तेज हवाओं से आम की फसलों का नुकसान
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में 25 अप्रैल तक बादलयुक्त मौसम बने रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने के भी आसार हैं। बारिश खेती किसानी के लिए फायदेमंद साबित होगा। रविवार को दिन भर कड़ी धूप के बाद शाम को तेज हवाएं चलीं। इससे आम की फसल को नुकसान पहुंचा।
मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते एक पखवाड़े से तीखी धूप की मार झेल रहे लोगों को शुक्रवार से मौसम में आए परिवर्तन से काफी राहत मिली है। शुक्रवार और शनिवार को जिले में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई।
शनिवार को भी दिन भर बादलों की आवाजाही रही। शाम को तेज हवाएं चलने लगीं। डेढ़ से दो घंटे तक चलीं तेज हवाओं से धूल का गुबार उड़ता रहा। तेज हवा से आम की फसल को नुकसान हुआ। कृषि केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के निम्न वायुमंडलीय स्तर पर बनी साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की स्थितियां बन रही हैं। इसका असर जिले में 25 अप्रैल को देखने को मिलेगा। इसकी वजह से तापमान में भी कमी आएगी।
कृषि विशेषज्ञ डॉ. आरपी चौधरी बताया कि जिले में अगर बारिश की स्थिति बनती है तो किसानों को इसका फायदा हो सकता है। बारिश होने पर किसान खाली खेतों की जुताई करा दें। इससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और खर-पतवार खेत में नष्ट हो जाएगा। उर्वरा शक्ति बढ़ने के बाद आगामी फसलों की पैदावार बढ़ जाएगी।
इससे बेमौसम बारिश के कारण जो नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई हो सकेगी। भिडिऊरा निवासी किसान सुबाष दूबे बताते है कि अभी गेंहू की कटाई-मड़ाई का कार्य हो चुका है। खेत खाली पड़े हैं और मौसम का रुख भी बदल रहा है। यदि बारिश के आसार बन जाते हैं, तो अच्छी बात है। इससे खाली पड़े खेत की जोताई हो जाएगी। जो अगली फसल के लिए अच्छा होगा।
Apr 24 2023, 15:27