नवादा: 24 घंटे में 49 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 18 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 10, हत्या में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, साईवर क्राईम में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 33 कुल 49 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 25 लीटर एवं ताड़ी 02 लीटर किया गया है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 664 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 13 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी मोटरसाईकिल 04, कस्टमर डाटा 03 पेज, मोबाईल 02, फर्जी सीम 02, चेकबुक 01 एवं एटीएम कार्ड 01 किया गया है।
महत्वपूर्ण गिरफ्तारीः-
01. हत्याः- काशीचक थाना कांड संख्या-103/22, धारा-302/34 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त तुलन कुमार उर्फ उतम, पिता-मिथलेष सिंह, सा0-दौलाचक, थाना-काषीचक, जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापमारी के कारण आत्मसमर्पण किया गया, जिसे न्याायल द्वारा रिकाॅल पर मुक्त किया गया।
02. साईबर क्राईम-शाहपुर ओ0पी0 द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर साईवर क्राईम करते हुए 01. ललन मिस्त्री, पिता-रामवृक्ष मिस्त्री, 02. शैलेष कुमार, पिता-रामरूप महतो, दोनो सा0-गोसपुर, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को कस्टमर डाटा-03 पेज, मोबाईल-02, फर्जी सीम-02, चेकबुक-01, ए0टी0एम0 कार्ड-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक(षाहुपर) थाना कांड संख्या-120/23, दिनांक-19.05.23, धारा-419/420/467/468 /471/ 414 भा0द0वि0 एवं 66(बी)(सी)(डी) आई0टी0 एक्ट दर्ज किया गया।
03. शाहपुर ओ0पी0 द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर साईवर क्राईम करते हुए 01. ललन मिस्त्री, पिता-रामवृक्ष मिस्त्री, 02. शैलेष कुमार, पिता-रामरूप महतो, दोनो सा0-गोसपुर, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को कस्टमर डाटा-03 पेज, मोबाईल-02, फर्जी सीम-02, चेकबुक-01, ए0टी0एम0 कार्ड-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक(षाहुपर) थाना कांड संख्या-120/23, दिनांक-19.05.23, धारा-419/420/467/468/471/414 भा0द0वि0 एवं 66(बी)(सी)(डी) आई0टी0 एक्ट दर्ज किया गया।
04. नगर थाना द्वारा नगर थाना कांड संख्या-737/23, दिनंाक-17.05.23, धारा-356/379 भा0द0वि0 के अप्राथमिकी अभियुक्त संजय यादव, पिता-चन्दा यादव 02. राजा कुमार, पिता-रामलाल यादव, दोनो सा0-न्याटोला जुआड़गंज 03. लखन यादव, पिता-बच्चन यादव, सा0-न्याटोला जुआड़गंज थाना-कोढ़ जिला-कटिहार को चोरी के दो मोटरसाईकिल एवं छोने गये पैसे में से नगद-31750 रूप्ये के साथ गिरफ्तार किया गया।
01.बरामदगी
01. नगर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- तीन नम्बर रेलवे गुमटी के पास से अषोक यादव, पिता-भोला यादव, सा0-मालगोदाम, थाना-नगर, जिला-नवादा को 02 ली0 एल्कोहलिक ताड़ी एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-747/23, दिनंाक-19.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
02. सिरदला थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम- कुषाहन पेट्राल पम्प के पास से 01. विष्वजीत कुमार, पिता-कृष्णदेव राजवंशी, 02. विधि विरूद्व बालक, रोहित कुमार, पिता-मुंषी राजवष्ंाी, दोनो सा0-बड़गांव, थाना-सिरदला जिला-नवादा को 25 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या-208/23, दिनंाक-19.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-224/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
04. मुफसिल थाना द्वारा चालक संतोष कुमार, पिता-दिनेष यादव, सा0-लोहड़ा, थाना-मुफसिल जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ तीन टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या-130/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
05. हिसुआ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया।
इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-256/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
06. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-744/23, दिनांक-19.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
07. नरहट थाना द्वारा नरहट थाना कांड संख्या-247/20, दिनांक-09.10.20 धारा-363/366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता ज्योति कुमारी, पिता-धर्मेन्द्र राजवंषी, सा0-छोटी पाली, थाना-नरहट, जिला-नवादा को बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है।
अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
May 22 2023, 17:36