 17 से 31 जुलाई 2023 तक मनाया जा रहा है ।

जिसमें परिवहन विभाग,पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, परिवहन निगम,शिक्षा विभाग तथा चिकित्सा विभाग को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजन आयोजित करने हैं ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 50% की कमी लाई जा सके ।

सांसद द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि वर्ष 2023 में माह जून तक 208 सड़क दुर्घटनाओ में 115 लोगों की मृत्यु हुई है तथा 155 व्यक्ति घायल हुए हैं यह जनपद के लिए अपूर्णनीय क्षति है ।इस अवधि में गत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं में 8% की कमी आई है जबकि मृतकों की संख्या में 19% की वृद्धि हुई है जो अत्यंत चिंतनीय है।

सांसद द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों के छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति शिक्षित करने तथा जनपद के बस ,ऑटो, टैक्सी एवं अन्य चालकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए गए। सांसद द्वारा पुलिस विभाग को दुर्घटनाओं के आंकड़ों का गहनता से विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए ताकि सटीक कारण प्राप्त होने के उपरांत लक्षित कार्यवाही की जा सके ।

पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग को निर्भीकता के साथ कठोरतम प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

सांसद द्वारा सभी से अपील की है कि दोपहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट तथा अन्य वाहनों को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, गलत दिशा में वाहन न चलाएं तथा वाहन चलाने में निपुणता प्राप्त होने पर ही वाहन चलाएं ।

इसी के साथ ट्रैक्टर ट्रॉलियो में रिफ्लेक्टर तथा इंडिकेटर आदि भी लगाएं ।

सांसद द्वारा जिलाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट प्रांगण से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई गई ताकि नगर में सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार प्रसार हो सके l इस बाइक रैली में 98 बाइक सवारों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के कड़े निर्देश दिए, साथ ही इसमें विफल रहने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने की चेतावनी भी जारी की ।

जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी विभाग को जनपद के सभी 16 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करने तथा सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। थाना कायमगंज के अंतर्गत दमदमा मोड़ ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, लोक निर्माण विभाग तथा एआरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा करने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने का आदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद की समस्त एंबुलेंस की मानक के अनुसार जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जोध कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी माथुर, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी ,प्रभारी यातायात रजनेस कुमार, 12 बटालियन यूपी एनसीसी फतेहगढ़ के लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर, रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी आलोक बिहारी लाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शिल्पी मिश्रा तथा डॉ जितेंद्र चतुर्वेदी सचिव मदर निर्मला फाउंडेशन आदि उपस्थित रहे।

*ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत*


नवाबगंज /फर्रुखाबाद l शुक्र उल्लाह पुर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय पढ़ने वाले छात्र की रेल की चपेट में आकर मृत्यु हो गई है l ऐसा सिलसिला बहुत समय से चला रहा है सेतु निगम द्वारा ओवर ब्रिज बन रहा है ओवर ब्रिज के कर्मचारियों ने कोई भी ऐसी रास्ता नहीं दी है जिससे बाइक और पैदल निकलने वालों को जगह मिल सके इसी के चलते यह घटना हुई है l

इंटरमीडिएट साइंस का बैक पेपर देने केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ जा रहा था l पिताजी उसके साथ में थे पिता का नाम स्वतंत्र बर्मा उर्फ गुड्डू था यह भाई को लेकर नीचे पुलिया से निकल रहे थे और बेटे थे का आप रेलवे लाइन से उस तरफ आ जाएं नीचे गंदगी इतनी थी कि बाइक पर दोनों लोग नहीं निकल पाते इसी को देखते हुए पिता ने पुत्र से कहा कि ऊपर से आओ आते समय मृतक हिमांशु वर्मा ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई शरीर के लगभग 20 से 25 टुकड़े हो गए।

जैसे ही पिता ने देखा और वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े वहां के ग्रामीणों ने उसको उठाया जब वह होश में आया तब उसने अपने परिवार वालों को सूचना दी सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया आनन-फानन में घरवाले मौके पर आ गए l ऐसी तीन घटनाएं हो चुकी हैं फिर भी किसी रेलवे कर्मचारी की आंख नहीं खुली है जबकि बताया गया था कि रेलवे लाइन फाटक से बाइक निकलने के लिए पहले से ही आदेश था फिर भी गेटमैन ठेकेदार और रेल कर्मचारी मौन बैठे हुए हैं जो रास्ता बाइक वालों को दी गई है।

उसमें बरसात का पानी निकलता है उस पर उस रास्ते से ग्रामीण बाइक से गिरते हुए निकलते हैं लेकिन कोई भी उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं l यह तीसरी घटना बताई जा रही है जो रेलवे लाइन फाटक से पैदल निकलते समय रेल की चपेट में आने से मृत्यु हो गई हैं।

*छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल ग्रामीणों को भू जल संरक्षण के लिए किया जागरूक*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेपुर के छात्र छात्राओं ने हाथ में तख्ती लेकर विद्यालय से रैली निकाल गांव की गली गली में घूम घूम कर ग्रामीणों को जल संचयन के लिए जागरूक किया रैली की अगुवाई कर रहे प्रधानाध्यापक महेश सिंह राठौर ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि अधिकांश ग्राम स्तर पर तालाबों का अतिक्रमण कर लिया गया है।

जिससे बरसात का पानी इकट्ठा न हो पाने की वजह से बरसात के पानी की रिचार्जिंग नहीं हो पाती । जिससे जलस्तर काफी नीचे पहुंच गया है । अगर यही स्थिति बनी रही तो एक दिन वह दूर नहीं है जब हम सभी लोगों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा । हम सभी लोग गांव स्तर पर बने तालाबों का अतिक्रमण ना करके उनको जीवंत बनाए रखें क्योंकि जल ही जीवन है।

जल के बिना प्राणी मात्र इस धरा पर जीवित रहना मुश्किल है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने को भी प्रोत्साहित किया l इस मौके पर प्रधानाध्यापक महेश सिंह राठौर तथा विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका रैली में मौजूद रहे l

*अंतर राज्य बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार,18 बाइक सहित नगदी बरामद*


फर्रुखाबाद l अंतरराज्यीय बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को 18 बाइक और 12 सो रुपए नकदी सहित पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है l

सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना कंपिल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l

उन्होंने बताया कि अंतर राज्य मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें ओवैस खान उर्फ लालू पुत्र पप्पू निवासी रुदायन, आशीष पुत्र महेश निवासी जिजौटा थाना कंपिल, जितेंद्र कुमार जीतू पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम रामपुर गढ़िया थाना पटियाली कासगंज, एक बाल अपराधी को रुदायन रेलवे स्टेशन तिराहा थाना कंपिल से चोरी की गई 18 मोटरसाइकिल एक चाबी का गुच्छा 12 सो रुपए सहित गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार बाल अपराधी के संबंध में कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार कंपिल ,रवि सोलंकी ,बलवीर सिंह ,दीपक कुमार ,जितेंद्र सिंह ,संजीव कुमार, आदि पुलिस बल मौजूद रहा l

*संपत्ति हड़पने के लिए की भतीजे की हत्या,पुलिस ने दो महिला सहित पांच गिरफ्तार*


फर्रूखाबाद l संपत्ति हड़पने के लिए सगे भतीजे की गर्दन में दुपट्टा बांध दीया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी और उसकी लाश को अंदर कमरे में प्लास्टिक के बोरे में भरकर बेड के नीचे छुपा दी l सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि भतीजे कमलेश की संपत्ति पर चाचा और चाची निगाह लगी हुई थी जिसके चलते भतीजे कमलेश की निर्मम हत्या कर सब को छुपा दिया जिससे की घटना का सही ढंग से खुलासा न हो सके l

एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को जो सबूत मिले और हिरासत में लिए चाचा चाची ने भयभीत होकर घटना पूरी जानकारी दी l एसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा भतीजे की हत्या में वांछित 5 अभियुक्त श्याम उर्फ सोनू राजपूत पुत्र गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष , मोनू राजपूत पुत्र गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष , सुशीला राजपूत पत्नी गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 47 वर्ष , राधा राजपूत पत्नी श्याम उर्फ सोनू राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष, गिरीशचन्द्र राजपूत पुत्र स्व0 शंकरलाल राजपूत उम्र करीब 52 वर्ष ग्राम खेरे नगला थाना कमालगंज को मुखबिर की सूचना पर खुदागंज स्टेशन के बाहर करीब 100 कदम पर सोमवार को सुबह 08.05 बजे गिरफ्तार कर लिया है l गिरफ्तार अभियुक्तओं को न्यायालय में पेश किया जायेगा l

*पट्टी मदारी में मकान भरभरा कर गिरा, मलबे में तीन बच्चे दबे ,एक की मौत, 2 घायल*


फर्रूखाबाद l जिले के थाना कंपिल क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी मदारी में पुराने मकान का लेंटर भरभरा कर गिरने से उसके मलबे में 3 बच्चे दब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई।

वहीं दो अन्य बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है l कंपिल थाना व कस्बा के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी महेंद्र पुत्र रामभरोसे का बंटवारा में उन्हें कच्चा मकान मिला था। बताते हैं कि वह इस घर में नही रहते थे ।जिस पर उनके परिवार के ही विजय का 4 वर्षीय पुत्र विराट, सतेंद्र का 9 वर्षीय पुत्र किशन तथा अनमोल का 10 वर्षीय पुत्र शिवा खेलने के लिए पहुंचे थेI

तभी अचानक भरभरा कर मकान का लेंटर तीनों बच्चों के ऊपर गिर गया ।जिसमें तीनों बच्चे दब गए, चीख-पुकार मचने पर तत्काल मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए ।और तीनों बच्चों को मलबे से निकाला ।

इसके बाद आनन-फानन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाया गया जहां से 4 वर्षीय विराट को देखते ही चिकित्सक विपिन सिंह ने मृत घोषित कर दिया । घायल शिवा तथा किशन का उपचार किया जा रहा है l

*पानी के तेज बहाव से कई गांव का संपर्क टूटा, बाढ़ का पानी घरों में घुसा*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद।भारी बारिश के चलते गंगा और राम गंगा में उफान आने से गंगा और राम गंगा नदी में बाढ़ का माहौल बना हुआ है l नदी के निचले इलाकों में राम गंगा और गंगा नदी का पानी गांव के अंदर घुस चुका है वहीं ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है तहसील अमृतपुर के ग्राम माखन नगला में गंगा नदी का पानी घुसने से प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुका है।

वही तहसील के ग्राम कालिका नगला में गांव का संपर्क मार्ग गंगा नदी का अधिक तेज जलस्तर का वहाव होने से टूट गया है ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है तौफीक की मढैया में आज गंगा नदी का जलस्तर ज्यादा जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी गांव के अंदर घुस गया हैं ।

वही नदियों के किनारे बसे गांव फखरपुर,मंजा की मढैया, वलीपट्टी रानीगांव, आसमपुर,कलेक्टरगंज,पश्चिमी गोटिया,चाचूपुर जटपुरा, कुंडरी सारंगपुर, करनपुर घाट ,अहलादपुर भटौली,रामपुर जोगराजपुर,सबलपुर, सरी सवासी आदि गांव बाढ़ का पानी गांव के नजदीक पहुंच चुका है इसी तरह से अगर गंगा नदी ब राम गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो सुबह सभी गांव जलमग्न हो जायेंगे।ग्रामीणों में नदियों का अधिक जल स्तर बढ़ने से कभी भय है।

*कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न त्योहारों को लेकर पुलिस ने किया गश्त*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर कावड़ यात्रा को रविवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पांचाल घाट से पंडा बाग तक कांवड यात्रा को थाना कादरीगेट व कोतवाली पुलिस द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया।

आगामी त्यौहारो/श्रावण मास/कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एव कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में मय पुलिस फोर्स के पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिया l

त्यौहारो श्रावण मास/कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एव कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों द्वारा जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पैदल गश्त की गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारो/श्रावण मास/कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एव कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में मय पुलिस फोर्स के पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया l