/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *संपत्ति हड़पने के लिए की भतीजे की हत्या,पुलिस ने दो महिला सहित पांच गिरफ्तार* Farrukhabad1
*संपत्ति हड़पने के लिए की भतीजे की हत्या,पुलिस ने दो महिला सहित पांच गिरफ्तार*


फर्रूखाबाद l संपत्ति हड़पने के लिए सगे भतीजे की गर्दन में दुपट्टा बांध दीया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी और उसकी लाश को अंदर कमरे में प्लास्टिक के बोरे में भरकर बेड के नीचे छुपा दी l सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि भतीजे कमलेश की संपत्ति पर चाचा और चाची निगाह लगी हुई थी जिसके चलते भतीजे कमलेश की निर्मम हत्या कर सब को छुपा दिया जिससे की घटना का सही ढंग से खुलासा न हो सके l

एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को जो सबूत मिले और हिरासत में लिए चाचा चाची ने भयभीत होकर घटना पूरी जानकारी दी l एसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा भतीजे की हत्या में वांछित 5 अभियुक्त श्याम उर्फ सोनू राजपूत पुत्र गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष , मोनू राजपूत पुत्र गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष , सुशीला राजपूत पत्नी गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 47 वर्ष , राधा राजपूत पत्नी श्याम उर्फ सोनू राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष, गिरीशचन्द्र राजपूत पुत्र स्व0 शंकरलाल राजपूत उम्र करीब 52 वर्ष ग्राम खेरे नगला थाना कमालगंज को मुखबिर की सूचना पर खुदागंज स्टेशन के बाहर करीब 100 कदम पर सोमवार को सुबह 08.05 बजे गिरफ्तार कर लिया है l गिरफ्तार अभियुक्तओं को न्यायालय में पेश किया जायेगा l

*पट्टी मदारी में मकान भरभरा कर गिरा, मलबे में तीन बच्चे दबे ,एक की मौत, 2 घायल*


फर्रूखाबाद l जिले के थाना कंपिल क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी मदारी में पुराने मकान का लेंटर भरभरा कर गिरने से उसके मलबे में 3 बच्चे दब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई।

वहीं दो अन्य बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है l कंपिल थाना व कस्बा के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी महेंद्र पुत्र रामभरोसे का बंटवारा में उन्हें कच्चा मकान मिला था। बताते हैं कि वह इस घर में नही रहते थे ।जिस पर उनके परिवार के ही विजय का 4 वर्षीय पुत्र विराट, सतेंद्र का 9 वर्षीय पुत्र किशन तथा अनमोल का 10 वर्षीय पुत्र शिवा खेलने के लिए पहुंचे थेI

तभी अचानक भरभरा कर मकान का लेंटर तीनों बच्चों के ऊपर गिर गया ।जिसमें तीनों बच्चे दब गए, चीख-पुकार मचने पर तत्काल मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए ।और तीनों बच्चों को मलबे से निकाला ।

इसके बाद आनन-फानन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाया गया जहां से 4 वर्षीय विराट को देखते ही चिकित्सक विपिन सिंह ने मृत घोषित कर दिया । घायल शिवा तथा किशन का उपचार किया जा रहा है l

*पानी के तेज बहाव से कई गांव का संपर्क टूटा, बाढ़ का पानी घरों में घुसा*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद।भारी बारिश के चलते गंगा और राम गंगा में उफान आने से गंगा और राम गंगा नदी में बाढ़ का माहौल बना हुआ है l नदी के निचले इलाकों में राम गंगा और गंगा नदी का पानी गांव के अंदर घुस चुका है वहीं ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है तहसील अमृतपुर के ग्राम माखन नगला में गंगा नदी का पानी घुसने से प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुका है।

वही तहसील के ग्राम कालिका नगला में गांव का संपर्क मार्ग गंगा नदी का अधिक तेज जलस्तर का वहाव होने से टूट गया है ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है तौफीक की मढैया में आज गंगा नदी का जलस्तर ज्यादा जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी गांव के अंदर घुस गया हैं ।

वही नदियों के किनारे बसे गांव फखरपुर,मंजा की मढैया, वलीपट्टी रानीगांव, आसमपुर,कलेक्टरगंज,पश्चिमी गोटिया,चाचूपुर जटपुरा, कुंडरी सारंगपुर, करनपुर घाट ,अहलादपुर भटौली,रामपुर जोगराजपुर,सबलपुर, सरी सवासी आदि गांव बाढ़ का पानी गांव के नजदीक पहुंच चुका है इसी तरह से अगर गंगा नदी ब राम गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो सुबह सभी गांव जलमग्न हो जायेंगे।ग्रामीणों में नदियों का अधिक जल स्तर बढ़ने से कभी भय है।

*कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न त्योहारों को लेकर पुलिस ने किया गश्त*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर कावड़ यात्रा को रविवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पांचाल घाट से पंडा बाग तक कांवड यात्रा को थाना कादरीगेट व कोतवाली पुलिस द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया।

आगामी त्यौहारो/श्रावण मास/कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एव कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में मय पुलिस फोर्स के पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिया l

त्यौहारो श्रावण मास/कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एव कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों द्वारा जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पैदल गश्त की गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारो/श्रावण मास/कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एव कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में मय पुलिस फोर्स के पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया l

*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कैंप वरदान साबित हो रहे*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद।प्रदेश शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित गांवों मैं मरीजों का परीक्षण करने के लिए कैंप लगाकर दवाइयां वितरित करने के निर्देश दिए हैं l जिसके चलते गांव पिथना पुर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने अपनी टीम के साथ ग्राम कोला सोता व बेचे पट्टी में कैंप लगाकर सर्दी जुकाम बुखार खुजली पलटी टट्टी से संबंधित दवाइयां वितरित की l

इस मौके पर 155 लोगों ने कैंप में लोगों ने अपना-अपना परीक्षण कराकर दवाइयां ली l उन्होंने कहा कि इस कैंप के लगने से लोगों को काफी राहत मिली है इसके लिए योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि गांव-गांव कैंप लगाकर चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराई जा रही है जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है।

*डीएम को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में तीन डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट मिले अनुपस्थित, सीएमओ को दिए कार्रवाई के निर्देश*


फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दिन रविवार को समस्त पीएचसी पर आयोजिन होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानंगज एवं ताजपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानगंज में डा विकास पटेल, डा मानसिंह तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर में डा आसिफ अली एवं फार्मासिस्ट विकास गुप्ता अनुपस्थित मिले।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनुपस्थित डाक्टर एवं कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में पीएचसी जहानगंज में बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है l एक दिन में 03—04 प्रसव कराये जाते है। इस माह 43 प्रसव कराये गये है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर में बताया गया कि रविवार को 24 मरीज देखे गये है।

पुरानी ए0एन0एम0 का स्थानान्तरण हो जाने के बाद से प्रसव नहीं कराये गये है। न्यू ए0एन0एम0 की तैनाती हो गयी है। ए0एन0एम0 द्वारा बताया गया कि प्रसव इकाई में प्रसव कराने संबंधित कुछ आवश्यक उपकरण नहीं है। इस कारण प्रसव कराना सम्भव नहीं हो पा रहा है।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर की प्रसव इकाई में तत्काल सभी उपकरण उपलब्ध कराकर प्रसव इकाई प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।

*ससुराल आए युवक की गंगा के सोता में फंसने से मौत, गोताखोरों ने निकाला शव*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद ।थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम रामपुर जोगराजपुर निवासी संतोष शर्मा ने अपनी पुत्री अमिता की शादी 2 वर्ष पूर्व थाना नवाबगंज के गांव उखरा निवासी चंद्रपाल शर्मा के पुत्र सुरजीत शर्मा के साथ की थी। 15 जुलाई को सुरजीत अपनी ससुराल आया हुआ था 16 जुलाई को समय करीब 9:30 बजे साथी आलोक पुत्र चंगे अजय पुत्र कमलेश निवासी जोगराजपुर थाना राजेपुर अपने चचेरे बहनोई सुरजीत पुत्र चंद्रपाल उम्र 25 निवासी ग्राम उखरा थाना नवाबगंज, फर्रुखाबाद के साथ गांव के बाहर टापू पर भैंस लेकर गए थे।

गांव के बाहर गंगा का पानी सोता को पार करते समय यह लोग गंगा के सोता में फंस गए जिसमें आलोक ब बिजय तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए, परंतु सुरजीत पुत्र चंद्रपाल तैरकर बाहर नहीं आ सका और सोता के गहरे पानी में डूब गया । तत्काल गोताखोरों की टीम बुलाकर सुरजीत को सोता के गहरे पानी में खोज की गई तथा सुरजीत को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएससी राजेपुर भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर सरोज एसडीएम गजराज सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए और सूचना मृतक के परिजनों को दी गई । मृतक की पत्नी अमिता ने जैसे ही सब को देखा तो अचैत हो गई परिवार की अन्य महिलाओं का भी रो रो कर बुरा हाल हो रहा था l मृतक की मां बहन रो-रो कर कह रही थी हमें नहीं मालूम था कि मेरे लाड़ले का ससुराल में सब ही मिलेगा।

*कोचिंग पढ़ कर आ रही छात्रा से दो युवकों ने की छेड़छाड़, पिता ने पुलिस को दी नामजद तहरीर*


फर्रुखाबाद l कोचिंग पढ़कर घर आ रही छात्रा को जीजीआईसी के पास दो शोहदों ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे l छात्रा के विरोध करने पर उसे उठाकर ले जाने का असफल प्रयास भी किया l छात्रा के परिजनों ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में

कोचिंग से घर वापस लौट रही छात्रा को जीजीआईसी बालिका इंटर कॉलेज के पास दो युवकों ने रास्ते में रोककर दोनों युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर उसे ले जाने का प्रयास किया l विरोध करने पर युवकों ने छात्रा के साथ मारपीट की मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया है l परिजन छात्रा को फतेहगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया l

परिजनों ने घटना के संबंध में फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को दो नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर दी है l तहरीर में किशोरी के पिता ने नामजद दोनों युवकों पर छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है,विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने और खींचकर ले जाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है जिसके बाद परिजनों ने देर रात्रि 16 वर्षीय छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l

*दहेज न मिलने पर नवविवाहिता को मौत के घाट उतारा*


फर्रुखाबाद l दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया l थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गंगा दरवाजा में घटना की जानकारी मिलने पर देर रात मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए l दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई l

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस भेजा है l थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी राखी की बीते 2 मई 2023 को गंगा दरवाजा निवासी हलवाई गोलू सक्सेना के साथ शादी हुई थी lमृतका के भाई ने बताया की ससुरालीजन शुरुआत से ही बहन को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे l

कई बार ससुरालियों ने राखी के साथ मारपीट भी की,बीती रात राखी के ससुर ने फोन पर उनकी बहन की तबियत खराब होने की जानकारी दी थीं और कुछ देर बाद ससुर ने फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन की मौत हो चुकी है l

मृतका के भाई राजू ने थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है l

पैरोकार की पैरवी से अभियुक्त को हुई 7 वर्ष की सजा, दस हजार जुर्माना


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सही ढंग से पैरोकार के पैरवी करने से अभियुक्त को 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करने पर न्यायालय द्वारा अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामभरोसे निवासी-भटठा कालोनी थाना मोहम्मदाबाद को 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/-रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

पुलिस महानिदेशक लखनऊ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए ऐसे पैरोकार को भेजें जो सही ढंग से पैरवी हो इसके लिए सम्बन्धित थाना प्रभारी व पैरोकार को अपराधियों को अधिक से अधिक सजा |दिलाने के लिए निर्देशित किया गया ।

फतेहगढ़ पुलिस टीम व कोर्ट पैरोकार हेड कांस्टेबल श्याम सिंह तथा मानीटरिंग सेल/अभियोजन पक्ष द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये 15 जुलाई 2023 को न्यायालय ADJ-1 एडीजी दीपिका कटिहार द्वारा अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामभरोसे निवासी- भटठा कालोनी को 7 वर्ष का कारावास एवं 10,000/- रू) के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।