/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz पुरानी प्रथा को यादगार बनाते हुए नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह के ग्राम प्रधान दीपक महतो के बेटे ने की शादी Hazaribagh
पुरानी प्रथा को यादगार बनाते हुए नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह के ग्राम प्रधान दीपक महतो के बेटे ने की शादी

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह के ग्राम प्रधान दीपक महतो के बेटे जयंत अपनी शादी पर कुछ अलग करने की चाहत पाल रखा था जिसे उन्होंने पूरा किया।

 जयंत के पिता ने अपने एकमात्र बेटे की शादी नीमडीह प्रखंड के नीमडीह गांव के रहने वाले शंकर महतो की बेटी मोनिका के साथ तय कर दिया। विगत दिन शादी करने के लिए जयंत ने परंपरागत तरीका को अपनाया जहा। डौली पालकी ,घोड़ा गाड़ी ,हाथी के बाद दूल्हा गाड़ी के लिए बैलगाड़ी को चुना । 

आकर्षक रूप से सजे बैलगाड़ी में उन्होंने बारात निकाला और करीब चार किलोमीटर की दूरी तय कर दूल्हन के घर पहुंचे और कुड़माली रीति-रिवाज से शादी की।

और उन्होंने अपने पुराने परम्परा को जीवित रखने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा पुराने जमाने में लोग बैलगाड़ी डौली पालकी से ही बारात जाते थे । उस जमाने में राजा-महाराजा पालकी ,हाथी ,घोड़ा , पर बारात जाते थे । 

वर्तमान समय में भी लोगों को ऐसा ही करना चाहिए इससे ना केवल प्रकृति का संरक्षण होगा बल्कि अपनी परंपरा बची रहेगी पेट्रोल-डीजल की बचत होगी और बेवजह की फिजूलखर्च बंद होंगे. कुछ दूर बारात निकालने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं ।

 वहीं आधुनिकता के दौर में लोग अपनी परंपरा को भुलते जा रहे हैं ।उन्होंने अपनी परंपरा का संरक्षण वाले कई स्लोगन लिखे पोस्टर दूल्हा बैलगाड़ी के चारों ओर चिपकाया ।कुछ इस तरह।रह जहां दुल्हा धोती कुर्ता पायजामा पहनते है।उसके कागज।दुल्हा।नए दौर।पर।रहा।गया।पुराना रीती रिवाज अपनाया परंतु परिधान नए युग का रहा।गया ।बदले सब कुछ पर नए रंग में स्की गया ।

जमशेदपुर में रिलीज हुआ रितेश पांडेय का गाना "बांसुरिया"

इस अवसर पर उन्होंने कहा – भोजपुरी इंडस्ट्री में हैं बेहद संभावनाएं, भोजपुरी भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली है भाषा

जमशेदपुर, 14 मई : भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय का नया भोजपुरी गाना “बांसुरिया” आज जमशेदपुर के साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल में हुआ, जहां खुद रितेश पांडेय और सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा मौजूद रहे। गाना रिलीज के बाद रितेश पांडेय ने कहा कि भोजपुरी, भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषा है।

 तकरीबन 36 से 38 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं। बाँकी किसी भी क्षेत्रीय भाषा में इतनी स्ट्रेनथ नहीं है। हमारी भाषा समृद्ध है और हम तेजी से आगे जा रहे हैं। हमारी इंडस्ट्री में संभावनाएं बहुत हैं। भोजपुरी में अच्छे गाने आ गए हैं, ये आप पर निर्भर करता है कि आप क्या देखना – सुनना पसंद करते हैं। अगर हम अच्छी चीजों को प्रमोट करें।

 जागरूक हो कर हमें अच्छी चीजों को आगे बढ़ाना होगा। भोजपुरी में एक से बढ़कर एक फिल्में भी आ रही हैं।

मातृ दिवस के अवसर पर गौशाला में गौ माता का किया सेवा,पहले जन्मदाता का किया सेवा उसके बाद गौ माता का किया सेवा।

शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने मातृ दिवस के पावन दिन पर अपनी जन्मदाता मां की सेवा करने के उपरांत शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर पहुंचकर गौ माता को गुड़, चोकर सहित अन्य सामग्री खिलाकर उनकी सेवा किया।

 उनके साथ उनकी जन्मदाता मां सुधारानी जैन भी मौजूद रही उन्होंने भी गौ माता की सेवा किया। 

जानकारी के अनुसार दिगंबर जैन पंचायत द्वारा आयोजित सामाजिक चुनाव में समाज की सेवा के लिए एक उम्मीदवार के रूप में यह स्वयं खड़े हुए हैं जिनका क्रमांक संख्या 10 है। और यह सामाजिक चुनाव 15 मई दिन सोमवार को जैन भवन में संपन्न होगा। इस चुनाव में जैन समाज के ही लोग अपना मत डालेंगे।

मौके पर चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि मातृ दिवस पर मातृशक्ति की सेवा के साथ गौ माता कि सेवा कर मन काफी प्रसन्न हुआ है मैंने अपनी जीवनशैली में दो मां को माना है। एक जन्मदाता और दूसरी गौ माता। दोनों को प्रणाम कर अपनी दिन की शुरुआत करता हूं।

हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र का उद्घाटन, सहायक समाहर्ता ने किया

हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कटकमसांडी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी, राजद प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह समाजसेवी संजर मलिक, कांग्रेस के महासचिव असगरी अंजुम, मुखिया नूरजहां,समाजसेवी मुनेश ठाकुर,शफीक अंसारी उप मुखिया शबनम परवीन मुख्य रूप से उपस्थित थे।मंच संचालन मो मुजफ्फर हुसैन ने किया l

 सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार ने हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट से इस नेक काम के लिए उनको साधुवाद किया। उन्होंने कहा की इस प्रकार के कार्य के लिए प्रशासन आपका भरपूर सहयोग करेगा। उन्होंने उपायुक्त के आदेश से नगर भवन में इस तरह का एक बड़ा वर्कशॉप करने की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।

विशिष्ट अतिथि मंजू नंदनी ने कहा कि समाज में महिलाओं को आगे आना होगा और इस नशा के कारोबारियों को जड़ से खत्म करना होगा, इसमें आप सब की सहयोग की अपेक्षा है।

 राजद प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह समाजसेवी संजर मलिक समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों जनप्रतिनिधियों एवं सेवानिवृत्त पदाधिकारियों से अपील कि इस नशा को और नशा के शिकार हो रहे युवाओं को बचाने के लिए आप सब आगे आए है, हम लोग भी सहयोग करेंगेl

कांग्रेस की महासचिव हजारीबाग जिला असगरी अंजुम ने इस बात पर विशेष बल दिया कि आप शर्म मत कीजिए अगर आपके परिवार में इस तरह के बच्चे आस-पड़ोस में हैं तो उसकी सूचना दीजिए और हालत को बिगड़ने से पहले उन्हें इन जगहों पर पहुंचाए जहां नशे की आदत को छुड़ाया जा सके। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशा मत कीजिए यह पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर देता हैl

 इस आयोजन में लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद कुमार,ओएसिस स्कूल के केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष तनवीर आलम, हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आफताब आलम, उपाध्यक्ष अबू खैर कलीम,मो इमरान, मो नसीम, विनय कुमार यादव अफजल खान,मोहम्मद हारून, गौरव शर्मा चंदन महतो, आदित्य कुमार, सागर राणा,पूनम कुमारी,कोमल महतो,फरज़ाना खातून,नाजनीन प्रवीण,

मोहम्मद काजी व बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।

 

हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने यह आश्वस्त किया कि जो लोग इस केंद्र में आएंगे हम उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाकर फिर से समाज को समर्पित करेंगे।

हजारीबाग के चर्चित नेता रामकुमार ओझा अब नहीं रहें, 75 साल की उम्र में हुआ निधन

हजारीबाग:- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बिन्देशवरी दुबे के रिश्ते में नाती लगने वाले हजारीबाग के बेहद लोकप्रिय रहें वरिष्ठ श्रमिक नेता सह समाजसेवी सह हजारीबाग माइंस बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रामकुमार ओझा का करीब 75 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। 

राजकुमार ओझा अपने छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे। साल 1973 में संत कोलम्बा काॅलेज में अध्यक्ष बनने के बाद राजनीति में कदम रखा। इन्होंने कांग्रेस पार्टी से जुड़कर बतौर सदस्य कार्य किया। पर इनका संबंध स्व. राजीव गाँधी, स्व. संजय गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडेय, भारत सरकार में गृह मंत्री उमाशंकर दीक्षित, भारत सरकार में रेल मंत्री स्व. कमला पति त्रिपाठी से रहा था। 

बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री बिन्देशवरी दुबे के बेहद करीबी माने जाते थे। ये रेलवे बोर्ड और हाउसिंग बोर्ड के सदस्य भी रहे थे। एक बेहद लोकप्रिय श्रमिक (मजदूर) नेता के रूप में इन्होंने अपने कर्मों से पहचान बनाई थी। 

बड़कागांव से इन्होंने कांग्रेस के टिकट से चुनाव भी लड़ा था। इनके रुतवा का उस वक्त तूती बोलता था। हजारीबाग से देश की राजधानी दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में इनकी खासा पैठ हुआ करती थी। 

माइंस बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए इन्होंने सामाजिक, धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई और जरूरतमंदों को हरसंभव मदद भी पहुंचाया। बेहद तेज- तर्रार होने के साथ बोल्ड अंदाज़ और समाज के प्रबुद्ध जनों से ये बेहद लगाव रखते थे। कालांतर में इनकी मानसिक स्थिति और शारीरिक स्थिति में व्यापक बदलाव आया और खुद में ही खोने लगे। 

राजकुमार ओझा मूलतः हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कंडसार के निवासी थे लेकिन हजारीबाग मेन रोड़ स्थित यूनियन बैंक के पीछे आवास में रहते थे। इनके निधन के बाद इनके पैतृक गांव कंडसार में इनके शव को पंचतत्व में विलीन किया गया। इनके बडे पुत्र अभिनाश ओझा उर्फ गुडू ने मुखाग्नि दिया।

जिला विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर के तहत "राष्ट्रीय लोक अदालत" का हज़ारीबाग में किया गया आयोजन


हज़ारीबाग: जिला विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन आज 13 मई को सिविल कोर्ट परिसर में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे निचले तबके के व्यक्ति तक कानूनी अधिकार,सरकारी लाभ के साथ साथ सभी सुलहनीय मामले जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से सुलझाए जा सकते हैं उनका लाभ पहुंचाना है।

इस कड़ी की सबके महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी जिला प्रशासन है। इसी जागरूकता को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत् शुभारंभ हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत् प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने लोगों से कानून का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शिविर का एक मात्र उद्देश्य लोगों को कानूनी जानकारी से लैस करते हुए अपने अधिकारों को जानना है तथा सरकार द्धारा संचालित योजनाओ का समुचित लाभ लेना है। उन्होंने कहा की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन न्यायालय के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है जो निश्चय ही सकारात्मक पहल है।

उन्होंने सभी प्रखंडों में आयोजित शिविर में शामिल होकर लाभ लेने की बात कही।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर जिला प्रशासन के साथ मिलकर हजारीबाग के सभी प्रखंडों में आयोजित किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदो के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं चला रही है। प्रशासन हरसंभव योजनाओं से लोगो को अच्छादित करने के लिए कई जागरुकता अभियान चलाती है ताकि लोकहित से जुड़ी योजनाएं जरूरतमंदो को मिल सके। इस शिविर के माध्यम से लोगो को जानकारी से सशक्त किया जा सके यही उद्देश्य है।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में भी सशक्तिकरण शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया है। इस शिविर से लोगों को कानूनी जानकारी सहित योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। पुलिस प्रशासन हरसंभव जिले की जनता के लिए तत्पर है।

जिलेभर में आयोजित लोक अदालत के माध्यम से 14270 वादों का हुआ निपटारा

जिलेभर में आयोजित लोक अदालत के माध्यम से 18613 वादों में 14270 मामलों का निष्पादन करते हुए 44 करोड़ दो लाख 68 हजार 9 सौ 87 रू का सेटलमेंट हुआ।

जिनमें बैंक रिकवरी,अपराधिक मामलों में समझौता योग्य अपराध के मामलें, बिजली बिल, लेबर डिस्प्यूट, जमीन मुआवजा, वैवाहिक विवाद, एनआई अधिनियम के मामले,राजस्व संबंधी मामले, वेतन और भत्ता संबंधित सेवा मामले,वाटर बिल एवं अन्य मामलें शामिल है।

शिविर के माध्यम से कई विभागों के द्वारा परिसंपतियों का वितरण एवं स्वीकृती प्रदान की गई l

सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा दो लाभुकों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन से जोड़ा गया।

जेएसएलपीएस के द्वारा दो लाभुकों को तीस-तीस रू का चक्रीय निधि, दो लाभुकों के बीच 75-75 हजार रुपए का सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) दो लाभुकों के बीच एक-एक लाख रु का बैंक क्रेडिट लिंकेज (सीसीएल), फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत दो लाभुकों को 25-25 हजार रु ऋण की स्वीकृति, उत्पादक समूह को अनुदान निधि के द्वारा दो लाभुकों को डेढ़ डेढ़ लाख रु ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई।

वहीं डीआरडीए के द्वारा दो लाभुकों को पीएम आवास योजना (ग्रा) के तहत प्रति लाभुक 1 लाख 30 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल (अनुमानित दर नौ हजार रु) एवं व्हीलचेयर अनुमानित दर (पचपन हजार रु) का वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 16 लाभुकों के बीच 10 लाख 86 हजार रु की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हजारीबाग विधायक के प्रभार वाली सीट से भाजपा प्रत्याशी 15 हज़ार वोट से जीते

हज़ारीबाग: कर्नाटक विधानसभा चुनाव- 2023 में बैंगलोर जिला के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एस.टी. सोमशेखर ने 15 हज़ार मतों से विजय प्राप्त किया है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस विधानसभा का प्रभारी हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को बनाया गया था।

 विधायक मनीष जायसवाल ने करीब 25 दिनों तक इस विधानसभा में प्रवास करके जीत की जो सकारात्मक रणनीति बनाई वह सफल हुआ। 25 दिनों तक भाजपा के एक सिपाही के रूप में उन्होंने जीत की रणनीति के साथ कार्यकर्ताओं में एक नई जोश जगाने और मतदाताओं तक पहुंच कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए खूब पसीना बहाया। 

भाजपा के विपरीत स्थिति के बावजूद यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी ने करीब 15 हज़ार वोट के बड़े अंतर से जीत हासिल किया।

विधायक मनीष जायसवाल ने अपने प्रभार क्षेत्र की जीत परयशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र के भजपा प्रत्याशी एस.टी. सोमशेखर को जीत की हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

प्रदेश में भाजपा के सरकार नहीं बनने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है। कर्नाटक की जनता का निर्णय स्वीकार है। भाजपा सेवा, सम्मान के साथ राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर काम करने वाली राजनीतिक पार्टी हैं और जनकल्याण के लिए अपने मिशन पर निरंतर कार्य करते रहेगी। 

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हार के कारणों पर मंथन कर सुधार करेगी और पुनः कर्नाटक में वापस आएगी ।

हज़ारीबाग: सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में एंजल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम


हज़ारीबाग: परीक्षा में शामिल स्कूल के सभी 114 विद्यार्थी शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण, 25 विद्यार्थियों ने लाया 90% से अधिक अंक, स्कूल का औसत प्रतिशत 81.7% रहा

विज्ञान में आयुष अग्रवाल 95.6%, वाणिज्य में साक्षी स्वर्ण 94.6% और कला विषय में खुशी जलान ने 95.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव किया हासिल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं की परीक्षा परिणाम शुक्रवार को निर्धारित समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जारी कर दिया गया। हजारीबाग- बडकागाँव रोड के शंकरपुर स्थित एंजल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बारहवीं परीक्षा परिणाम में लगातार सातवीं बार शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व जिले का नाम रौशन किया। 

स्कूल के छात्र आयुष अग्रवाल ने विज्ञान संकाय में 95.6% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गर्व हासिल किया, वाणिज्य संकाय में छात्रा साक्षी स्वर्ण ने 94.6% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गर्व हासिल किया वहीं कला संकाय में छात्रा खुशी जलान ने 95.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया । 

12 वीं की परीक्षा परिणाम में स्कूल 

में स्कूल के कुल 4 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ऊपर, 21 विद्यार्थी 90-95 प्रतिशत, 26 विद्यार्थी 85-90 प्रतिशत, 19 विद्यार्थी 80- 85 प्रतिशत, 18 विद्यार्थी 75- 80 प्रतिशत, 12 विद्यार्थी 70- 75 प्रतिशत और 70 प्रतिशत से कम अंक के साथ 15 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 

स्कूल का औसत प्रतिशत 81.7% रहा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। स्कूल में विषय वार बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्र/ छात्रा में अंग्रेजी में आयुष अग्रवाल ने 97 अंक, गणित में प्रतीक बंसल ने 99 अंक, रसायन शास्त्र में शशांक साहा ने 99 अंक, भौतिक विज्ञान में शशांक साहा ने 100 अंक, जीव विज्ञान में जागृत गर्ग, रितुल लाल, श्रेया राज, निकिता महरित्रा, रिया कुमारी, निशांत सिद्धी ने 95 अंक, इतिहास में जया प्रकाश ने 99 अंक, राजनीतिक विज्ञान में खुशी जलान ने 98 अंक, अर्थशास्त्र में अभिजीत कुमार राणा ने 95 अंक और लेखा शास्त्र में अनन्या खंडेलवाल ने 99 अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में आयुष अग्रवाल, उमंग राज जायसवाल, जागृति गर्ग, प्रतिश बंसल, चंदन कुमार सिंह, कशिश कुमारी, रितुल लाल, शशांक साहा, श्रेया रानी, पंकज गुप्ता, सम्यक सृजन, मिश्कांत जमाल, खुशी कुमारी, रुद्र चौबे, कृष्ण चंद्र झा और अश्विनी कुमार शर्मा शामिल हैं। वहीं वाणिज्य संकाय में 90 % से अधिक अंक लाने वाले में साक्षी स्वर्ण, अनन्या खंडेलवाल, हर्ष सिन्हा और जय कुमार एवं कला संकाय में 90 % से अधिक अंक लाने वाले में खुशी जलान, रामशा अख़्तर, जया प्रकाश, हर्षित नंदिनी और मुस्कान कुमारी शामिल हैं ।

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा परिणाम में भी एंजल्स हाई स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

नितिन कुमार चौबे ने 96% अंक लाकर बढ़ाया स्कूल का मान, बनें स्कूल टॉपर

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से शुक्रवार को जारी 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय बडकागांव रोड के शंकरपुर अवस्थित एंजल्स हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार जिले में रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले नौ वर्षों में लगातार चार बार जिला टॉपर देने का गौरव एंजल्स हाई स्कूल को प्राप्त होता रहा है। वर्ष 2018 में स्कूल के अर्णव रॉय, वर्ष 2019 में पीयूष कुमार अग्रवाल, 2020 में अमन कुमार और 2021 में प्रतीश बंसल और तनु अग्रवाल ने सर्वाधिक 98.2% अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। वर्तमान वर्ष 2023 में एंजल्स हाई स्कूल के नितिन कुमार चौबे ने 96% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। 

10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एंजल्स हाई स्कूल के टॉपर बने नितिन कुमार चौबे ने अंग्रेजी में 93, हिंदी में 97, गणित में 97, विज्ञान में 95 और सामाजिक विज्ञान में 98 अंक हासिल किया वहीं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में द्वितीय स्थान नित्या पांडेय, तृतीय स्थान उमंग अग्रवाल चतुर्थ स्थान अरिजीत कुमार रॉय, पंचम स्थान आयशा महविष, षष्ठम स्थान रुद्र राज शर्मा, सप्तम स्थान सिद्धार्थ शौर्य, अष्टम स्थान उमैरा फातिमा, नवम स्थान टिशा जैन और दशम स्थान समृद्धि सृजन ने प्राप्त किया ।

हज़ारीबाग: दसवीं बोर्ड परीक्षा में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त किया

हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के विद्यार्थियों ने सत्र 2021-2023 सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। इस परीक्षा में विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम काफी शानदार रहा। कक्षा दसवीं में 92.5% अंकों के साथ सैयद जिशान नुमानी ने प्रथम स्थान, 91.2% अंकों के साथ नावेद नुमानि ने द्वितीय स्थान तथा 91% अंकों के साथ कशीबा एजाज ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

विद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक, 36 विद्यार्थियों ने 80% से 90% के बीच तथा 20 विद्यार्थियों ने 75% से 80% के बीच अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

हजारीबाग: जिला 20 सूत्री समिति की बैठक, कई विभागों की हुई समीक्षा, दिये गये कई निर्देश


   

हजारीबाग: प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला 20 सूत्री सत्यानंद भोक्ता श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग,झारखंड सरकार की अध्यक्षता में 20 सूत्री एवं जिला योजना समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा अधिकारी विभागीय कार्यों एवं जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन करें। अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय कर विभागीय कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएं। योजना का लाभ समाज के निचले स्तर तक सही व पारदर्शी तरीके से पहुंचे यही हमारी अपेक्षा है। उन्होंने कहा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता बनाएं एवं समाज के निचले तबके तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाएं साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी जगह डॉक्टर, शिक्षक एवं अन्य कर्मियों का अभाव है बावजूद सरकार इस दिशा में कार्य करने का प्रयास कर रहे है। सरकार की योजनाएं प्रभावी तरीके से लागू हो इसके लिए जनप्रतिनिधि, आमजन एवं सरकारी अधिकारी सजगता से अपनी जिम्मेदारी को निभाएं तभी पूरे राज्य के विकास को गति मिल सके। 

उन्होंने समीक्षा के क्रम में ग्रामीण विकास विभाग की स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं को समय सीमा के अंदर एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर सदस्यों के द्वारा कई निमार्ण कार्य की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत अध्यक्ष के समक्ष किया गया इस संदर्भ में अनुमण्डल पदाधिकारी सहित कार्यपालक अभियंताओं व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टीम बनाकर गुणवत्ता की जांच करने एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा के क्रम में लाभूकों के चयन में पारदर्शिता रखने का निर्देश दिया साथ ही योजना के तहत लाभूकों के द्वारा कराये गये कार्यों के लंबित भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। 

पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में योजनाओं के लाभूक वास्तव में पशुपालन कर रहे हैं अथवा नहीं इसके लिए पशुपालन विभाग को मॉनिटरिंग करने एवं अन्य किसानों को अन्य सुविधाएं दिलाने का प्रयास करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मत्स्य विभाग को बरही में मत्स्य बिक्री के लिए स्थान चिन्हित कर सार्वजनिक बिक्री शेड बनाने का निर्देश दिया गया।

वहीं परिवहन एवं खनन विभाग को वाहनों में खनिज उत्पादों का ओवरलोडिंग रोकने एवं मानक के अनुरूप ढुलाई नहीं करने वालों के विरूद्ध सघन चेकिंग एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

मौके पर नगर विकास विभाग के द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बिछाये जाने वाले पाईपलाईन एवं कनेक्शन देने में लगी एजेंसी के कार्यों में तेजी लाने एवं आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। 

 

साथ ही ऊर्जा विभाग की समीक्षा के क्रम में आम ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी के संदर्भ में कैम्प लगाकर शिकायत निवारन करने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति से संबंधित आधारभूत संरचनाओं की गुणवत्ता की जांच कर संवदेक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं खाद्यान्न सुरक्षा योजना से कोई भी गरीब/योग्य गरीब लाभूक वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कल्याण विभाग द्वारा संचालित अवासीय विद्यालय संचालन में नियमित जांच कर बुनियादी सुविधाओं को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। समाज कल्याण विभाग को सहायिका सेविका चयन में ग्राम सभा के माध्यम से योग्यता को प्राथमिकता एवं नियमावली का पालन करने का निर्देश दिया गया। 

मौके पर झरपो बिजली सब स्टेशन चालू करने,बरकट्ठा के परबत्ता मौजा के रैयतों को एनएच भू मुआवजा में हो रही देरी के मामले पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्यवय बनाकर त्वरित भुगतान का निर्देश दिया गया। 

मौके पर स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन की कमी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूरा करने एम्बुलेंस व्यवस्था सहित खासकर बरही में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के राहत के लिए विशेष एम्बुलेंस एवं डॉक्टर की टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया। 

जिला योजना समिति की बैठक

जिला योजना समिति की बैठक मंत्री श्रम नियोजन एवं रोजगार प्रशिक्षण विभाग सत्यानन्द भोक्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। 

 

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि योजनाओं के चयन में स्थानीय एवं सार्वजनिक महत्व की योजनाओं का अनुशंसा प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। इसके अलावे सभी आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के योग्य लाभूकों को शतप्रतिशत पेंशन योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। 

सदर विधायक ने शहरी आबादी के विभिन्न क्षेत्रों में 2 करोड की लागत से लगे वाटर एटीएम को क्रियाशील कराने का जिक्र किया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जनजातिया समुदायों को अन्य समुदायों की तरह सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सभी विभाग सहानुभूतिपूर्वक एवं प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लायें। 

बैठक में जल नल योजना के क्रियान्वयन में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमित्ताओं का मामला सदस्यों के द्वारा उठाया गया, जिसपर अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ अपने अधीनस्थों के माध्यम से योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग एवं गुणवत्ता सुुनिश्चित करने के लिए निदेशित किया। 

वहीं जिले में उत्खनन कार्य मंे लगे कम्पनियों सहित अन्य फर्मों द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देने के मामले पर मंत्री ने जनवरी, 2023 के अंत तक सभी संलग्न कम्पनियों को नियोजन कार्यालय से निबंधित करने सहित अपने कर्मियों का डाटाबेस ऑनलाईन करने का निर्देश दिया गया है ताकि कम्पनियों में नियोजन की स्पष्टता होेने पर स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। 

इस क्रम में जिले के कई सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के मामले पर उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि डीएमएफटी निधि से चिन्हित विद्यालयों में जिला प्रशासन द्वारा बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रह। वहीं वन्यजीवों से जानमाल के नुकसान संबंधी मुआवजा भुगतान के मामले पर त्वरित निष्पादन करते हुए पीड़ितों को शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर सदस्यों ने स्थानीय कई मामले उठाये गये जिसपर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में मंत्री के अलावे उपायुक्त नैन्सी सहाय, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, विधायक बरही उमा शंकर अकेला, विधायक बरकट्ठा अमित यादव, विधायक बड़कागांव अम्बा प्रसाद, झारखण्ड समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद, जिला परिषद उपाध्यक्ष सहित सभी जिला परिषद सदस्य, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

बैठक के दौरान लाभूकों के बीच हुआ परिसम्पत्तियों का वितरण एवं उद्घाटन व शिलान्यास

डीएमएफटी द्वारा हजारीबाग जिला अंतर्गत कुल 84 आंगनबाड़ी केंद्रों का 234.31 लाख की राशि से मॉडलीकरण का शिलान्यास,200.84 लाख रुपए की लागत से 72 आंगनबाड़ी केंद्रों के मॉडलीकरण कार्य का उद्घाटन एवं 126.84 लाख रु की लागत से 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कक्ष के लक्ष्य प्रमाणीकरण कार्य का उद्घाटन प्रभारी मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता एवं उपस्थित विधालयगण के कर कमलों द्वारा किया गया।

परिसंपत्तियों का वितरण

श्रम विभाग द्वारा 2,87000 रू,गव्य विकास विभाग द्वारा 1,33040 रू,कल्याण विभाग द्वारा 50,000रू, जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा 22500,डीआरडीए द्वारा ₹143000 रू,सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा दो पेंशनधारियों को पेंशन की स्वीकृति, कृषि विभाग के द्वारा ₹149000 रू,जेएसएलपीएस के 195 एसएचजी क्रेडिट लिंकेज को दो करोड़ 92 लाख 5 हजार रु राशि सहित कुल 32 लाभुकों के बीच तीन करोड़ छीयासी हजार पांच सौ चालीस रू की राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।