नवादा: पंचायत उप निर्वाचन 2023 को सुचारू ढ़ंग से संचालन करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
नवादा:- पंचायत उप निर्वाचन 2023 को सुचारू ढ़ंग से संचालन करने के लिए आज गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह प्रभारी जिलाधिकारी नवादा ने विस्तृत समीक्षात्मक बैठक किये।
उन्होंने कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रषिक्षण कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, मीडिया कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, जिला हेल्प लाईन साथ गठित 19 कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी कार्याें को सुचारू ढ़ंग से संचालन करने के लिए कई आवष्यक निर्देष दिये।
पंचायत उप निर्वाचन के तहत् संवीक्षा की अंतिम तिथि 12 मई 2023, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 15.05.2023, अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक का आवंटन 15.05.2023, मतदान की तिथि 25 मई 2023, 07ः00 बजे प्रातः से 05ः00 बजे अप0 तक।
मतगणना की तिथि 27.05.2023 को 08ः00 बजे प्रातः से।
पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए नवादा जिला के अन्तर्गत नारदीगंज जिला परिषद सदस्य का पद 01, पंचायत समिति मेसकौर का 01, ग्राम कचहरी सरपंच सिरदला का 01, ग्राम कचहरी पंच का कुल 122 पद एवं ग्राम पंचायत सदस्य का कुल 14 पदों का निर्वाचन होगा।
नवादा जिले में पंचायत उप निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 242, कुल भवनों की संख्या 203 है। सर्वाधिक मतदान केन्द्र 80, नारदीगंज जिला परिषद सदस्य के लिए है। सामग्री कोषांग हरिश्चन्द्र स्टेडियम में निर्मित खेल भवन में संचालित है। मतगणना केएलएस काॅलेज में 03 पदों के लिए अलग-अलग कम्पार्टमेंट में होगी।
आज की बैठक में श्री कुमारी अनुपम सिंह, जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, श्री अखिलेष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, श्रीमती प्रियंका सिंहा, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्रीमती अंषु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
May 10 2023, 19:58