बदलाव : जिला चिकित्सालय में अब लगेगी बायोमैट्रिक मशीन हाजिरी
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में स्वास्थकर्मियों की लेटलतीफी पर लगाम कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सालय में बायोमैट्रिक मशीन लगा दी गई। अब सभी स्वास्थ्यकर्मी को नियमित रूप से आने और जाने के समय बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करनी होगी।जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लेटलतीफी जग जाहिर है।
लगातार ड्यूटी से गायब रहने वालों की अब खैर नहीं
सीएमओ डॉ. एसके चक के बार-बार निरीक्षण के बाद भी इनके कार्यप्रणाली कोई विशेष सुधार नहीं आ रहा है। सीएमओ की सख्ती के बाद भी कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलते हैं। स्वास्थ्यकर्मियों की इसी लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने बायोमैट्रिक उपस्थिति व्यवस्था शुरू की है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में सोमवार को बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था शुरू कर दी गई। जिला चिकित्सालय में कुल 75 स्वास्थ्यकर्मियों का फिंगर प्रिंट फीड किया गया।
इसी के आधार पर बनेगा वेतन
अब सभी स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित रूप से जिला चिकित्सालय में आने और जाते समय फिंगर प्रिंट लगानी होगी। इससे मरीजों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार दूबे ने कहा कि बायोमेट्रिक में पंचिंग कर स्वास्थ्यकर्मी को हाजिरी लगाना सुनिश्चित किया गया है। इसी के आधार पर हर माह वेतन भी बनेगा।
Apr 18 2023, 17:09