दुमका : नई मिल स्थापित करने को लेकर सरकार प्रयासरत, कृषि के क्षेत्र में लगातार मिल रही उपलब्धियां - बादल पत्रलेख
दुमका :- सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि दुमका में मिल की कमी की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। कहा कि मिल की कमी को दूर करने को लेकर हमारी सरकार ने उद्योग विभाग से बात कर नई मिल स्थापित करने की बात की है।
![]()
उक्त बातें मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को कृषि विभाग अंतर्गत संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने के मकसद से मंगलवार को कन्वेंशन सेंटर में कृषि अवसंरचना कोष जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कही।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री बादल पत्रलेख, कृषि निदेशक चंदन कुमार एवं उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि किसानों की बात आती है तब हमारी सरकार सबसे पहले किसानों को ही प्राथमिकता देती है।
किसानों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिले, इसे लेकर विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में दुमका जिला कृषि क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल करने वाली है। कृषकों का आंकड़ा हमारे पास मौजूद है। कहा कि आंकड़े की मदद से हम योजना बना पा रहे हैं।
स्थानीय लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कर पा रहे हैं। किसानों को मदद के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है हमें कई तरह के उदाहरण मिलते हैं जिससे यह पता चलता है जो किसान पहले थोड़े फसल के मालिक होते थे। अब वे बहुत जागरूक है तथा सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसान बेहतर खेती कर सके इसके लिए सरकार द्वारा सिंचाई की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है। किसान खेती को व्यवसाय के रूप में डेवलप करना चाहते हैं तो सरकार एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड अवेलेबल कराने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी है काम किया गया था, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी होने के कारण अधिक कृषकों को लाभ नहीं मिल पाया। इस बार चेंबर ऑफ कॉमर्स, किसान मित्र, एनजीओ व अन्य सभी लोग मिलकर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। ताकि योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
कृषकों को बड़े पैमाने पर खेती करने हेतु सरकार बहुत बड़े सहयोग कर रही है। आप सभी जागरूक बने तथा योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय वृद्धि करें। कृषि अवसंरचना कोष जागरूकता अभियान कार्यक्रम छोटे एवं सीमांत किसानों के साथ-साथ उद्यमियों को बैंको से जोड़ने और कृषि बुनियादि ढाचे के विकास हेतु ऋण प्राप्त करने की योजना है। जो फसल कटाई के बाद के प्रबंधन, प्रसंस्करण और कुछ अन्य संबद्ध गतिविधियों में सहायता करती है।
उन्होंने कहा कि किसानों को सीधे उपभोक्ताओं के माँग के आधार पर कृषि उत्पाद एवं अन्य बेचने की अनुमति देने के लिए बेहतर विपणन बुनियादी ढांचे और किसानों के लिए मूल प्राप्ति में वृद्धि से किसानों की आय में वृद्धि होगी। इस अवसर पर उपस्थित कृषकों ने मंत्री के सामने अपनी समस्याओं को रखा जिसपर उनके लिए और बेहतर व्यवस्था करने की बात मंत्री द्वारा की गई तथा उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में सबंधित जानकारी उपस्थित कृषकों दी गई।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)




















Apr 18 2023, 21:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.4k