दाखिल खारिज और परिमार्जन को लेकर आ रही शिकायत सुनकर परेशान हो उठे सीएम नीतीश कुमार, फौरन मुख्य सचिव को किया तलब
डेस्क : आज महीने का दूसरा सोमवार को सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार लगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद सीएम उन शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया। जनता दरबार में विभिन्न विभागों के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहें।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में दाखिल खारिज और परिमार्जन को लेकर आ रही शिकायत सुनकर परेशान हो उठे। लगातार मिल रही शिकायतों से टेंशन में आये सीएम नीतीश ने बड़े हाकिमों को तलब किया। मुख्यमंत्री की नजर जैसे ही मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पर पड़ी तो कहा, इधर आइए। इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी समेत सीएम सचिवालय के तमाम बड़े अधिकारी नीतीश कुमार के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए। हालांकि बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने माइक बंद कर दिया। फिर सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
वहीं सहरसा से आये एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री से कहा कि जमीन हमारी है और कब्जा कर रहे दबंग। फरियाद लेकर हर जगह गए कहीं से न्याय नहीं मिल रहा। दबंग पांच लाख रू रंगदारी मांगता है, थाना कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। दबंग थाने को पैकेट में रखने का दावा करता है। हमें न्याय दीजिए।फरियादी की शिकायत को सुनकर मुख्यमंत्री ने अधिकारी को फोन लगाया और कहा कि इस मामले को देखिए। बजाप्ता ये नाम भी बता रहे हैं। तुरंत देखिए और एक्शन लीजिए।
Jun 13 2023, 18:29