*बिजली समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री को भेजा पत्र*
करनैलगंज,/ गोंडा। परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज में बिजली कटौती व ट्रिपिंग की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा है कि नगर पंचायत स्तर पर 18 घंटे व तहसील स्तर पर 20 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, लेकिन करनैलगंज व परसपुर क्षेत्र में 10/12 घंटे भी निर्बाध रूप से सप्लाई नहीं मिल रही है। मिनट-मिनट पर बिजली कटौती व ट्रिपिंग से क्षेत्र के उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं। मांग की है कि उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस भीषण गर्मी में 18 से 20 घंटे निर्बाध रूप से क्षेत्र में बिजली प्रदान की जाए।
साथ ही पत्र में यह भी लिखा है कि मांग पूरी नहीं हुई तो जनहित के लिए तमाम सामाजिक संघठनों व जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पत्र में राम मनोहर तिवारी, हर्षित सिंह, एडवोकेट अजय सिंह का नाम शामिल है।
Jun 13 2023, 17:11