*नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण सह अभिनंदन समारोह*
गोंडा- नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों के शपथ ग्रहण के बाद भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया।
नगर के बालकृष्ण ग्राउंड में आयोजित अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह रहे। समर्थकों से खचाखच भरे बालकृष्ण ग्राउंड में मंच पर भाजपा के पदाधिकारी तथा अन्य संभ्रांत नागरिक मंचासीन थे। वक्ताओं ने चुनाव के विजयश्री प्राप्त करने पर सभी को बधाईयां दीं। अपने संबोधन में कुछ वक्ताओं ने चुनाव के दौरान की तमाम घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जिन लोगों ने हम पर लाठियां चलाईं, गालियां दीं उनके काम नहीं होने चाहिए। इस पर मंच संचालक और नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर बमबम ने कहा कि भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास है। हमें सबको साथ लेकर चलना होगा।
विधायक अजय सिंह ने कहा कि करनैलगंज नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाना उनका सपना है और इसे पूरा करने के लिए वे कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही समय में यहां विकास की गंगा प्रवाहित होती दिखाई पड़ेगी।
इस मौके पर नगर पंचायत परसपुर के अध्यक्ष वासुदेव सिंह, आशीष त्रिपाठी, धर्मेन्द्र तिवारी, शंकर प्रताप सिंह गुड्डू सिंह, अमित सिंघानियां, मोहित पाण्डेय, यावर हुसैन मुन्ना, कन्हैया लाल वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, अनोखेलाल मोदनवाल, सरदार जोगिंदर सिंह, नीरज वैश्य, मौलाना तनवीर, हाफिज गुड्डू, हाजी रफीउल्ला अंसारी, सोनू पुरवार, सिरताज कुरैशी, ननकुन्ना राइनी, अरुन वैश्य, आशीष गिरी, आशीष सोनी, सोनू पुरवार, गोपाल जायसवाल, उमेश मिश्र सहित नगर के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

May 29 2023, 17:55