/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगो से मिले उपायुक्त, की मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन saraikela
सप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगो से मिले उपायुक्त, की मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्र (शहरी तथा ग्रामीण) से आए लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।

इस दौरान उपायुक्त नें क्रमवार लोगो की समस्याओं से अवगत हो सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तात्रित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, आपसी बटवारा, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, जाती प्रमाण पत्र निर्गत सम्बन्धित मामले, खाद्य सुरक्षा विभाग, सरायकेला टाटा सड़क पर अवैध पार्किंग पर करवाई करने तथा अमृत योजना के तहत तालाब जीर्णोद्धार तथा JSLPS विभाग समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

*बिजली और पेयजल आपूर्ति करने में राज्य सरकार विफल : हरेलाल महतो

सरायकेला : राज्य के जनता पानी और बिजली की मार से बेहाल ।आज इस भीषण गर्मी में एक तरफ बिजली कटौती तथा लौ वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान हैं और दूसरी ओर पेयजल संकट छाया हुआ है।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे राज्य में बिजली और पेयजल की कमी देखी जा सकती हैं। उक्त बातें आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जनता के मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सक्षम नहीं है। बिजली और पेयजल आपूर्ति करने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। राज्य सरकार के द्वारा बड़े बड़े होर्डिंग लगवाकर और विज्ञापन छपवाकर 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा झूठा है, क्योंकि जनता को बिजली ही नहीं मिल रही हैं तो फिर किसे मुफ्त बिजली दी जा रही हैं।

हरेलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश चापानल और जलमीनार खराब पड़े हैं, सरकार को उनकी मरम्मत करवानी चाहिए ताकि जनता को पेयजल मिल सके। परंतु राज्य सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी ने हमेशा जनता के हित में आवाज उठाने का काम किया है। जनता के आवश्यकताओं को पूरा करना सरकार का दायित्व है, सरकार अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर रही हैं। वर्तमान समय में राज्य की जनता बिजली और पेयजल समस्या से जूझ रही हैं लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह का पहल नहीं किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

आने वाले समय में राज्य की जनता भी इसका हिसाब किताब चुकता करेगी और सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।

बड़ा हादसा टला, बाल बाल बचे अधिवक्ता......


     

चाईबासा:- जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बैठने वाले पुराने भवन की छत गिरने से बाल बाल बचे अधिवक्ता, छत के जर्जर अवस्था में रहने से अधिवक्ताओं को बैठने में हो रही परेशानी और कभी भी कोई अप्रिय घटना और जानमाल को क्षति पहुंचने की है, आशंका, शुक्रवार की सुबह चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के पुराने भवन की छत गिर गई जिस वजह से, कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी ।

बताते चलें कि उस वक्त अधिवक्ता अपने टेबल पर नहीं पहुंचे थे उनके पहुंचने के थोड़ी देर पहले ही भवन की जर्जर छत गिर गई यदि उस वक्त वहां कोई अधिवक्ता मौजूद होता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी, इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं में रोष है।

 अधिवक्ताओं का कहना है कि जब बार-बार भवन बनाने की मांग की जा रही है उसके बावजूद अधिवक्ताओं के बैठने की जगह नहीं बनाई जा रही जबकि न्यायालय परिसर में कार्य जोरों से चल रहा है इसकी मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से भी मुलाकात की गई मगर इसका कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है जिस वजह से अधिवक्ताओं को बैठने में काफी परेशानी हो रही है।

 अधिवक्ता अनिल महतो का कहना है कि इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा इस पुराने भवन को डेट घोषित कर दिया गया है जहां पर अधिवक्ताओं का बैठना खतरे से खाली नहीं है, इस भवन के निर्माण को लेकर नक्शा पास हो गया है और इसका कार्य टिस्को कंपनी को दिया गया है मगर इसको कंपनी के द्वारा आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिस वजह से अधिवक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अपनी जान जोखिम में डालकर उस जगह पर बैठना पड़ रहा है।

अपडेट न्यूज़: सरायकेला , दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथियों का झुंड स्कूल परिसर में मचाया तांडव : दहशत में ग्रामीण

सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथियों का झुंड भटकते हुए पहुंचे धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चोइरा स्थित लोयला स्कूल में, 15 से 20 गजराजों का झुंड भूख और पानी की तलास में प्रवेश कर गया है। गजराज के झुंड प्रवेश करते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई है ।

ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि स्कूल गर्मी छुट्टी के कारण बंद है। नहीं तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी । 

उधर जैसे ही हाथियों का झुंड स्कूल में प्रवेश किया कि स्कूल में तैनात गार्ड अपना जान बचाकर पेड़ पर चढ़ गया । बताया जा रहा है कि 4 दर्जन से ज्यादा हाथियों का झुंड पश्चिम बंगाल से झारखंड के सीमा में प्रवेश कर चुका है ।

 झारखंड राज्य का सीमावर्ती इलाका बहरागोड़ा घाटशिला ,मुसाबनी ,चाकुलिया और दलमा क्षेत्र में तांडव मचाए हुए हैं । अब तक गजराज सैकड़ों लोगों को रौंद चुका है। और हजारों एकड़ में लगे फसल को नष्ट कर चुका है और दर्जनों घर को तहस-नहस कर चुका है। फिलहाल गांव के लोग दहशत में है। शाम होते ही ग्रामीण को घर से निकलना मुश्किल हो गया कब हाथियों का झुंड आंगन में प्रवेश कर जाए ।

एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। हाथी के डर से लोगो ने आंगन में रात्रि में सोने में हिचकिचाते है।कब मौत बनकर खड़े न हो।आज ग्रामीणों में वन विभाग और सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रहा हैं । ईश्वर के भोरोसे जीने पर लोग मजबूर हैं।

सराईकेला: नाराज ग्रामीण महिलाओं ने आंगनवाड़ी केंद्र जड़ा अनिश्चितकाल के लिए ताला

सरायकेला: गुड़ाबांदा प्रखंड के मुड़ाकाटी पंचायत के लावपाड़ा गांव स्तिथ आंगनवाड़ी सेविका चयन में हो रही प्रशासनिक लापरवाही को देखते हुए ग्रामीण महिलाओं ने आंगनवाड़ी केंद्र जड़ा अनिश्चितकाल के लिए ताला।

सरायकेला ब्रेकिंग : हाथियों का झुंड घुसा स्कूल परिसर में,क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल

हाथियों के आतंक से सराईकेला कोल्हान क्षेत्र त्रस्त है।आये दिन आवादी के बीच हाथी पहुंच कर आतंक मचा रहा है 

    आज भोजन पानी के तालाश में हाथियों का झुंड फिर

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चोइरा स्तिथ लोयला स्कूल में पहुंच गया।इस झुंड में 15 से 20 हाथी हैं। इसके बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया।लोगों के बीच दहशत है।

सरायकेला :चौका - कांड्रा मुख्य मार्ग के फ्लाईओवर से गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा तक भारी वाहनों का कब्जा, परिवहन विभाग मूक दर्शक।


सरायकेला : जिला के मुख्य स्टेट हाईवे सड़क कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग के किनारे कई दिनों से बड़े और भारी वाहनों ने अपना कब्जा जमा रखा है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। 

बावजूद इसके स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग मूकदर्शक बना बैठा है।कांड्रा फ्लाईओवर से गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा तक 3 किलोमीटर सड़क किनारे भारी वाहनों का कब्जा है। जिसे हटाने में कांड्रा पुलिस और परिवहन विभाग के साथ ट्रैफिक पुलिस भी असमर्थ दिख रही है।

 इस सड़क पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रही है। जिसमें कई मौत हुई है। बावजूद इसके इन मौत बांट रहे वाहनों को हटाने की जुरत किसी ने नहीं की है।स्थानीय लोग अक्सर दुर्घटना होने के बाद पुलिस प्रशासन को कोसते है। लेकिन फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

कांड्रा थाना स्थित स्पंज आयरन कंपनियों में माल लेकर आ रहे ट्रक और ट्रेलरों ने सड़क के दोनों ओर जबरदस्त तरीके से सड़क का अतिक्रमण किया है लेकिन परिवहन विभाग को यह दिख नहीं रहा है।सड़क किनारे दोनों तरफ 3 किलोमीटर तक ट्रक और ट्रेलर द्वारा डेरा जमाए जाने का सबसे बड़ा खामियाजा रायपुर रघुनाथपुर गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।जिसे स्थानीय लोगो में देखा गया आक्रोश । 

जिसके कारण इस क्षेत्र सड़क दुर्घटना होते रहता है ।इसका जिंबेबार कोन जिला प्रशासन या गाड़ी वाले।

ब्रेकिंग्/ आज झारखंड एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पलामू, खूंटी व पश्चिमी सिंहभूम से 4 आरोपी घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए


रांची: झारखंड एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के लिए आज गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. जमशेदपुर, पलामू व रांची एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर तीन जिलों से आरोपियों को रिश्वत लेते रंगहाथ अरेस्ट कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

पश्चिमी सिंहभूम में बड़ा बाबू को 5 हजार घूस लेते अरेस्ट किया गया है. खूंटी में राजस्व उपनिरीक्षक को 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया गया है, वहीं पलामू में 10 हजार घूस लेते नगर परिषद के प्रधान सहायक को अरेस्ट किया गया है.

बुंडू : बड़ा तालाब के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार को लेकर आजसू पार्टी में दिखा आक्रोष।

बुंडू : नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा निविदा निकालकर लगभग पौने पांच करोड़ की लागत में बुंडू बड़ा तालाब में विकास कार्य योजना के तहत मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग कार्य कराया जा रहा है जिसका कार्य रांची के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा पर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घटिया निर्माण कार्य,मृत बोल्डर का प्रयोग को लेकर आज आक्रोष प्रदर्शन किया गया।

 साथ ही निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है। आजसू द्वारा तब तक निर्माण कार्य बंद रखने को कहा गया है जब तक इसकी जांच ना हो जाये। 

इधर नगर पंचायत कार्यालय की कनीय अभियंता विनिता कुमारी ने भी स्वीकार किया है कि निर्माण कार्य में घटिया पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका आजसू पार्टी विभागीय जांच करने की मांग करती।

सरायकेला : लेपाटाड़ तथा वनडीह गांव मे पीएलवी कार्तिक गोप ने विधि जागरूकता शिविर का किया आयोजन

सरायकेला : झालसा रांची तथा डालसा सरायकेला के निर्देशानुसार चांडील अनुमण्डलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति चांडील की ओर से  ईचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत गांव लेपाटाड़ तथा वनडीह गांव मे पीएलबी के कार्तिक गोप ने शिविर का आयोजन किया साथ हीं ग्रामीणो को कहा गया कि मध्यस्था पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वादों जैसे कि घरेलू हिंसा पारिवारिक विवाद छुआछूत से संबंधित विवाद जमीन से संबंधित विवाद कोई भी विवाद हो पुराना से पुराना विवादों आदि का निपटारा निशुल्क किया जाएगा ।

इस अभियान में यह बताया गया की मध्यस्था न सिर्फ समय और धन को बचाती है बल्कि साथ में रिश्तो भी टूटने से बचाते हैं जहां आम मुकदमे के निपटारे में समय लगता है वही मध्यस्था में कम समय मे निपटारा हो जाता है। 

 इस संबंध में पीएलवी कार्तिक गोप ने ग्रामीणों को मन का मिलन पखवाड़ा मे भाग लेने की अपील की जिसमें उपस्थित ग्रामीण ललिता  उराँव रुवि मण्डल कुईला उराँव कृष्ण मोहन उराँव सुभाष उराँव समरु उराँव राजेन्द्र उराँव रमिना उराँव रमेश उराँव निताई उराँव कुन्ती उराँव कालि चरण उराँव आदि काफी संख्या मे ग्रामीण शामिल थे ।