/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *दिव्यांग सफाईकर्मी की पुत्री का सीएम योगी ने कराया अन्नप्राशन,पूरी हुई मन्नत, सीएम ने बिटिया को अपने हाथों से खिलाई खीर* Gorakhpur
*दिव्यांग सफाईकर्मी की पुत्री का सीएम योगी ने कराया अन्नप्राशन,पूरी हुई मन्नत, सीएम ने बिटिया को अपने हाथों से खिलाई खीर*


गोरखपुर। दिव्यांग सफाईकर्मी विवेक और उनकी पत्नी संध्या की मन्नत मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने पूरी कर मानो उन्हें पूरी दुनिया की खुशी दे दी। सीएम योगी ने सोमवार सुबह मंदिर परिसर में विवेक की सात माह की बिटिया का अन्नप्राशन कराया और आशीर्वाद दिया तो विवेक की आंखें खुशी से छलक उठीं। विवेक का कहना है कि बिटिया का अन्नप्राशन मुख्यमंत्री के हाथों होना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।

पैर से दिव्यांग विवेक शर्मा नगर निगम में आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी हैं। उनकी ड्यूटी छिड़काव कार्य की है। वह मंदिर परिसर में ही बने कर्मचारी आवास में पत्नी संध्या व अन्य परिजनों के साथ रहते हैं। उनके दो बच्चे हैं। तीन साल का बेटा और सात माह की बिटिया। बिटिया से पहले भी एक और बच्चा हुआ था लेकिन वह असमय साथ छोड़ गया। बकौल विवेक बिटिया के जन्म के ही दिन उन्होंने गुरु गोरखनाथ से मन्नत मांगी थी कि बच्ची का अन्नप्राशन गोरक्षपीठाधीश्वर के हाथों हो। और, उनकी यह मन्नत सोमवार को पूरी हो गई।

सोमवार सुबह मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जब जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। एक-एक कर लोगों से मिलते हुए उनकी नजर कुर्सी पर बच्ची को गोद में लिए बैठे दिव्यांग विवेक पर पड़ी। मंदिर परिसर में सेवारत होने से सीएम उसे पहचानते हैं। पूछ पड़े, क्या समस्या है। विवेक ने बच्ची को गोद में लिए ही हाथ जोड़ लिए। उन्हें अपनी मन्नत वाली बात बताई तो मुख्यमंत्री मुस्कुराने लगे। फौरन बिटिया को होड़ में लेकर दुलारने लगे। उधर विवेक घर से खीर बनवाकर लाए थे। मुख्यमंत्री ने बच्ची के मुंह में पहले से लगे निप्पल को निकाला, अपने हाथों से खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया और आशीर्वाद दिया। विवेक का कहना है कि 'महाराज जी' के हाथों बिटिया का अन्नप्राशन होने की खुशी में वह इतने विह्वल हो गए कि एक ख्वाहिश बताना भूल गए। उनके मुताबिक वह बिटिया का नामकरण भी महाराज जी से ही कराना चाहते हैं।

आज उन्हें बता दिए होते तो आज ही नामकरण भी हो जाता।

*बोले सीएम, इलाज में मदद को जाएगा डीएम का फोन*


गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के उपचार में आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द शासन में भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज बेहतरीन अस्पतालों में कराया जाएगा। इसके लिए मरीज की कमजोर आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बनेगी।

सीएम योगी ने यह निर्देश सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिया। सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताने वालों में बड़ी संख्या उन लोगों की रही जो गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। एक महिला ने लखनऊ के एक अस्पताल में अपने परिजन के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार की। महिला द्वारा बताया गया अस्पताल संभवतः इलाज सहायता प्राप्त करने को अर्हता नहीं रखता है। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीज को एसजीपीजीआई या केजीएमयू में भर्ती कराया जाए।

सीएम ने महिला से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि नहीं है। मुख्यमंत्री ने उसे आश्वस्त किया कि आप बिना चिंता उपचार कराइए, पैसा हम देंगे। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इलाज के लिए इस्टीमेट बनवाकर शासन को भेजें। उन्होंने महिला को भरोसा देते हुए कहा कि इलाज में मदद के लिए आपको डीएम साहब के यहां से फोन जाएगा। सीएम ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे सभी लोगों को आश्वस्त किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण होते हैं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता धनराशि जारी कर दी जाएगी।

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के प्रार्थना पत्रों को विषयानुसार प्रशासन व पुलिस के अफसरों को हस्तगत करते हुए निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक त्वरित समाधान कराएं। इस दौरान कुछ लोग गोरखपुर मंडल के बाहर के जिलों से भी आए थे। मुरादाबाद से आए एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि आपके घर पहुंचने के साथ ही समस्या के निदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी होगी। जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आये बच्चों को भी मुख्यमंत्री ने हर बार की तरह खूब दुलारा। उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट के साथ खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

*रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने किया भव्य कलशयात्रा का शुभारंभ*


गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नौ देवी-देवताओं के नवीन मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में धार्मिक अनुष्ठानों के द्वितीय चरण का शुभारंभ सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हुआ। मुख्यमंत्री ने अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में विधिविधान से देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक किया और तत्पश्चात पांच कन्याओं को जलभरा कलश सौंपकर कलशयात्रा का शुभारंभ किया। यह कलशयात्रा 21 मई तक होने वाली श्रीमद्भागवतपुराण कथा ज्ञानयज्ञ एवं श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए निकाली गई। इस अवसर पर रथ पर विराजित सभी नौ नवीन देव विग्रहों की रथयात्रा भी निकाली गई।

यात्रा के गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला में कलश स्थापना की और पंचांग पूजन किया।

सोमवार सुबह मानसरोवर मंदिर पहुंचे सीएम योगी ने भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन किया। शिव जी को प्रिय विल्वपत्र, दुर्वा समेत अनेक सामग्रियों का अपर्ण करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण किया। रुद्राभिषेक के उपरांत वह जलाशय पर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में साधु-संत महिला-पुरूष श्रद्धालु, वेदपाठी विद्यार्थी, आचार्यगण, यजमान आदि पहले से उपस्थित थे। यहां मुख्यमंत्री ने सरोवर पूजन कर पांच कन्याओं को जल से भरा कलश सौंपकर कलश व रथयात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद यह यात्रा गोरखनाथ मंदिर के लिए चल पड़ी।

रंग से लेकर तरंग तक, सब कुछ भक्तिभाव में सराबोर

शोभायात्रा में सबसे आगे शंख बजाते हुए वेदपाठी विद्यार्थी देव विग्रहों की अगवानी करते हुए चल रहे थे। बैंडबाजों की धुन के अनुगूंज के बीच यात्रा में सजाए गए रथों पर विराजित वह देव विग्रह थे जिनकी प्राण प्रतिष्ठा आगामी 21 मई को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के हाथों होनी है। इसके बाद साधु संतों की टोली संग यजमानगण। साधु-संतों के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में केसरिया व पीतवस्त्रधारी महिलाएं व कन्याएं जब सिर पर आस्था का कलश लेकर आगे बढ़ रहीं थीं तो देखने वालों के मस्तक श्रद्धा से झुक जा रहे थे। कलशधारी श्रद्धालुओं के पीछे वेदपाठी छात्र जय श्रीराम का उद्घोष करते तो सभी जन जयघोष में सुर मिलाते रहते। इस भव्य यात्रा में रंग से लेकर तरंग तक सबकुछ भक्तिभाव में सराबोर था। पीले कुर्ते-धोती व केसरिया पगड़ी पहने वेदपाठी विद्यार्थियों का शंखनाद व जय श्रीराम का उद्घोष नयनाभिराम था और कर्णप्रिय भी।

गोरक्षपीठाधीश्वर ने की कलश स्थापना, किया पंचांग पूजन

कलश व रथयात्रा का समापन गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवीन मंदिरों के समक्ष स्थित यज्ञशाला पर हुआ। यहां सभी के कलश यज्ञशाला में कतारबद्ध तरीके से रखवाए गए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने यज्ञशाला में वेदी पर कलश पूजन तथा पंचांग पूजन कर श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के अंतर्गत होने वाले धार्मिक अनुष्ठान को आगे बढ़ाया। यज्ञशाला में 21 मई तक प्रतिदिन प्रातः आठ बजे से 12 बजे तक तथा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक अलग अलग धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

कलश व रथयात्रा में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, मिथिलेशनाथ, मंदिर के मुख्य पुरोहित रामानुज त्रिपाठी वैदिक, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, चचाईराम मठ के महंत पंचानन पुरी, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधानी राही, विधायक मेंहदावल अनिल तिवारी, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, ई. पीके मल्ल, अरुणेश शाही, रणजीत सिंह, कथा के यजमान विष्णु प्रसाद अजीतसरिया, ओमप्रकाश जालान, अतुल सराफ, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, तन्मय मोदी, राजेश मोहन सरकार, शम्भू शाह, श्रवण जालान, प्रदीप जोशी, रमाकांत निषाद, पार्षद पवन त्रिपाठी, धर्मदेव चौहान, डॉ अरविन्द चतुर्वेदी, डॉ रोहित मिश्र, नित्यानंद त्रिपाठी, पुरुषोत्तम चौबे, ब्रजेश मणि मिश्र, द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह मोनू, विनय गौतम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

*बाल श्रद्धालु को देख रुक गए सीएम, प्रसाद देकर पूछा हालचाल*


गोरखपुर। व्यस्तता कितनी भी हो, कार्य राजकीय हो या फिर धार्मिक-आध्यात्मिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों को अपने स्नेह से अभिसिंचित करने के लिए, उनका हालचाल जानने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। आनुष्ठानिक कार्यक्रमों की उनकी व्यस्तता के बीच सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला।

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में वृहद धार्मिक- आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार पूर्वाह्न मंदिर की यज्ञशाला में कलश स्थापना व पंचांग पूजन करने के बाद गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने मुख्य मंदिर की तरफ जा रहे थे।

थोड़ी दूर बढ़ते ही उनकी नजर धूप में खड़ी एक नन्ही बच्ची पर पड़ गई। वह तुरंत बालिका के पास ही रुक गए। मुख्यमंत्री का संकेत पाते ही साथ में मौजूद मंदिर के कार्यकर्ता अमित सिंह मोनू ने धूप से बचाने के लिए बालिका को उठा लिया। मुख्यमंत्री ने बालिका से उसका हालचाल पूछा, दुलारा और अपने हाथों से प्रसाद देकर खूब आशीर्वाद दिया। सीएम के यह पूछने पर कि धूप में क्यों खड़ी थी।

बालिका ने मासूमियत से कहा, आपको देखने के लिए। इस पर मुख्यमंत्री हंस पड़े, साथ ही प्यार से समझाया कि बच्चों को तेज धूप से बचना चाहिए।

*नवनिर्मित मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आज*


गोरखपुर। विश्व विख्यात गोरखनाथ मंदिर के परिसर में बने नौ देवी-देवताओं के नवीन मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवतपुराण कथा ज्ञानयज्ञ एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार (15 मई) को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होगा। 21 मई को इन धार्मिक अनुष्ठानों की पूर्णता के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर सभी देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

गोरक्षपीठ में नौ देव विग्रहों वाले नवीन मंदिरों में देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दो चरणों मे धार्मिक अनुष्ठान का क्रम 8 मई से श्री शिव महापुराण कथा के साथ प्रारम्भ हुआ था। पहले चरण की सप्त दिवसीय कथा का रविवार को सीएम एवं गोरक्षपीठाधीश्वर की उपस्थिति में विश्राम हुआ। दूसरे चरण का अनुष्ठान सोमवार, 15 मई को श्रीमद्भागवत महापुराण व श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के साथ प्रारम्भ होगा। 21 मई तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा का रसपान विद्वतप्रवर श्रीधाम वृंदावन के डॉ श्याम सुंदर पाराशर कराएंगे।

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ के अवसर पर सोमवार सुबह 7 बजे मानसरोवर मंदिर, अंधियारी बाग में गोरक्षपीठाधीश्वर रुद्राभिषेक करेंगे। तत्पश्चात उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। कलशयात्रा में रथ पर सभी नौ नवीन देव विग्रहों की रथयात्रा भी निकाली जाएगी। भक्ति भाव से सराबोर यह कलशयात्रा-रथयात्रा गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला पर समाप्त होगी। श्रीमद्भागवत महापुराण पोथी को कथास्थल महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में वैदिक विधिविधान से प्रतिष्ठित किया जाएगा। यहां कथा का विधिवत शुभारंभ अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होगा। कथा का रसपान प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से सायंकाल छह बजे तक किया जा सकेगा।

योगी कमलनाथ ने बताया कि देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के आनुष्ठानिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 मई से 21 मई तक श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन भी गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला में होगा। इसमें प्रतिदिन प्रातः आठ बजे से 12 बजे तक तथा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक अलग अलग धार्मिक अनुष्ठान होंगे। यज्ञाचार्य की भूमिका का निर्वहन मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी वैदिक जी करेंगे।

*भोले हैं शिव, बहुत शीघ्र करते हैं भक्तों पर अनुग्रह : सीएम योगी*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान शिव भोले हैं। वह बहुत शीघ्र भक्तों पर अनुग्रह करते हैं। प्राचीन काल से ही सुर-असुर दोनों ने उनकी पूजा की। यह उनका महात्म्य है तभी वह महादेव कहलाते हैं। शिव का अर्थ ही है कल्याण। 

सीएम योगी रविवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय (8 से 14 मई) श्री विष्णु महापुराण कथा के विश्राम दिवस पर व्यासपीठ के समक्ष अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप सभी श्रद्धालु सौभाग्यशाली हैं कि आपको एक सप्ताह से शिवावतार गुरु गोरखनाथ की साधनास्थली पर श्री शिव महापुराण के मर्मज्ञ संत बालकदास के श्रीमुख से देवाधिदेव महादेव के विभिन्न रूपों के महात्म्य के श्रवण का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो संपूर्ण सृष्टि पर भोलेनाथ की कृपा है। देश में उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग व मंदिर हैं। द्वादश ज्योतिर्लिंग हमारी समृद्ध आध्यत्मिक विरासत होने के साथ सांस्कृतिक दृष्टि से हमें एकता के सूत्र में जोड़ते हैं। पूरब में वैद्यनाथ धाम है तो पश्चिम में सोमनाथ धाम।

काशी में बाबा विश्वनाथ धाम तो मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर धाम। उत्तर के हिमालय पर केदारनाथ विराजमान हैं तो सुदूर दक्षिण में रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के रूप में भगवान शिव का आशीर्वाद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए रामेश्वरम में सेतुबंध का निर्माण किया था और इसके लिए उन्होंने यहीं पर शिव जी की आराधना की थी। भगवान श्रीराम ने महादेव की महिमा बताते हुए कहा था कि शिव द्रोही के लिए धरती पर कोई जगह नहीं है। 

सीएम योगी ने कथाव्यास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भगवान गोरखनाथ से सभी को कथा ज्ञानयज्ञ का पुण्य प्राप्त होने तथा सबके मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। कथा के विश्राम पर उन्होंने व्यासपीठ की आरती उतारी और सबसे सोमवार से मंदिर में प्रारंभ हो रहे श्रीमद्भागवतपुराण कथा में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।

*नगर निगम नगर पंचायत की मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद*


गोरखपुर। नगर निकाय मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई नगर पंचायत उतरी सर्किल का थाना परिसर गुलरिया पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी नगर पंचायत दक्षिणी क्षेत्र का थाना परिसर बासगांव में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को उनके दायित्वों का पाठ पढ़ाया मतगणना के दौरान सिर्फ पास धारक ही मतगणना स्थल तक जा सकेंगे परिणाम घोषित होने के बाद पुरुष प्रत्याशी अकेले व महिला प्रत्याशी अपने पति के साथ मतगणना स्थल तक जा सकेंगे प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कोई भी एजेंट मतगणना स्थल तक मोबाइल नहीं ले जा सकेगा निर्धारित स्थानों पर ही अपने अपने वाहन खड़ा कर मतगणना एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे।

नगर निकाय चुनाव प्रथम चरण में 4 मई को संपन्न हुआ है महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पालिका पंचायत के अध्यक्ष, वार्ड पार्षद तथा सभासद के मतों की गिनती महापौर और पार्षद की मतगणना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बैडमिंटन हॉल वाणिज्य संकाय इंजीनियरिंग संकाय ने संपन्न कराया जाएगा नगर पंचायत का मतगणना तहसीलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसी कैमरे की निगरानी में की जाएगी निगम के लिए वोटों की गिनती के लिए एक गणना पर्यवेक्षक, दो सहायक और एक अतिरिक्त सहायक की ड्यूटी लगाई गई है. नगर पंचायतों में एक गणना पर्यवेक्षक एवं 3 सहायक और एक अतिरिक्त सहायक तैनात किए गए हैं।

नगर निगम और नगर पालिका, नगर पंचायत के मतों की गिनती सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी प्रशासन इसकी तैयारी लिया है कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, यहां से मतगणना स्थल के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर नजर रहेगा हालांकि कंट्रोल रूम से काउंटिंग टेबल को कवर नहीं किया जाएगा नगर निगम में महापौर और पार्षद पदों के वोटों की गिनती विश्वविद्यालय परिसर में वार्डवार तीन अलग-अलग स्थानों पर होगी वार्ड नंबर 1 से 20 तक के मतों की गिनती गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन के पास बैडमिंटन हॉल में जाएगी वार्ड संख्या 21 से लेकर 60 तक के मतों की गिनती वाणिज्य संकाय परिसर तथा वार्ड संख्या 61 से लेकर 80 तक की गिनती इंजीनियरिंग संकाय में होगी पिपराइच नगर पंचायत के मतों की गिनती सदर तहसील भवन के बरामदे में होगी उरुवा बाजार, गोला बाजार और बड़हलगंज नगर पंचायतों की गिनती गोला स्थित इंटर कॉलेज में होगी. सहजनवा और घाघसरा नगर पंचायतों के मतों की गिनती सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज में की जाएगी चौमुखा एवं पीपीगंज नगर पंचायतों के मतों की गिनती कैंपियरगंज स्थित विद्यालयों में होगी बांसगांव नगर पंचायत के मतों की गिनती बांसगांव तहसील में होंगी संग्रामपुर उर्फ उनवल के मतों की गिनती खजनी तहसील में होंगी मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के मतों की गिनती चौरीचौरा मंदिर परिसर में की जाएगी जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगा अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

*हेरिटेज के तर्ज पर म्यूजियम बनाया जाएगा नगर आयुक्त*


गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नगर निगम के पुराने भवन का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का विभागाध्यक्ष से जाना अनुपस्थित होने का कारण साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश सभी कार्यालयों को नए भवन में तीन कार्य दिवस के अंदर शिफ्ट करने का दिया निर्देश।

आज शुक्रवार को नगर आयुक्त अपने कार्यालय पहुंचने से पहले ही नगर निगम के पुराने भवन में चल रहे डूडा आईजीआरएस जलकल सीवर पथ प्रकाश प्रतीक्षालय लाइसेंस रेंट विधि विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया पुराने भवन में आईटीएमएस द्वारा रखे गए कबाड़ों को आईटीएमएस अपने किसी अन्य स्थान पर सामानों को रखने का दिया निर्देश नगर आयुक्त पुराने भवन को बड़े ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया डूडा कार्यालय के पीएम व सीएम आवास के लिए मौजूद आवेदकों की समस्याओं का तत्काल डूडा कार्यालय के अधीनस्थ कर्मचारियों को निदान करने का दिया निर्देश जिससे लाभार्थियों को समय से मिल सके पीएम आवास।

साफ सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जो कमरे खाली हैं उनके कार्यालय नए भवन पर चले गए हैं उनके कुछ सामान यहां बचे हैं उसे भी नए भवन पर शिफ्ट करें जिससे नगर निगम के पुराने भवन को हेरिटेज के तर्ज पर म्यूजियम बनाया जा सके नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम गोरखपुर का भवन 124 साल पुराना हो चुका है। 1899 में इस भवन का निर्माण किया गया था। तभी से इसे अमन ओ अमन के नाम से जाना जाता है। इतना पुराना भवन होने के बाद भी इसकी मजबूती बेमिसाल है। वहीं नगर निगम के इस पुराने भवन को संग्रहालय के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा।

*नर्सेज डे पर याद की गई फ्लोरेंस नाइटिंगेल*



गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मोत्सव पूरे हर्ष के साथ के साथ मनाया गया। प्रमुख अधीक्षक डा. जय कुमार, मैट्रन सीके वर्मा, प्रदेश महामंत्री महिला स्वास्थ्य डा.प्रियंका वर्मा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

तदुपरांत केक कांटा गया। प्रमुख अधीक्षक डा. जय कुमार ने कहा फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने अपना जीवन बीमार और लाचार मरीजों के लिए समर्पित कर दिया था, नर्सों को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक नर्स की सेवा सुश्रुषा से गंभीर मरीज भी ठीक हो जाते हैं, क्योंकि मरीजो के प्रति संवेदना दवा से ज्यादा कारगर होता है। कार्यक्रम के दौरान ममता लाइफ केयर फाउंडेशन की ओर से महिला चिकित्सालय की दस नर्सों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. कमलेश, अमरनाथ जायसवाल, गिरिजापति त्रिपाठी, वेल्थ मैनेजर संतोष जायसवाल, सरदार मंजीत सिंह, सीके वर्मा, जाहिदा, वंदना राय, अनुभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, श्वेता अस्थाना, रेशमा द्विवेदी, नेहा चौरसिया, शोधन गुर्जर, सीमा काशी, शालिनी दूबे, कन्हैया चौरसिया समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें।

*नर्सेज डे पर याद की गई फ्लोरेंस नाइटिंगेल*



गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मोत्सव पूरे हर्ष के साथ के साथ मनाया गया। प्रमुख अधीक्षक डा. जय कुमार, मैट्रन सीके वर्मा, प्रदेश महामंत्री महिला स्वास्थ्य डा.प्रियंका वर्मा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

तदुपरांत केक कांटा गया। प्रमुख अधीक्षक डा. जय कुमार ने कहा फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने अपना जीवन बीमार और लाचार मरीजों के लिए समर्पित कर दिया था, नर्सों को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक नर्स की सेवा सुश्रुषा से गंभीर मरीज भी ठीक हो जाते हैं, क्योंकि मरीजो के प्रति संवेदना दवा से ज्यादा कारगर होता है। कार्यक्रम के दौरान ममता लाइफ केयर फाउंडेशन की ओर से महिला चिकित्सालय की दस नर्सों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. कमलेश, अमरनाथ जायसवाल, गिरिजापति त्रिपाठी, वेल्थ मैनेजर संतोष जायसवाल, सरदार मंजीत सिंह, सीके वर्मा, जाहिदा, वंदना राय, अनुभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, श्वेता अस्थाना, रेशमा द्विवेदी, नेहा चौरसिया, शोधन गुर्जर, सीमा काशी, शालिनी दूबे, कन्हैया चौरसिया समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें।