/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz रांची : मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी saraikela
रांची : मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी

  


रांची : मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी।

वर्तमान में सबसे अधिकतम तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड दर्ज किया गया है 40 डिग्री सेल्सियस वही सबसे न्यूनतम तापमान रामगढ़ में कई डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज की गई है।

 मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी बंगाल की खाड़ी में बनने वाला चक्रवाती तूफान मोर्चा जिसका आंशिक असर झारखंड में देखने को मिलेगा।

 राज्य के कई जिलों में बादल छाएंगे हल्के से माध्यम दर्ज के बारिश होने की संभावना जताई गई है ।

सरायकेला:जिला के चौका थाना की पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए 450 ग्राम गिला अफीम के साथ एक को किया गिरफ्तार।

सरायकेला :-जिला के चौका थाना की पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए 450 ग्राम गिला अफीम के साथ एक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर का नाम मंगल सिंह मुंडा है, उसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल भी जब्त किया है। वहीं उसके पास से 2556 रुपये नगद भी बरामद किया गया है।

गीला अफीम की बाजार कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है। इसकी पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस कर चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने की।

उन्होंने बताया कि चौका थाना की पुलिस, सीआरपीएफ एवं सेट के जवान मुटुदा एवं उसके आसपास के जंगली इलाकों में एरिया डोमिनेशन एवं अन्य काण्ड के अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु छापामारी के लिए प्रस्थान किये थे। 

उसी काम में ग्राम मुटुदा के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी पुगाकर भागने का प्रयास करने लगा। किन्तु यहां उपस्थित बल के सहयोग से उसे रूकने पर मजबूर किया गया। इसके बाद पकड़े गये युवक एवं उक्त मोटरसाईकिल की नियमानुसार जमातलाशी ली गयी। 

पूछताछ के क्रम में पकड़े गये युवक ने अपना नाम मंगल मुंडा बताया, जो चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा का रहने वाला है। जमा-तलाशी के कम में उसके से कारीब 450 ग्राम गीलाअफीम (अफीम गादा) बरामद हुआ। तत्पश्चात नियमानुसार बरामद अफीम को, मोटरसाइकिल एवं नगद 2550 रुपये मोबाईल आदि को विधिवत जप्त किया गया। इस संबंध में चौका थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज करते पुलिस आगे की करवाई में जुट गयी है। 

छापामारी दल :-

1०अ०नि० अभिषेक प्रताप, थाना प्रभारी चौका

2 पुअनि अभिजित कुमार,

3. सी०आ/133 मातकमडीह सैट-170. जिला सशस्त्र बल चौका थाना

अपने मनोरम वादियों के कारण दलमा सेंचुरी पर्यटकों को करता है अपने ओर आकर्षित,लेकिन और इसे वेहतर बनाने वन विभाग को ध्यान देने की है जरूरत

सरायकेला : दलमा सेंचुरी जहां प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक गज परियोजना में हाथी देखने पहुंचते है।ओर सेंचुरी के अंदर विभिन्न झरनों के मनोरम वादियों और पंछी की आवाज से मंतमुग्ध हो जाते हैं।

 प्राकृति के हरे भरे जंगल जहां।विभिन्न प्रजाति के पंछी मोर जंगली जीव जंतु देखने को मिलता है। प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ बतावरण लोगों को हमेशा अपने ओर आकर्षित करता है।

1993.23 वर्ग किमी में फैले इस जंगल में जहां सैकड़ो प्राकृतिक जल स्रोत देखने को मिलता है। यहां दैनिक भोगी मजदूर कार्यरत है।जो जंगल और वन जीवजंतु की संरक्षण व पर्यटक के लिए सुविधा मुहैया कराते हैं। 

साथ ही जंगल में पर्यटकों भ्रमण करते है। जंगल के अंदर सवर खड़िया,पहाड़िया लोगो द्वारा मधु संग्रह किया जाता है। जंगली चिटी,कुरकुट भी संग्रह करते देखा जाते हैं।इसी जंगल पर आदिवासी परिवार का जीवन यापन निर्भर है।

झारखंड राज्य के सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के इस चांडिल दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी की नाम से यह प्रचलित है।जहां बारहों महीना पर्यटकों का दलमा में आवाजाही लगा रहता है।एक दशक था जब यहां रॉयल बंगाल टाईगर पाया जाता था ।आज इसे गज परियोजना के नाम से जाना जाता है।इस जंगल में विभिन्न प्रकार के वन्य जीव जंतु देखने को मिलते हैं ।विभिन्न देशों से लोग इस सेंचुरी में पहुंचते हैं। इस सेंचुरी में चार रेस्ट हाउस है।चेक नाका, माकुलाकोचा में दो ,पिंडाराबेड़ा रेस्ट हाउस में दो जहां पर्यटक ठहरते हैं। जंगल के बीहड़ में कोंकादासा रेस्ट हाउस जो पर्यटकों भाता है। रेस्ट हाउस बनकर तैयार है। जहां अबतक वन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए ठहराव हेतु चालू नही किया गया है । जो बनकर तैयार हे सिर्फ इंतजार है कब विभाग अनुमति दे ताकि इसे क्षुरु किया जाय।

 पिंडाराबेड़ा से 25 से 30 किलो मीटर दूरी है ।वगैर गाइड लिए यहां जाना जान जोखिम में डालने वाली बात है। रास्ते में जंगली जीवजंतु का डर है।लेकिन सुंदर मनोराम वादियों से भरा है यह क्षेत्र।

दलमा सेंचुरी को और विकसीत करना जरूरी है।जो पर्यटकों और आकर्षित करे । इस मई माह में सेंचुरी के अंदर जंगली जीवजंतु को देखने को मिलता है ।

दलमा सेंचुरी दो रेंज में बनाया गया ।पूर्वी रेंज में कोंकादासा रेस्ट हाउस शिवमन्दिर आदि पड़ता है और पश्चिमी रेंज चांडिल जो पिंडराबेड़ा माकुलाकोच चेकनाका आदि पड़ता है।दो रेंज में दो रेंजर डिपुट हैं ।सेंचुरी में 30 से 40 के लगभग दैनिक मजदूर विभिन्न कार्य पर कार्यरत हैं।अब देखना है कबतक वन विभाग पर्यटकों के लिए और क्या क्या सुविधा मुहैया करा पाते हैं।

चाईबासा:-हाटगम्हरिया बाजार कर लौट रहे छोटा हाथी वाहन पलटी दो की मौत,15 घायल.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सलप्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मृगीलिडी के पास एक छोटा हाथी पलट जाने से दो लोगो की मौत हो गई जबकी 15 लोग घायल हो गये।सभी घायलो का इलाज जगन्नाथपुर सामुदाय स्वस्थ्य केंद्र किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर ईलाज के लिए दस महिला पुरुष घायलो को चाईबासा रेफर किया गया.इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्पताहिक हाट बाजार हाटगम्हरिया से सागरकट्टा के लिए करिब 18 लोग सवार होकर जा रहें थे उसी क्रम में छोटाहाथी अन्यत्रित होकर पलटी हो गई।

 15 लोग घायल हो गए तथा सागरकट्टा का शुशिल महतो और बड़ापुनसिया का सुनिया सिंकु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।बाद में घटना कि सुचना मालने पर सभी घायल को 108 व अन्य छोटा हाथी से जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ईलाज के लिए लाया गया जहां अस्पताल चिकित्सा प्रभारी जयश्री किरण और डाँ रामनाथ शर्मा सहित अस्पताल कर्मी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.इधर टोंटो पुलिस के द्वारा छोटा हाथी का चालक को गिरफ्तार किया गया है।घायल सभी लोग सागरकट्टा गांव व आस पास टोला का बताया गया।

इस मौके पर जगन्नाथपुर सामुदाय स्वस्थ्य केंद्र में जगन्नाथपुर डीएसपी इकुड़ डुंगडुंग,टोंटो प्रभारी सगेन मुर्मु,जगन्नाथपुर एसाई प्रभात रंजन सहित समाज सेवा मंजीत कोड़ा व कारण तिरिया द्बारा मदद किया गया.

इनकी हुई घटना स्थल पर मौत

1.सुनिया सिंकु बड़ापुनसिया मृतक

2. शुशिल महतो सागरकट्टा का मृतक

ये हुए घायल

मटिया सिंकु, सोमा सिंकु, गौविंद कुमार सिंकु, मैथली सिंकु, जयंती सिंकु, सहदेव बारिक, सोना दिग्गी,चांदनी कुजिया, मागिया सिंकु,लखन सिंकु,तुरी सिंकु,कौदमा सिंकु,रोया सिंकु,जानो सिंकु,बोंज बानरा

सराईकेला : महिला पहलवान के समर्थन में आज महिला कांग्रेस ने कोल्हान में निकला कैंडल मार्च

सरायकेला : महिला पहलवान के साथ हुई घटना को लेकर आज महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला और सांसद बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अभिलंब उसे सजा देने की मांग की है।

 महिला कांग्रेस का कहना है कि जो मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है ।उन्ही सरकार के सांसद देश के लिए खेलने वाली महिला खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म किया। 

 ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अविलंब उसे कड़ी से कड़ी सजा सरकार दे ।

वैसे इस मांग को लेकर महिला कांग्रेस शहर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

वर्ल्ड रेड क्रॉस डे के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला में इलाजरत मरीजों के बीच फल पैकेट का किया गया वितरण


सरायकेला : अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला में सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार एवं रेडक्रॉस सचिव श्री देवाधिदेव चटर्जी के द्वारा सभी इंडोर वार्ड में इलाजरत मरीजों के बीच फल पैकेट का वितरण किया गया। 

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने विभिन्न वार्ड में इलाजरत मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य के स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में डॉक्टर विजय कुमार ने टीवी मरीजों तथा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु योग्यता रखने वाले लाभुकों/ मरीजों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करने की बात कही।

निरिक्षण क्रम में उन्होंने उपस्थित डॉक्टर्स को सभी मरीजों के स्वास्थ्य के स्थिति पर नजर बनाए रखने तथा समय पर दवा उपलब्ध कराने समेत कई आवश्यक दिशा निदेश दिए।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा डीपीएम श्री निर्मल दास, अस्पताल प्रबंधक संजीत कुमार, डॉक्टर खेलाराम समेत विभिन्न डॉ एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

सरायकेला:जॉनी इलेवन को हराकर बोमशंकर की टीम बना विजेता

सरायकेला :- रविवार की रात को चांडिल कॉलेज मैदान में लकी बॉयज क्लब चांडिल द्वारा आयोजित चांडिल लीजेंड प्रीमीयर लीग का आतिशबाजी के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मैच के पूर्व प्रशासन एकादश बनाम चांडिल के नागरिक एकादश के बीच खेला गया. जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने 10 ओवर खेल कर 80 रन का लक्ष्य दिया।

वही चांडिल के नागरिक एकादश की टीम ने 8.3 ओवर में ही मैच जीत लिया. जिसमे नागरिक एकादश टीम के पप्पू वर्मा ने 14 गेंदों में 45 रन बनाकर को मैन ऑफ द मैच चुने गए. फाइनल मैच के पूर्व जमकर आतिशबाजी हुई. 

आतिशबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगो भीड़ उमड़ी. आतिशबाजी वो खेल देखने के लिए काफी संख्या महिलाएं भी पहुंची. इसके साथ चैनपुर के आर्टिस्ट शौरभ प्रामाणिक को इंस्पेक्टर के हाथों सम्मनित किया गया। 

आतिशबाजी के साथ दूधिया रोशनी में फाइनल मैच खेला गया. जिसमे

फाइनल मुकाबले में बोमशंकर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन का लक्ष्य दिया. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी जॉनी इलेवन की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर महज़ 79 रन ही बना पाया।

फाइनल मैच में बोमशंकर टीम के रूपु को मैन आफ द मैच दिया गया!फाइनल मैच मे रूपु ने बल्लेबाजी मे 18 गेंद मे 20 रन और गेन्दबाजी मे 4 ओवर 18 रन देकर 3 विकेट लिए . टूर्नामेंट मेन ऑफ़ दा सीरीज सोनू हांसदा बेस्ट बॉलर बड़का बेस्ट फिल्डर संजय कालिंदी बेस्ट कीपर बुबुन चाँद बेस्ट एक्टिव प्लयेर यशीन चांडिल में दूसरी बार हो रही नाईट गेम देखने के लिए रविवार की रात को चांडिल समेत जमशेदपुर, पोटका, जादूगोड़ा, बलरामपुर आदि जगह से फाइनल मैच में हजारों की संख्या में दर्शक खेल देखने पहुंचे. 

वही विजेता टीम बोमशंकर को नगद

51 हजार व ट्रॉफी, उपविजेता टीम जॉनी इलेवन की टीम को नगद 31 व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा लीग मैच में अच्छा खेल प्रदर्शन करने वाले बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बॉलर, वेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ियों को कप, मेडल देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर समाजसेवी सेवा ही संस्थापक के राकेश वर्मा, चांडिल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी अजीत कुमार, अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट, चौका के थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, खगेन महतो, नवीन पसारी, सपन गुप्ता, पप्पू वर्मा, आशिष कुंडू, नीतीश दा, निताई दा, तरुण साव, मनोज राय, बाबलु मोदक, खुदी सिंह सरदार, बनू सिंह, मनोहर सिंह, मंगल मांझी, सुजीत हांसदा, अर्जुन सिंह, चंदन वर्मा, नितेश तिवारी एवं लकी बॉयज क्लब के सदस्यगन उपस्थित थे।

सरायकेला :हावड़ा -बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरायकेला:- भारतीय अर्थव्यवस्था में रेलवे का एक अलग और महत्वपूर्ण योगदान है आम आदमी के लाइफ लाइन को रेलवे से जोड़कर हम देखते हैं समय की बचत और बजट में देश का आम नागरिक अपने यात्रा संपन्न करता है यह बातें केंद्रीय मंत्री शाह खूंटी लोकसभा के सांसद अर्जुन मुंडा ने सोमवार को सरायकेला जिले के सीनियर रेलवे स्टेशन पर कहीं

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीनियर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा रेलवे के अधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हावड़ा से बड़बिल एक खनिज संपदा से भरा क्षेत्र है ।जहां इस ट्रेन के ठहराव होने से लोगों को बड़ा फायदा होगा श्री मुंडा ने कहा कि रेलवे सभी रूटों पर अधिक से अधिक रेलों का परिचालन करें और यात्रियों के सुविधाओं में भी इजाफा करें ताकि लोगों को सहूलियत हो सके ।

गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सिनी स्टेशन में ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा - बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का सिनी रेलवे स्टेशन पर खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग थी। 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर यात्रियों की प्रतीक्षित मांग सोमवार से पूरी होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर यह मांग रखी थी,जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है। इन स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज 2 मिनट का होगा। ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव से लोगों का काफी खुशी है।

सरायकेला :चक्रधरपुर स्टेशन का हाल नहीं रुक रहा है यहां से पलायन

झारखण्ड राज्य से करीब प्रत्येक सप्ताह लाखों की संख्या में देहाती मजदूर काम करने के लिए साउथ की तरफ जातें है। और चक्रधरपुर स्टेशन में हर दिन यही हाल देखने को मिलता है।  

रविवार की रात करीब 2:15 मिंट की तस्वीर देखिए। किस तरह लोग पलायन कर रहे हैं।राज्य रोजगार नही मिलने के कारण आज दूसरे राज्य में भाग कर आपने ओर परिवार का जीवन भरण पोषण करते है।आज सरकार की अनदेखी के कारण राज्य के शिक्षित नवयुवक लोगो को नौकरी नहीं मिलने पर मजबूर होकर विभिन्न राज्य में जाकर मजदूरी करने पर लाचार है।

सराईकेला: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 8 मई को सीनी और राज खरसावां में दो ट्रेनों के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर करेंगें रवाना

सरायकेला : खूंटी लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 8 मई को सीनी और राज खरसावां में दो ट्रेनों के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सिनी स्टेशन और राजखरसावां स्टेशन में हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का सिनी में और राजखरसावां स्टेशन में टाटा-एर्नाकुलम- टाटा एक्सप्रेस और दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग (दक्षिण बिहार एक्सप्रेस) का ठहराव 8 और 9 मई से होने जा रहा है. 

खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इस मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर यह मांग रखी थी. जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है.

गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.05.2023 को सिनी स्टेशन 10:17 बजे पहुंचेगी और 10:19 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 12022 बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.05.2023 को 16:10 बजे सिनी स्टेशन पहुंचेगी और 16:12 बजे प्रस्थान करेगी.

राज खरसांवा स्टेशन पर ठहराव :

● गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 08.05.2023 से यात्रा शुरू कर 17:13 बजे राज खरसांवा स्टेशन पहुंचेगी और 17:15 बजे निकलेगी.

● गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 07.05.2023 से यात्रा प्रारंभ कर 08:41 बजे राज खरसांवा स्टेशन पहुंचेगी और 08:43 बजे प्रस्थान करेगी.

● गाड़ी संख्या 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, यात्रा 07.05.2023 से शुरू होकर 03:13 बजे राज खरसांवा स्टेशन पहुंचेगी और 03:15 बजे प्रस्थान करेगी

● गाड़ी संख्या 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 11.05.2023 से यात्रा शुरू होकर 05:54 बजे राज खरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 05:56 बजे प्रस्थान करेगी