*पांच दिनों से फुंका ट्रांसफार्मर, भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*
करनैलगंज/गोंडा। विद्युत विभाग की उदासीनता की वजह से पांचवे दिन भी फुंका ट्रांसफार्मर नही बदला जा सका है। जिससे परेशान उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नरेबाज़ी की। मामला विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पिपरी के मजरा भालियन पुरवा से जुड़ा है। उपभोक्ताओं के अनुसार इस गांव में तीन ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। जिसमें एक ट्रांसफार्मर से करीब 12 कनेक्शन, दूसरे पर तीन और गोंडा लखनऊ मार्ग के किनारे स्थापित तीसरे ट्रांसफार्मर से करीब 30 से अधिक कनेक्शन जुड़े हैं।
बीते बुधवार की सुबह करीब 4 बजे सड़क के किनारे स्थापित सबसे अधिक घरों को बिजली सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर से जुड़े कनेशन धारकों के घर की बिजली अचानक गायब हो गई। उपभोक्ताओं ने 1912 के साथ पावर हॉउस पर शिकायत दर्ज कराया। लाइनमैन मौके पर पहुंचे और बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। तब से उपभोक्ता लगातार लाइनमैन व अवर अभियंता से सम्पर्क कर रहे हैं। मगर 110 घंटे से अधिक समय बीत चुके है उन्हें केवल आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता है। भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ गई है।
जिससे परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुये जमकर नरेबाज़ी किया। प्रदर्शन में आकाश रंजन सिंह, कृष्णपाल, श्यामलाल अयोध्या प्रसाद, दीपक कुमार, बलराम, शिवम, अवधेश कुमार, प्रिंस कुमार, आनंद कुमार, आलोक, निखिल, प्रेमनाथ आदि लोग शामिल रहे। जेई पवन कुमार ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता जमा योजना के तहत ट्रांसफार्मर लगवाता है तो बिना उसके एनओसी के उससे दूसरे को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने का सही समय तो नही बताया जा सकता है। मगर कोशिश रहेगी की सोमवार तक ट्रांसफार्मर बदल दिया जाय।
Jun 12 2023, 19:22