/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz पितृपक्ष मेला को लेकर जोर-शोर से तैयारियां, देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी Gaya City News
पितृपक्ष मेला को लेकर जोर-शोर से तैयारियां, देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

गया। पितृपक्ष मेला के अवसर पर अभी से ही तैयारियां जोर-शोर से संबंधित विभागों द्वारा प्रारंभ कर ली गई है ताकि पितृपक्ष मेला अवधि में देश विदेश से आए सिर्फ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना करना ना पड़े।

इसी परिपेक्ष में आज अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजेश कुमार द्वारा विष्णुपद देवघाट का निरीक्षण किया गया। देवघाट पर घूम रहे आवारा पशु को काऊ कैचर मशीन के माध्यम से पकड़ते हुए गौशाला में भेजा गया साथ ही आस आप के सभी पशु मालिक को निर्देश दिया गया कि अपने पशु को यत्र तत्र नदी या घाट पर ना छोड़े, जिससे आम जनों को कोई परेशानी हो।

प्रायः देखा गया है कि अपने पशु को नदी घाट पर छोड़ देने के कारण तीर्थ यात्रियों को चोटिल करने की शिकायतें प्राप्त होती है। इसके उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जीबी रोड, रामना रोड केपी रोड में अभियान चलाकर अतिक्रमण वाद को हटाया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में एक्सिस बैंक से पैसे की निकासी कर बाहर निकलते ही ठेकेदार से 3 लाख 50 हजार रुपए की लूट

गया। बिहार के गया में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक से पैसे की निकासी कर बाहर निकलते ही ठेकेदार से बाइक सवार अपराधियों ने 3 लाख 50 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

बाइक सवार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद काशीनाथ मोड़ की ओर भाग निकले। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने के पुलिस बैंक पहुंचकर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है और अपराधियों को पहचान करने में लग गई है। दरअसल यह घटना गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के पौखरपुर ग्राम के रहने वाला रामकुमार वर्मा पैसे की निकासी करने के लिए गांधी मैदान स्थित एक्सिस बैंक शाखा आए थे। 

जहां 3 लाख 50 हजार रुपए की निकासी कर जब वे जाने लगे उसके दौरान बाहर निकलते ही बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल अब देखना हुआ कि पुलिस इन अपराधियों को कब तक गिरफ्तार कर लेगी।

बर्थडे पार्टी में मारपीट और अंधाधुंध फायरिंग करने वाला कुख्यात अपराधी चंदन यादव गिरफ्तार

गया जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। 2 महीने पूर्व एक बर्थडे पार्टी में मारपीट और अंधाधुंध फायरिंग करने के साथ ही एक किशोर और एक महिला को गोली मारकर जख्मी करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। गोली सुरेश प्रसाद की बहू और नाती बिट्टू को लगी थी। यही नहीं इस मुकदमे के बाद पुलिस ने जब चंदन यादव के घर छापेमारी की थी तो उसके घर से 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए थे।

पुलिस चंदन की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह बार-बार ठिकाने बदल रहा था और फरार चल रहा था। पुलिस ने बीती रात उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। चंदन यादव पर पूर्व से 6 मुकदमे दर्ज हैं। 6 में से 3 आर्म्स एक्ट मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि एडिशनल एसपी और डीएसपी कुमार वरुण ने की है। इस मौके पर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद भी मौजूद थे।

दरअसल सुरेश प्रसाद 18 जून को अपने गांव सलेमपुर में ही अपने पोते का जन्मदिन मना रहे थे। घर पर डांस का भी कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान चंदन यादव और उसके साथी मौके पर पहुंचे और डांस करने लगे। इसका जब सुरेश प्रसाद और उनके परिजनों ने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगे। यही नहीं अंधाधुंध फायरिंग भी करने लगे थे। गोली नरेश प्रसाद और बिट्टू को लग गई थी। सुरेश प्रसाद व महिलाओं का आरोप था कि चंदन यादव ने घर में घुसकर भी महिलाओं के साथ बदतमीजी की थी। लंबे समय तक सुरेश प्रसाद के भाई नरेश प्रसाद नाती बिट्टू मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती था।

आज़ादी का अमृत महोत्सव : 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण में बच्चों और शिक्षको को भ्रमण कराया गया

गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव इवेंट-2 (नो योर पुलिस फ़ोर्स) के अंतर्गत डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया के बच्चो और शिक्षको को 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण में भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर हरे कृष्ण गुप्ता, कमांडेंट, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने भारत सरकार के कार्यक्रम आज़ादी का अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में बच्चो को विस्तारपूर्वक बताया तथा इसके अंतर्गत 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से भी अवगत कराया।

सशस्त्र सीमा बल की इतिहास, स्थापना, कार्य, प्रशिक्षण तथा कार्यशैली के बारे में विडियो फिल्म के माध्यम से विस्तारपूर्वक नकारी डी गई I आज के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय बल एवं  पुलिस बल के बारे में उपस्थित बच्चो को जानकारी दिया गया I इसके अंतर्गत महोदय ने पुलिस फ़ोर्स के बारे में जानकारी जानकारी दिए तथा स्कूल के बच्चो को बताया की सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) भारत का एक बॉर्डर गार्डिंग फ़ोर्स है, जो नेपाल और भूटान के साथ देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात है। साथ ही साथ आतंरिक सुरक्षा में भी कुछ राज्यों में इस बल की तैनाती है। जिसके अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल की तैनाती बिहार के गया, जमुई, औरंगाबाद और रोहतास में भी की गई है।

बच्चों को यह भी बताया कि हमारा मकसद सेवा सुरक्षा बंधुत्व की भावना को आगे रखते हुए आम जनता से भाईचारा बढ़ाना है तथा लोगो के दिलों में सुरक्षा की भावना जागृत करना है। यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा व भारत- भूटान सीमा के ड्यूटी के साथ-साथ कानून व्यवस्था चुनाव ड्यूटी, आंतरिक सुरक्षा, एवं नक्सल विरोधी अभियान जैसे ड्यूटी में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैI इस कार्यक्रम में सभी बच्चों तथा शिक्षकों को विभिन्न हथियारों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई तथा इससे रूबरू भी कराया गया साथ ही साथ  सशस्त्र सीमा बल के स्वान दस्ता अपने दक्षता कौशल एवं करतव को दिखाया। इस कार्यक्रम के दौरान 29वीं वाहिनी के रवि शंकर कुमार, उप कमांडेंट, ज्ञानेन्द्र कुमार, उप कमांडेंट, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया के शिक्षक नलिन कुमार वर्मा, जीतेद्र कुमार, समां अख्तारी, रिचा सिंग, उल्लास, 200 छात्र एवं छात्राएं व अन्य अधिकारीगण एवं बलकर्मी भी उपस्थित रहे।

शेरघाटी पुलिस ने देशी शराब के साथ एक पियक्कड़ को पकड़ा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस देसी शराब के साथ एक पियक्कड़ को गिरफ्तार की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते कल स्थानीय शहर के लीपगंज मुहल्ले से 2 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ सुनील चौधरी नामक एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बिरूध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

युवती को शादी करने के नियम से बहाल-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला, थाने में मुकदमा दर्ज

गया/शेरघाटी। शेरघाटी शहर के एक मुहल्ले के रहने वाले एक शख्स ने युवती को शादी करने के नियम से बहाल-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

स्थानीय शहर के सत्संग नगर के रहने वाले संजीव कुमार नामक एक शख्स ने अमीत कुमार एवं बिपीन कुमार के अलावा एक महिला पर उपरोक्त आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये है। वहीं, पुलिस मामल दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान का हुआ शुभारंभ

गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आज एक निजी होटल पैलेस में पत्रकार सम्मान समारोह एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान युग में विज्ञान की प्रगति और भौतिकवादी चकाचौंध तथा सुविधावादी वृत्ति के बढने के कारण मनुष्य अपनी मानवीय शक्ति तथा भविष्य के प्रति खासकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति उदासीन होता जा रहा है। 

जबकि भारतीय संस्कृति में नदी, पेड़, पौधे, धरती, सभी को संरक्षित करने के उद्देश्य से ही पुजनीय माना था। हमारे पूर्वजों ने प्रकृति को परमेश्वर की संज्ञा दी। वक्ताओं ने आज से ही उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर मानसून एक एक पेड़ अवश्य लगाएं और पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान में सहयोग करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा गर्मी, बरसात, जाड़े में निर्भीक होकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे रहने वाले, बिना डरे हुए पत्रकारिता करने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, कुंदन सिंह, सुनील बम्बई, मुन्ना यादव, सारिका वर्मा, रमेश गुप्ता, आशीष कुमार, विक्की वर्णवाल, हिरा यादव, प्रमोद तुरी, आशा देवी,संजु देवी, पुनम देवी, सोनम कुमारी, बिन्दु बाला सिंह, अनिल सिंह, मधु देवी कंचन देवी उपस्थित थे। इस अवसर पर आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि एक पेड़ अवश्य लगाएं।

गया में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक आयोजित, जनकल्याणकारी योजनाओं पर की गई विचार विमर्श

गया। शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता गया के सांसद विजय कुमार ने की। बैठक में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं एवं केंद्र की सहायता से संचालित राजकीय योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें संबंधित सांसद, विधायक, विधान पार्षद, ज़िला परिषद के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख तथा पदाधिकारी भाग लिए।

गया के सांसद द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे इस बैठक में सकारात्मक सहयोग देते हुए जन सरोकार से जुड़े मामले उठाए ताकि क्षेत्र की समस्याओं का अधिक से अधिक निदान किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सांसद, विधायक गण तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण द्वारा लगातार शिकायत मिल रही है कि बिना कारण के कनीय शिक्षकों को पदभार रखा गया है, जबकि वरीय शिक्षक को नही, इसपर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब कनिय शिक्षकों के जगह वरीय शिक्षक को पदभार करवाना सुनिश्चित करे। दिशा की बैठक में मुख्य रूप से जिला में सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य, वन समिति का गठन, खनन, शिक्षा, स्वास्थ्य, धान अधिप्राप्ति, कृषि के तहत जल छाजन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रखरखाव, मनरेगा सहित अन्य महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग टिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता आरoडब्ल्यूoडीo सहित अन्य पथों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से बाराचट्टी, मोहनपुर, शेरघाटी, गुरुआ, परैया क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती पर जोर दिया गया। बाराचट्टी से बलथर सड़क, मोहनपुर से बाराचट्टी सड़क, मंझार से गुरारू सड़क, बरहा से अनबरन सलैया सड़क खराब है, उसे मरम्मत एवं निर्माण की आवश्कयता है। उन्होंने बताया कि डांगरा बाजार हेमजापुर में लगभग 7 से 8 गांव केवल 4 किलोमीटर सड़क जर्जर रहने के कारण उक्त गांव प्रभावित है। उन्होंने संबंधित अभियंता को कहा कि उक्त सड़क का भौतिक निरीक्षण करते हुए अतिशीघ्र सड़क निर्माण करावे। सांसद औरंगाबाद ने बताया कि कोच प्रखंड के अमवाकुर्ती में लगभग 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण वंचित है, जिसके कारण 12 गांव का कनेक्टिविटी नहीं है केवल 1.5 किलोमीटर का पैच बन जाने से 12 गांव लाभान्वित होगा। वजीरगंज विधायक ने बताया कि वर्ष 2020 में लगभग 7 से 8 सड़क का टेंडर हुआ था परंतु अब तक उन सड़कों में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिला पदाधिकारी ने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि उक्त सड़कों के वर्तमान स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करावे।

विधायक टिकारी ने बताया कि पिछले 6 माह पहले कुछ सड़कों का टेंडर कार्य पूर्ण हुआ था परंतु अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिलाधिकारी में सभी ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि आज के बैठक में सांसद एवं विधायक द्वारा विभिन्न सड़को के उठाए गए मामलों पर तुरंत संज्ञान लें, साथ ही अंडर मेंटेनेंस वाली सड़कों को संवेदक लगातार मरम्मत करें या सुनिश्चित कराएं।

      

बैठक में सभी विधायक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में विशेषकर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा शिलान्यास एवं उद्घाटन के दौरान उन्हें आमंत्रण नहीं दिया जाता है ना ही शीलापट्ट लगाया जाता है इस पर जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से सभी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि हर हाल में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को हर हाल में आमंत्रण देना सुनिश्चित करें। बैठक में एमएलसी कुमुद वर्मा ने बताया कि दिग्घी तालाब के समीप रोशनी का अभाव है बिजली के पोल में लगे स्ट्रीट लाइट खराब है साथ ही उस क्षेत्र में सफाई की अत्यंत आवश्यकता है इस पर जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अविलंब दिग्घी तालाब के समीप खराब लाइटों को ठीक कराने एवं सफाई करवाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। 

    

बिजली चोरी के आरोप में एक उपभोक्ता पर डोभी जेई ने कराया प्राथमिकी दर्ज

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमौनी गांव में विद्युत चोरी के आरोप में एक पर हुआ प्राथमिकी। इस मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सर्वेश ने बताया करमौनी निवासी जिशानुल्लाह खान पिता कलामुल्ता खान उपभोक्ता सं० 229306697900 के घरेलू परिसर पर पहुंचा तो पाया कि जिशानुल्लाह खान, पिता- कलामुल्लाह खान के द्वारा अवैध रूप से टैपिंग कर अपने विद्युत मीटर को बाईपास कर विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे थे।

अर्थात परिसर पर विद्युत उर्जा की चोरी हो रही थी। परिसर पर हो रही विद्युत उर्जा की चोरी के कारण परिसर का विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया एवं चोरी में प्रयुक्त PVC तार के आंशिक भाग को काट कर जाँच सह जब्ती प्रतिवेदन के साथ थाना में सुपुर्द किया जा रहा है। परिसर का कुल संयोजित विद्युत भार 0.962 किलोवाट एवं श्रेणी DSI पाया गया।

इनके द्वारा इस प्रकार से अवैध रूप से विद्युत उर्जा की चोरी करने से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 28624.00 (अठ्ठाइस हजार छः सौ चौबीस रूपया मात्र) एवं पूर्व का विद्युत बकाया राशि 8025/- (आठ हजार छबीस रूपया मात्र) कुल 36050.00 (छतिस हजार छः सौ पचास रूपया मात्र) के अनुमानित राजस्व की क्षति हुई है। इतनी राशि का अवैध लाभ जिशानुल्लाह खान, पिता- कलामुल्लाह खान को हुई है। इस छापेमारी अभियान के दौरान मानव बल में दीपक कुमार, रमेश कुमार एवं पर्यवेक्षक के रूप में जितेंद्र कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आमस के बनकट राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के लापरवाही के कारण शिक्षा व्यवस्था लचर, कुर्सी पर बैठकर लेते नींद और बिताते हैं समय

गया। बिहार में सरकार के द्वारा लगातार शिक्षा व्यवस्था सुधारने की कोशिश की जा रही है लेकिन कुछ शिक्षकों के लापरवाही के कारण शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रही है। शिक्षक विद्यालय जाते हैं जरूर लेकिन बच्चों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल चलाने, आपस में बैठकर गप करने व नींद मारने में समय बिताते हैं

और इसके बदले में सरकार से मोटी रकम उठाते हैं। ऐसा ही मामला गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत बनकट राजकीय प्राथमिक विद्यालय की है। जहां एक शिक्षक ऑफिस में मोबाइल से बात करते एवं सोते नजर आए तो दूसरा स्कूल के बाहर बाइक पर बैठ मोबाइल से बात करते और बच्चे अपने क्लास में हल्ला हंगामा खेलकूद बड़ा आराम से कर रहे हैं। इस मामले से संबंधित बीओ से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया आज बीआरसी में ट्रेनिंग चल रहे थे।

जिससे हम विद्यालय नहीं पहुंच पाए। लेकिन इस मामले से संबंधित वहां के प्रधानाध्यापक को पूरी मामला की जानकारी दे दी गई है।और कहा वैसे शिक्षको के विरुद्ध करवाई की जाएगी।लेकिन देखना यह है की आखिर बच्चों के भविष्य से कब तक खिलवाड़ किया जाएगा और कब तक सुधार।

रिपोर्ट; धनंजय कुमार यादव।