डीईओ ने हिसुआ के उत्क्रमित विद्यालय में लाइब्रेरी का किया उद्धाटन
पीरामल फाउंडेशन तथा स्कूली बच्चों ने किया बाल संसद का गठन
नवादा:- राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम को जिला स्तर पर संचालित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को उनकी पढ़ाई-लिखाई में और अधिक बेहतर बनाने की हर कोशिश की जा रही है। इसे लेकर मंगलवार को जिला के हिसुआ प्रखंड के दोना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ शैक्षणिक गतिविधियां भी की गयी।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर प्रोग्राम पदाधिकारी सौरभ प्रियादर्शी, हेडमास्टर शक्ति कुमार, पीरामल फाउंडेशन से जिला प्रतिनिधि राजेश प्रभाकर एवं रंजीत कुमार, गांधी फेलो नीलम भारती और कुमारी आशु सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लाइब्रेरी और बालसंसद की हुई स्थापना इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के एक कक्ष में स्थापित लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया। लाइब्रेरी की स्थापना पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो नीलम भारती ने स्कूली बच्चों के साथ की है। साथ ही बालसंसद का भी गठन किया है।
बाल संसद की मदद से बच्चों को संवैधानिक प्रक्रियाओं की जानकारी मिलने में आसानी होगी। बच्चे संसद संचालन की प्रक्रियाओं को आसानी से समझ सकेंगे। गांधी फैलो ने बच्चों के साथ मिल कर वहां की लाइब्रेरी की स्थापना की और लाइब्रेरी के फायदों के बारे में बच्चों के साथ जानकारी साझा किया। बच्चों को अपने पढ़ने की जगह पर साफ-सफाई रखने और उसे सुसज्जित रखने के लिए कहा गया।
शिक्षक पढ़ाई को भार और भयमुक्त बनायें
जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूली बच्चों को बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम के तहत इस प्रकार का प्रशिक्षण और उनके साथ इंटर एैक्शन का असर उनके व्यक्त्वि पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पीरामल फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के कार्यों से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर सकारात्मक असर होगा. छात्रों के जीवन में लाइब्रेरी का काफी महत्व है। इस लाइब्रेरी से उनकी क्षमता में इजाफा होगा। लाइब्रेरी में कई विषयों पर पुस्तकें मौजूद होती हैं जिसकी मदद से छात्र बहुत कुछ सीख सकते हैं और अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं एवं कहा कि शिक्षक नवाचार के साथ विद्यार्थियों को भय और पढ़ाई के भार से मुक्त कर आनंदमयी वातावरण में शिक्षण कार्य करें। डीपीआरओ नवादा।
May 17 2023, 21:04