/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *अंतरराज्यीय चोरी करने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, एसपी ने किया घटना का खुलासा* Farrukhabad1
*अंतरराज्यीय चोरी करने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, एसपी ने किया घटना का खुलासा*


फर्रुखाबाद । अंतरराज्यीय चोरी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को चोरी के माल सहित थाना नवाबगंज क्षेत्र से एसओजी और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया है । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा किया है । उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से हजारों रुपए का सामान भी बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नवाबगंज एसओजी और सर्विलांस टीम को मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह दिन भर घूम फिर कर निजी सरकारी स्कूल पंचायत भवनों की रैकिंग करते थे और में रात्रि में बैटरी इन्वर्टर सोलर प्लेट आदि सामान की चोरी कर सामान को बेचकर बराबर की हिस्सेदारी करते थे और इस ढंग से और इन लोगों से रुपयों से अपने शौक पूरे करते थे एसपी ने बताया कि अजीत कुमार पुत्र धनपाल सिंह जाटव निवासी भारापुर, थाना चुनाव थाना चौराहा छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र 29 वर्ष अश्विनी राठौर अजय उर्फ अजय पुत्र राधेश्याम निवासी कसावा कोतवाली चुनाव शिवराम ओ छिबरामऊ उम्र 35 वर्ष, सुबोध यादव कुछ रामनिवास निवासी बलीपुर भगवान उर्फ पुरुलिया पुर पुलिया पुर थाना शमशाबाद उम्र 40 वर्ष और नागेश पुत्र सियाराम जाटव निवासी तिखबा जनपद कन्नौज उम्र 39 वर्ष है ।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त अजीत पर जनपद कन्नौज में दो दर्जन करीब मुकदमे विचाराधीन है अश्विनी और अजय पर एक दर्जन और नागेश पर आधा दर्जन मुकदमे विचाराधीन है । उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी अमित गंगवार गजराज प्रवीण अजीत पुष्पेंद्र अमरनाथ रामू यादव कपिल सचिन कुमार अवधेश कुमार शिवराज टीमें सर्विलांस टीम उपनिरीक्षक जगदीश भाटी करण यादव संदीप राव अनुराग कुमार और अजय सिंह के अलावा नवाबगंज थाना थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार उपनिरीक्षक मुनीर खान विवेक कुमार और कौशिक के साथ ही शमशाबाद थानाध्यक्ष बलराज भाटी उपनिरीक्षक संजय राय, उमेश शर्मा, महिकार सिंह आदि मौजूद रहे ।

*अपना हक मांगने पर ससुरालों ने की मारपीट,नहीं लिखी रिपोर्ट डीएम से की शिकायत*


फर्रूखाबाद । पीड़ित महिला ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर ससुराली जनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है । पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को बताया कि शादी विपिन कुमार उर्फ अजय सिंह निवासी नगला टुकड़ा सिमितुइया थाना मेरापुर के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही पति विपिन कुमार व ससुर राजेंद्र पुत्र गजराज, जेठ छत्रपाल, वीरपाल, ननद पूनम ने पीड़ित पर तीन लाख रुपए एवं ट्रैक्टर अपने घर से लाकर देने का दबाव बनाते रहे और मारने का प्रयास किया गया । जब मैनपुरी अपने पति के साथ रहकर गुजारा कर रही थी तो ससुराल वाले मैनपुरी में भी चैन से नहीं जीने दे रहे थे ।

पीड़ित ने कहा कि पति को आए दिन भड़काते थे जिस कारण पति ससुराल वालों के कहने से उसे छोड़कर चला गया । जब ससुराल अपना हक लेने आई तो उन्होंने मारा पीटा जिसकी रिपोर्ट थाने में नहीं लिखी गई । इन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।

*राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश, जेई और लाइनमैन को दिए गए कनेक्शन के लक्ष्य*


फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों/ कर- करेत्तर की समीक्षा समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 05 तारीख तक सभी अधिकारी अपने विभाग की समीक्षा बैठक करके कार्यवृत तैयार कर बैठक से पहले प्रस्तुत करेंगे।

स्टांप विभाग को मुकदमा निस्तारण में तेजी लाने के साथ साथ प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। आबकारी में वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग में वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग में जेई/लाइन मैन को विद्युत कनेक्शन कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिए।

विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि बी सी सखी द्वारा लगभग 250 कनेक्शन कराए गए है। नगर पालिका फर्रुखाबाद को वार्षिक वसूली में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

*डीएम ने सीएमओ को दिए मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश, दंत चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश*


फर्रूखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शमसाबाद में तैनात कार्मिको की उपस्थिति औचक रूप चेक की गई । डा0निशा सिंह, दन्त चिकित्सक चार जुलाई 2023 से लगातार बिना किसी अवकाश/अनुमति के अनुपस्थित थी l

शिवरतन , डब्लू/एस आज अनुपस्थित पाये गये है। औषधि वितरण कक्ष में उपस्थित फार्मासिस्ट विजय यादव के परिसर में निर्मित सरकारी आवास में उप जिलाधिकारी, कायमगंज यदुवंश कुमार को भेजकर निरीक्षण कराया गया तो ज्ञात हुआ कि उनके आवास में अनाधिकृत रूप से काफी मात्रा में सरकारी औषधियाॅ रखी हुई हैं । विजय यादव फार्मासिस्ट के संबंध में निरन्तर शिकायते प्राप्त हो रही थी कि यह सरकारी औषधियों की बिक्री अपने सरकारी आवास से करके अनुचित धन अर्जित करते हैं, और केन्द्र पर आने वाले मरीजो को औषधियों से वंचित करते हैं ।

उप जिलाधिकारी, कायमगंज को समस्त प्रकार की औषधियां जो अबैध रूप से इनके आवास में रखी मिली हैं, की सूची बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को मौके पर पहुॅंचकर नियमानुसार कठोर वैद्यानिक/दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये l इसके अलावा अनुपस्थित दन्त चिकित्सक डा0 निशा सिंह एवं डब्लू/एस शिवरतन के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये है।

*डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा*


फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष, शमसाबाद एवं सहायक अभियन्ता, सिचाई खण्ड की उपस्थिति में गंगानदी के कटान क्षेत्र समैचीपुर चितार, तहसील कायमगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

गंगानदी के पानी में बृद्धि हुई हैं, किन्तु पानी अभी आबादी से काफी दूर हैं, और अभी कोई मकान/आबादी क्षेत्र के कटान की स्थिति नही है। इस स्थल पर इसी वर्ष में 08 अद्द परकोपाइन स्पर निर्माण की कटाव निरोधक कार्य लागत रू0 83.91 लाख से कराया जा चुका हैं। मौके पर उपस्थित जन समूह को बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचने तथा भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता संर्वद्धन किया गया । बाढ़ चैकियों को सक्रिय किये जाने के लिए उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार, कायमगंज को निर्देशित किया गया ।

*बांध का पानी छोड़ने से गंगा चेतावनी बिंदु के करीब हजारों बीघा फसल जलमग्न, एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l लगातार हो रही बारिश से गंगा व राम गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है l दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं,जिससे खेतों में खड़ी हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है l गंगा नदी चेतावनी बिंदु से मात्र 35 सेंटीमीटर दूर है जबकि राम गंगा का जलस्तर धीमी गति से बढ़ रहा है l जबकि गंगा नदी का जलस्तर 136.25 मीटर पर पहुंचा गया है l

राम गंगा का जलस्तर 135.80 मीटर पर पहुंचने से 20 cm ही बढ़ सका है lदोनों नदियो का जलस्तर बढ़ने से करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आए गए l तटवर्ती गांव के ग्रामीण लगातार पानी बढ़ने से भयभीत है जिससे हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गई हैं l बाढ़ कंट्रोल रूम के अनुसार बांधों बालों का पानी छोड़े जाने से ग्रामीणो व किसानों की मुश्किलें बढ़ रही हैं l

गुरुवार को सुबह गंगा में नरौरा बांध से 1,46,780 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है,

बिजनौर बांध से 1,35,524 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, हरिद्वार बांध से 1,32,552 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा में 24,585 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।गंगा नदी चेतावनी बिंदु से मात्र 35 सेंटीमीटर दूर है,गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 136.60 पर अंकित है l

तहसील क्षेत्र के कोला सोता मे जल स्तर का असर गंगा व रामगंगा में तेजी से हो रहे कटान से किसान परेशान है l तहसील प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया गया है l किसानों के साथ हैं राहत सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई जाएंगी जहां पर एक किलोमीटर की दूरी से गांव के सट्टी जमीन से 20 पर कोपाइन बनाई गई थी जिसमें लगभग लाखों रुपए सरकार की तरफ से रामगंगा नदी के बहाव को गांव के पास कटान न हो और नियंत्रण रह सके।

ग्रामीणों ने बताया कि तहसील स्तर के अधिकारी संपर्क में है बीते दिन तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया है l

*चोरी की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने भाई सहित सेल्समैन को किया गिरफ्तार, एएसपी ने किया घटना का खुलासा*

फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सेल्समैन और उसके भाई को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार भाइयों के पास से 95050 रुपए सहित एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है ।गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम सिरपालपुर निवासी सेल्समैन उपेंद्र पाल व उसके भाई रोहित को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने उस के घर में रखें चोरी के 95050 रुपए और घटना में प्रयोग हुए मोबाइल फोन को बरामद किया हैं। एएसपी ने बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह की टीम ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि ताजपुर देशी शराब ठेके के सेल्समैन उपेंद्र पाल ने कुछ दिन पहले शराब ठेके से 1,18 लाख रूपए चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सर्विलांस टीम को पता चला कि चोरी की घटना में उपेंद्र ही शामिल है।

पुलिस ने रोहित द्वारा घर में रखें गए 95050 रुपए भी बरामद किए हैं । गिरफ्तार अभियुक्त उपेंद्र ने बताया कि मां छत से गिरकर घायल हो गई थी उनके इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी। भाई रोहित को शराब ठेके पर बुलाकर उसे शराब बिक्री के रुपए दे दिए थे। तमंचे से धमकाकर रुपए लूट लिए जाने की घटना बनाई थी।

*पिकअप की टक्कर से टेंपो पलटा, उसमें सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए ,एक महिला की मौत*


फर्रुखाबाद । गुरुवार सुबह रायपुर खास में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने टेंपो में टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही टेंपो पलट गया थी जिसमें करीब 11 लोग घायल हुए थे। इस सड़क हादसे में टेंपो सवार महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । थाना ग्राम गंगापुर शाहपुर निवासी रामदेवी अपने पुत्रियों से मिलने के लिए 10 दिन पूर्व गई थी दिल्ली बुधवार शाम दिल्ली से रोडवेज बस से महिला वापस घर आ रही थी ।

गुरुवार सुबह कायमगंज बस अड्डे से टेंपो से घर के लिए निकली थी।जिसके बाद महिला राम देवी पत्नी नन्हे शर्मा निवासी गंगपुर थाना कंपिल को जिला अस्पताल

में भर्ती कराया गया था,जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । डॉक्टर अनुराग कुशवाहा ने महिला को मृत घोषित किया है । अस्पताल प्रशासन ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर पुलिस को सूचना भेजी गई । जिला अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । पिकअप की टक्कर से दूध ले रहे व्यक्ति व टेंपो में बैठी सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हुई थी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया था । गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को सीएचसी कायमगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है । पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है ।

*महिला अस्पताल गेट पर मिला लावारिश बच्चा, अस्पताल प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई*


फर्रुखाबाद l महिला अस्पताल के गेट पर नौ वर्षीय लावारिस बच्चा मिला lथाना कादरी गेट क्षेत्र के जिला अस्पताल के महिला अस्पताल के गेट पर लावारिस मासूम मिला उसे आस पास से गुजर रहे लोगों ने महिला अस्पताल की इमरजेंसी की हेल्प डेस्क पर उसे बैठा दिया था l

जबकि मासूम के पास जिला अस्पताल की पुरुष ओपीडी का पर्चा मिला है l पर्चे में मासूम का नाम कुंदन लिखा हुआ था l मासूम का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था l मासूम सिर्फ मुरहास कन्हैया बता पा रहा था l

महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी मामले की जानकारी होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे,करीब आधे घंटे तक मासूम हेल्पडेस्क पर रोता बिलखता रहा l महिला अस्पताल के सीएमएस की घोर लापरवाही सामने आई है l

*सरेराह मोबाइल लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा*


फर्रुखाबाद ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कमालगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर राह चलते मोबाइल लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 11 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है । बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने सरेराह मोबाइल लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाली घटना का खुलासा किया है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन गिहार पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम महरुपुर रावी थाना कमालगंज रितिक गिहार उर्फ झंडू निवासी खाड देवर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र 20 वर्ष आशिक पुत्र महफूज निवासी ग्राम राजेपुर सरायमैदा थाना कमालगंज उम्र 26 वर्ष बुधवार की सुबह 8:30 ग्राम भटपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल किया है एलपी बरामद हुए हैं । कमालगंज स्थित अभियुक्त आसिफ की दुकान से चोरी के 5 मोबाइल सहित उसे गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने बताया कि एक बाइक भी बरामद की है ।

उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कमालगंज के खिलाफ में मुकदमा दर्ज किया गया है बरामद बाइक को सील कर दिया गया है उन्होंने बताया कि उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि राह चलते लोगों से मोबाइल लूट कर भाग जाते हैं और उन्हें ढाई से तीन हजार रूप में राजेपुर सराय मैदा निवासी आसिफ पुत्र महफूज को बेच देते थे इस तरह से अभी तक 15 20 मोबाइल लूट चुके हैं । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय उप निरीक्षक सत्य प्रकाश आनंद शर्मा प्रशांत कुमार नागेंद्र सिंह विमल कुमार और सिपाही शेखर कटारिया देवेंद्र सिंह संजीव कुमार विरेंद्र प्रताप सिंह आज पुलिस बल मौजूद रहा ।