23 जून को विपक्षी एकता की महाबैठक, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी बोले, न किसी को पीएम बनना है न ही किसी को सीएम, मकसद 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है
बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ 23 जून को विपक्षी एकजुटता की महाबैठक होने वाली है। जिसमें तमाम सियासी दलों के दिग्गज शामिल होंगे। वहीं इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ना किसी को पीएम बनना है और ना ही किसी को सीएम बनना है। हमारा मकसद 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है। और फिरकापरस्त ताकतों को खत्म करना है। उन्होने कहा कि जो लोग देश के संविधान को बदलना चाहते हैं, जो देश खा इतिहास बदलना चाहते हैं, दंगा फसाद कराना चाहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ हमारी लड़ाई है।
नीतीश पीएम कैंडिडेट नहीं- ललन सिंह
इससे पहले जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं होंगे। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं अपील करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को लेकर पीएम पद का नारा न लगाएं। क्योंकि इससे विपक्षी एकता कमजोर पड़ेगी। ललन सिंह ने कहा कि 23 जून को होने वाली बैठक में 18 विपक्षी दल शामिल होंगे। जिसमें फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने भी सहमति दे दी है।
ना पीएम, ना सीएम बनना है- तेजस्वी यादव
बता दें इससे पहले नीतीश कुमार खुद पार्टी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर अपील कर चुके हैं कि उनका नाम लेकर पीएम पद का नारा न लगाएं। और अब ललन सिंह ने भी एक बार फिर से पार्टी कार्यकर्ताओं से वही अपील की है। जेडीयू के कार्यकर्ता अक्सर नीतीश फॉर पीएम के नारे लगाते रहते हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी साफ कर दिया है। कि ना किसी को पीएम बनना है और ना ही किसी को सीएम बनना है। विपक्षी एकता का मकसद सिर्फ बीजेपी को हराना है।
23 जून को विपक्षी एकता की महाबैठक
23 जून को होने वाली विपक्षी एकजुटता की बैठक में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। तो वहीं आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन समेत कई नेता इस महाबैठक में शामिल होंगे।
Jun 12 2023, 13:30