/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर ओपी क्षेत्र के जंगल से अज्ञात युवक का सिर, और हाथ-पैर कटा शव बरामद। saraikela
पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर ओपी क्षेत्र के जंगल से अज्ञात युवक का सिर, और हाथ-पैर कटा शव बरामद।


चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर ओपी क्षेत्र के जंगल से एक अज्ञात युवक का सिर, और हाथ-पैर कटा शव बरामद हुआ है। टांगर पोखरिया के रोमा पहाड़ी जंगल में शव प्लास्टिक में लपेट कर फेंक दिया गया था। 

युवक का सिर, दोनों हाथ व पैर कटे हुए हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम जमशेदपुर भेज रही है। 

सिर और हाथ-पैर कटा शव बरामद होने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गयी है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने युवक की दूसरे जगह हत्या कर यहाँ जंगल में फेंक दिया है।

चाकुलिया के जंगल से निकले ट्रस्कर हाथियों के तांडव से चाकुलिया के आसपास लोगों में भय व्याप्त

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया के जंगल से निकले ट्रस्कर गजराज ,हाथियों  के तांडव से चाकुलिया के आसपास इलाकों में लोग भयभीत हैं। आए दिन चाकुलिया क्षेत्र के लोग काफी दहशत में है । लेकिन डर सिर्फ हाथियों के उग्र हो जाता तो जान माल का नुकसान पहुंचा सकता है। 

लेकिन हाथियों के साथ ग्रामीण जो बर्ताव कर रहा है, वह अपने आप में हाथियों को उग्र करने के लिए काफी है । एक तरफ लोग हाथियों के डर से लोग अपने अपने घरों को छोड़ दूसरे गांव में शरण लिए हुए हैं ।

 दूसरी तरफ ग्रामीण ट्रास्कर का पूछ पकड़ कर कुछ युवा हाथियों को परेशान कर रहा है । वैसे 60 हाथियों का झुंड झारखंड के सीमावर्ती इलाका चाकुलिया बहरागोड़ा मुसाबनी और घाटशिला में विचरण कर रहा है ।

अगर यह हाथी जिस गांव में प्रवेश कर जाए पूरे गांव को तहस-नहस कर दे। हालांकि इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है ।उधर पिछले दिनों वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथी को भगाने के लिए टॉर्च और पटाखा भी दिया था ।वैसे यह सब हाथी पश्चिम बंगाल मेदनीपुर जिला से झारखंड में प्रवेश किया है । 

ग्रामीणों का कहना है कि चांडिल दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथी को पानी और भोजन नहीं मिलता था जिसके कारण दांत वाला नर हाथी प्रत्येक वर्ष झारखंड के सीमावर्ती इलाका में आता है और तांडव करता है ।

अब तक तक दर्जनों लोगों की हाथी द्वारा मौत हो चुकी है और सैकड़ो घर को हाथी अपना निशाना बना चुका है ।लेकिन इस सब के बीच गांव के युवा हाथियों के साथ बर्ताव कर रहा है जो काफी खतरनाक है।गजराज का झुंड मनुष्य को देखते ही कापी आक्रोषित होता है।परंतु दलमा हाथी काफी शांत मिजाज के रहते हे। गर्मी के समय हाथी के शरीर गर्म रहते हे। जिसे वह पानी और चावदार पेड़ या घने जंगल में रहना प्रसंद करता है। 

दुर्भागयपूर्ण बाते हैं हाथियों की झुंड सेंचुरी छोड़ कर दूसरे जंगल में क्यों चले जाते हैं । सेंचुरी जंगल के तराई एवं बिचरन करने के जगह में अवैध रूप से जमीन कब्जा हो जाने से हाथियों की विचरण करने का क्षेत्रफल सिमट गया । और वन विभाग के पदाधिकारियों मौन बना लिया ।

सरायकेला : सुबीर दास ने नीमडीह थाना में अमरेश दास पर जानलेवा हमले का एक मामला किया दर्ज।

नीमडीह ,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना के अंतर्गत रधुनाथपुर गांव निवासी सुबीर दास पिता निमाई चंद्र दास ने अमरेश दास पर जानलेवा हमला का मामला नीमडीह थाना में लिखित शिकायत दी।सुबीर दास ने कहा अमरेश दास मुझ पर जानलेवा हमले के नियत से दुकान में आया और अमरेश दास ने दुकान के समान फेंकने और तलवार से जानलेवा वार किया ।

 अपने बाचव में मुझे हाथ और पैर में चोट लगी। उक्त मामला नीमडीह थाना में लिखित दर्ज किया गया। नीमडीह पुलिस ने अमरेश दास और खुन से लगे तलवार को जब्त किया। नीमडीह थाना के पुलिस ने खुन लगे तलवार और अमरेश दास को हिरासत में लिया। नीमडीह थानेदार तंज़िल खान ने कहा की जानलेवा हमले की मामला दर्ज हुई।

सहचनी सिंह सरदार की अनुमति से एक एकड़ जमीन पर वर्षों से रह रहे लोगों को उजाड़ने का किया जा रहा प्रयास


इस में जेएमएम की नेता की भी है संलिप्ता जिसका हो रहा विरोध

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के सिकली में सुमित्रा भूमिजाइन की लगभग एक एकड़ जमीन पर वर्तमान में तीस चालीस परिवार रह रहे हैं। जिसका विरोध में कालो मुंडा दखल दिहानी का मामला कोर्ट से जीत कर चांडिल अंचल कार्यालय से दिलाने की मांग करते आ रहे हैं।

जिसके समर्थन में झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मुरतेज अंसारी का समर्थन मिल रहा है जिससे जमीन पर रह रहे लोग नाराज दिख रहे है। अंचल कार्यालय चांडिल की ओर से दखल दिहानी के लिए सभी को नोटिस दिया गया।

इसके विरोध में सुमित्रा भूमिजाइन एवं अन्य उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर दखल दिहानी पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया। वही जमीन पर रह रहे सभी अल्पसंख्यक निवासी जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता से नाराज दिख रहे हैं। लोगो ने कहा हम सभी जेएमएम समर्थक हैं हमलोग जमीन मालिक सहचनि सिंह सरदार के आदेश से यहां बसे हुए हैं लेकिन जेएमएम नेता ही हमें वेघर करने में लगे हुए है।

सिविल कोर्ट सरायकेला के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलो के निष्पादन हेतु बनाए गए थे छः बेंच

सरायकेला : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में शनिवार को सरायकेला स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर व चांडिल स्थित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। सरायकेला में कुल गठित छह पीठ व चांडिल में गठित दो पीठ में न्यायालय में लंबित करीब पांच सौ साठ (560) मामलों का निष्पादन किया गया।

प्री लिटिगेशन के करीब छह हज़ार चार सौ पैंतालीस (6445) मामले निष्पादित किए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से करीब चार करोड़ सरकारी राजस्व की भी प्राप्ति हुई। निष्पादन होने योग्य मामलों में बैंक के मामले, एक्साइज एक्ट के मामले, बिजली विभाग के मामले तथा अपराधिक सुलहनीय तथा अन्य प्रकृति के मामले का निष्पादन किए गए।

ज़िले के एक लाख से अधिक लाभुकों को चिंहित कर करीब 24 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, जिला जज प्रथम, जिला जज द्वितीय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, चांडिल न्यायालय के जिला न्यायाधीश प्रथम, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, तथा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सचिव ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण के साथ व्यवहार न्यायालय के अन्य न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने इस अवसर पर सभी विभागों का आभार व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में लोगों से सम्मिलित होने की बात कही तथा लोक अदालत का लाभ उठाने की बात कही।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमार क्रांति प्रसाद ने लोक अदालत की उपयोगिता के बारे में बताते हुए मामले को त्वरित निष्पादन होने की बात कही।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अजय राष्ट्रीय लोक अदालत में कई वर्षों से पेंटिंग विभिन्न मामलों का निष्पादन होगा जिसका सीधे लाभ लोगो को मिल सकेगा। उन्होंने कहा की अगले राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा साथ ही शिकायत पेटी की व्यवस्था की जाएगी ताकि विभिन्न योजना से वंचित लाभुक अपनी शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के समीप रख सके।

वहीं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत जनता की अदालत है, कार्यक्रम में कई वर्षों से पेंडिंग मामलों का निष्पादन होगा जिससे लोगों को समय पर न्याय मिल सकेगा, उन्होंने कहा हमारे यहां डेमोक्रेटिक सिस्टम है मतलब हमारी सरकार के विभिन्न अंग चाहे वह न्यायपालिका हो या कार्यपालिका हो हम सभी एक ही लक्ष्य की आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय मिले।

सरायकेला : श्री श्री गुरु रविशंकर जी का 67 वां जंयती यु एम एस रधुनाथपुर परिसर में मनाई गई।

चांडिल सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के अधीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रधुनाथपुर परिसर में व्यक्ति विकास केन्द्र इंडिया की ओर से श्री श्री रविशंकर गुरु जी का 67वा जंयती मनाई गई।

इस अवसर पर ऑट ओफ लिविंग के ,योगा शिक्षक बेबी महतो,पुजा महाली,ऑट लिविंग के युवाचार्य, गुलाबी सरदार,रीता महाली,मालती महिला,नियती महिला,मंजु महाली,जोवा महाली,रमेश महाली, विद्यालय के शिक्षक , शिक्षिका, छात्रों के साथ जंयती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

सरायकेला :--जिला के चांडिल अनुमंडल न्यायालय परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया शुभारंभ

चांडिल अनुमंडल न्यायालय परिसर में बिजय कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला खरसावां ने न्यायालय का निरीक्षण एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मामला निपटाने के लिए , सचिन्द्र सिन्हा ADJचांडिल, डॉ0रवि प्रकाश तिवारी ACJM, अमित आकाश सिन्हा चांडिल SDJM चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी , चांडिल वार एसोशिएशन के सभी अधिवक्ता पीएलवी लक्ष्मी सिंह आदि के साथ बैठक की।

राष्ट्रीय लोक अदालत में चांडिल प्रखण्ड कार्यालय से 40लाख एवं ईचागढ़ प्रखंड से 15लाख रुपया महिला समिति को ऋण दिया गया, साथ ही दर्जनों लोगों को वृद्वा पेंशन दिया गया।

ADJ सचिन्द्रा सिंन्हा ने जानकारी दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामला का निपटारा में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है।

छोटे छोटे चीजें पर आपस में लोग झगड़ते हैं ये सभी मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्ष को मिला दिया जाता है ।

SDJM अमित आकाश सिन्हा ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दिया कि आज दो बैंच बनाया गया है, लगभग 200मामला निपटारा होगा।

खरसावां में कई वर्षों से बंद पड़े अभिजीत कंपनी से स्क्रैप कटिंग, चोरी उद्योग का लिया रुप

सरायकेला: तकरीबन एक दशक पूर्व खरसावां के बुरुडीह में करोड़ों खर्च कर अभिजीत प्लांट को यह सोचकर स्थापित किया गया था कि प्लांट स्थापित होने से उद्योग व्यापार बढ़ेगा और लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। लेकिन वर्तमान में विगत कई सालों से कंपनी आर्थिक संकट के चलते बंद पड़ी है। लेकिन बंद पड़ी कंपनी भी सोने का अंडा देने वाला मुर्गी साबित हो रही है।

अभिजीत प्लांट ना ही शुरू हो सका ना ही इसे उद्योग का दर्जा मिल सका। लेकिन बंद पड़े प्लांट से स्क्रैप कटिंग चोरी वर्तमान समय में उद्योग का रूप ले चुका है। विगत कई सालों से निरंतर बंद प्लांट से स्क्रैप कटिंग कर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। कई बार स्क्रैप खपाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। लेकिन बावजूद इसके स्क्रैप निकालकर बेचना बदस्तूर जारी रहा।

स्थानीय कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि स्क्रैप कटिंग कर बेचे जाने के इस खेल में खादी से लेकर खाकी तक शामिल हैं। हाल के दिनों में स्क्रैप बेचे जाने के मामले में दो थानेदार आमने-सामने हो गए थे।कारण रहा जबरन एक थानेदार का दूसरे थानेदार के क्षेत्र में कार्रवाई। मामला इतना बढ़ गया कि इसकी चर्चा खरसावां से लेकर सीनी क्षेत्र के चौक -चौराहों पर भी सुनने को मिली। दोनों वर्दीधारी के तनातनी को बढ़ता देख मामला कोल्हान डीआईजी तक जा पहुंचा है।जिसके बाद मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है।

बताया जाता है कि हेड क्वार्टर डीएसपी को स्थानीय ग्रामीणों से जांच कर मामले का पटाक्षेप करने का आदेश प्राप्त हुआ है। बताया जाता है कि स्क्रैप व्यवसाय में रुचि रखने वाले पुलिस पदाधिकारी पर गाज गिरना तय है।

पुलिस प्रशासन के मिलीभगत से चल रहा स्क्रैप का गोरखधंधा :विजय महतो

भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने अभिजीत प्लांट से स्क्रैप कटिंग मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अरबों की संपत्ति अभिजीत प्लांट से निरंतर चुराकर बेची जा रही है। जिस पर रोक लगाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन विफल है। इन्होंने कहा कि इतने बड़े प्लांट से निरंतर स्क्रैप चोरी होने का मामला छोटा नहीं है, निश्चित तौर पर पुलिस-प्रशासन के मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है।बंद अभिजीत प्लांट से स्क्रैप कटिंग -चोरी मामले पर खरसावां के विधायक दशरथ गागराई से जब सवाल किया गया तो इन्होंने पूरी तरह अनभिज्ञता जताई।

विधायक ने कहा कि इन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। अगर मामला संज्ञान में आया तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।

सराईकेला: बेखौफ अपराधियों का तांडव, कपड़ा दुकान पर बरसाई गोली, एक ग्राहक घायल

सरायकेला: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने में पुलिस विफल होती दिख रही है. ताजा घटनाक्रम शुक्रवार रात की है जहां कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित कपड़ा दुकान श्वेता स्टोर में दो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।रात तकरीबन 8:27 पर कांड्रा मुख्य सड़क स्थित श्वेता स्टोर में दो की संख्या में घुसे नकाबपोश अपराधियों ने गोली चालन की घटना को अंजाम दिया.

अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने पर दुकान में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक निमाई मंडल के पैर में गोली जा लगी, जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जाता है कि दुकान के मालिक दुर्गा अग्रवाल ग्राहक के लिए कपड़ा लाने अंदर की तरफ गए थे. तभी नकाबपोश अपराधियों ने गोली चला दी. गनीमत रही कि दुकान के मालिक उस वक्त दुकान के अंदर स्टोर तरफ गए हुए थे. 

घटना के बाद दुकान समेत आसपास के क्षेत्र में दहशत मच गया.नकाबपोश दोनों अपराधी गोली चलाने के बाद वहां से पैदल ही फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने जांच प्रारंभ कर दिया है.तकरीबन 2 महीने पहले श्वेता स्टोर दुकान के मालिक दुर्गा अग्रवाल के फोन पर 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी. मामले को देखते हुए उन्होंने कांड्रा थाना मे केस भी दर्ज कराया था. उस वक्त श्रवण महतो नामक व्यक्ति द्वारा फोन कर रंगदारी की डिमांड की गई थी. जिसके विरूद पुलिस ने कांड भी दर्ज किया था .

इधर नकाबपोश अपराधियों के दुकान में प्रवेश करने और फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने जांच प्रारंभ किया है।

सराईकेला: बेखौफ अपराधियों का तांडव, कपड़ा दुकान पर बरसाई गोली, एक ग्राहक घायल


सरायकेला: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने में पुलिस विफल होती दिख रही है. ताजा घटनाक्रम शुक्रवार रात की है जहां कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित कपड़ा दुकान श्वेता स्टोर में दो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है।रात तकरीबन 8:27 पर कांड्रा मुख्य सड़क स्थित श्वेता स्टोर में दो की संख्या में घुसे नकाबपोश अपराधियों ने गोली चालन की घटना को अंजाम दिया.

अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने पर दुकान में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक निमाई मंडल के पैर में गोली जा लगी, जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जाता है कि दुकान के मालिक दुर्गा अग्रवाल ग्राहक के लिए कपड़ा लाने अंदर की तरफ गए थे. तभी नकाबपोश अपराधियों ने गोली चला दी. गनीमत रही कि दुकान के मालिक उस वक्त दुकान के अंदर स्टोर तरफ गए हुए थे.

घटना के बाद दुकान समेत आसपास के क्षेत्र में दहशत मच गया.नकाबपोश दोनों अपराधी गोली चलाने के बाद वहां से पैदल ही फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने जांच प्रारंभ कर दिया है.तकरीबन 2 महीने पहले श्वेता स्टोर दुकान के मालिक दुर्गा अग्रवाल के फोन पर 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी. मामले को देखते हुए उन्होंने कांड्रा थाना मे केस भी दर्ज कराया था. उस वक्त श्रवण महतो नामक व्यक्ति द्वारा फोन कर रंगदारी की डिमांड की गई थी. जिसके विरूद पुलिस ने कांड भी दर्ज किया था .

इधर नकाबपोश अपराधियों के दुकान में प्रवेश करने और फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने जांच प्रारंभ किया है।