*पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए कड़े निर्देश*
गोण्डा । सोमवार को पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने रिजर्व पुलिस लाइनग सभागार में सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की। सम्मेलन के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को थाने के स्टाफ की रहने-खाने की सुविधाओं के दृष्टिगत मेस की साफ-सफाई रखने व आवासीय व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिये भी निर्देशित किया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी की जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा । पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार चलाए जा रहे 100 दिवसिय विशेष अभियान के अन्तर्गत अब तक की गयी कृत कार्यवाही की समीक्षा की तथा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया।
इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।
लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगों के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, अपराधियों के विरूद्ध एचएस खोले जाने की कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने तथा समस्त सम्मन व नोटिस का समय से तामिला कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।
पुलिस अधीक्षक ने बीट पुलिसिंग को प्रभावी बनाए जाने हेतु बीट पुलिस अधिकारी के कार्यों व सी-प्लान एप के द्वारा बीट पुलिस अधिकारी, ग्राम प्रधान व सम्भ्रांन्त व्यक्तियों के संबंध सें सूचना फीड कराए जाने की समीक्षा की तथा बीट प्रहरी एप में आपराधिक व्यक्तियों, एच.एस. चेकिंग आदि सूचनाओं को समय से अद्यावधिक करने, सीसीटीएनएस कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपह्ताओं, गुमशुदा प्रकरणों में सर्विलांस की मदद से शीघ्र कार्यवाही कर अपह्ताओं/ गुमशुदा की तलाश करने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए साथ ही जनसुनवाई, महिला बीट व आगामी त्योहार में सतर्कता व अराजक तत्वों पर कार्यवाही व आपरेसन क्लीन के तहत मालो का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा 1090 पर प्राप्त शिकायती प्रकरणों में भी त्वरित, निष्पक्ष व प्रभावी कार्यवाही करने व अधिक से अधिक लोगो को जागरुक करने, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु समस्त थानो को मिशन शक्ति पम्पलेट व 1090 के स्टीकर वितरित किए गए ।
थाने पर प्रत्येक 15 दिन पर महिलाओं के साथ गोष्ठी कर मिशन शक्ति के बारे में जागरूक करने, जनता द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित जनशिकायतो एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व आम जनता के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को साइबर हेल्प लाइन न0 1930 के बारे में जानकारी देते हुए साइबर अपराधों से बचाव हेतु लोगो को अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु साइबर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व सैनिक सम्मेलन में आए हुए अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Jun 21 2023, 17:46