/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz विभाग का खुलासा करने पर स्वास्थयकर्मी का फर्जी पत्र जारी कर नौकरी किया खत्म, अब मिलने लगी यह धमकी Nawada
विभाग का खुलासा करने पर स्वास्थयकर्मी का फर्जी पत्र जारी कर नौकरी किया खत्म, अब मिलने लगी यह धमकी

नवादा : जिला के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय में मौजूद प्रधान लिपिक के द्वारा किए गए कारनामे के बाद आज मामला तूल पकड़ लिया है। इतना ही नहीं प्रधान लिपिक के द्वारा किए गए कारनामे को लेकर पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी हाईकोर्ट तक जा चुके हैं और उसके आदेश में नवादा के सिविल सर्जन को भी घेरा गया है जिसके बाद मामले को प्रकाश में लाने के लिए पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी मीडिया का सहारा लिया। 

जिसके बाद पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी सुरेंद्र सिंह के घर तक बिचौलियों का आना जाना शुरू हो गया है और इतना ही नहीं साफ शब्दों में कहा जा रहा है कि वरीय पदाधिकारी और मीडिया कर्मी से दूर रहो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। यह सभी मामले को लिखित आवेदन देकर नवादा डीएम से न्याय की गुहार लगाया है। 

इतना ही नहीं बता दें कि इस तरह की नवादा सदर अस्पताल के अंदर फ्रॉड गिरी का काम प्रधान क्लर्क के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी के मिलीभगत से पूरे जिले में विभिन्न मामलों को अंजाम दिया जा रहा है। धीरे-धीरे मामलों की जानकारी जिले के पत्रकारों को दबी जुबान से दी जा रही हैं और एविडेंस भी इकट्ठा कराया जा रहा है। 

मामले को लेकर बहुत सारे एविडेंस इकट्ठा हो चुकी है जिसमें आगे बहुत सारे वीडियो न्यूज़ चैनल से प्रकाशित किया जाएगा और एक नहीं कई स्वास्थ्य कर्मी को गलत साबित किया जाएगा । किस तरह सरकार के पैसे को चुना लगा रहे हैं और अपना जेब भर रहे हैं यह एक जांच का विषय और जांच उपरांत कार्रवाई करने का मामला है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जनहित में जारी: गर्म हवाएं/ लू से सुरक्षा के उपाय


1. जब भी बाहर धूप में जायें -

2. जितनी बार हो सके पानी पीयें, बार -बार पानी पीयें, सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

3. यथा संभव हल्के रंग के , ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने।

4. धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें, गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें व हमेशा जूता या चप्पल पहनें।

5. हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे - तरबूज़, खीरा , ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिकाधिक सेवन करें।

6. जानवरों को छाँव में रखें एवं उन्हें भी खूब पानी पीने को दें।

7. अगर तबियत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

- बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

नवादा: शराब के कांड में गिरफ्तारी 09, महिला उत्पीड़न शीर्ष में गिरफ्तारी 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 10 कुल 23 गिरफ्तारी हुई


नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 17 अप्रैल 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 09, महिला उत्पीड़न शीर्ष में गिरफ्तारी 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 10 कुल 23 गिरफ्तारी हुई है। शराब के मामले में- महुआ शराब-79 लीटर, अंग्रेजी शराब-132.75 लीटर बरामदगी, 30 वारंट का निष्पादन किया गया।

वाहन जाॅच के क्रम में 613 वाहनों की जाॅच की गयी। वाहन जाॅच के क्रम में 15 हजार रूपये फाईन की वसूली की गयी है एवं अन्य बरामदगी अन्तर्गत चार चक्का वाहन 02, अपहृता 02 एवं बकरा 01 बरामद की गयी है।

नगर थाना द्वारा नगर थाना कांड संख्या-589/23, दिनांक-15.04.23, धारा-363/366(ए)/341/323 भा0द0वि0 के अपहृता मुस्कान कुमारी, पिता⪫ मालाकार, थाना-नगर जिला-नवादा को बरामद किया गया।

रजौली थाना द्वारा रजौली थाना कांड संख्या-218/23, दिनांक-16.04.23, धारा-365/34(ए) भा0द0वि0 के अपहृत रमेष कुमार, पिता-केदार राजवंषी, सा0-हरदीया थाना-रजौली जिला-नवादा को बरामद किया गया।

गोविन्दुपर थाना द्वारा एक बकरा को चोरी कर भागने हुए 01. मो0 नौषाद, पिता-मो0 मुस्लिम, सा0$थाना-नरहट 02. मो0 गुडडू, पिता-मो0 उमर, सा0-छोटा शेखपुरा, थाना- नरहट दोनो जिला-नवादा को एक चार चक्का वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-73/23, दिनंाक-17.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।

अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पचरूखी से बबलू चैधरी, पिता-मनोज चैधरी, सा0-पचरूखी, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को 75 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-211/23, दिनांक-17.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

थाली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जेतसारी मोड़ के पास से मुकेष कुमार, पिता-रामचन्द्र प्रसाद, सा0-कुहिल थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को 02 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-87/23, दिनांक-17.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

रजौली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पननवा माइन्स जंगल से 132.75 ली0 अंग्रेजी शराब एवं एक चार चक्का बरामद किया गया। इस संबंध में रजौली थाना कांड संख्या-227/23, दिनांक-18.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। रोह थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-शेखपुरा से सागर कुमार, पिता-इंदल मांझी, सा0-कवला, थाना-रूपौ जिला-नवादा को 02 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में रोह थाना कांड संख्या-539/23, दिनांक-17.04.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा: 21 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार कैम्प का किया जाएगा आयोजन


नवादा: जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-21.04.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

इस कैम्प में यश ग्रुप आॅफ इनड्रस्ट्रीज (मेटासेन्ट्रीक) कम्पनी में मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, इलेक्लट्रोनिक इंजीनियर के 50 पद के लिए योग्यता डिप्लोमा किसी भी ट्रेड से एवं ग्रेजुएशन पास, वेतन इन हैंड 14000 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, मेडिकल की सुविधा है। उम्र 20 से 35 साल। सी0एन0सी0 आॅपरेटर 50 पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0 (किसी भी ट्रेड) से एवं ग्रेजुएशन पास, वेतन इन हैंड 14000 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, मेडिकल की सुविधा है। उम्र 20 से 35 साल। सी0एन0सी0/भी0एम0सी0 मशीन आॅपरेटर 300 पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0 (किसी भी ट्रेड) से एवं ग्रेजुऐशन पास, वेतन इन हैंड 13500 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, मेडिकल की सुविधा है। उम्र 20 से 35 साल। हेल्पर के 50 पद के लिए योग्यता पाॅचवी पास, वेतन इन हैंड 10500 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, मेडिकल की सुविधा है। उम्र 20 से 35 साल। जाॅब लोकेशन महाराष्ट्र (पूणे) है।

डीपीआरओ नवादा सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी।

जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा। L

नवादा: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की हुई सुनवाई

नवादा: श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। आज द्वितीय अपील के तहत 04 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें ऑन स्पाॅट निवारण कर दिया गया।

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद कांति देवी, पति-श्री रामयतन प्रसाद सिंह, ग्राम-ओड़ो, पो0-ओड़ो, थाना-हिसुआ, प्रखंड-नारदीगंज के द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियोजना के अन्तर्गत निर्मित शौचालय की राशि का भुगतान नहीं करने के संबंध में प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेष से असंतुष्ट होकर इस न्यायालय में दिनांक 02.04.2023 को द्वितीय अपील दायर किया गया था। आज अपीलीय वाद की सुनवाई के पश्चात प्रश्नगत मामले का निष्पादन कर दिया गया।

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवादध्समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है।

विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आॅनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है।

आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चित समाधान पाएं। डीपीआरओ नवादा।

मतदाता सूची में बीएलओ की घोर लापरवाही मामले पर बोली विधायक नीतू सिंह, मतदाताओं में काफी नाराजगी

नवादा :- नगर परिषद हिसुआ के मतदाता सूची में बीएलओ के द्वारा की गई घोर लापरवाही से आम मतदाताओं के साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में भी काफी नाराजगी दिखाई पड़ रही है।

बीएलओ नें लोगों से बिना जानकारी लिए हुए लगता है कि अपने घर बैठे हीं मतदाता सूची बनाकर प्रकाशन के लिए दे दिया है। बीएलओ के साथ ही इसमें नगर परिषद कर्मियों की भी घोर संलीपता दिखाई पड़ रही है।

पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता पवन कुमार गुप्ता, राजद नेता शशिध्वज वर्मा अरविंद निवर्तमान वार्ड पार्षद विनोद सिंह चन्द्रवंशी , उदय वाला, शैलेश कुमार, सहित नगर परिषद के लगभग सारे नेताओं नें अपनी नाराजगी व्यक्त किया है।

जिला पार्षद उमेश यादव नें नगर परिषद के अधिकारीयों सहित मतदान सूची में लगे बीएलओ पर आरोप लगाते हुए कहा है की नगरपरिषद के सभी वार्डों में मतदाताओं के सूची बनाने में घोर अनियमितता बरती गई है। हजारों ऐसे मतदाता है जिनका घर किसी वार्ड में है लेकिन उनका नाम किसी और वार्डों के मतदाता सूची में अंकित है। यह घोर अनियमितता है जिसे यहाँ की जनता बर्दास्त नहीं करेगी। अधिकारीयों को कई बार इसकी सूचना दी गई है लेकिन फिर भी हमेशा उन लोगों के द्वारा टालमटोल किया जाता रहा है। अतः अब इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए ऐसे अधिकारियों एवं बीएलओ पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने दी प्रतिक्रिया और कहा अगर ऐसा गलत हुआ है तो इसका शिकायत मैं जिलाधिकारी महोदय से करके कार्रवाई की मांग करूंगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सर्च अभियान में बरामद हुआ भारी मात्रा में शराब

नवादा : पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशन में नवादा पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में दिनांक 17.04.23 को रजौली थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पनामा मांइस जंगली इलाका के पास से 01 टाटा सफारी चार पहिया वाहन से 132.75 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया है।

पुलिस की अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु सचिव ने जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देष पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में आज बैठक सम्पन्न हुई। 

जिले के सभी सरकारी एवं निजी बैंकों के बैंकऋण के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंध में विचार विमर्ष हेतु नवादा जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आस्वस्त किये कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। 

बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शत-प्रतिशत तामिला के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। सचिव ने कहा कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंक ऋण वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्ष की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्ष किया गया। 

 

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची बैंक पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध कराया गया ताकि अधिक से अधिक बैंक ऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिष्चित हो सके। इस बैठक में विभिन्न बैंक द्वारा पूर्व बैठक द्वारा 84 बैंक ऋण वादों में सुलह हेतु परामर्श किया गया।

बैठक में एलडीएम, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक एवं विभिन्न बैंकों यथा भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, नवादा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, नवादा, क्षेत्रीय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, नवादा, केनरा बैंक, नवादा, इंडियन ओवरसीज बैंक, नवादा, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवादा, इंडियन बैंक, नवादा सेन्ट्रल को आपरेटिव बैंक, आई0डी0बी0आई0 बैंक, उत्कर्ष बैंक, बंधन बैंक तथा यूको बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक अधिकारीगण एवं सुशील कुमार, पेशकार, लोक अदालत, नवादा उपस्थित हुए। 

 

साथ ही दिनांक 13.05.2023 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में दिनांक 17.04.2023 को जिले के थाना अध्यक्षों/थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन का अधोहस्ताक्षरी के द्वारा समीक्षा की गयी। 

समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश दिया गया। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा बताया गया कि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसलिए निर्गत नोटिसों के शत-प्रतिशत तामिला पर बल दें। 

बैठक के क्रम में संबंधित थानों में तामिला हेतु भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि जिन सुलहनीय वादों में अभियुक्त जेलों में बंद हैं जिससे जेल प्रषासन पर बोझ पड़ता है। इस बोझ को कम करने का राष्ट्रीय लोक अदालत एक अवसर है। उन्होंने कहा कि माप तौल, श्रम वाद, वन वादों के पक्षकारों के शतप्रतिषत नोटिसों के तामिला पर बल दें ताकि उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा मिल सके।  

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा प्रवीण कुमार सिंह के अतिरिक्त नवादा जिले में पदस्थापित जिले के थाना अध्यक्ष क्रमषः नवादा, मुफसिल, नारदीगंज, हिसुआ, नरहट, सिरदला, रजौली, अकबरपुर, काषीचक, मेसकारै, वारिसलीगंज, रोह, पकरीबरावा, गोविन्दपुर, कौवाकोल, परना डाबर, बुदेलखंड, धमौल, रूपौ, शाहपुर, सीतामढ़ी, अभियोजन शाखा के प्रभारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के राकेष कुमार, लिपिक उपस्थित थे।

रामनवमीं का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न होने पर डीएम-एसपी ने जिलेवासी और शांति समिति के सदस्यों को दिया धन्यवाद, किया सम्मानित

नवादा : रामनवमीं का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा भी जिले के सभी प्रखंडों में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिला में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिलेवासी और शांति समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी नवादा ने धन्यवाद दिये। 

शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में जिले के शांति समिति के सक्रिय सदस्यों को आज जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से समाहरणालय नवादा के सभाकक्ष में अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपके सूझ-बूझ, समझदारी, संयमता, धैर्य के साथ रामनवमी का त्योहार सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। स्वयं शोभा यात्रा में उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था संधारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। आप सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों के सक्रिय सहयोग से रामनवमी का त्यौहार और शोभायात्रा में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं घटी। शांतिपूर्ण ढ़ंग से शोभा यात्रा सम्पन्न कराने में आपको सारा श्रेय जाता है। 

उन्होंने सभी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिये और अपेक्षा किये कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा। 

   

जिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर जिन्हे सम्मानित किये, उनमें सर्वश्री ,जितेन्द्र कुमार, विनय यादव, कैलास विष्वकर्मा, संजय साव, राजकिरण, जफर इकवाल, मनमोहन कृष्णा, सुबोध लाल, पंकज कुमार, श्रीमती पूनम कुमारी, मो0 फैयाज आलम आदि शामिल रहें।

डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने स्वास्थय विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की, दिए कई सख्त निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय, नवादा के सभागार में सिविल सर्जन राम कुमार प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा किये। आज टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा हुई। 

सिविल सर्जन नवादा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को ससमय गुणवत्ता के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

बैठक में बताया गया कि 09 से 11 माह के बच्चों में एमआर का प्रथम डोज वारिसलीगंज में 101 प्रतिसत जबकि रजौली में सबसे कम 78 प्रतिसत दिया गया है। बीसीजी का टीका नवादा में 112 प्रतिसत जबकि सबसे कम अकबरपुर में 65 प्रतिसत बच्चों को दिया गया। गर्भवती महिलाओं का एएनसी प्रतिसत सर्वाधिक वारिसलीगंज 95 प्रतिसत जबकि न्यूनतम नवादा प्रखंड में 76 प्रतिशत है। 

   

आज की बैठक में अमित कुमार डीपीएम, डॉ0 अशोक कुमार डीआईओ, डॉ0 बीबीसी जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, एसकेपी चक्रवर्ती जिला संचारी रोग पदाधिकारी, सभी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे।