/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz यूपी में हाई अलर्ट के बीच अलविदा जुमे की नमाज सकुशल संपन्न, कल 29 हजार मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में अदा होगी नमाज lucknow
यूपी में हाई अलर्ट के बीच अलविदा जुमे की नमाज सकुशल संपन्न, कल 29 हजार मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में अदा होगी नमाज


लखनऊ । अलविदा जुमे की नमाज यूपी में हाई अलर्ट के बीच सकुशल संपन्न हुई। प्रयागराज समेत सभी शहरों में फोर्स सुबह से ही फ्लैग मार्च करती रही। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी गई। सोशल मीडिया पर भी टीम नजर रखे रही। दरअसल, 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी।

हत्याकांड के बाद आज पहला जुमा है। कल यानी 22 अप्रैल को ईद भी है। ऐसे में खुफिया विभाग को इनपुट मिला है कि कुछ अराजक लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। बवाल और हिंसा का इनपुट मिलने के बाद यूपी में पुलिस महकमा अलर्ट है। शहर से लेकर गांव तक सभी संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रयागराज में सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। पूरे मामले पर खुद सीएम योगी नजर बनाए हैं।

ईद-अलविदा जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश को 849 जोन और 2460 सेक्टर में बांट कर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। कल यानी शनिवार को प्रदेश के 29 हजार 439 मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में नमाज होगी।नमाज और ईद की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर प्रदेश के सभी जिलों से संबंधित प्रत्येक सूचना और घटना पर नजर रखी जा रही है।

इस्माइलगंज वार्ड में मुकाबला त्रिकोणीय


लखनऊ। राजधानी लखनऊ निकाय चुनाव की सरगर्मी तेजी से चल रही है। जोन-7 के इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय वार्ड संख्या-43 में मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है। दो दिग्गज निर्दलीय प्रत्याशी के सामने आने से यह स्थिति पैदा हुई है। जिसकी वजह से भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है।

जिसमें एक ओर जहां सास और बहू चुनावी मैदान में है तो दूसरी तरफ लगातार निर्दलीय पार्षद पद पर काबिज रूद्र प्रताप सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में अपनी पत्नी नीतू सिंह को चुनावी में उतार दिया है। पूरे जोर-शोर और ताकत के साथ लगे हुए हैं, जहां से एक बार रूद्र प्रताप सिंह 2012 में स्वयं पार्षद चुने गए थे। उसके बाद उन्होंने अपने समर्थक और करीबी समीर पाल को 2017 में मैदान में उतारकर जीत हासिल की थी और इस बार 2023 में रूद्र प्रताप सिंह ने सामान्य महिला सीट पर अपनी पत्नी नीतू सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

चुनावी समीकरण की बात करें तो 50 फीसदी से अधिक सामान्य वोटर हैं और बाकी के 50 फीसदी समस्त वोटर हैं। भाजपा जनरल वोटरों को साधने में और उन्हीं के भरोसे अपना दावा मजबूत मान रही है। वहीं भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी ललित अवस्थी की पत्नी सरिता अवस्थी हैं जो गणेशपुर रहमानपुर की प्रधान रह चुकी हैं। उनकी ग्रामसभा में भी लगभग 6000 से ऊपर मतदाता हैं।

उन्होंने भी क्षेत्रीय रूप से ग्राम प्रधान होने का हवाला देते हुए सामान्य वोटर पर अपना दावा मजबूत मान रही हैं। साथ ही उन्होंने जनता को हर तरह से मदद करने और हर समय जनता के बीच उपलब्ध रहने की बात कही है। जबकि रूद्र प्रताप सिंह ने पिछली 10 साल में किए गए विकास कार्यों का हवाला और मैदान में कोई पुराना और मजबूत प्रत्याशी ना होने की वजह से अपनी जीत मान रहे हैं।

उनका कहना है कि भाजपा जनरल वोटरों के सहारे है, मेरा सर्व समाज पर पूरा भरोसा है। उन्होंने बताया कि इस बार फिर जनता मुझे ही आशीर्वाद देगी। इधर भाजपा प्रत्याशी हरीश अवस्थी की पत्नी रंजना अवस्थी उम्मीद जता रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी को जनरल वोटरों से पूरी उम्मीद है।

जानकारों का कहना है कि सपा द्वारा बांटे गए टिकट का भी सीधा फायदा कहीं ना कहीं इन्हीं तीन प्रत्याशियों को मिलेगा।

स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला शिक्षक का पर्स लूटा


लखनऊ। राजधानी के विकासनगर सेक्टर-6 में स्कूटी सवार बदमाशों ने टीचर का पर्स लूट लिया। बदमाशों की छीनाझपटी की वजह से महिला सड़क पर गिर गई। घटना बुधवार की है। वीडियो गुरुवार देर रात सामने आया। पुलिस सीसीटीवी में नजर आ रहे बदमाशों की तलाश कर रही है। वारदात विकासनगर थाने से सिर्फ 200 मीटर दूर हुई है।

विकासनगर सेक्टर- 6 में रहने वाली पूनम सिंह (40) स्कूल से घर लौट रही थीं। शाम को 4 से 5 बजे के बीच घर के पास ही पीछे से आए स्कूटी सवार बदमाश ने उन्हें ओवरटेक कर हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया। जिससे कुछ दूरी तक पर्स के साथ घिसटते चली गईं और पर्स छूटते ही गिर गईं। जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है। महिला ने बताया कि पर्स में कुछ रुपए, जरूरी दस्तावेज और मोबाइल था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। बदमाश पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाए हुए थे। स्कूटी नंबर और बदमाशों के भागने की दिशा में तलाश जारी है।

आतंकियों ने घात लगातार सैन्य वाहन को विस्फोट कर उड़ाया, पुंछ में गई पांच जवानों की जान

  

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने घात लगातार सैन्य वाहन पर विस्फोट से हमला कर दिया। इसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं। अचानक हुए इस हमले के बाद मौके पर सैन्य और पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों के साथ मिलकर वाहन में लगी आग बुझाकर राहत और बचाव अभियान चलाया।घने जंगल वाले भाटादूडियां इलाके में लगी सैन्य वाहन में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी। 

प्राथमिक तौर पर आसमानी बिजली गिरने से घटना होने की बात सामने आई थी। अब सैन्य अधिकारियों ने आतंकी हमला होने की बात कही है। जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां पिछले साल आतंकियों और सैन्य कर्मियों के बीच कई दिन तक मुठभेड़ भी हुई थी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ और राजोरी जिले की सीमा पर भाटादूडियां इलाके में वीरवार दोपहर को यह हादसा हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

उन्होंने बताया कि पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर सैन्य वाहन कुछ सामान लेकर जा रहा था। इसमें जवान भी सवार थे।घने जंगल के बीच आतंकियों के एक दल ने वाहन पर हमला कर दिया। इससे वाहन में आग भड़क उठी। इससे उसमें सवार जवान बुरी तरह से झुलस गए। इसमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अधिकारियों और जवानों ने से झुलसे साथियों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

उत्तरी कमान के अनुसार वीरवार को तीन बजे राजोरी सेक्टर में बिंभर गली और पुंछ सीमा पर सेना के वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। जिस समय यह हमला किया गया था उस समय इलाके में बारिश हो रही थी। बेहद कम दृश्यता का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

ग्रेनेड में विस्फोट होने के बाद वाहन में आग लग गई। इसमें काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए। एक अन्य गंभीर जवान का राजोरी के सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

मोहनलालगंज क्षेत्र में भाई बहन के रिश्ते‌ को किया कलंकित, चेहरे भाई ने दो साल मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले बाल अपचारी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया , मासूम बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि बुधवार को मैं प्लम्बर का काम करने के लिए साइड पर गया हुआ था। जहां से वापस घर आने पर देखा मेरी दो साल की बच्ची जोर जोर से रो रही थी। मैंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जब बच्ची से पूछा तो उसने पड़ोस में रहने वाले बाल अपचारी के बारे में बताया। जिससे मालूम हुआ कि बाल अपचारी मेरी मासूम बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और बरामदे में उसके साथ दुष्कर्म किया।

 वही गुरुवार की सुबह जब मैंने घर जाकर उनके परिजनों से शिकायत करने के लिए पड़ोसी के घर गया तो बाल अपचारी व उसके बड़े भाई ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।

वही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना पाकर डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल, एडीसीपी शशांक सिंह, एसीपी राजकुमार सिंह , मोहनलालगंज थाना प्रभारी कुलदीप दुबे मौके पर मैं पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन कर बाल अपचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया ।

मोहनलालगंज थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि मासूम बच्ची का मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं नामजद नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मातृत्व सुख से वंचित कर सकता है तम्बाकू का सेवन : डॉ. सुजाता


लखनऊ। राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2019-21) के अनुसार 15 साल से अधिक आयु की 8.4 फीसद महिलाएं तंबाकू का किसी न किसी रूप में सेवन करती हैं । तंबाकू व अन्य तम्बाकू उत्पाद के सेवन से महिला को गर्भधारण के साथ ही भ्रूण और बच्चे के विकास दोनों का ही खतरा होता है । तंबाकू और इसके उत्पाद में निकोटीन और अन्य तरह के रसायन होते हैं जो कि गर्भवती, गर्भस्थ शिशु तथा बच्चे के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। 

धूम्रपान करने वाली महिलाओं को गर्भधारण में होती है दिक्कत 

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा. सुजाता देव बताती हैं कि जो महिलाएं धूम्रपान करती हैं उन्हें गर्भधारण में बहुत दिक्कत होती है। इस बात का भी खतरा रहता है कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं तथा गर्भपात होने की संभावना भी होती है ।

इसके साथ ही मां में खून की कमी भी हो सकती है क्योंकि धूम्रपान शरीर में विटामिन सी की मात्रा को काम करता है जो कि आयरन के अवशोषण में अहम भूमिका निभाता है । गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करने से गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क और फेफड़ों के ऊतकों के नष्ट होने की संभावना भी होती है। इसके साथ ही कुछ शोधों से यह निष्कर्ष भी सामने आए हैं कि नवजात को जन्मजात विकृति जैसे कटे होंठ(क्लेफ्ट लिप्स) भी हो सकते हैं । 

तंबाकू व धूम्रपान से गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज का खतरा 

धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन से गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज भी हो सकती है । इसके अलावा समय से पहले बच्चे का जन्म, मृत बच्चे का जन्म, जन्मजात विकृति, कम वजन के बच्चे का जन्म, प्रीएक्लेम्पसिया भी हो सकता है।

इस संबंध में साल 2021 के इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हेल्थ साइंसेस एंड रिसर्च में प्रकाशित शोध के परिणाम के अनुसार महिला द्वारा किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन उसके और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है । तंबाकू और उसके उत्पादों के सेवन से होने वाली मृत्यु और बीमारी को रोकने के लिए से गर्भावस्था के दौरान इसका सेवन नहीं करना चाहिए । 

22.26 फीसद माताएं धूम्रपान करती मिली, जिससें सबसे ज्यादा निरक्षर 

यह शोध द्वितीयक आंकड़ों पर आधारित था | इसमें साल 2006 से 2020 तक तंबाकू व मातृ धूम्रपान पर आधारित 29 शोधों को पढ़कर रिव्यू कर एक नया शोध सामने आया । 29 शोधों में जो उत्तरदाता थे वह 12 से45 साल व उससे ज्यादा उम्र की 11,34,769 महिलाएं थीं । आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पाया गया कि कुल 22.26 फीसद माताएं धूम्रपान कर रही थीं ।

इसमें उन महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा था जो निरक्षर, निम्न आय स्तर, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली, गृहिणी और उनके पति भी धूम्रपान करते थे । इनमें गर्भावस्था के हानिकारक परिणाम सामने आने के साथ ही उनका स्वयं का स्वास्थ्य भी सही नहीं था। इनमें जहां 23.27 फीसद माताओं का वजन कम था वहीं 62.46 फीसद माताओं में खून की कमी थी । समय से पहले 12.86 फीसद बच्चों का जन्म हुआ, 8.76 फीसद बच्चों का वजन जन्म के समय कम था । 79 फीसद बच्चों की लंबाई जन्म के समय कम थी और 15.77 प्रतिशत बच्चे मोटापे से ग्रसित थे ।

बीएससी नर्सिंग के 12वें और 13वें बैच का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया

लखनऊ । संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा बीएससी नर्सिंग के 12वें और 13वें बैच का शपथ ग्रहण समारोह सी वी रमन प्रेक्षागृह, लेक्चर थियेटर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज ऑफ नर्सिंग की एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती अंजू वर्मा के स्वागत भाषण से हुई। 

इसके बाद प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर के धीमन, निदेशक, पी जी आई और विशिष्ट अतिथि प्रो. बीजी बीजू, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर संकाय अध्यक्ष, कार्यकारी रजिस्ट्रार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्राचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग और अन्य प्रतिष्ठित संकाय उपस्थित थे।

प्राचार्या डॉ. राधा के. द्वारा कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि बी.एससी. नर्सिंग की सीटें 40 से 60 की जायेंगी और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में 10 सीटों के साथ एम. एस सी. नर्सिंग शुरू की जाएगी। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर के धीमन ने छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि फ्लोरेन्स नाइटिन्गेल प्रत्येक नर्सिंग स्टाफ के लिये रोल माडल होनी चाहिए।

 विशिष्ट अतिथि प्रो. बीजी बीजू ने शपथ ग्रहण में दीप प्रज्ज्वलन की परंपरा के महत्व को बताया। 

बीएससी नर्सिंग के 12वीं व 13वीं बैच के 94 विद्यार्थियों ने पारंपरिक समारोह में शपथ ग्रहण की।मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। खेलों में भी विभिन्न श्रेणियों में उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिए गए।कार्यक्रम का समापन यदिद्या, एसोसिएट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

अत्याधुनिक सभी दंत चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मोबाइल डेंटल वैन का शुभारंभ

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग हमेशा से समाज के विभिन्न वर्गो व क्षेत्रों के लोगों को मुख के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए कार्यरत रहा है।

जिसके लिए सुदूर क्षेत्रों से जुड़कर जरूरतमंद लोगों तथा जो लोग समय रहते अपना मुख की जांच नहीं करा पाते, को दंत चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए एक अत्याधुनिक मोबाइल डेंटल वैन की अत्यंत आवश्यकता थी।

 इसी क्रम में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग केजीएमयू के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार गुप्ता के अथक प्रयासों से एक अत्याधुनिक सभी दंत चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मोबाइल डेंटल वैन आ गई है।

इसका उद्घाटन गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रशासनिक भवन के सामने किया गया। इस उद्घाटन में विश्वविद्यालय के कुलपति, उपकुलपति, कुलसचिव , उप कुलसचिव, , समस्त अधिष्ठाता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चीफ प्रॉक्टर, अधीक्षक, फैकल्टी आफ डेंटल साइंसेज के समस्त विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य मौजूद थे।

उक्त मोबाइल डेंटल वैन सुदूर स्थानों में जरूरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में अत्यंत सार्थक सिद्ध होगी। सुविधाए लेने हेतु आप बिभागीय मेल पर मेल कर सकते है।

बेंती गांव में बच्चों को अग्नि सुरक्षा की दी गई जानकारी

 सरोजनीनगर/लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के बेंती गांव में अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों को विशेष जानकारी दी गई।अग्नि जैसी आपदा आने पर कैसे अपने आपको व अन्य लोगों को बचाया जाए इसके गुरु सिखाए गए। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बेंती में अग्नि सुरक्षा एवं अग्नि शमन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

अक्षय पात्र फाउंडेशन तथा अग्निशमन विभाग सरोजनी नगर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को आग से बचाव और कम से कम नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। अग्नि सुरक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने कहां की हमारा उद्देश्य है कि आप जैसी घटना होने पर वहां मौजूद कर्मचारी को प्राथमिक तौर पर आग पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो। आग से कैसे बचा जा सकता है ।

इसके लिए टीम ने मॉक ड्रिल भी की। सुरक्षा के उपाय बताने वाले विद्यार्थियों को टी-शर्ट तथा टोपी देकर पुरस्कृत किया गया। अक्षय पात्र फाउंडेशन के सहायक प्रबंधक घनश्याम पाण्डेय ने अन्य विद्यालयों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे अभिषेक प्रताप सिंह, अखिलेश पटेल, के पी सिंह आदि की भी सहभागिता रही।

मतदाताओं ने भाजपा महापौर प्रत्याशी का जगह-जगह पुष्प माला से स्वागत कर भाजपा को अपना जन समर्थन देने की बात कही

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने बृहस्पतिवार को जनसंपर्क की शुरुआत पश्चिम विधानसभा हैदरगंज द्वितीय वार्ड में स्थित प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर से की। मंदिर में पूजा अर्चना करके साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इसके पश्चात पार्षद प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया और क्षेत्रीय लोगों से भाजपा को जन समर्थन देने की बात कही। उन्होंने लोगों से कहा देश में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार ने सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी कार्य किए हैं। लखनऊ नगर निगम में भी भाजपा का बहुमत रहेगा तो ट्रिपल इंजन से विकास की सुनिश्चित गारंटी होगी। मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह पुष्प माला से स्वागत कर भाजपा को अपना समर्थन देने की बात कही।

जनसंपर्क से पूर्व प्रसिद्ध बुद्धेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया और महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने राजाजीपुरम वार्ड की पार्षद प्रत्याशी कौमुदी त्रिपाठी के साथ बी ब्लॉक मार्केट व लाइन खेड़ा राजाजीपुरम में जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

वहीं सुषमा खर्कवाल ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह महापौर बनकर नगर निगम में पहुंचेंगी तो उनकी सभी समास्याओं का समाधान सीधे -सीधे होगा। वह शहर को नंबर वन लाने का प्रयास करेंगी, लेकिन इससे पहले उन्हें जनता के साथ की जरूरत है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, वार्ड अध्यक्ष किरण सिंह विकी व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके उपरांत भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ इकाई द्वारा रामाधीन उत्सव लॉन बैंक्विट हॉल में आयोजित बैठक में शामिल हुई।

महापौर प्रत्याशी ने कहा योगी सरकार में कानून का राज स्थापित है व्यापारी बेखौफ होकर उत्तर प्रदेश में कहीं भी व्यापार कर रहे हैं। सभी गुंडे माफिया जेल के अंदर हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी व विभिन्न क्षेत्रों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे। 

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इसके उपरांत मध्य विधानसभा के पार्षद प्रत्याशी राजीव बाजपेई के साथ बापू मोंटेसरी स्कूल के बगल में शास्त्री नगर तिलक नगर क्षेत्र का दौरा किया।

इसके उपरांत मध्य विधानसभा भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्री राजेश कुमार दीक्षित के वार्ड राजेंद्र नगर में सुनीता चंद्रा के घर से आसपास के क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों से संपर्क किया। इसके पश्चात विधानसभा कैंट की पार्षद सरिता मिश्रा के वार्ड बाबू कुंज बिहारी में सुजानपुरा पार्षद कार्यालय पहुंची। वहां पर भाजपा प्रत्याशी ने वरिष्ठ जनों से समर्थन मांगा।