/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz कटिहार: बिजली विभाग हालात में नहीं हुआ सुधार तो शहर में होगा बड़ा आंदोलन Katihar
कटिहार: बिजली विभाग हालात में नहीं हुआ सुधार तो शहर में होगा बड़ा आंदोलन

कटिहार: बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर शहर के लोग हल्ला बोल करने के मुड़ में है,एक तरफ गर्मी फुल है और बिजली गुल है ऐसे में शहर के व्यवसाई से लेकर घर के गृहणी और तमाम लोग परेशान हैं।

बिजली की इसी परेशानी को लेकर आज एमजी रोड के व्यवसायियों ने सामाजिक कार्यकर्ता अजय साह के नेतृत्व में आवाज बुलंद करते हुये कहा कि जल्द अगर बिजली विभाग हालात में सुधार नहीं हुआ हैं तो शहर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

कटिहार: लगभग एक सौ युवा एवं नौजवानो ने थामा राजद का दामन

कटिहार: राजद के महासचिव समरेन्द्र कुणाल की मौजूदगी में लगभग एक सौ युवा एवं नौजवानो ने राजद का दामन थामा, रेलवे क्षेत्र के लंगड़ा बागान यूथ क्लब द्वारा आयोजित की सदस्यता अभियान में गुलशन झा के नेतृत्व में बड़ी संख्या युवाओं ने राजद ज्वाइन किया।

 इस मौके पर प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि लोगों में खासकर युवाओं में राजद के प्रति आस्था बढ़ रहा है, इसलिए लोग राजद का दामन थाम रहे राजद ज्वाइन करने वाले युवाओं ने ही इस मौके पर खुशी जताया।

नेशनल मूवमेंट फॉर आल पेंशन स्कीम के तत्वाधान मे एक दिवसीय पेंशन सत्याग्रह कार्यक्रम हुआ आयोजन

कटिहार के नगर भवन में नेशनल मूवमेंट फॉर आल पेंशन स्कीम के तत्वाधान मे एक दिवसीय पेंशन सत्याग्रह कार्यक्रम का हुआ।

 पेंशन सत्याग्रह रथ दिनांक 01 जून को चम्पारण से शुरु होकर विभिन्न जिला होते हुए पहुँचा कटिहार, इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशन पुरुष श्री विजय वंधू जी ने कहा की ये हमारे संघर्ष का हीं परिणाम है की आज पांच राज्यों मे पुरानी पेंशन व्यवस्था लागु हुआ है। 

पुरानी पेंशन से हीं सरकारी कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक कल्याण होगा। 

पुरानी पेंशन हीं सरकारी कर्मचारीयो के बुढ़ापे का सहारा है, इसलिए सरकार को इसे जल्द लागू करना होगा, नहीं तो इस मुद्दे को लेकर अब आर-पार की लड़ाई होगी।

33000 बोल्ट बिजली के करंट की चपेट में आने से ग्रामीण बिजली मिस्त्री की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

कटिहार : जिले में बिजली के तार ठीक करने के दौरान 33000 बोल्ट बिजली तार के करंट की चपेट में आने से ग्रामीण बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।  

प्राणपुर थाना क्षेत्र के दीघोच गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ग्रामीण बिजली मिस्त्री पिंटू कुमार 33 हज़ार वोल्ट वाले बिजली तार को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था। इस दौरान अचानक बिजली के करंट सप्लाई हो जाने से बिजली मिस्त्री पिंटू कुमार की मौत हो गया है।  

फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को उतार कर प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है, प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कटिहार से श्याम

पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने गिनाई केन्द्र की बीजेपी सरकार के 9 साल की उलब्धियां, 2024 चुनाव में फिर जीत का किया दावा

कटिहार : केन्द्र की भाजपा के 9 साल पूरे होने पर पूरे देश के लोगों तक बीजेपी सरकार द्वारा पिछले 9 सालों में किये गये विकास के आंकड़े को प्रेस के प्रतिनिधियों के माध्यम से जनता के सामने रखने का प्रयास किया जा रहा हैं। 

इसी के तहत कटिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद द्वारा प्रेस से संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अब तक 9 सालों में सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य को प्रोजेक्टर के माध्यम से डिजिटल तरीके से आंकड़ों के साथ दर्शाया गया। 

इस आयोजन के माध्यम से पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने केंद्र सरकार के उपलब्धि को प्रेस के माध्यम से लोगों के बीच रखते हुये विकास के नाम पर एक बार फिर 2024 में महा विजय की उम्मीद जताया।

इस मौके पर प्राणपुर विधायक निशा सिंह,कोढ़ा विधायक कविता देवी, महापौर उषा अग्रवाल के अलावे भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। 

कटिहार से श्याम

भीषण आगलगी में तकरीबन चालीस घर जलकर राख, 50 लाख से अधिक की संपत्ति का हुआ नुकसान

कटिहार : जिले के कुरसेला प्रखंड के पत्थर टोला गांव में लगी भीषण आग में तकरीबन चालीस घर जलकर राख हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार आज  दोपहर ललीन महतो के घर में खाना बनाने के क्रम मे आग लग गई। जब तक घर वाले कुछ समझ पाते हवा तेज होने के कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे घर मे आग फैलती चली गई। 

इस भीषण गर्मी में आग की तेज लपटों की तपीस से कोहराम मच गया। आग इतनी विकराल हो चुकी थी के लोग किसी तरह जान बचाकर घर से भाग रहे थे। चारों तरफ मानो कोहराम मच गया था ओर लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही थी । 

आग इतनी भयावह हो गई थी के किसी भी घर से एक समान भी बाहर नही निकाला जा सका । लोगों के आंखों के सामने उनका आशियाना जलकर राख हो गया। 

आगलगी के दौरान घरों में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। जिससे आग और बेकाबू हो गया । वहीं इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ कुरसेला थाना में मौजूद मिनी दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां दमकल से आग बुझाने का कार्य किया जाने लगा पर आग इतनी भयावह थी की एक मिनी दमकल से बात नही बन रही थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने नजदीकी थाने से दो मिनी दमकल और मंगवाया गया और बड़े दमकल के लिए कटिहार सूचित कर दिया गया । चारों दमकल व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया ।  

इस आगलगी में तकरीबन 50 लाख की अनुमानित क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है ।

कटिहार से श्याम

कटिहार NIA रेड अपडेट: नासिर हुसैन के घर कई दस्तावेज को 3 घंटे तक खंगाला,नदवी के भाई मोहम्मद जावेद को NIA टीम द्वारा साथ ले जानी की सूचना

कटिहार : की टीम ने बिहार के कटिहार में बुधवार सुबह छापमारी की है. पीएफआई के आतंकी मोड्यूल से जुड़े इस मामले में एनआई की यह कार्रवाई हुई है। 

कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र में युसूफ टोला निवासी मोहम्मद नदवी के करीबी के यहां केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है।

कहा जा रहा है कि फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में बिहार के अलावे कर्नाटक, केरल में भी रेड की गयी है।

वहीं ताजा अपडेट यह मिल रहा है कि एनआईए के टीम ने लगभग 3 घंटे तक नासिर हुसैन के घर कई दस्तावेज को खंगाला है।

वही स्थानीय लोगों के माने तो एनआईए ने पूछताछ के लिए महबूब आलम नदवी के भाई मोहम्मद जावेद को अपने साथ ले गई है।

स्थानीय स्तर पर लोगों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि आधिकारिक रूप से अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं है।

कटिहार से श्याम

ब्रेकिंग न्यूज : कटिहार मे पीएफआई नेता मोहम्मद नदवी के रिश्तेदार के घर NIA की छापेमारी

कटिहार : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनआईए की टीम ने छापेमारी की है।

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन पीएफआई नेता मोहम्मद नदवी के रिश्तेदार के घर पर यह छापेमारी हुई है।

जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के युसूफ टोला मे छापेमारी चल रही है।

हसनगंज थाना पुलिस भी है टीम के साथ मौजूद है।

बता दें इससे पहले भी हाल के दिनों में एन आई की टीम छापेमारी कर चुकी हैं। 

कटिहार से श्याम

*मुखिया की सुरक्षा और सम्मान को लेकर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने सरकार से की यह मांग*

कटिहार : पूरे बिहार में मुखिया की सुरक्षा और सरकार द्वारा ग्रामीण इलाके के प्रतिनिधियों की सम्मान नहीं देने की आरोप लगाते हुये कटिहार में विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया। 

 कटिहार के चंद्रकला गार्डन में जिला मुखिया संघ के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिहार में 50 से अधिक मुखिया की हत्या हो चुका है। हाल में भी इस तरह की दो घटनाएं सामने आई है लेकिन सरकार न तो मुखिया की सुरक्षा और न ही सम्मान को लेकर गंभीर है। 

 उन्होंने कहा मुखिया अपने घर में ही असुरक्षित है। ऐसे में पंचायत के लोगों को कैसे सुरक्षित कैसे रखेंगे। जहां तक मुखिया की सम्मान की बात है बिहार में अफसरशाही का बोलबाला है और अधिकारी ग्रामीण प्रतिनिधियों के सम्मान नहीं करते हैं। 

कटिहार की मुखिया संघ के कई प्रतिनिधियों ने भी जिला के तमाम प्रखंडों के उपस्थिति में मुखिया के सम्मान और सुरक्षा को लेकर सरकार को विशेष गंभीर होने का आग्रह किया।

कटिहार से श्याम

कटिहार से साइबर फ्राड गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार, मौके से 30 मोबाइल और 8 लैपटॉप बरामद

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर् फ्रॉड गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। यह गिरोह सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया लोचन मंदिर के पास भाड़े के मकान से फ्राड के धंधे को संचालित कर रहा था। जिसका नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला हुआ था।  

हरियाणा यमुनानगर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्पेशल टीम ने कटिहार सहायक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए 12 साइबर ठग के साथ 30 मोबाइल और 8 लैपटॉप जप्त करते हुए यह बड़ा खुलासा किया है। 

साइबर ठगों के गिरोह के मुख्य सरगना ने पुलिस के सामने कैसे लोगो को ठगी का शिकार बनाता था उसका भी खुलासा किया है। साथ हरियाणा से आए पुलिस पदाधिकारी कटिहार सहायक पुलिस की इस गिरफ्तारी में सहयोग करने पर काफी सराहना भी किया।

कटिहार से श्याम