/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा* Farrukhabad1
*डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा*


फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष, शमसाबाद एवं सहायक अभियन्ता, सिचाई खण्ड की उपस्थिति में गंगानदी के कटान क्षेत्र समैचीपुर चितार, तहसील कायमगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

गंगानदी के पानी में बृद्धि हुई हैं, किन्तु पानी अभी आबादी से काफी दूर हैं, और अभी कोई मकान/आबादी क्षेत्र के कटान की स्थिति नही है। इस स्थल पर इसी वर्ष में 08 अद्द परकोपाइन स्पर निर्माण की कटाव निरोधक कार्य लागत रू0 83.91 लाख से कराया जा चुका हैं। मौके पर उपस्थित जन समूह को बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचने तथा भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता संर्वद्धन किया गया । बाढ़ चैकियों को सक्रिय किये जाने के लिए उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार, कायमगंज को निर्देशित किया गया ।

*बांध का पानी छोड़ने से गंगा चेतावनी बिंदु के करीब हजारों बीघा फसल जलमग्न, एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l लगातार हो रही बारिश से गंगा व राम गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है l दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं,जिससे खेतों में खड़ी हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है l गंगा नदी चेतावनी बिंदु से मात्र 35 सेंटीमीटर दूर है जबकि राम गंगा का जलस्तर धीमी गति से बढ़ रहा है l जबकि गंगा नदी का जलस्तर 136.25 मीटर पर पहुंचा गया है l

राम गंगा का जलस्तर 135.80 मीटर पर पहुंचने से 20 cm ही बढ़ सका है lदोनों नदियो का जलस्तर बढ़ने से करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आए गए l तटवर्ती गांव के ग्रामीण लगातार पानी बढ़ने से भयभीत है जिससे हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गई हैं l बाढ़ कंट्रोल रूम के अनुसार बांधों बालों का पानी छोड़े जाने से ग्रामीणो व किसानों की मुश्किलें बढ़ रही हैं l

गुरुवार को सुबह गंगा में नरौरा बांध से 1,46,780 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है,

बिजनौर बांध से 1,35,524 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, हरिद्वार बांध से 1,32,552 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा में 24,585 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।गंगा नदी चेतावनी बिंदु से मात्र 35 सेंटीमीटर दूर है,गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 136.60 पर अंकित है l

तहसील क्षेत्र के कोला सोता मे जल स्तर का असर गंगा व रामगंगा में तेजी से हो रहे कटान से किसान परेशान है l तहसील प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया गया है l किसानों के साथ हैं राहत सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई जाएंगी जहां पर एक किलोमीटर की दूरी से गांव के सट्टी जमीन से 20 पर कोपाइन बनाई गई थी जिसमें लगभग लाखों रुपए सरकार की तरफ से रामगंगा नदी के बहाव को गांव के पास कटान न हो और नियंत्रण रह सके।

ग्रामीणों ने बताया कि तहसील स्तर के अधिकारी संपर्क में है बीते दिन तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया है l

*चोरी की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने भाई सहित सेल्समैन को किया गिरफ्तार, एएसपी ने किया घटना का खुलासा*

फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सेल्समैन और उसके भाई को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार भाइयों के पास से 95050 रुपए सहित एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है ।गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने थाना शमशाबाद के ग्राम सिरपालपुर निवासी सेल्समैन उपेंद्र पाल व उसके भाई रोहित को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने उस के घर में रखें चोरी के 95050 रुपए और घटना में प्रयोग हुए मोबाइल फोन को बरामद किया हैं। एएसपी ने बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह की टीम ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि ताजपुर देशी शराब ठेके के सेल्समैन उपेंद्र पाल ने कुछ दिन पहले शराब ठेके से 1,18 लाख रूपए चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सर्विलांस टीम को पता चला कि चोरी की घटना में उपेंद्र ही शामिल है।

पुलिस ने रोहित द्वारा घर में रखें गए 95050 रुपए भी बरामद किए हैं । गिरफ्तार अभियुक्त उपेंद्र ने बताया कि मां छत से गिरकर घायल हो गई थी उनके इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी। भाई रोहित को शराब ठेके पर बुलाकर उसे शराब बिक्री के रुपए दे दिए थे। तमंचे से धमकाकर रुपए लूट लिए जाने की घटना बनाई थी।

*पिकअप की टक्कर से टेंपो पलटा, उसमें सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए ,एक महिला की मौत*


फर्रुखाबाद । गुरुवार सुबह रायपुर खास में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने टेंपो में टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही टेंपो पलट गया थी जिसमें करीब 11 लोग घायल हुए थे। इस सड़क हादसे में टेंपो सवार महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । थाना ग्राम गंगापुर शाहपुर निवासी रामदेवी अपने पुत्रियों से मिलने के लिए 10 दिन पूर्व गई थी दिल्ली बुधवार शाम दिल्ली से रोडवेज बस से महिला वापस घर आ रही थी ।

गुरुवार सुबह कायमगंज बस अड्डे से टेंपो से घर के लिए निकली थी।जिसके बाद महिला राम देवी पत्नी नन्हे शर्मा निवासी गंगपुर थाना कंपिल को जिला अस्पताल

में भर्ती कराया गया था,जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । डॉक्टर अनुराग कुशवाहा ने महिला को मृत घोषित किया है । अस्पताल प्रशासन ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर पुलिस को सूचना भेजी गई । जिला अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । पिकअप की टक्कर से दूध ले रहे व्यक्ति व टेंपो में बैठी सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हुई थी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया था । गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को सीएचसी कायमगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है । पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है ।

*महिला अस्पताल गेट पर मिला लावारिश बच्चा, अस्पताल प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई*


फर्रुखाबाद l महिला अस्पताल के गेट पर नौ वर्षीय लावारिस बच्चा मिला lथाना कादरी गेट क्षेत्र के जिला अस्पताल के महिला अस्पताल के गेट पर लावारिस मासूम मिला उसे आस पास से गुजर रहे लोगों ने महिला अस्पताल की इमरजेंसी की हेल्प डेस्क पर उसे बैठा दिया था l

जबकि मासूम के पास जिला अस्पताल की पुरुष ओपीडी का पर्चा मिला है l पर्चे में मासूम का नाम कुंदन लिखा हुआ था l मासूम का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था l मासूम सिर्फ मुरहास कन्हैया बता पा रहा था l

महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी मामले की जानकारी होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे,करीब आधे घंटे तक मासूम हेल्पडेस्क पर रोता बिलखता रहा l महिला अस्पताल के सीएमएस की घोर लापरवाही सामने आई है l

*सरेराह मोबाइल लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा*


फर्रुखाबाद ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कमालगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर राह चलते मोबाइल लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 11 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है । बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने सरेराह मोबाइल लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाली घटना का खुलासा किया है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन गिहार पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम महरुपुर रावी थाना कमालगंज रितिक गिहार उर्फ झंडू निवासी खाड देवर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र 20 वर्ष आशिक पुत्र महफूज निवासी ग्राम राजेपुर सरायमैदा थाना कमालगंज उम्र 26 वर्ष बुधवार की सुबह 8:30 ग्राम भटपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल किया है एलपी बरामद हुए हैं । कमालगंज स्थित अभियुक्त आसिफ की दुकान से चोरी के 5 मोबाइल सहित उसे गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने बताया कि एक बाइक भी बरामद की है ।

उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कमालगंज के खिलाफ में मुकदमा दर्ज किया गया है बरामद बाइक को सील कर दिया गया है उन्होंने बताया कि उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि राह चलते लोगों से मोबाइल लूट कर भाग जाते हैं और उन्हें ढाई से तीन हजार रूप में राजेपुर सराय मैदा निवासी आसिफ पुत्र महफूज को बेच देते थे इस तरह से अभी तक 15 20 मोबाइल लूट चुके हैं । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय उप निरीक्षक सत्य प्रकाश आनंद शर्मा प्रशांत कुमार नागेंद्र सिंह विमल कुमार और सिपाही शेखर कटारिया देवेंद्र सिंह संजीव कुमार विरेंद्र प्रताप सिंह आज पुलिस बल मौजूद रहा ।

*बारिश का पानी तालाब में भरने से उफनाया, गंदा पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों में आक्रोश*


फर्रुखाबाद l आजाद समाज पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया और बाद में जिलाधिकारी को प्रधान के द्वारा तालाब की खुदाई ना कराए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है।

इसमें कहा है कि तालाब की खुदाई न कराने पर बारिश का पानी घरों में भर रहा है प्रधान इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं संबंधित के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है l आजा समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार गौतम दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है ।

जिसमें कहा इसकी गांव रायपुर के प्रधान द्वारा तालाब की खुदाई ना कराए जाने से बारिश का पानी वह कर घरों में घुस गया है जिसके चलते ग्रामीणों को घरों में उठने बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाए l साथ ही घरों में भरे पानी को निकलवाने की व्यवस्था की जाए l

इस मौके पर सुनीता देवी रमेश पाल अशोक कुमार सरिता खारवाल जगदीशपुर सोनी बृजेश पर सपना देवी इंद्रपाल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे l

*किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन*


फर्रुखाबाद l भारतीय किसान संघ के दर्जनों पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जिसमें कहा है कि जनपद में आलू आधारित उद्योग की स्थापना सरकारों द्वारा की जाती है लेकिन अभी तक किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। जिसके चलते किसानों को आलू की घोर मंदी से जूझना पड़ रहा है l

उन्होंने कहा कि आलू की स्थाई नीति नहीं बनाई है l उन्होंने कहा कि कायमगंज तहसील में आलू पपीता अमरूद का उत्पादन अधिक होता है फलों के संस्करण के लिए बंद बड़ी फैक्ट्री को पुन संचालित किया जाए l उन्होंने कहा कि भूजल दोहन अधिक होने की स्थित में अधिक सिंचाई वाली फसलों के स्थान पर कम सिंचाई वाली फसलों के उत्पादन के लिए किसानों की गोष्टी आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए l

इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जिला प्रभारी शिवनंदन सिंह भदोरिया जिला मंत्री महावीर श्रीवास्तव सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे

*सपा महिला सभा की पूजा कठेरिया बनीं महानगर अध्यक्ष*


फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय आवास विकास पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की सहमति से महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुलक्षणा सिंह ने पूजा कठेरिया को महानगर अध्यक्ष महिला सभा घोषित किया।

साथ ही एक सप्ताह के अंदर महानगर की कमेटी बनाने का निर्देश दिया।

इस मौके पर महिला सभा की जिला महासचिव लक्ष्मी राजपूत,बबली राजपूत,गीता राजपूत,जानवी,जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी,प्रभारी विधानसभा सदर चंद्रेश राजपूत,सुखराम पाल आदि मौजूद रहे।

*पंचायत भवन न खुलने से ग्रामीण परेशान, नहीं मिल पा रही योजनाओं की जानकारी, जर्जर भवन ले रहा अंतिम सांस*


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद ।विकासखंड राजेपुर के तहत ग्राम गाजीपुर में बना पंचायत भवन 15 दिनों से नहीं खुला है। ग्राम पंचायत सचिव कभी भी ग्राम पंचायत भवन में नहीं आते हैं। ग्रामीणों को अपने कार्य के लिए विकासखंड की दौड़ लगानी पड़ रही है l

विकासखंड राजेपुर के ग्राम गाजीपुर में बना पंचायत भवन केवल कूड़ा घर साबित हो रहा है l ग्राम प्रधान द्वारा कभी भी ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण तक नहीं किया जाता है। एक तरफ जहां भारत सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत भवन बनाने पर जोर दे रही है l जिससे गांव के लोगों को ग्राम पंचायत भवन में सरकारी कार्यों की जानकारी मिल सके जैसे विधवा पेंशन, वृद्धा अवस्था पेंशन , जन्म प्रमाण पत्र तथा अन्य सरकारी कार्यों को ग्राम पंचायत में कराने पर जोर दे रही है l

ग्राम गाजीपुर में बना पंचायत भवन खुलता नहीं है।ग्राम पंचायत सचिव भी कभी पंचायत घर नहीं आते है। गांव की रहने वाली मीरा देवी ने बताया है कि 15 दिनों से पंचायत घर नहीं खुला है। 15 दिनों से पंचायत घर में ग्राम प्रधान या ग्राम पंचायत सचिव नहीं आए हैं। उन्होंने बताया है कि यदि ग्राम पंचायत में कोई कार्य करवाना होता है तो उन्हें राजेपुर जाना पड़ता है। भवन के पास में खुले नंगे तार पड़ हुए हैं। जिससे वहां पर खेलने वाले बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान को गांव से कोई लेना देना नहीं है। ना ही गांव की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था देखी जा रही है। ग्राम प्रधान द्वारा जमकर घोटाला किया गया है।

ग्राम पंचायत भवन भी अंतिम सांस ले रहा है। ग्राम पंचायत का कायाकल्प भी नहीं कराया गया है। ग्राम पंचायत की दीवारे जर्जर हो चुकी हैं। ग्राम पंचायत भवन अंतिम सांस ले रहा है और अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। ग्राम पंचायत कब ध्वस्त हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं है। इस संबंध में उच्च अधिकारियो को जानकारी देने के बाद भी चुप्पी साधे बैठे हैं जबकि पंचायत सहायक को 6000 रुपए वेतन भी दिया जाता है लेकिन पंचायत सहायक कभी-कभी पंचायत घर में नहीं जाते हैं, इस कारण ग्रामीणों को दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है l