/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *बुढ़िया माता मंदिर पर भारतीय गोरखा संगठन के तत्वावधान में की गई माँ संसारी देवी की पूजा अर्चना* Gorakhpur
*बुढ़िया माता मंदिर पर भारतीय गोरखा संगठन के तत्वावधान में की गई माँ संसारी देवी की पूजा अर्चना*


गोरखपुर- पूर्व की भाँति भारतीय गोरखा संगठन कूड़ाघाट गोरखपुर के तत्वाधान में माँ संसारी देवी कीं पूजा अर्चना बुढ़िया माई मंदिर में समस्त गोरखा समुदाय द्वारा आयोजित की गई। जिसमें सर्व समाज के लिए विशेष रूप से पूजा पाठ हवन आदि करते हुए शान्ति के दूत दो कबूतरो को उड़ाया गया तथा उपस्थित भक्तजन को माँ संसारी देवी का प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। एवम् सबके मंगल की कामना की गई।

इस कार्यक्रम क़ो समपन कराने में भारतीय गोरखा संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर तारा क्षेत्री , एल॰ प्रसाद यादव, तूल बहादुर, लीला बहादुर श्रेस्ठ, अनिल क्षेत्री, बाबू लाल राई, हरि कुमार, संजय अग्रहरी, नीरज गुप्ता, कृष्णा क्षेत्री, ममता, कुमारी संतोष, गुन बहादुरी, मनोज मिश्रा,राम दास शर्मा , माया देवी, लीलावती, रोहित गुरुंग, मस्तराज यादव , पुरन थापा, सतेंदर मिश्रा , गंगा थापा, सम्भु , विनय शुक्ला सभी लोग का योगदान रहा हैं।

पत्रकार रमेश शर्मा होंगे आम आदमी पार्टी के गोरखपुर नगर निगम से मेयर पद के उम्मीदवार: विजय


गोरखपुर। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नगर निगम नगर निकाय के प्रत्याशियों की पहली सूची लखनऊ से जारी किया है।

जिसमे पेशे से पत्रकार और वरिष्ठ समाजसेवी आम आदमी पार्टी के संगठन में प्रारम्भ से ही कार्य कर रहे रमेश कुमार शर्मा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है। रमेश कुमार शर्मा जी को आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर बधाई दिया

आप का बढ़ता कारवां: भाजपा के वरिष्ठ नेता व एमएलए प्रत्याशी रहे प्रेम शंकर मिश्र ने थामा आप का दामन


गोरखपुर। पूर्वांचल में भाजपा के कद्दावर नेता, ब्राह्मण चेहरा व सीएम योगी के करीबी रहे भाजपा के टिकट पर चिल्लूपार से बड़े राजनीतिक घरानों के खिलाफ एमएलए और एमएलसी का चुनाव लड़ चुके प्रेम शंकर मिश्र एडवोकेट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जिलाध्यक्ष वैभव कुमार जायसवाल के हाथों सदस्यता ग्रहण किया। 

वही आप ने बड़हलगंज से उनकी पत्नी प्रेमलता मिश्रा को पार्टी के बैनर तले चेयरमैन पद उम्मीदवार भी घोषित किया है। जिला महासचिव राघवेन्द्र प्रताप यादव, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अमन जायसवाल और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र दुबे जी की उपस्थिति में पार्टी में उनका स्वागत किया गया।

*दूसरे दिन महापौर 14 पार्षद 417 पर्चे खरीदे गए*




गोरखपुर। नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 नामांकन प्रक्रिया दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्टेड तहसील और विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए रिटर्निंग अफसर के पास प्रत्याशी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि दूसरे दिन नगर निगम महापौर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 110 पर्चे खरीदे गए हैं । 







कुल दो दिनों में 231 पर्चे खरीदे जा चुके हैं पार्षद और नगर पंचायतों के सदस्य के लिए आज दूसरे दिन 877 पर्चे खरीदे जा चुके हैं दो दिनों में 1794 पर्चे खरीदे जा चुके हैं आज पहले और दूसरे दिन कुल 2638 पर्चे अध्यक्ष/ महापौर ,पार्षद, सदस्य के खरीदे गए आज बुधवार दूसरे दिन गोरखपुर नगर निगम महापौर के 14 पर्चे और 417 नगर निगम पार्षद हेतु पर्चे खरीदे गए नगर पंचायत पिपराइच अध्यक्ष के लिए 12 सदस्य 61 नगर पंचायत गोला अध्यक्ष 2 सदस्य 45 नगर पंचायत बड़हलगंज अध्यक्ष 8 सदस्य 58 नगर पंचायत उरुवा बाजार अध्यक्ष 11 सदस्य 00 नगर पंचायत बांसगांव अध्यक्ष 4 सदस्य 27 नगर पंचायत मुंडेरा बाजार अध्यक्ष 11 सदस्य 00 नगर पंचायत सहजनवा अध्यक्ष 6 सदस्य 62 नगर पंचायत धधसरा अध्यक्ष 19 सदस्य 41 नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष 19 सदस्य 119 नगर पंचायत चौमुखा कैंपियरगंज अध्यक्ष 4 सदस्य 00 नगर पंचायत उनवल बाजार अध्यक्ष 00 सदस्य 47 पर्चे प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने खरीदा। 







महापौर के लिए बनाए गए एडीएम वित्त न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग अफसर राज नारायण त्रिपाठी सहायक रिटर्निंग अफसर विकास कुमार सिंह के पास महापौर के प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से पहुंचकर 14 पर्चे खरीदें वही सदर तहसील एसडीएम सदर न्यायालय में पिपराइच नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु सहायक रिटर्निंग अफसर तहसीलदार न्यायिक सुनीता गुप्ता के पास पहुंचकर 12 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने अपने अपने पर्चे खरीदें सदर तहसीलदार न्यायालय कक्षा में नगर पंचायत पिपराइच के 61 सदस्य पद हेतु प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने अपने अपने पर्चे खरीदे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में बनाए गए कक्ष में पार्षद पद के 417 पर्चे दूसरे दिन खरीदे गए पहले दिन 427 पर्चे वीके थे अब दो दिनों में पार्षद के 844 पर्चे प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने खरीदें इसी तरह नगर निगम गोरखपुर पिपराइच गोला बड़हलगंज उरुवा बाजार बांसगांव मुंडेरा बाजार सहजनवा धधसरा पीपीगंज चौमुखा उनवल में रिटर्निंग अफसर के पास महापौर अध्यक्ष/ सदस्य के प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियों ने 2638 अपने-अपने पर्चे खरीदे।

*प्रोटेक्शन रिमांड पर पेश किए गए पिनकान ग्रुप के डायरेक्टर*


गोरखपुर।प्राइवेट चिटफंड कंपनियों द्वारा देश के कई प्रांतों में जिलों में विस्तार करके भोली भाली जनता अपने झांसे में लेकर उनकी गाड़ी कमाई को जमा करा कर फरार हो गए।गांव की जनता अपने खून पसीने की कमाई से एक एक रुपए को जमा कर के भविष्य के लिए सुरक्षित रखना चाहती है लेकिन यह चिटफंड कंपनियां उन गाढ़ी कमाई को लेकर पलभर में ही रफूचक्कर हो जाती है जिससे जनता परेशान और हताश हो जाती है।

इस दौरान थाना कैंट व कोतवाली में पिनकान के डायरेक्टर विनय सिंह एवं हरि सिंह आदि लोंगो के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसमें कोलकाता की पुलिस प्रोटेक्शन रिमांड कस्टडी में लेकर बुधवार को सीजेएम कोर्ट गोरखपुर में पेश किए गए।जहां पर न्यायालय द्वारा गंभीर धाराओं में रिमांड देते हुए उन्हें पुनः कोलकाता जेल में भेजा गया।

इसी क्रम में वादी अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार साहनी,पिंटू साहनी द्वारा पिन कान ग्रुप के डायरेक्टर से भुगतान के संबंध में वार्ता करते हुए कंपनी के डायरेक्टर द्वारा बताया गया वन मैन कमेटी का गठन हुआ है उस पर आप लोग अपना पेपर ऑनलाइन कर दें जिसमें जुलाई 2023 से जमा कर्ताओं के खाते में पैसा सीधे भुगतान किया जाएगा।जहां पर भारी संख्या में जमाकर्ता एवं अभिकर्ता मौजूद रहे।

इसी क्रम में जमाकर्ता एवं अभिकर्ता ने बताया कि जुलाई 2023 से भुगतान नहीं होगा तो हम सभी लोग धरना प्रदर्शन करेंगे एवं अनिश्चित कालीन अनशन जारी रखेंगे।

भीषण आग ने मचाई तबाही, आधा दर्जन दुकान जलकर पूरी तरह ख़ाक, लाखों का हुआ नुकसान


गोरखपुर। शहर के बीचों बीच स्थित टाउन हॉल चौक पर मंगलवार की देर रात कुर्सी के गोदाम में आग लगने से, कई दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। रात करीब दस से ग्यारह बजे के बीच कुर्सी की दुकान से आग की लपटें उठती देख, स्थानीय दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। जब तक दमकल की गाड़ी और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचते आग बेकाबू होकर बढ़ती गई। आसपास में कुर्सी की ही दुकानें और गोदाम हैं।

जिससे आग तेजी के साथ बढ़ती चली जा रही थी और पास पड़ोस के व्यापारी हैरान हो रहे थे। बढ़ती आग को देखते हुए करीब 8 दमकल की गाड़ियों के सहारे अग्निशमन कर्मियों ने 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान तमाम ऐसे व्यापारी थे जिन्हें आग का पता भी नहीं चला और उनकी दुकानें जलकर राख हो गई हैं। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आग की यह बड़ी घटना समय के साथ संभाल ली गई नहीं तो, पेट्रोल पंप और होटल जैसे पास पड़ोस के स्थान होने से यह बड़ा रूप ले सकती थी।

आग अपना विकराल रूप ले रही थी और कई दुकानों को अपने आगोश में लेते हुए आगे बढ़ रही थी। इसी बीच एक रेस्टोरेंट में रखा हुआ दो सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया। जिससे मौके पर मौजूद व्यापारी और लोग बेहद परेशान हो गए। बगल में ही दवा की बड़ी मंडी है जिसे भालोटिया मार्केट कहते हैं। आग की सूचना पर दवा मंडी के अध्यक्ष, महामंत्री भी अपने तमाम साथियों के साथ पहुंच गए और अपनी दुकानों को बचाने के प्रयास में जुट गए। कोई दुकान का शटर खोलकर लैपटॉप और रजिस्टर बाहर निकाल रहा था तो कोई आग बुझाने में भी अपनी मदद की कोशिश कर रहा था। फिलहाल दुकान में शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की सूचना अग्निशमन कर्मियों ने दर्ज किया है। नुकसान का कोई आकलन नहीं हो पाया है। लेकिन आग की उठती लपटों को देखकर व्यापारी पूरी तरह से सहम गए थे।

बढ़ती आग को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने बैंक रोड और महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, हठी माई मार्ग के आवागमन को बंद करा दिया। बगल में ही अस्पताल होने से एंबुलेंस की भी 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। स्वास्थ्य कर्मी भी साथ में थे। जिससे अगर किसी तरह की जनहानि होती है तो उन्हें तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके।फिलहाल आग पर काबू पाए जाने से व्यापारियों ने तो राहत की सांस ली है लेकिन, जिनका लाखों का सामान जलकर खाक हो गया वह तो बर्बाद हो गए हैं।

*नगर निकाय के प्रथम दिन महापौर /अध्यक्ष के 121 पर्चे पार्षद/ सदस्य के 917 पर्च बिके*


गोरखपुर। नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 नामांकन प्रक्रिया आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलेक्टेड तहसील और विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए रिटर्निंग अफसर के पास प्रत्याशी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि प्रथम दिन नगर निगम महापौर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 121 पर्चे खरीदे गए हैं पार्षद और नगर पंचायतों के सदस्य के लिए 917 पर्चे खरीदे गए हैं ।

आज प्रथम दिन कुल 1038 पर्चे अध्यक्ष/ महापौर ,पार्षद, सदस्य के खरीदे गए गोरखपुर नगर निगम महापौर के 12 पर्चे और 427 नगर निगम पार्षद हेतु पर्चे खरीदे गए नगर पंचायत पिपराइच अध्यक्ष के लिए 15 सदस्य 51 नगर पंचायत गोला अध्यक्ष 1 सदस्य 28 नगर पंचायत बड़हलगंज अध्यक्ष 10 सदस्य 23 नगर पंचायत उरुवा बाजार अध्यक्ष 10 सदस्य 20 नगर पंचायत बांसगांव अध्यक्ष 10 सदस्य 42 नगर पंचायत मुंडेरा बाजार अध्यक्ष 10 सदस्य 77 नगर पंचायत सहजनवा अध्यक्ष 3 सदस्य 62 नगर पंचायत धधसरा अध्यक्ष 4 सदस्य 31 नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष 36 सदस्य 92 नगर पंचायत चौमुखा कैंपियरगंज अध्यक्ष 6 सदस्य 35 नगर पंचायत उनवल बाजार अध्यक्ष 4 सदस्य 29 पर्चे प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने खरीदा।

महापौर के लिए बनाए गए एडीएम वित्त न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग अफसर राज नारायण त्रिपाठी सहायक रिटर्निंग अफसर विकास कुमार सिंह के पास महापौर के प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से पहुंचकर 12 परिचय खरीदें वही सदर तहसील एसडीएम सदर न्यायालय में पिपराइच नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु सहायक रिटर्निंग अफसर तहसीलदार न्यायिक सुनीता गुप्ता के पास पहुंचकर 15 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने अपने अपने पर्चे खरीदें सदर तहसीलदार न्यायालय कक्षा में नगर पंचायत पिपराइच के 51 सदस्य पद हेतु प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने अपने अपने पर्चे खरीदे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में बनाए गए कक्ष में पार्षद पद के 417 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने पर्च खरीदें इसी तरह पिपराइच गोला बड़हलगंज उरुवा बाजार बांसगांव मुंडेरा बाजार सहजनवा धधसरा पीपीगंज चौमुखा उनवल में रिटर्निंग अफसर के पास अध्यक्ष/ सदस्य के प्रत्याशी या उनके 599 प्रतिनिधियों ने अपने-अपने पर्चे खरीदे।

*राजघाट पुलिस ने 3 गाजा तस्करों को 15 किलो गाजा के साथ किया गिरफ्तार*


गोरखपुर। राजघाट पुलिस 15 किलो गांजा के साथ मास्टरमाइंड सौरव सिंह सहित दो अन्य अभियुक्त मोहम्मद जहीर आलम युसूफ रावत को नाजायज 15 किलो गाजा इनोवा क्रेटा कार मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर दो लैपटॉप 41400 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि अवैध गांजा कारोबारी/तस्करों सौरभ सिंह पुत्र भानूप्रपात सिंह निवासी एच.आई.जी विवेकपुरूम निकट नौका बिहार सिद्धार्थ इन्क्लेव थाना रामगढताल गोरखपुर, मो0 जहीर आलम पुत्र अली शेर मिया निवासी करमनिया थाना मोफस्सिल बेतिया बिहार व यूनूस राउत पुत्र गफूर राउत निवासी करमनिया थाना मौफस्सिल बेतिया बिहार को 15 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/2023 धारा 8/20 NDPS. Act. व मु0अ0स0 144/2023 धारा 8/20 NDPS. Act. व मु0अ0स0 145/2023 धारा 8/20 NDPS. Act पंजीकृत किया गया।

अवैध गांजा कारोबारी उड़ीसा से जरिए इनोवा क्रेटा कार से गाजा बिहार होते गोरखपुर लाकर गाजा शौकीनों को बेचने का कार्य करते थे इससे पूर्व उड़ीसा से तीन बार गाजा गोरखपुर लाकर बेचने का कार्य कर चुके हैं मास्टरमाइंड गाजा तस्कर सौरभ सिंह शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर का प्लेयर रह चुका है। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कोतवाली जगतराम कनौजिया भी मौजूद रहे।

एनडीआरएफ ने चलाया गया गोरखपुर के राम घाट पर आपदा पर आधारित जागरूकता अभियान


गोरखपुर ।एनडीआरएफ की टीम राम घाट के बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा मित्र,आपदा सखी, स्वयंसेवक गोरखपुर विश्वविद्यालय के आपदा प्रबंधन के डिप्लोमा के छात्र एवं छात्राएं सभी को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व किए जाने वाले उपायों की जानकारी देने के साथ ही उसका अभ्यास भी एनडीआरएफ के टीम द्वारा दिखाया गया।

11वीं एनडीआरफ के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में राहत व बचाव कार्य हेतु रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर गोपी गुप्ता के नेतृत्व में मास्टर प्रशिक्षकों को उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार एवं उनकी टीम ने बाढ़ जैसी आपदाओं से बचाव के लिए आपदा से पूर्व दौरान व बाद में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।

दौरान जीवन सुरक्षा हेतु स्थानीय संसाधनों से निर्मित घरेलू समान के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका व डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने का तरीका सिखाया, रक्षक जैकेट को पहनने का तरीका तथा दूषित जल को घर पर फिल्टर करने का तरीका, सांप काटने पर दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार तथा भूकंप भूस्खलन जैसी आपदाओं से घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा सीपीआर का प्रशिक्षण के बारे में बताया गया इस दौरान वहां पर डीडीएमए से आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता एवं अंकित , राणा प्रताप सिंह, रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार एवं अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

*निकाय और लोकसभा चुनाव में खिलाना है कमल : मुख्यमंत्री*


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आसन्न नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था, चहुंमुखी विकास और अनेकानेक जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर बकार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमें पहले निकाय और फिर लोकसभा चुनाव में कमल ही कमल खिलाना है। इसके लिए रणनीति बननी अभी से प्रारंभ हो जानी चाहिए।

सीएम योगी रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के मैदान पर करीब 1046 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर जनपद के तहत तीन लोक सभा और 9 विधानसभा सीटों पर विजय के बाद नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों की सीट भी भाजपा की झोली में आए, इसके लिए हमें रणनीति बनानी होगी।

हमें संकल्प लेना होगा कि कमल निशान जिसके पास होगा, वह हर एक नागरिक का प्रत्याशी होगा । इसी संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे तो न कोई विकास बाधित कर पाएगा और न ही सुरक्षा में सेंध लगा पाएगा। योजनाओं के लाभ से भी कोई वंचित नहीं कर पाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सकारात्मक सोच का संचार हर एक तबके तक पहुंचाने की आवश्यकता है। इसी सोच के साथ भाजपा हर एक स्तर पर काम कर रही है। ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा और लोकसभा स्तर तक यह कार्य दिख रहा है। पहली बार गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत यह दर्शाता है कि गोरखपुर विकास चाहता है। उन्होंने कहा कि विकास और जनकल्याण को आगे बढ़ाने में सफलता इसीलिए मिल रही है कि यहां डबल इंजन की सरकार होने के साथ ब्लॉक व निकाय स्तर तक भाजपा के कार्यकर्ता हैं। इससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी हो रही है। हमें यह समझना होगा कि एक भी कड़ी कमजोर होने पर जनहित के सभी कार्य प्रभावित होते हैं।

पीएम के नेतृत्व में भारत दुनिया के लिए आदर्श बना

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छूता हुआ दुनिया के विभिन्न देशों के लिए आदर्श बना है। पूरी दुनिया नए भारत की ताकत को देख रही है। एक तरफ विरासत का सम्मान हो रहा है, समृद्धि आ रही है, बिना भेदभाव समाज के हर तबके को योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आंतरिक और वाह्य सुरक्षा का शानदार वातावरण विगत नौ वर्ष से देश मे नागरिकों के मन मे विश्वास सृजन का कार्य कर रहा है।

माफिया-दंगाइयों का इलाज जानती है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे विकास का लाभ प्राप्त हो रहा है। छह वर्षों में यूपी ने एक नई आभा व नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई है। छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर थी। हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। न लोग सुरक्षित थें न बेटियां। अराजकता का तांडव था। आप सबने देखा है कि छह साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है। सरकार दंगाइयों का कानूनी तरीके से ठीक से इलाज कर रही है। अब यहां माफिया सिर तान कर नहीं चल सकता। बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता। कोई गुंडा, माफिया किस गरीब या कारोबारी का जमीन दुकान कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता। उसने ऐसी जुर्रत की तो ऐसा उपचार किया जाएगा कि उसकी कई पीढियां अपराध करने से डरेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सबसे अधिक मजबूत है तो वहीं सबसे अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर और योजनाओं का लाभ की यहां के नागरिकों को प्राप्त हो रहा है।

आज दुस्साहस नहीं कर पाएंगे माफिया

सीएम ने कहा कि विकास के लिए सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आज सड़क, पुल, ओवरब्रिज, स्टेडियम, शैक्षणिक संस्थान, हॉस्पिटल जैसे विकास कार्यों की सौगात मिली है। और भी बड़ी-बड़ी परियोजनाएं आने वाली हैं। हर तबके के लिए योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर राह आसान बनाता है। ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है। नागरिकों के समय की बचत करता है। सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले की सरकार है यह सोच भी नहीं पाती थीं। उनकी सोच माफिया को पनपाने में लगी रहती थी। प्रदेश में खनन माफिया, भू माफिया, वन माफिया, संगठित अपराध करने वाले माफिया थे। आज ये माफिया दुस्साहस नहीं कर पाएंगे।

एक नए गोरखपुर का हो रहा दर्शन

सीएम योगी ने कहा कि बदलते उत्तर प्रदेश में गोरखपुर पीछे नहीं रह सकता। गोरखपुर के चारों ओर विकास दिखाई देता है। एक नए गोरखपुर का दर्शन हो रहा है। यहां फोरलेन, सिक्सलेन, चौड़ी व मजबूत सड़कें हैं। भरपूर बिजली मिलती है। निखरे रामगढ़ताल और यहां की चमचमाती सड़कों पर भोजपुरी, हिंदी व अन्य भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग हो रही है। उन्होंने एम्स, पिपराइच चीनी मिल, आयुष विश्वविद्यालय, जैसी उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।

पहले के नेतृत्व में इच्छाशक्ति थी ही नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की ये सारी संभावनाएं पहले भी थीं लेकिन नेतृत्व में इच्छाशक्ति थी ही नहीं। पहले उद्योग बंद कराए जाते थे, अब लगवाए जा रहे हैं। आज जिस स्थान पर यह कार्यक्रम हो रहा है वहां पुराने खाद कारखना को बंद करा दिया गया था। अब यहां नया खाद कारखाना क्षमता से अधिक उत्पादन कर रहा है। यहां सैनिक स्कूल है, एसएसबी का सेंटर है। बगल में स्थित चिलुआताल का सुंदरीकरण भी रामगढ़ताल की तर्ज पर कराया जा रहा है।

जातिवाद से नहीं हो सकता किसी का कल्याण

मुख्यमंत्री ने निकाय चुनाव के लिए लोगों को आगाह किया। कहा कि कहा कि नागरिकों की मांग पर उनवल, घघसरा, कैम्पियरगंज, उरुवा बाजार को नगर पंचायत बना दिया गया है। उनवल में चार हजार गरीबों को आवास एक झटके में मिल गए। बाईपास बन गया, नगर पंचायत का कार्यालय भवन बन गया। विकास का लाभ तेजी से मिलता रहे इसके हम सभी को जाति से ऊपर उठकर सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाना होगा। जातिवाद से किसी का कल्याण नहीं हो सकता। आजादीके बाद बहुत से लोगों ने जातिवाद की राजनीति की लेकिन उन्होंने क्या किया? क्या गरीबों के लिए आवास-शौचालय बनवाए, बिजली, गैस के कनेक्शन दिए, उपचार के लिए पैसा दिया? जवाब एक ही है, नहीं। ऐसे लोग युवाओं की नौकरी में सेंध लगाते हैं। स्मार्टफोन, टैबलेट देने में अड़ंगा डालते हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 20 लाख नौजवानों को टैबलेट व स्मार्ट फोन दे चुकी है। दो करोड़ नौजवानों को इससे आच्छादित कर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य है। डबल इंजन की सरकार ने समाज के हर तबके के लिए कुछ न कुछ कार्य किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पीएम कृषि सिंचाई योजना आदि के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया।

लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल, कमलेश पासवान व विधायक महेंद्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, एमएलसी सीपी चंद, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।