/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *शिक्षा व चिकित्सा संस्थानों के निर्माण में सहयोग करें वार्ष्णेय समाज: सुशील वार्ष्णेय* Sambhal
*शिक्षा व चिकित्सा संस्थानों के निर्माण में सहयोग करें वार्ष्णेय समाज: सुशील वार्ष्णेय*


संभल। स्वस्थ एवं शिक्षित व्यक्ति ही किसी भी समाज एवं देश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है। इसलिए सभ्य समाज का दायित्व है कि युवा पीढ़ी शिक्षित हो, स्वस्थ हो अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि सुशील कुमार वार्ष्णेय ने आव्हान किया कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति दस ईट व सौ रूपये वार्ष्णेय समाज द्वारा निर्माण कराये जा रहे हॉस्पिटल व शैक्षिक संस्थानों हेतु अवश्य दान करें।

श्री वार्ष्णेय सभा(पंजीकृत)द्वारा बीडी इंटर कॉलेज सरायतरीन मे आयोजित अधिष्टापन समारोह,वार्ष्णेय समाज से चुने गये नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं सभासदों, प्रतिभावान बच्चों,वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि सुशील कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि निश्चित रूप से वार्ष्णेय समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हुई है लेकिन अन्य जातियों की तुलना में वार्ष्णेय समाज बहुत पीछे है। उन्होंने वार्ष्णेय समाज के आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्तियों से अनुरोध किया कि वे गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे एक छात्र को गोद लेकर उसकी शिक्षा पूर्ण कराएं। जिससे छात्र शिक्षित होकर समाज व देश की सेवा कर सके ।

श्री वार्ष्णेय ने कोरोना काल को याद करते हुए वार्ष्णेय समाज के चिकित्सकों से अनुरोध किया कि जनता उन्हें दूसरा भगवान् मानती है इसलिये वे वार्ष्णेय समाज के निर्धन रोगी के इलाज के लिए ऐसी व्यवस्था करें। जिससे रोगी के मन मे वार्ष्णेय समाज के प्रति सदभावना पैदा हो विशिष्ट अतिथि नव चयनित आई ए एस अदिति वार्ष्णेय ने शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वह शिक्षित ना होती तो समाज उनका सम्मान ना करता उन्होंने महिलाओं की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

वार्ष्णेय सभा के प्रबंधक देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने वार्ष्णेय सभा संभल के गठन के कारणों,आगामी योजनाओं, के सम्बन्ध मे बताया कार्यक्रम मे समाज की पहली महिला आई ए एस अदिति वार्ष्णेय का शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर, नगरपालिका परिषद चंदौसी की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय,बहजोई के अध्यक्ष राजेश शंकर राजू,बबराला के अध्यक्ष हर्षवर्धन,अखिलभारत वर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के महामंत्री योगेश वार्ष्णेय व सभासदों को स्मृति चिन्ह देकर समाज के 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको को शाल पहनाकर, हाई स्कूल व इंटरमीडिएट मे विद्यालय मे सर्वाधिक अंक लाने वाले वार्ष्णेय छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर त्रिभुवन सर्राफ,श्रीश चंद्र एडवोकेट,उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता,चंद्रपाल वार्ष्णेय, उद्योगपति फूल प्रकाश,महावीर प्रसाद, नवरतन सर्राफ, विष्णु आर्य,अनुज आर्य,मैंथा व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता,पुनीतसर्राफ, प्रिय रतन आर्य निर्यातक कमल कौशल वार्ष्णेय, लवकुमार आर्य,शोभित, मनीष सर्राफ,सुशील वार्ष्णेय भट्टे वाले, दीपा वार्ष्णेय, बहजोई, चंदौसी, बबराला, अलीगढ़ आदि क्षेत्रो से आये अतिथियों ने भी भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जगत आर्य, संचालन सोनू गुप्ता, व सुमित श्याम ने संयुक्त रूप से किया।

आतिशबाजी के कारोबारी का घर जोरदार धमाकों के साथ हुआ जमींदोज, चार की मौत, दस घायल

संभल । उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के गुन्नौर के मोहल्ला सराय में आतिशबाजी के कारोबारी साबिर अली का घर जोरदार धमाके के साथ उड़ गया। मकान की ईंटें करीब 500 मीटर दूर तक गईं। इसमें कारोबारी की 17 वर्षीय बेटी अनम, पड़ोसी पप्पू की 15 वर्षीय बेटी सुमैय्या, जसवंत के छह महीने के बेटे ओम और साबिर अली के घर में मौजूद अन्य युवती की मौत हुई है। जिसकी पहचान हो नहीं सकी है। यह युवती रिश्तेदार बताई जा रही है। इसमें कल दस लोग घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मंगलवार की शाम को हुए धमाका, मची अफरातफरी

यह धमका मंगलवार की शाम 5.45 बजे हुआ। धमाके की आवाज से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने दमकल की टीम के साथ बचाव कार्य शुरू कराया। साथ ही करीब 700 मीटर तक घनी आबादी वाले इस मोहल्ले को खाली करा दिया गया है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की शाम 5.45 बजे पहला जोरदार धमाका हुआ और पूरा मकान साबिर अली का जमींदोज हो गया। साबिर अली के पड़ोसी मौलाना उवैस, अफजल, नासिर और पूरन के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

धमाका किस वजह से हुई इसके कारणाें की जा रही जांच 

यह धमाके 6.20 बजे तक होते रहे और दमकल की टीम काबू करने का प्रयास करती रही। गुन्नौर के एसडीएम संदीप कुमार वर्मा के मुताबिक साबिर आतिशबाजी का काम करता है। अभी तक की जानकारी मिली है कि आतिशबाजी घर में मौजूद थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। चार लोगों की मौत हो गई है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच कराई जाएगी। क्योंकि धमाका कैसे हुआ इसके बारे में परिजन कुछ बता नहीं पा रहे है। 

धमाके में कईयों के मकान प्रभावित, घनी आबादी में चल रहा था कारोबार

गुन्नौर के मोहल्ला सराय में करीब चार हजार की आबादी है। घनी आबादी वाले इस मोहल्ले में शाम के समय जब आतिशबाजी के कारोबारी के घर धमाका हुआ तो मकान की ईंटें निकलकर करीब 500 मीटर दूर तक गईं। इसमें इसी मोहल्ले के निवासी प्रमोद, रवि, प्रमोद, मोनू, विमल, राजेश, मैरी, प्रवेश, शानू, कार्तिक घायल हुए हैं। यह अपने-अपने घरों में थे। इसी दौरान ईंट लगने से घायल हो गए। राजेश, मैरी और प्रवेश की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

*प्रदीप गुप्ता एडवोकेट जिला स्वाध्याय मण्डल प्रमुख व रजनी शर्मा मासिक बैठक प्रमुख बने*


संभल। अधिवक्ता परिषद ब्रज की मासिक बैठक में स्वाध्याय मण्डल की गतिविधियां बढ़ाने, विषय विशेषज्ञओं आमंत्रित करने, तथा जूनियर अधिवक्ताओं को स्वाध्याय मण्डल की बैठक मे अधिक से अधिक भाग लेने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया गया।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय के सरायतरीन स्थित आवास पर अधिवक्ता परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि अधिवक्ता परिषद ब्रज की गतिविधियों को जिले बढ़ाया जायेगा मासिक बैठक व स्वाध्याय मण्डल मे विषय विशेष पर चर्चा हेतु वरिष्ठ अधिवक्ताओं, विशेषज्ञओं को आमंत्रित कर नये कानूनों की जानकारी अधिवक्ताओं के मध्य साजा की जाएगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने जिला स्वाध्याय मण्डल प्रमुख के पद पर तहसील संभल के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता व मासिक बैठक प्रमुख के पद पर चंदौसी की अधिवक्ता रजनी शर्मा को नामित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नरेश शुक्ला,महामंत्री सचिन गोयल जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता,न्याय प्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा प्रवीण गुप्ता,रजनी शर्मा,प्रदीप गुप्ता, अमरीश अग्रवाल, सतीश यादव, प्रशांत गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

*सम्मानित होंगे वार्ष्णेय समाज के अध्यक्ष व सदस्य*


संभल। जिले मे नगरपालिका परिषद व पंचायत के नवनिर्वाचित सजातीय वार्ष्णेय अध्यक्ष व सदस्यों के सम्मान में शीघ्र एक कार्यक्रम कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा।बाजार गंज सरायतरीन देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट के निवास पर आयोजित बैठक में वार्ष्णेय सभा संभल के अध्यक्ष जगत आर्य ने कहा कि वार्ष्णेय समाज से चंदौसी, बहजोई, बबराला नगर पालिका हेतु अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं जोकि वार्ष्णेय समाज के लिए गौरव का विषय हैं।

उपप्रबंधक सुमित श्याम ने वार्ष्णेय समाज के प्रतिभावान बच्चों व बृध्यजनों को सम्मनित करने एवं उनका उत्साहवर्धन काने का प्रस्ताव रखा साथ ही आगामी 2 जुलाई को सम्मान समारोह के आयोजन की तिथि प्रस्तावित की गयी सभा मे देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट,विष्णु आर्य,त्रिभुवन सर्राफ,पुनीत कुमार सर्राफ,सोनू कुमार गुप्ता एडवोकेट,मनीष सर्राफ, अनुज आर्य, संजय कुमार गुप्ता शिवकुमार वार्ष्णेय नवरतन वार्ष्णेय,गिरिराज वार्ष्णेय,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

*ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक का उन्मुखीकरण का आयोजन*


शरद ठाकुर

सम्भल/चंदौसी। आज विकास खंड बनियाखेडा के सभागार में फैमिली आईडी ई डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक का उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त पंचायत सहायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसके अंतर्गत एन आई सी से मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित विपिन कुमार ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा फैमिली आई डी,परियोजना के मुख्य उद्देश्य फैमली आई डी परियोजना के तहत कौन कौन परिवार का हिस्सा हो सकते है।

एक नागरिक को स्वपनजीकरण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश आदि को बारीकी से समझाया इसके अतिरिक्त आवेदनों के लिए सत्यापन प्रक्रिया किस किस चरण से स्वीकार किया जाएगा व सत्यापन की क्या क्या प्रक्रिया है के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की | इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारी की भी समीक्षा की गयी व् आवश्यक दिशा निर्देश दिए | प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी कमल कान्त सिंह, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) नीरज कुमार सिंह, शेखर सिंह, सुधीर कुमार, सत्येंद्र यादव, मनोज कुमार उपस्थित रहे |

ठगी के शिकार उपभोक्ताओं को उपभोक्ता आयोग से राहत


संभल/चंदौसी । मोटर साइकिल को लाटरी ड्रा के माध्यम से निकाल कर देने के नाम पर लाखों की धनराशि जमा कराकर वापस ना करने के मामलों मे जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने जमा धनराशि ब्याजव एवं क्षिति पूर्ति सहित वापस करने के आदेश दिए हैं

चंदौसी तहसील गांव मझावली निवासीगण सलोनी गुप्ता पुत्री पुनीत गुप्ता, ज्योति पुत्री वीरपाल, मोनिका पुत्री कृष्णपाल, राजीव पुत्र शेर सिंह ने जसवीर पुत्र रामकुमार, जितेंद्र पुत्र रामपाल, सुभाष पुत्र रामसिंह द्वारा संचालित न्यू सैनिक लकी ड्रा नामक योजना मे मासिक रूप से 1200/-और कुल लगभग 30-30 हज़ार रुपए से अधिक की धनराशि जमा करायी थी लकी ड्रा के संचालको द्वारा अवगत कराया गया था कि वे 40 माह तक प्रत्येक माह लकी ड्रा निकालेंगे और ड्रा मे जिसकी मोटर साइकिल पहले निकलेगी उसे भविष्य मे मासिक किस्त नहीं देनी होगी लेकिन कुछ माह लाटरी ड्रा संचालित करने के उपरान्त ड्रा बंद कर दिया गया ।

निवेशकों की धनराशि भी वापस नहीं की जिस पर निवेशकों द्वारा उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल मे परिवाद योजित किया गया और धनराशि वापस कराने की याचना की गयी लेकिन ड्रा संचालको ने जिला उपभोक्ता आयोग मे कोई जवाव नहीं दिया जिस पर उपभोक्ता आयोग ने न्यू सैनिक लकी ड्रा के संचालको को को दिया कि वे सलोनी को 35,100/-, ज्योति को 38,100/-मोनिका को 38,100/-राजीव कुमार को 30,100/-रुपए 7% व्याज के साथ वापस करें साथ ही प्रत्येक को 10-10 हज़ार क्षितिपूर्ति व वाद व्यय भी अदा करें।

वर्जन-

लापरवाही एवं सेवाओं मे कमी के मामले अगर नियत अवधि मे ईमानदारी से तय हो जाये तो उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना स्वाभाविक है वर्तमान मे केंद्र की सख़्ती के कारण उपभोक्ता आयोगों का महत्व बड़ा है

देवेंद्र वार्ष्णेय,उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता

*संगीता भार्गव ने छात्राओं को जैव विविधता बनाये रखने के लिये प्रेरित किया*


संभल। बीएमजी इण्टर कालेज, चंदौसी में सम्भल वन प्रभाग, सम्भल की चंदौसी रेंज के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस कार्याक्रम में वन विभाग के अधिकारी मनोज यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं नजाकत हुसैन, क्षेत्रीय वन अधिकारी चंदौसी, श्रीमति संगीता भारत भार्गव, समाज सेविका एवं कॉलेज प्रवक्ता बीना देवी आदि के द्वारा जैव विविधता विषय पर विस्तार से विचार व्यक्त किये गये तथा बताया गया कि पर्यावरण में जैव विविधता ही प्रकृति की समृद्धि का द्योतक है।

जैव विविधता का संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य है, इसके लिये बनों का संरक्षण, जल संरक्षण एवं वन्य जीव संरक्षण आवश्यक है। श्रीमती संगीता भार्गव ने छात्राओं को जैव विविधता बनाये रखने के लिये प्रेरित किया तथा बताया कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 पौधों का रोपण करना आवश्यक है। नजाकत हुसैन, क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा बताया गया कि

पर्यावरण में जैव विविधता की महत्वपूर्ण भूमिका है जिस क्षेत्र में जीवों की विविधता अधिक होगी नहीं क्षेत्र प्रकृति में परिस्थितिमीय तंत्र क्षेत्र में समृद्ध एवं महत्वपूर्ण होगा। जिसमें संरक्षण के लिये उपस्थित व्यक्तियो एवं छात्राओं से आह्वान किया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता बीना देवी, रजनी चौधरी, अलका भारती दीप्ति आर्थ, गीता त्यागी, शोभा सैनी, कमलेश, राजना, अनीता, कविता आदि उपस्थित रहीं। संचालन शिक्षा शर्मा ने किया ।उक्त कार्यक्रम में मिशन लाईफ अर्थात प्रकृति / का पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए जीवन शैली में बारे में भी बताया गया।

*पश्चिमंचल विद्युत वितरण लिमिटेड पर 10 हज़ार जुर्माना*


संभल। विद्युत वितरण खंड चंदौसी द्वारा गलत विद्युत बिल जारी करने, उपभोक्ता का निरन्तर उत्पीड़न करने के एक मामले मे हाई कोर्ट इलाहाबाद ने पश्चिमंचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पर दस हज़ार रुपए हर्जाना लगाते हुए हर्जाने की धनराशि दोषी कर्मचारियों से वसूलने के भी आदेश दिए है

नगर चंदौसी के मोहल्ला लोधियान निवासी गीता शर्मा पत्नी उदय शंकर शर्मा विद्युत कनेक्शन खाता स.1582514000की उपभोक्ता चली आती है अधिक वर्षा होने के कारण उसका विद्युत मीटर ख़राब हो गया जिसकी सूचना उपभोक्ता ने विधुत वितरण खंड चंदौसी के कार्यालय को 1 जुलाई 2022 को दी जिस पर अवर अभियंता व सहायक अभियंता ने उपभोक्ता के संस्थान से विद्युत मीटर उतार लिया आरोप है कि मीटर उतारने का सीलिंग प्रमाण पत्र भी उपभोक्ता को नहीं दिया गया बल्कि मीटर चेक के नाम पर मीटर को ज़मीन पर फेंक फेंक कर खोला गया जिसकी उपभोक्ता द्वारा वीडियो भी बनायीं गयी और मीटर की सील टूटी दिखा कर 25 लाख 50 हज़ार,127 रुपए का विधुत चोरी का राजस्व निर्धारण बिल तैयार कर वसूली प्रमाण पत्र वसूली हेतु भेज दिया।

परेशान उपभोक्ता उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के साथ निगम की प्रबंध निदेशक मेरठ एवं अन्य उच्चधिकारियों से भी मिली और प्रत्यावेदन देकर अनुरोध किया कि उसके संस्थान पर कभी कोई चेकिंग नहीं हुई ख़राब मीटर पर विद्युत चोरी का मामला बनाया गया जबकि ऐसे ही एक अन्य मामले मे 22 लाख,77 हज़ार,342 रुपए का राजस्व निर्धारण बिल तैयार किया गया था और राजस्व निर्धारण लिपिक एवं अधिशासी अभियंता ने 5 लाख रूपये लेकर बिल मात्र 2 लाख 64 हज़ार 147 रुपए का संशोधित कर दिया लेकिन निगम के किसी भी अधिकारी ने उपभोक्ता की नहीं सुनी।

जिस पर उपभोक्ता ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय मे रिट याचिका दायर की उच्च न्यायालय मे निगम की प्रबंध निदेशक ने माना कि विधुत वितरण खंड चंदौसी ने भारतीय विधुत अधिनियम एवं सहिंता के प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है माननीय उच्च न्यायालय 15मई 2023 को राजस्व निर्धारण बिल निरस्त करते हुए विद्युत वितरण खंड चंदौसी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि वह उपभोक्ता के पक्ष को सुने और दोषी कर्मचारी से रूपये 10 हज़ार वसूल कर उपभोक्ता को दिलाये।

----

विद्युत चोरी के नाम पर उपभोक्ताओ के शोषण के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं विद्युत विभाग कानून का पालन नहीं कर रहा अधिकारी पीड़ित पक्ष को सुने बिना नाजायज वसूली पर लगे हैं सरकार को ऐसे आधिकारिओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए

-देवेंद्र वार्ष्णेय,उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता

*बिना बाप की बच्चियों का सलाना फीस जमा कर रही संगीता भार्गव*


सम्भल / चंदौसी। दहेज ना देकर लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में आज एक और बिना बाप की बच्ची की सालाना फ़ीस जमा कर महिला सशक्तीकरण में अपना योगदान दिया। 

यह कार्य श्रीमती संगीता भार्गव द्वारा समाज सेवा का लगातार काम किया जा रहा है। उनके द्वारा बेटियों को भी जागरूक किया जा रहा है। ताकि वह अपने अधिकारों के बारे में जान सके। इसके अलावा इनके द्वारा गरीब बेटियों की फीस भी जमा की जाती है। ताकि बेटियां पढ़ लिखकर समाज में अपना नाम रोशन कर सके।

*कला प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक से लिया भाग*


सम्भल/ चंदौसी। एबीसी किड्स मांटेसरी में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें यूकेजी से पांचवी तक के बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। बच्चों ने सुंदर-सुंदर रंगों का उपयोग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस कला प्रतियोगिता को मिशन शक्ति के अंतर्गत कराया गया।

संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि हम कला के माध्यम से भी लोगों को अपना संदेश पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को उजागर करना है। जिससे वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर की कलावा प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने से बच्चों की अलग-अलग चीजों में रूचि पैदा होती है तथा उनका मनोबल भी बढ़ता है । इसी के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम में नेहा दिव्या प्रियांशी रिया अंकिता पायल बुशरा सिल्की अर्शी मुस्कान रूपाली शालू काजल श्वेता सोनल आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा