/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz कृषि विज्ञान केन्द्र औरंगाबाद ने जारी किया 16 जून तक रहेगा हिट वेव (लू) का येलो अलर्ट Aurangabad
कृषि विज्ञान केन्द्र औरंगाबाद ने जारी किया 16 जून तक रहेगा हिट वेव (लू) का येलो अलर्ट

औरंगाबाद : जिले में अभी लोगो को गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है। कृषि विज्ञान केन्द्र जिले में 16 जून तक हिट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

केन्द्र की ओर से कहा गया है कि मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 13, 14, 15, 16 & 17 जून 2023 को अधिकतम तापमान 43, 44, 43, 43, & 42 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 29, 28, 28, 30 & 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

किसान भाइयों को मध्यम अवधि (135 से 140) दिनमे पकने वाली धान के प्रजातियों का बिचड़ा लगाने हेतु खेत की तैयारी प्रारम्भ करना चाहिए ।

मध्यम अवधि की प्रजातियां जैसे- सीता, कनक, राजेन्द्र श्वेता, बीपीटी 5204 (सम्भा मंसूरी), सबौर अर्द्धजल, एमटीयू 1001 आदि का बिछड़ा लगाने का सही समय 10 जून से 25 जून होता है ।

खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को तेज धूप में कार्य करने से परहेज करना चाहिए तथा तेज धूप में अपने पशुओं को चराने के लिए न ले जाएl

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

तेज रफ्तार वाहन ने बाईक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर बाइक सवार युवक की मौत


औरंगाबाद : जिले में शनिवार की शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके कारण युवक की मौत हो गई। घटना दाउदनगर-पचरूखिया रोड के तिलकपुरा मोड़ समीप की है। मृतक 19 वर्षीय युवक लक्ष्मण कुमार हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडीर गांव निवासी राजेन्द्र राजवंशी का बेटा था।

जानकारी के अनुसार युवक के बहन के घर ओबरा प्रखंड के बरौली में भोज कार्यक्रम था, जहां वह अपनी मां को पहुंचाकर वापस बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह दाउदनगर-पचरूखिया रोड के तिलकपुरा मोड़ समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद काफी देर तक युवक मौके पर ही पड़ा रहा। उक्त रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे सड़क किनारे पड़ा देखा तो तत्काल उसे इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

मुआवजे की मांग कर रहे हैं परिजन

घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बहन के साथ उसके ससुराल पहुंचा युवक, जीजा के बहन को लेकर हुआ फरार


औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अपनी बहन के शादी के बाद दहेजा बन कर आया युवक अपनी बहन के ननद को लेकर फरार हो गया। इस बावत थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मामला देव थाना और माली थाना से जुड़ा हुआ है। 

देव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि माली थाना क्षेत्र के एक गांव के लड़की का देव थाना के एक गांव के एक लड़के से हुई थी।शादी के बाद नवविवाहिता बहन के साथ एक भाई,बहन के ससुराल साथ में आया था। शादी के चौथे दिन अपनी बहन के ननंद को लेकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन करने पर जब लड़का और लड़की दोनों नहीं मिले तो लड़की के परिजनों ने देव थाना में आवेदन दिया है। जिसका जांच पड़ताल के बाद एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। लड़का और लड़की की खोजबीन की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: नवनियुक्त अंचल अमीनो को नियुक्ति पत्र किया गया प्रदान

औरंगाबाद: अपर समाहर्ता, औरंगाबाद आशीष कुमार सिन्हा द्वारा औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवनियुक्त अंचल अमीनो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।

इस दौरान अपर समाहर्ता द्वारा कुल 9 अंचल अमीनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। गौरतलब हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा औरंगाबाद जिला के लिए कुल 43 अंचल अमीनों को पदस्थापित किया गया है। जिसमे से कुल 35 अंचल अमीनों की काउंसिलिंग हो चुकी है। इनमें से जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा कुल 33 अंचल अमीनो को विभिन्न अंचलों में पदस्थापित किया गया है।

इसके पश्चात अपर समाहर्ता एवं स्थापना उप समाहर्ता द्वारा अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्य, राजस्व मैप एवं अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर स्थापना उप समाहर्ता, धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद: मतगणना की तैयारी पूर्ण, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में वोटो की गिनती

औरंगाबाद::नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत जिले दाउदनगर नगर परिषद के लिए मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वोटो की गिनती किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज औरंगाबाद स्थित बज्र गृह में सुबह आठ बजे प्रारंभ होगी। 

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर ने बताया की नगर निकाय के तीनों पदों के लिए कला भवन के पहले तल्ले पर तीन अलग अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। तीनो कक्षों में पांच पांच गणना टेबल बनाए गए हैं। आयोग के दिशा निर्देश पर सभी गणना टेबल पर ओसीआर लगाए गए हैं जो ईवीएम मशीन के डिस्प्ले सेक्शन को स्कैन कर परिणाम प्राप्त कर लेते हैं। 

इस तकनीक से काउंटिंग में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं होती है। गणना की तैयारी को लेकर दाउदनगर स्थित सभा कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा आरओ, एआरओ टेबल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने समीक्षा बैठक की। 

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी एआरओ तथा कर्मियों से मतगणना संबंधित सारी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया की गणना टेबल पर दिए जाने वाले प्रपत्रों को प्रारूप 14 ख से सावधानी पूर्वक मिलान कर लेंगे। टेबल पर कर्मियों को देने वाले सभी सामग्री उचित मात्रा में हो यह सुनिश्चित होना चाहिए।

 ससमय सभी टेबल कर्मी उपस्थित रहें यह भी सुनिश्चित करना है। मतों की गणना मतदान केंद्रवार होगी। इसी के अनुसार गणना अभिकर्ताओं या अभ्यर्थियों को काउंटिंग कक्ष में भेजा जायेगा। 

बताया गया कि तीनो पदों के लिए अलग अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। अभ्यर्थियों तथा गणना अभिकर्ताओं के लिए पास तथा बैठने की व्यवस्था की गई है। 

इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियवर्त रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ दाउदनगर योगेंद्र पासवान, बीडीओ गोह मनोज कुमार, बीडीओ ओबरा राजू कुमार , मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, शिक्षक रमाकांत प्रसाद, काशीनाथ सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

औरंगाबाद: 11 जून को हीट वेव (लू) का येलो अलर्ट, 13 ओर 14 जून को हल्की बारिश के साथ मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना

 

औरंगाबाद: मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का 

दिनाँक 11, 12, 13, 14 & 15 जून 2023 को अधिकतम तापमान 43, 43.5, 42, 42, & 43 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 28, 31, 31, 30 & 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

13 और 14 जून को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा मेघ गर्जन के साथ हल्के बारिश होने की संभावना है । 

डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले से भाजपा का सूपड़ा होगा साफ,अशोक कुमार सिंह

 आज तक सिर्फ जनता को झूठे सपने दिखाए गए। उक्त बातें जदयू के जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरीय नेताओं ने कही। जिला कार्यकारिणी की बैठक से पहले जिला जदयू कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके बाद बैठक शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने की।

बैठक में मुख्यरूप से प्रमण्डल कार्यक्रम प्रभारी विद्यानन्द विकल, पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी ओबरा सुनील यादव सहित पार्टी के वरीय नेता शामिल हुए। जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक ने कहा कि औरंगाबाद के लोगों को उत्तर कोयल नहर से आज तक पानी नहीं मिला। सिर्फ झूठे सपने दिखाना भाजपा के लोगों का काम रह गया है। लेकिन वर्ष 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव मेंे इनका सफाया तय है।

महागठबंधन की एकजुटता से ये लोग घबरा गए हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में लग जाने की अपील की। प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि 17 जून से 21 जून तक सभी प्रखण्डों में कार्यकरणी की बैठक, सभी नेता व कार्यकता 30 जून तक अपने दरवाजे पर नेम प्लेट व पार्टी का झंडा मकान के छत पर लगाएंगे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, ओबरा विधानसभा प्रभरी अमरेश चौधरी, सदर विधानसभा प्रभारी प्रमिला कुमारी, मुख्य जिला प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, ओंकारनाथ सिंह, महावीर मेहता, पप्पू ज्वाला सिंह आदि थे।

मां बनने वाली गर्भवती को मिलेंगे पांच हजार:सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को को गर्भवती महिलाओं की सूची बनाने का दिया गया है टास्क

पहली बार मां बनने वाली माताओं को सरकार दो किस्तों पांच हजार रुपए दे रही है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाली इस राशि के शर्तों कुछ बदलाव किया गया है। इस बदलाव से लाभार्थियों को अवगत कराने का जिम्मा आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला है। केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामाजिक व आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को पहली बार मां बनने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दो किस्तों में पांच हजार रुपए दिए जाएंगे।

यदि दूसरी संतान कन्या हुई तो आवेदन एक किस्त में छह हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही योजना की सफलता के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को गर्भवती महिलाओं के सूची बनाने का टास्क भी दिया गया है। सेविकाओं को पोषण ट्रैकर के माध्यम से माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग कर डाटा शतप्रतिशत अपलोड करने करने के लिए कहा गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार पीएम मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को सर्व प्रथम लाभार्थियों को ऑनलाइन करना होगा।

नए पोर्टल में लाभुक का मोबाइल नंबर, आरसीएच आईडी एवं पात्र लाभुक से संबंधित कागजात अनिवार्य कर दिया गया है। लाभुक अपना आवेदन घर बैठे विभाग के वेबसाइट पर आवेदन करके लाभ ले सकता है या नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर लाभ ले सकता है। इस योजना में सरकार ने बदलाव किया है। पहले यह राशि तीन किस्तों में दी जाती थी। लेकिन अब सशर्त दो किस्तों मेंं गर्भवती महिलाओं को यह राशि दी जाएगी।

वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम हो

इस योजना के पात्र वे होंगे जिनका पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है। मनरेगा जॉब कार्ड धारी लाभुक किसान सम्मान निधि अंतर्गत लाभुक ई-श्रम कार्ड धारी लाभुक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुक बीपीएल कार्ड धारी लाभुक आशिक पूर्ण रूप से दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाएं शामिल हैं। गरीब व आथिर्क रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक लाभ के साथ मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना में बदलाव किया है।

औरंगाबाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प:आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, एक महिला समेत 6 घायल

औरंगाबाद में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला समेत 6 लोग जख्मी हो गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाहिद बिगहा गांव की है। जख्मियों में उसी गांव निवासी मो. सफेया आलम, कमलेश चौहान, हरेन्द्र यादव, प्रवीण बानो समेत अन्य शामिल है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी का इलाज किया गया।

जानकारी के अनुसार ताड़ी पीकर मो. रिजवान नामक एक युवक गाली-ग्लौज कर रहा था। जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जमकर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडा चली। जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

घटना के बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंची और मारपीट को शांत करायी। वहीं सभी जख्मियों को पुलिस वैन से लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां सभी का इलाज किया गया।

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना वाहिद बिगहा गांव में घटी है। सभी जख्मियों का इलाज कराया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा जाएगा।

औरंगाबाद नारायणपुर गाँव में प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत ज्ञान यज्ञ:भगवान शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया गया गांव का भ्रमण

ओबरा प्रखंड के नारायणपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय भगवान शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत ज्ञान यज्ञ के दौरान शुक्रवार को गांव भ्रमण किया गया ।

स्थानीय निवासी रामकेवल सिंह, कपिल देव नारायण, अंबुज शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा, नित्यानंद शर्मा, ऋषिकेश कुमार उर्फ पिंटू, विकास शर्मा सहित अन्य ने बताया कि शुक्रवार को भगवान शिव सपरिवार प्रतिमा का गांव भ्रमण कराते हुए प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भगवान शिव के जयघोष करते हुए शामिल हुए। नगर भ्रमण के पश्चात भागवत कथा प्रवचन के माध्यम से स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बताया कि हम सबका यह परम सौभाग्य ही है कि भगवान शंभु शिवाय कि यह सुंदर कथा पर सम्मिलित होकर इस शिव कथा मंदाकिनी पर गोता लगाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।